Saturday, November 2, 2024
Breaking News

वाल्मीकि नवयुवक संघ ने डीएम कार्यालय पर सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। वाल्मीकि नवयुवक संघ ने जिलाध्यक्ष विनय कुमार वाल्मीकि के नेतृत्व में जिलाधिकारी को तीन सूत्रीय ज्ञापन दिया। जिलाधिकारी के ना होने पर तीन सूत्रीय ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट शीतला प्रसाद को सौंपा।
ज्ञापन देने वालों में श्यौराज जीवन वाल्मीकि, विकास वाल्मीकि, विनोद वाल्मीकि, प्रवीन वाल्मीकि, सतीश वाल्मीकि, महानगर अध्यक्ष योगेश वाल्मीकि, विनय चैहान वाल्मीकि, राहुल वाल्मीकि, मनोज, करन, विशाल वाल्मीकि, राहुल चैहान वाल्मीकि, विनय, रंगोली, अभिषेक कठेरिया, कोमल वाल्मीकि, राजू वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।

Read More »

लेटर बाॅक्स लगवाने की मांग

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। मुहल्ला चैबान में कई वर्षो से एक लेटर बाॅक्स लगा हुआ था जो कि दो सप्ताह पूर्व रात्रि में चोर चुरा कर ले गये जिसकी लिखित शिकायत मुहल्ला के वाशिदों ने मुख्य डाक घर के अधीक्षक को की है किन्तु दो सप्ताह हो गये इस ओर कोई ध्यान मुख्य डाक अधीक्षक क्षरा अब तक नहीं करने की बजह से यहां के व्यापारियों, वाशिंदों को अपनी डाक पोस्ट करने के लिये उपडाकघर जो कि जो कि सरक्यूलर रोड पर स्थित है वहां अपनी डाक पोस्ट करने जाना पडता है। पुरानी मंडी, चैकी गेट, दुली मोहल्ला चैबान मुहल्ला वाशिदें परेशान है।

Read More »

पति के साथ स्कूल जा रही अध्यापिका को पीटा

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। पति के साथ बाईक से स्कूल जा रही अध्यापिका की थाना जसराना क्षेत्र नगला तुर्सी निवासी लोगों ने पिटाई लगा दी। पिटाई के दौरान अध्यापिका के साथ कुण्डल के साथ अन्य सामान गिर गया। अध्यापिका ने थाने में अभियोग दर्ज कराया है।
थाना जसराना के गांव अल्लापुर के प्राथमिक विद्यालय में कस्बा के घिरोर रोड निवासी नीरज यादव प्रधान अध्यापिका के पद पर कार्य कर रहीं है। शनिवार को अपने पति वीनेश के साथ बाईक से स्कूल जा रहीं थीं। रास्त में हरीओम पुत्र रनवीर सिंह, अतीश पुत्र कुंवरपाल एवं सोनू पुत्र मुनेश निवासीगण नगला तुर्सी थाना जसराना ने बाईक पर डंडा मारकर गिरा दिया।

Read More »

खेत में पकड़ मिलने की सूचना से हडकंप

पकड़ नहीं बरन-जबरिया बैनामा कराने को किया घर से अपहरण
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना जसराना क्षेत्र मिलावली चैराहे के पास बाजरे के खेत में एक युवक के बंधा होने से लोग सहम गए। पकड होने की सूचना से पुलिस महकमे में हडकंप मच गया। मौके पर पहंुचे थाना प्रभारी एवं सीओ बंधे पडे युवक को थाने लेकर आए। उससे पूछताछ के बाद आरोपियों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर दिया।
थाना जसराना के गांव शायपुर निवासी असीम अब्बास, नेम सिंह, तिलक सिंह, अवनीश रिषी आदि लोग मिलावली चैराहे के पास टहल रहे थे। तभी भायपुर निवासी अमर सिंह के खेत में एक युवक बंधा दिखाई दिया। लोगों ने पास जाकर देखा तो युवक के हाथ पैर बंधे होने के साथ उसके मुंह में पकडा लगा होने के साथ ही उलटा पडा था। पकड समझकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। क्षेत्र में पकड होने की सूचना से पुलिस महकमा हिल गया। आनन फानन में क्षेत्राधिकारी संजस रेड्डी एवं एसएचओ अनिल कुमार मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंच गए। उससे पहले पहुंची यूपी 100 पुलिस ने युवक को बंधक मुक्त कर थाने ले आई। सीओ ने मौके पर जाकर लोगों से घटना के बारे में जानकारी हासिल की। थाने में थाना जसराना के गांव बछामई हाल त्रिलोकपुर थाना नारखी निवासी सिंधी पुत्र इंदू खां ने पुलिस को बताया कि उसने अपना खेत नगला उदी की अंगूरी देवी को बेचा है।

