Saturday, November 16, 2024
Breaking News

सफाई कर्मचारी संघ ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा

img-20161216-wa0090कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर स्थित मोतीझील में उत्तर प्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी संघ के द्वारा 752 अचयनित कर्मचारियों की विशेष सूत्री मांगो को लेकर अचयनित संविदा सफाई कर्मचारी के समान वेतन दिया जाये। सफाई
कर्मचारियों की बीमारियों पर कैशलेस इलाज किया जाये। ए०सी०पी० का लाभ समस्त कर्मचारियों को तत्काल दिया जाये। पूर्व वर्ष 2013 की भाँति सभी  संविदा कर्मचारियों के एक समान एरियर दिया जाये। इन मांगो को लेकर नगर निगम के नगर आयुक्त को संघ की ओर से ज्ञापन सौपा गया। मौके पर सत्य नारायण गहरवार, कमलेश बाल्मीकि, अजीत बाघमार, मैकू लाल खोटे, रमन भारती, पिन्टू चौधारी, अमर नाथ,  राम कुमार, राजेश, अनिल, सुमन, जयन्त, विक्रम, रानू, मनीष असरेठ, दुर्गा प्रसाद, सुजीत आदि मौजूद रहे।

Read More »

परास में निकली कांग्रेस संदेश यात्रा

घाटमपुर, कानपुर जन सामना संवाददाता। बीते शुक्रवार को घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम परास में कांगे्रस के अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष आर0ए0 गौतम की अगुवाई में दलितों की सुरक्षा, शिक्षा, स्वाभिमान पर विस्तृत चर्चा छेड़ने के मकसद से कांग्रेस संदेश यात्रा निकाल एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में दलितों के शिक्षा, सुरक्षा, स्वाभिमान को सुरक्षित रखने एवं विकास पर विस्तृत चर्चा वक्ताओं द्वारा की गई । अपने उद्बोधन में कई वक्ताओं ने कांगे्रस की उपलब्धियों, नीतियों, एवं भावी योजनाओं पर चर्चा करते हुए वर्तमान सरकार द्वारा किये गये नोटबन्दी के फैसले से आम जनता, गरीबों, एवं असंगठित क्षेत्र के लोगों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया गया। बैठक में कांगे्रस के पूर्व प्रत्याशी नन्दराम सोनकर भी अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राम औतार, उपाध्यक्ष प्रभारी कानपुर नगर कांशीराम सागर बंशीलाल जयराम सोनकर रामआसरे प्रजापति मुननीलाल दिवाकर भारत सिंह अलकेश तिवारी मान सिंह, लक्ष्मीशंकर मुज्जन सोलंकी मो0 रहीम खाॅं रमेशबाबू संखवार, जुल्फिकार अहमद हामिद अली शिवनाथ चैहान, विजय गौतम, विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Read More »

बसपा का पाल भाईचारा सम्मेलन 18 को

घाटमपुर, कानपुर जन सामना संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव की आहट के दौरान बहुजन समाज पार्टी भी समाज के विभिन्न वर्गो के वोटरों पर अपनी पकड़ मजबूत करने में डट गई है। बीते दिनों हो चुके कई सम्मेलनों की कड़ी में आगामी 18 तारीख को कस्बे के जहानाबाद रोड स्थित सिद्धि विनायक गार्डेन में पाल समाज का विशाल पाल समाज भाईचारा सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। जिसे मुख्य अतिथि हरपाल सिह पाल मण्डल प्रभारी कानपुर संबोधित करेंगे। इस दौरान बसपा प्रत्याशी सरोज कुरील ने पाल समाज के समस्त लोगों से उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।

Read More »

विषाक्त सेवन से महिला अचेत

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना रामगढ़ क्षेत्र के नगला मिर्जा बड़ा में विषाक्त सेवन से एक महिला अचेत हो गयी। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। थाना रामगढ़ क्षेत्र के नगला मिर्जा बडा निवासी यादुवेन्द्र की 32 वर्षीय पत्नी कुसुमा देवी ने विगत रात्रि अज्ञात कारणो के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे वह अचेत हो गयी, जिसको आनन -फानन में परिजनों द्वारा उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर लाया गया। जहां उसका उपचार किया गया।

Read More »

