Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एक सप्ताह के अन्दर प्रगति न आने पर होगी कठोर कार्यवाही-डीएम

एक सप्ताह के अन्दर प्रगति न आने पर होगी कठोर कार्यवाही-डीएम

सीडीपीओ चकिया को लापरवाही पर मिली फटकार
चंदौली, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी  नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में राज्य पोषण मिशन की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिसमें कहा गया कि गोद लिए ग्रामों के अधिकारी अपने-अपने गांव का दौरा नियमित रूप से करें व समय से रिपोर्ट उपलब्ध कराए। सभी लाल श्रेणी के बच्चों का वजन कराकर उनको सुपोषित कराएं व अगली बैठक तक एक भी बच्चा लाल श्रेणी में नहीं रहना चाहिए।अधिकारी शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें, लापरवाही, शिथिलता किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित होगी। कहा गया कि जनपद के अधिकारियों से बार-बार कहने के बावजूद भी अभी तक बच्चों के लिये मात्र 532 वजन मशीन अभी तक नहीं खरीदी जा सकी है यह स्थिति अत्यंत असंतोषजनक है।
सीडीपीओ चकिया के द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने पर कड़ी फटकार लगाते हुए कार्यशैली में सुधार लाने के निर्देश दिए। कहा यदि अगले बैठक में रिपोर्ट सही नहीं मिली तो कार्रवाई के साथ वेतन रोक दिया जाएगा। एनआरसी चकिया में शत प्रतिशत अतिकुपोषित बच्चों को भर्ती कराना सुनिश्चित करें। जिला अधिकारी ने अधिकारियों से कहा जनपद के पंडित दीनदयाल नगर व चंदौली में खिलौना बैंक स्थापित कराया जाना है। जनपद में गरीब बच्चों के लिए खिलौना बैंक स्थापित होने से गरीब परिवार के बच्चों में खुशहाली आएगी। जिसमें संभ्रांत लोगों नागरिकों से अपील करें कि अपने बच्चों के पुराने अनुप्रयुक्त खिलौने उपलब्ध करा सकते हैं। ताकि गरीब परिवार के बच्चे उन खिलौनों का उपयोग कर सके।  बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी पदम कांत शुक्ला ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शिबू गिरी, एसडीएम सकलडीहा, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।