कानपुर, अर्पण कश्यप। लॉकडाउन के चलते नौबस्ता के वार्ड65 मे ताज नगर इलाकें में लोगों ने बाहरी लोगों के आने जाने पर रोक लगा दी है। मोहल्ले मे अंदर आने के तीन प्रवेश द्वार हैं।मोहल्ले के लोगो ने बैनर और रस्सी लगा रास्ता बंद कर सतर्कता दिखाई ।
इलाके के रजोल मिश्रा, मनोज ,अनिल गौड़,अमित , दीपेंद्र ने बताया कि वार्ड 65 के ताज नगर में करीब 125मकान हैं।वही मोहल्ले मे ही चाचा नेहरू पार्क हैंए जिसमें दिन भर बाहरी लोग आते.जाते हैं। जिसकी वजह से कोरोना वायरस के प्रकोप फैलने की आशंका ज्यादा होती है प्रधानमंत्री ने जब से लॉकडाउन किया है। तब से हम सभी लोगों ने बाहरी लोगों को मोहल्ले में प्रवेश वर्जित कर दिया है।
सी एम योगी ने सभी जिलाध्यक्षो से वीडियो काॅन्फ्रेसिंग की
कानपुर, अर्पण कश्यप। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्षों से संवाद किया और कोरोना संकट से कैसे लड़ना होगा इन बातों की चर्चा की साथ ही भाजपा कानपुर महानगर दक्षिण की जिलाध्यक्ष डॉ0 वीना आर्या पटेल को अपने सवाल करने को कहा डॉ आर्या ने सवाल किया कि जैसा कि निर्देश हैं कि कार्यकर्ताओं द्वारा कम से कम 5 लोगों के भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करना है तो बंदी के सख्त आदेशों के बीच यह कार्य कैसे किया जाये ,इस मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय पुलिस प्रशासनए जिलाधिकारी आदि के माध्यम से ही जरूरत बन्दों को भोजन उपलब्ध करवाने का कार्य किया जाना होगा ।सोशल का पालन डिस्टेंसिंग सख्ती से होना चाहिये ।अमित मिश्रा जिला संयोजक आई टी विभाग भाजपा दक्षिण ने तकनीकी व्यवस्था मुख्यमंत्री से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिये की थी ।
आज गौशाला में नानक साईं गुरुद्वारा साहिब में स्थापित मोदी रसोई से भोजन तैयार करके विधायक महेश त्रिवेदी ,डॉ वीना आर्या ,एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा नटवन टोला ,गोबर्धन पुरवा, लिधौरा बारादेवी,वाई ब्लॉक कच्ची बस्ती डाकघर के पास आदि सेवाबस्ती में वितरित किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ वीना आर्या ने बताया कि उन्होंने आज स्वंय सभी मोदी रसोइयों में जाकर भोजन व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने के लिये उचित सलाह इस कार्य मे लगे सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को दी ।खासकर बचाव के सभी जरूरी साधनों के उपयोग करने के लिए निर्देश दिये । प्रमुख रूप से संजय कटियार , अखिलेश अवस्थी, महेंद्र सिंह चौहान, अंबरीश जयसवाल, शिवम त्रिवेदी आदि रहे।
गम्भीर चुनौती बनता जा रहा है कोविड-19
चीन के बुहान शहर से शरू हुई कोरोना संक्रमण की बीमारी आज वैश्विक महामारी का रूप ले चुकी है| पूरे विश्व में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या छै लाख के ऊपर पहुँच गई है| जबकि इस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 28 हजार के पार हो चुका है| भारत में भी यह बीमारी धीरे-धीरे अपने पांव पसार रही है| देश भर में 900 से भी अधिक लोग कोरोना के शिकार हो चुके हैं| जिनमें से डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है| दुनिया भर के तमाम चिकित्सक इस विषाणु का तोड़ निकालने के लिए रात-दिन एक किये हुए हैं| परन्तु दुर्भाग्य से अभी तक इसका कोई इलाज