
कड़कड़ाती ठण्ड में चाय बिस्कुट का वितरण

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। शिवली कल्याणपुर मार्ग पर शेखूपुर गांव मोड़ के पास विक्रम टेंपो एवं बाइक के बीच आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई बाइक से टक्कर होने के बाद टेंपो सड़क किनारे स्थित गहरी खाई में पलट गई। टेंपो पलट जाने से उस पर सवार एक यात्री की उसके नीचे दबकर मौत हो गई, बाइक चालक की भी मौत हो गई है बाइक पर सवार दो अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं। शिवली कोतवाली क्षेत्र के इंद्रानगर गांव निवासी रामकिशोर यादव ने बताया कि उसके बड़े भाई हरिहरनाथ यादव के 6 वर्षीय पुत्र सचिन उर्फ आनंद की मौत के बाद बीते शनिवार को त्रेता का कार्यक्रम था उसी में शामिल होने के लिए उसके ससुर गौरी शंकर यादव पुत्र झगरू यादव निवासी ग्राम सीवन राय का टोला थाना बैरिया बलिया उसके गांव इंदिरा नगर आए थे।
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। स्थानीय जामा मस्जिद में देश में अमनों चैन कायम रखने के लिए आज नमाजियों ने बाद नमाज दुआ कर अमन चैन की प्रार्थना की। प्राप्त जानकारी के अनुसार देश में विभिन्न मसलों को लेकर जारी उथल-पुथल से निजात के लिए घाटमपुर की जामा मस्जिद में फातेहा का एहतेमाम किया गया। जिसमें मौलाना सरताज रजा कादरी, काजी ए शहर घाटमपुर ने मुल्क में अमन व शांति के लिए दुआ की इस मौके पर हजरत कारी, लईक अहमद, अशरफी मौलाना मोहम्मद अहमद इमाम मस्जिद अरब शाह, हाफिज शमीम, हाफिज गुल मोहम्मद, मौलवी असलम साहब, हाफिज इस्लामुद्दीन बरकाती व अन्य तमाम नमाजी मौजूद रहे।
Read More »
सड़क पर जो वाहन खड़ा करे उन वाहनों का अभियान चलाकर करें चालान: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए एनएचआई एवं पीडब्लूडी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सडको पर बने अवैध कटों को हर हाल में बंद कराये। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि जिन क्षेत्र में हाईवे पर अवैध कट हो उनकोे बंद कराये तथा जहां कहीं सडकों में गढ्ढे हो गये है उन्हें सबंधित विभाग को सूचित कर सही कराये। वहीं डीएम ने पुलिस विभाग व परिवाहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अकबरपुर ओवर ब्रिज के नीचे हल्के एवं भारी वाहन खडे न हो और बाहर से भारी वाहन का प्रवेश रोका जाये। सडक के किनारे विभिन्न स्थानों पर वाहन खडे रहते है उनसे दुर्घटना की आंशका रहती है ऐसे वाहनों में नियमित रूप से चेंकिग की जाये तथा अकबरपुर से सिकन्दरा की ओर आने जाने वाले एवं कानपुर की ओर आने जाने वाले यात्री वाहनों के कारण अक्सर जाम की समस्या रहती है इसको नियमित चेकिंग करके वाहनों को ओवर ब्रिज के आस पास न खडे होने दिया जाये।