Read More »

प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासों का पात्र लाभार्थियों को आवंटन की कार्यवाही प्राथमिकता से कराई जाये: मुख्य सचिव

मार्च, 2018 तक प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 9 लाख 71 हजार 852 आवासों का निर्माण निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराकर पात्र लाभार्थियों को नियमानुसार आवंटन किये जाने की कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जाये: मुख्य सचिव
मनरेगा योजना के अन्तर्गत आगामी मार्च, 2018 तक श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु 18 करोड़ मानव दिवस सृजित कराया जाये: राजीव कुमार
दिसम्बर, 2017 तक श्रमिकों के खातों में उनके पारिश्रमिक का भुगतान पारदर्शिता के साथ कराने हेतु उनके बैंक खातों को आधार कार्ड से लिंक कराकर भुगतान सुनिश्चित कराया जाये: मुख्य सचिव
योजनाओं के कार्यों में पारदर्शिता लाने हेतु आगामी मार्च, 2018 तक 43 लाख जियो-टैगिंग का कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाये: राजीव कुमार
जेई/एईएस प्रभावित जनपदों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित कराने 75 प्रतिशत पूर्ण हो चुकी वाटर पाइपलाइन परियोजनाओं के अवशेष कार्यों को माह दिसम्बर, 2017 तक गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाये: मुख्य सचिव
सभी मण्डलों में वाटर क्वालिटी टेस्टिंग लैबों की स्थापना आगामी दिसम्बर, 2018 तक पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाये: राजीव कुमार
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत ग्रामीण अंचलों की लगभग 680 सड़कों के जीर्णोद्धार एवं उच्चीकरण का कार्य आगामी दिसम्बर, 2018 तक एवं 680 में से 210 सड़कों लगभग 2373 किलोमीटर सड़कों का जीर्णोद्धार एवं उच्चीकरण का कार्य मार्च, 2018 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कराया जाये: मुख्य सचिव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि आगामी मार्च, 2018 तक प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 9 लाख 71 हजार 852 आवासों का निर्माण निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराकर पात्र लाभार्थियों को नियमानुसार आवंटन किये जाने की कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जाये। 

Read More »

द्वितीय चरण में शामिल होने के लिए किसान आधार कार्ड बैंक में करायें लिंकः कृषि अधिकारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। फसली त्रण मोचन योजना प्रमाण पत्र वितरण प्रथम चरण का कार्यक्रम स्टेडियम में 11 सितंबर को प्रातः 11 बजे किये जाना है इसके तहत 5 हजार पात्र जिनका बैंक से आधार कार्ड आदि लिंक है को प्रमाण पत्र वितरित किया जायेगा जिन किसान भाईयों का नाम प्रथम चरण में नही आया है उसका कारण बैंक में आधार कार्ड लिंक न होना है या फिर ऐसे किसान बन्धुओं ने देर आधार कार्ड लिंक कराया ऐसे सभी कृषकों को दूसरे चरण की सूची में शामिल कर सत्यापन करा लिये जाने का कार्य किया जा रहा है। 

Read More »

‘‘मानव सुधार पत्रिका‘‘ के विचोचन के अवसर पर मानव जीवन में वनस्पतियों की महत्वा बताया गया