पुलिसकर्मी के खाते से गायब किये 9999 रूपये

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। एक तो नोट बन्दी की मार दूसरी ओर धोखे से कार्ड का नम्बर पूछ कर एक पुलिसकर्मी के खाते से दस हजार रूपये की गायब कर दिये। पीड़ित पुलिसकर्मी ने थाने में उक्त मामले की तहरीर दी है।
जहां एक ओर लोग नोट बन्दी के कारण रूपयों के लेने-देने की मार को झेल रहे है। वही घोखे बाज लोग उक्त समय को फायदा उठाकर लोगो के खातो से रूपये गायब कर रह है। येसा ही मामला उस समय देखने को मिला। जब थाना उत्तर में तैनात एचसीपी चरन सिंह के फोन पर 8298638682 नम्बर से फोन आया कि आप का नम्बर बन्द हो रहा है। कार्ड का नम्बर बताओं पुलिसकर्मी ने काट नम्बर बताने के कुछ समय बाद ही उनक फोन पर मैसेज आया कि आप के खाते से 9999 रूपये निकाले जा चुके है। उक्त मैसेज को पडने के बाद उनके होश उड गये। बैक से सम्पर्क किया तो पीड़ित की बैक मैनेजर द्वारा एक बात नही सुनी गयी। आखिर कार पीड़ित पुलिसकर्मी ने थाने में उक्त नम्बर की शिकायत लिखित रूप से की है।

Read More »

यौन शोषण के दो आरोपियों को भेजा जेल

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। अलग -अलग थाना पुलिस ने दो लोगो को यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार करने के बाद अभियोग दर्ज करते हुए जेल भेजा गया। जिनका जिला अस्पताल में डाक्टरी मुआयना भी कराया गया।
थाना रामगढ़ क्षेत्र के ठारपूटा निवासी 25 वर्षीय अजय कुमार पुत्र कपूरी उर्फ कपूरचन्द्र विगत कुछ माह पूर्व रैपुरा निवासी एक किशोरी को बहला फुसला कर भागा ले गया था। किशोरी के परिजनों द्वारा किशोरी को भगाने की थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने अभियोग दर्ज करने के बाद युवक की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने उक्त युवक को विगत दो दिन पूर्व थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करने के बाद डाक्टरी परीक्षण कराते हुए जेल भेजा गया। पुलिस की माने तो किशोरी की नाबालिग है। वही थाना उत्तर क्षेत्र रानी नगर में विगत दो दिन पूर्व मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले 14 वर्षीय धीरज पुत्र धनीराम पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद अभियोग दर्ज कर डाक्टरी परीक्षण कराने के लिए जिला अस्पताल लेकर आयीं जहां से उसका न्यायालय में पेश किया गया। यौन शोषण की शिकार बच्ची का आगरा में उपचार किया जा रहा है।

Read More »

महान सत्संग समारोह आयोजित

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में रामलीला मैदान के पास एसआरके काॅलेज के प्रांगण में एक महान सत्संग समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दूर से आये प्रख्यात संतजन शामिल हुये।
सदगुरू देव सत्यपाल महाराज की परम शिष्या अम्बालिका बाई ने इस दौरान कहा धन्य है वे माता पिता जो अपने बच्चों को आत्मज्ञानी बनाते हैं। रात्रि के अंधकार को खत्म करने के लिये सूरज की जरूरत है उसे आत्मज्ञान से ही प्रकाशवान बना सकते हैं और अपने जीवन का उद्धार कर सकते हैं। एक दिन बनाया हुआ मकान भी साथ नहीं देगा ना ही धन दौलत। सिर्फ आत्मज्ञान ही माता पिता की तरह रक्षा करेगा। जो हमारे जीवन में साथ देगा वो ही भव से पार कर देगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला प्रधान रामस्वरूप राकेश शास्त्री, महाराज सिंह, वीरपाल, जिला पमुख पलिया कटोरा, रामनरेश, शंकरलाल, कृष्णकांत केदारिया, जयदेव, महेंद्र सिंह, यूथ विंग के मनोज कुमार, संदीप, लक्ष्मीकांत, पवन, सुनील कुमार आदि रहे।

Read More »

सोहम महामंडल की भव्य कलश यात्रा निकली

551 सौभाग्यवती महिलायें हुईं शामिल श्रद्धालुओं ने जगह-जगह की पुष्प वर्षा
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। अखिल भारतीय सोहम महामंडल के तत्वावधान में आयोजित 38वें कार्यक्रम का शुभारम्भ 551 सौभाग्यवती पीत वस्त्रधारी महिलाओं के साथ भव्य कलश यात्रा अनेक सन्त पुरूषों के सानिध्य में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। भव्य कलश शोभायात्रा का शुभारम्भ श्री राधाकृष्ण मंदिर से पंकज अग्रवाल व नगर आयुक्त रामौतार रमन एवं नारदानंद गर्ग द्वारा आरती पूजन कर शुभारम्भ कराया गया। शोभायात्रा में श्रद्धालु बैंडबाजों के भजनांे की धुन पर नाचते गाते उत्साह के साथ चल रहे थे। शोभायात्रा में सोहम पीट के उत्तराधिकारी स्वामी सत्यानंद महाराज, अन्य सन्तजन रथों पर विराजमान थे। शोभायात्रा मार्ग में श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा मार्ग को तोरणद्धारों से सजाया गया था। सोहम के नारों की गूंज के साथ ही पूरा क्षेत्र सोहममय नजर आ रहा था। श्री भव्य कलश शोभायात्रा का स्वागत रामलीला परिसर स्थित कथा पंडाल में सोहम मंडल द्वारा किया गया। मंच पर दीप प्रज्जवलन सोहम मंडल के अध्यक्ष स्वामी सत्यानंद महाराज व हरवंश शर्मा, संजय मित्तल, भगवानदास आदि ने संयुक्त रूप से कर मंचीय कार्यक्रम एवं श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर महाराज स्वामी विवेकानन्द की ओर से स्वामी सत्यानन्द महाराज ने कार्यक्रम की सफलता के लिये सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुये आशीर्वाद दिया। 

