सीडीपीओ चकिया को लापरवाही पर मिली फटकार

सीडीपीओ चकिया के द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने पर कड़ी फटकार लगाते हुए कार्यशैली में सुधार लाने के निर्देश दिए। कहा यदि अगले बैठक में रिपोर्ट सही नहीं मिली तो कार्रवाई के साथ वेतन रोक दिया जाएगा। एनआरसी चकिया में शत प्रतिशत अतिकुपोषित बच्चों को भर्ती कराना सुनिश्चित करें। जिला अधिकारी ने अधिकारियों से कहा जनपद के पंडित दीनदयाल नगर व चंदौली में खिलौना बैंक स्थापित कराया जाना है। जनपद में गरीब बच्चों के लिए खिलौना बैंक स्थापित होने से गरीब परिवार के बच्चों में खुशहाली आएगी। जिसमें संभ्रांत लोगों नागरिकों से अपील करें कि अपने बच्चों के पुराने अनुप्रयुक्त खिलौने उपलब्ध करा सकते हैं। ताकि गरीब परिवार के बच्चे उन खिलौनों का उपयोग कर सके। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी पदम कांत शुक्ला ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शिबू गिरी, एसडीएम सकलडीहा, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।