कड़कड़ाती ठण्ड में चाय बिस्कुट का वितरण
Jan Saamna Office
29th December 2019
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। रविवार सुबह से क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके दार ठण्ड में आम आदमी को राहत पहुंचाने के लिए आज सुबह से चाय व बिस्कुट का वितरण ऑल इंडिया पयाम ए इंसानियत फोरम कमेटी द्वारा किया गया। प्राप्त विवरण के अनुसार ऑल इंडिया पयाम ए इंसानियत फोरम कमेटी द्वारा रविवार सुबह नगर पालिका कार्यालय के सामने शिविर लगाकर चाय बिस्किट का वितरण किया गया। इंसानियत फोरम कमेटी ने क्षेत्र में पड़ रही कड़ाकेदार सर्दी से आम आदमियों को राहत पहुंचाने के लिए कैंप लगाकर गरमा गरम चाय और बिस्कुट बांटे। वहां से गुजर रहे राहगीरों, फुटपाथियों, ठेला, फेरी व आस-पास के निवासियों ने स्टाल पर पहुंचकर गरमा गरम चाय व बिस्कुट ग्रहण किया, इस मौके पर कमेटी सदर मोहम्मद नाजिम नदवी, नूर आलम, मोहम्मद हुजैफा, जकी अहमद, फरीद अहमद, राम स्वरूप सिंह, देवेंद्र कुमार, डॉ आदित्य सचान, मकसूद भाई, सरफराज अहमद आदि लोग सर्दी से ठिठुर रहे आम आदमी की सेवा करते रहे।