नहीं खोजा जा सका है| ऐसे में इस संक्रमण से बचाव ही इसका सबसे बड़ा इलाज है| अतः हर किसी को स्वयं तथा अपने परिजनों का चिकित्सकों के निर्देशानुसार बचाव करना चाहिए| इस महामारी को फैलने से रोकने का सबसे कारगर तरीका सामाजिक दूरी तथा स्वच्छता को ही बताया गया है| इसी के चलते भारत सहित दुनियां के लगभग सभी देशों ने अपने यहाँ लॉकडाउन अर्थात नागरिकों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगा दिया है| इसके बावजूद कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर विराम नहीं लग पा रहा है| जिसका प्रमुख कारण लोगों द्वारा लॉकडाउन का गम्भीरता से पालन न करना ही बताया जा रहा है|
Read More »सावधानी ही बेहतर उपाय
मण्डलायुक्त ने पुलिस महानिरीक्षक के साथ जनपद कौशाम्बी का किया भ्रमण
मण्डलायुक्त एवं आईजी ने कोरोना संक्रमण से बचाव, रोकथाम व तैयारियों की समीक्षा की
आमजन तक आवश्यक वस्तुओं की सुगमता से उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाय-मण्डलायुक्त
लॉकडाउन का पूरी तरह अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये-मण्डलायुक्त
लोगों को जागरूक करने के साथ उनकी मदद भी करें पुलिस-आईजी
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त आर0 रमेश कुमार एवं आईजी के0पी0सिंह ने शनिवार को जनपद कौशाम्बी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में बैठक करते हुए “कोरोना वायरस” के संक्रमण से बचाव, रोकथाम व आमजन मानस तक आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध कराये जानें के संबंध में की जा रही कार्रवाइयों एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की। मण्डलायुक्त ने कहा कि लॉकडाउन का पूरी कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये, कोई भी व्यक्ति बाहर न निकले। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन बहुत ही आवश्यक है।
कोरोना वायरस की महामारी को रोकने को लेकर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। कोरोना वायरस की महामारी को रोकने को लेकर नगर पंचायत रसूलाबाद के अधिशासी अधिकारी संजय पटेल द्वारा पानी की टंकियों पर पानी के कलोनी करण के लिए डोजर सिस्टम लगवा दिए गए है।
नगर पंचायत के जनप्रिय अधिशासी अधिकारी संजय पटेल ने बताया कि पानी की टंकियों पर डोजर सिस्टम लगवाए जाने से शुद्ध पेयजल आपूर्ति क्लोरीन युक्त पानी से नहाने एवम बर्तन साफ करने से नगर की जनता को एवम घरों को सेनिटाइज करने का प्रयास कर जनता को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने का प्रयास किया गया है।
लोग खुद कर रहे गलियों को सेनीटाइज
रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना। कोरोना वायरस संक्रमण से शहर और गांव की सड़कें सूनी हो गईं। लोग एक दूसरे को वाट्सऐप पर संदेश भेज कर घर में रहने की अपील कर है। पूरे देश में लाॅकडाउन है चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद है। इक्का दुक्का लोग यदि सड़क पर आते हुए दिखे तो उन्हे घर में रहने को कहा जाता है। पुलिस प्रशासन के आला अफसर सुबह से ही भ्रमण पर और मीटिंग का दौर चालू है।
