Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कांग्रेस ने संविधान व देश बचाओ गोष्ठी की आयोजित

कांग्रेस ने संविधान व देश बचाओ गोष्ठी की आयोजित

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कांग्रेस कार्यालय में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के निर्देश पर  संविधान बचाओ व देश बचाओ सभा की श्रृंखला में स्थानीय कांग्रेश कार्यालय घाटमपुर में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डॉ आर ए गौतम ने की मुख्य अतिथि डॉक्टर आरके जगत ने अपने वक्तव्य में कहा कि कांग्रेस की स्थापना ऐसे समय में हुई थी, जब देश गुलामी की जंजीरों में जकड़ा था। देश की आजादी के लिए संघर्ष करते तमाम दीवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। कांग्रेस की मूल भावना ही सर्व धर्म संभाव जिसके अनुसार कांग्रेश अभी तक सभी धर्मों का सम्मान करते हुए देश की सेवा में तत्पर है। कोऑर्डिनेटर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नंदराम सोनकर ने कहा कि आज सत्ता में बैठी सरकार नित्य नए-नए अहंकारी फैसले लेकर देश को आंदोलन व आपसी वैमनस्यता की आग में झोंक रही है। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ गौतम ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि सरकार अपने किए गए वादों में विफल रही है। बेरोजगारी भ्रष्टाचार कालाधन के नाम पर सत्ता हासिल की थी। अब विफलताओं को छुपाने के लिए सीएए, एनआरसी, एनपीआर लाकर संविधान का गला घोट रही है। तथा देश गृह युद्ध की ओर बढ़ रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बंसीलाल कृष्ण लाल कनौजिया, पृथ्वीराज गिहार, अमरजीत, नवीन कमल, एडवोकेट संजय विजय पटेल, महेश श्रीवास्तव, इंद्रपाल, सुशील पाल, संतोष पाल, विजय नारायण सचान, लक्ष्मी शंकर पांडे, मुन्नीलाल दिवाकर, बिंदा प्रसाद आदि लोगों ने विचार व्यक्त किए।