Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने फसल ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिये निर्देश

डीएम ने फसल ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिये निर्देश

2017.09.09 01 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने फसल ऋण मोचन योजना के तहत पात्र/अर्ह लघु एवं सीमान्त कृषकों को ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरित किये जाने हेतु 11 सितंबर को आयोजित होने वाले माती स्टेडियम में फसल ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण किये जाने वाले कार्यक्रम की कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक के साथ ही स्थलीय निरीक्षण तथा बैठक करते हुए नामित नोडल अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देश दिये है। बैठक में कहा कि उत्तर प्रदेश शासन तथा कृषि निदेशक द्वारा जारी कार्य योजना का भली भांति अधिकारी जान ले और अपने दायित्वों का निर्वहन भली भांति करे। उन्होंने कहा कि 11 सितंबर को 11 बजे जनपदस्तरीय कैंप जोकि स्टेडियम में किया गया है। जिसमें प्रदेश के सहकारिता मंत्री/जनपद प्रभारी मुकुट बिहारी की अध्यक्षता में प्रथम चरण के 5 हजार किसानों को फसली ऋण मोचन योजना का प्रमाण पत्र दिया जायेगा। कार्यक्रम को निर्विघ्न व कुशलता पूर्वक आयोजित किये जाने के लिए फसल ऋण मोचन योजना में नोडल अधिकारी, कर्मचारीं अपने दायित्त्वों का सही ढंग से निर्वहन करे। उन्होंने नोडल अधिकारियों से कहा कि वे 10 सितंबर को स्टेडियम में आकर एक बार व्यवस्थाओं को देख ले जहां कोई कमी रह गयी हो तो उसे पुनः देख कर दुरस्त कर ले। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने स्टेडियमें में मंच का निरीक्षण, होर्डिंग, बैनर, साउड, सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत, कृषकों के खानपान आदि के विषय में नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी काम समय से गुणवत्ता पूर्वक कर ले। उन्होंने वैरीकेंटिंग मंच, अग्निशमन एवं वीआईपी आगमन, दीर्घाओं का निर्माण, होर्डिंग एवं बैनर, पानी की व्यवस्था, कृषकों के बैठाने की व्यवस्था, सफाई एवं पेयजल व्यवस्था, पुष्प सज्जा, अतिथियों हेतु पुस्तक/प्रत्येक को एक-एक पुष्प व्यवस्था, स्वागत गान, दीप प्रज्जवलन आदि के संबंधित नोडल अधिकारियों को दिये। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, डीडीओ, सभी एसडीएम, सहित सभी नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।