2017.09.09 02 ravijansaamnaदिल दिया है जान भी देंगे ये वतन तेरे लिये, हम जियेंगे और मरेंगे तेरे लिये… देश भक्ति गीत की हुई आर्कषक प्रस्तुति
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मानव जीवन में वनस्पतियों की महत्वा अधिक है इसके प्रति सभी को सचेत रहना होगा। पेड़ पौधे, वनस्पतियां अपने हित और अहित विपरीत गुणधर्म को जानती और समझती है वे अपने साथ गुण धर्म के छत्रों के आड़ पाते ही विपरीत भाव देने लगते है जो मानव प्रणाली के लिए घातक होता है। एक कहानी के अनुसार सीता द्वारा लगायी गयी पंचवटी में दूसरे ग्रुप द्वारा नागफनी का वृक्ष रोप दिया गया था। जिसका परिणाम यह रहा कि वहां की समान गुणधर्म वनस्पतियां भी विपरीत भाव देने लगी और सीता के मन में भी मृग स्वर्ण का दिखने लगा जबकि राम सहित सभी जानते थे कि मृग स्वर्ण का नही होता है किन्तु विमोहवस व सीता की बात मानमारने दौड जाते है जिसका परिणाम दुखत होता है अतः वनस्पतियों के महत्वां के साथ ही सचेत रहना भी जरूरी है। 

Read More »

डीएम ने फसल ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिये निर्देश

2017.09.09 01 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने फसल ऋण मोचन योजना के तहत पात्र/अर्ह लघु एवं सीमान्त कृषकों को ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरित किये जाने हेतु 11 सितंबर को आयोजित होने वाले माती स्टेडियम में फसल ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण किये जाने वाले कार्यक्रम की कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक के साथ ही स्थलीय निरीक्षण तथा बैठक करते हुए नामित नोडल अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देश दिये है। बैठक में कहा कि उत्तर प्रदेश शासन तथा कृषि निदेशक द्वारा जारी कार्य योजना का भली भांति अधिकारी जान ले और अपने दायित्वों का निर्वहन भली भांति करे। 

Read More »

महिला को गलत नियत से खींचने का आरोप

कानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र के कर्रही इलाके में बीती रात कुछ नशेबाजों ने एक महिला को बदनीयती से खींचने का प्रयास किया। महिला के शोर मचाने पर आस पड़ोस के लोगों ने महिला को दबंग नशेबाजों से बचाया।
पीड़ित महिला ने बताया कि जरौली फेस दो में रहने वाली आशा देवी 23 अपने पति रवि के साथ रहती है। पति रवि मजदूरी का काम करता है। आशा जरौली फेस दो में कबाड़ छटाई का काम करती है। बताया गया स्क्रैब व्यापारी निक्की ने आशा देवी को 120 रूपये दिहाड़ी पर काम देने की बात पर काम पर रखा था। पॉच महीने काम करने के बावजूद तीन हजार पांच सौ रूपये देने पर आशा ने इसका विरोध करते हुए काम छोड़ दिया। इसके बाद वह मजदूरी का काम करने लगी। चार दिन से काम पर न जाने से निक्की ने आशा को रास्ते में रोकने लगा।

Read More »

अवैध शराब की फैक्ट्री में पुलिस ने मारा छापा, माल बरामद

कानपुर, अर्पण कश्यप। गोविन्द नगर थाना क्षेत्र के दबौली वेस्ट में आज मिलावटी शराब की अवैध फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ कर पुलिस ने एक युवक को माल सहित पकड़ा। बताया गया कि मुखबिर की सूचना पर देर रात दबौली के एक स्कूल के पास एक मकान में मिलावटी शराब बनाने की सूचना पर गोविन्द नगर पुलिस ने टीम सहित छापा मारा। पुलिस के अन्दर घुसते ही शराब बनाने वाला कारीगर तो भाग गया, लेकिन कारखाने का मालिक पुलिस की पकड़ में आ गया। पुलिस की पूछतांछ में पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम सोनू पण्डित उर्फ सूर्या बताया। पकड़े गए व्यक्ति ने यह भी बताया कि काफी समय से ये फैक्ट्री संचालित है।

Read More »