Read More »

ऐसे कैसे कैशलेस होगा फिरोजाबाद शहर?

ज्यादातर लोगों को नहीं स्वाइप मशीन की जानकारी, पेटीएम से भी कोसो दूर हैं दुकानदार-कुछेक ही उठा रहे लाभ
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। केंद्र सरकार का नोटबंदी का निर्णय पूरे देश में सराहनीय माना जा रहा है और पीएम मोदी की कैशलेस स्कीम से कहीं हद तक बदलाव की बयार शुरू हो गयी है, लेकिन इन सबके बीच फिरोजाबाद में अभी इस बयार की झलक भी साफ नहीं दिख रही है, कहना गलत नहीं होगा कि ज्यादातर लोग कैशलेस स्कीम से वंचित हैं और जो जानते हैं उन्होंने अभी इसका प्रयोग नहीं किया है, ऐसे कैसे सफल हो पायेगी पीएम की यह पहल, यह तो आगामी दिनों में ही पता चल पायेगा।
बताते चलें कि शहर में दवा विक्रेता, चिकित्सक, चाय की दुकान, पान, बीड़ी, सिगरेट विक्रेता व अन्य दुकानों पर किये गये सर्वे के मुताबिक कैशलेस स्कीम का ज्यादातर फायदा नहीं उठा रहे हैं जिसके लिये कई एक बैंकों में लग रही लंबी लाइन तो कई इससे अनभिज्ञता भी जता रहे हैं। एक हथठेले संचालक से पूछने पर उसका कहना था कि क्या होता है पेटीएम, अब पांच दस रूपये के लिये कोई खाते से ट्रांसफर करेगा, हम तो नगद ही ले रहे हैं, हमें क्या पता पेटीएम, स्वाइप मशीन के बारे में, इन झंझटों से दूर हैं, अन्य अलग-अलग दुकानों पर भी ज्यादातर ऐसा ही हाल मिला। ऐसे में केंद्र सरकार की कैशलेस पहल यहां फीकी होती नजर आ रही है। लोगों से इस बारे में उनकी राय जानी गई तो कहना था कि पहले इस बारे में जगह-जगह जागरूकता कैम्प लगाकर जनता को जागरूक करना चाहिये, जब हर वर्ग इसके बारे में पूरी तरह जान जायेगा, तब ही इसका लाभ पूरा उठा पायेगा। फिलहाल बहुत से लोग तो जानते ही नहीं हैं कि यह सब है क्या।

Read More »

बागला डिग्री कालेज में हिन्दी व रंगोली प्रतियोगिता आयोजित

2016-12-16-09-ravijansaamnaहाथरस, जन सामना संवाददाता। सेठ फूलचन्द बागला (पीजी) कालेज में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अन्तर्गत हिन्दी निबन्ध एवं रंगोली प्रतियोगिताऐं सम्पन्न हुईं। जिसका शुभारम्भ डा. कमला मिड्ढा द्वारा किया। प्रतियोगिताओं में कला संकाय, विज्ञान संकाय तथा बी.एड. संकाय एवं वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्ण भाग लिया। हिन्दी निबन्ध प्रतियोगिता में बी.एड. प्रतिभागियों ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए। प्रतियोगिता का आयोजन विद्यार्थियों की चिन्तनपरक अभिव्यक्ति का अध्ययन करने से था। इस निबन्ध प्रतियोगिता में बीएड की संध्या शर्मा ने आतंकवाद की विज्ञानपरक तथ्यों से विवेचना कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। बीएड से ही जया वाष्र्णेय को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ जबकि मृदुला जादौन, गुंजिता पावा, आकांक्षा वाष्र्णेय, बीएड प्रतिभागियों को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। साथ ही साथ रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभगियों ने रंगोली के माध्यम से शहीदों को याद किया।

Read More »