कोरोना वायरस संक्रमण न फैले सरकार के द्वारा अधिकारियों को सेनीटाइज करने के सख्त निर्देश दिये गये है गली कूचे में कीटनाशक दवाएं छिड़कने के साथ साथ ही गाड़ियों में सैनिटाइज छिड़काव किया जा रहा है। लेकिन देहात क्षेत्र में एैसा कुछ भी नहीं किया जा रहा है ग्राम पंचायत कहिंजरी खुर्द(पोवा) में कोई भी सरकारी अमला अभी तक नहीं पहुंचा है। तब गांव के समाजसेवी रामनरेश सिंह स्वयं से अपने आस-पास की गलियों को सेनीटाइज करने लगे ताकि कोरोना वायरस से बचा जा सके।
लाॅकडाउन में प्रबंधक बने मसीहा असहाय सैकड़ों लोगों को कराया भोजन
प्रयागराज, मिथलेश कुमार वर्मा। आज दिन शनिवार को मंदर मोड़ में इस मुश्किल घड़ी में गरीब और असहाय लोगों के लिए केडी कान्वेंट स्कूल बेगम बाजार बमरौली के प्रबंधक वरिष्ठ भाजपा नेता फूलचंद साहू लाॅकडाउन में ग्रामीण एरिया में फंसे सैकड़ों असहाय मजदूरों को भोजन कराया उन्होंने अपने घर पर ही लंच का पैकेट तैयार कराया। तहसील सदर अजय कुमार गुप्ता क्षेत्रीय लेखपाल प्रभाकर सिंह एवं क्षेत्रीय बमरौली पुलिस चौकी एसआई रमेश कुमार सिंह, सिपाही दीपक कुमार यादव, 112 नंबर की पुलिस एवं (एमएमयू) मेडिकल स्टाफ डॉक्टर अभिषेक राय, डॉक्टर महेंद्र पाल, डॉ मनीष कुमार, डॉक्टर रघुराज सिंह मौके पर उपस्थित रहे। मेडिकल स्टाफ ने सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया उसके बाद सभी को खाने-पीने की दिया गया। इस पर प्रबंधक फूलचंद साहू से बात की गई तो उन्होंने बताया कोई भूखा नहीं रहेगा। अगर कोई भूखा व्यक्ति दिखाई दे तो उसकी सूचना तुरंत पहुंचाये उसकी भोजन की व्यवस्था की जाएगी। मोदी जी योगी जी के सिद्धांतों को आगे बढ़ाना है।
लाॅकडाउन से जूझ रहे लोगों की मदद को आगे आये समाजसेवी
कानपुर, अर्पण कश्यप। मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है वही होता है जो मंजूरे खुदा होता है, ये कहावत आज सही साबित होते दिखती है क्योकि जहॉ एक ओर पूरी दुनियॉ कोरोना वायरस से जूझ रही है लाखों की संख्या में लोग मर रहे है हजारो लोग संक्रमित है जिससे बचने हेतु सरकार द्वारा लाॅकडाउन लगाया गया है। जिसके कारण लोग घरों में कैद है जिसकी वजह से दिहाड़ी मजदूरी करने वालों व भीख मॉग के खाने वालों के भूखे मरने की नौबत आ गयी है। जिससे निपटने के लिये देश-प्रदेश में सभी समाजिक संस्था व समाज सेवी लोग आगे आने शुरू हो गये है। कुछ लोग बना हुआ खाना व कुछ संस्था भोजन समाग्री लोगों तक पहुंचा कर लोगों की मदद करते नजर आ रहे है।
मजदूरों की मजबूरी समझें डॉ. मनोज वार्ष्णेय
विश्व में इस समय कोरोना का भय पूरी तरह फैला हुआ है। दुनिया कोरोना की गिरफ्त में हैं। सामान्य जन जीवन बाधित हुआ है। भारत भी कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित हुआ है। वायरस के संक्रमण को रोकने एवं सीमित करने की दृष्टि से मा. प्रधानमंत्री महोदय का पहले जनता कर्फ्यू और अब लॉकडाउन आदेश प्रशंसा योग्य है जिसकी पूरा विश्व सराहना कर रहा है परंतु जिस तरह से विदेश से भारतीयों को लाया गया है उससे कहीं ना कहीं हमने कोरोना से संक्रमित लोगों को अपने घर में लाकर लॉक डाउन कर दिया है क्योंकि विदेश से आने वाले भारतीय नागरिकों ने अपने आपको जांच से बचाने के लिए क्रोसिन, पेरासिटामोल जैसी दवाइयों को खाकर थर्मल जांच से बचने का प्रयास किया। इससे लगता है कि कहीं ना कहीं संक्रमण हमारे बीच ही है। दूसरी महत्वपूर्ण और चिंता करने वाली बात है हजारों मजदूरों का अपने घरों की ओर पैदल ही पहुंचने का प्रयास करना।
Read More »