Friday, July 5, 2024
Breaking News

बदला मौसम: सार्वजनिक स्थलों पर नहीं जल रहे अलाव, समाजसेवी भी हुए ठंडे….

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली । मौसम में बदलाव हो चुका है, जिले के तापमान में भी गिरावट आने से सर्दी भी अब अपने जोश में आ रही है, दिसम्बर भी विदा लेने वाला है। परंतु प्रशासन की अव्यवस्थाओं के कारण सार्वजनिक स्थलों पर अब तक अलाव जलाने के इंतजाम नहीं किए गए। हालांकि अभी कोहरे से राहत है।
बता दें कि सर्द के इस मौसम में शहर के साथ-साथ गांवों में व नगर के चौराहों पर ठिठुरन के कारण लोग शाम होने से पहले ही घर की तरफ निकल पड़ते हैं और देर शाम होते-होते चौराहों पर सन्नाटा छा जाता है।
कुछ जगहों पर लोगों ने स्वयं के द्वारा अलाव की व्यवस्था कर भी रखी है तो वह भी कुछ देर में ही बंद हो जाते हैं और ठंडे पड़ जाते हैं। लोग बस स्टॉप, चौराहे, रेलवे स्टेशन पर भी ठंड में ठिठुरने को विवश हैं। गरीबों और असहायों को भी ठंड से बचाने के लिए भी प्रशासन शिथिल दिखाई दे रहा है, न तो अभी तक जिले में वितरण के लिए कंबल आ पाने की सूचना है और न ही सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाए जाने के आदेश मिले हैं। साथ ही इस ठंड में विद्यालय के समय पर भी परिवर्तन की अभी कोई सूचना नहीं। इसके साथ ही इस वर्ष समाजसेवी भी ठंडे पड़े हुए हैं।

Read More »

राया मंडी से 370 बोरी धान के गबन का आरोपी गिरफ्तार

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। व्यापारी के करीब 2.5 लाख रुपये के धान का गबन कर उसे दूसरी मंडी में किसान बन कर बेच देने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक थाना जमुनापार संजीव कुमार दुवे ने बताया कि 2.5 लाख रुपये नगद, एक केन्ट्रा ट्रक, 100 बोरी धान, दो फर्जी नम्बर प्लेट बरामद की हैं। चार नवम्बर को श्री बंशी बाबा ट्रान्सपोर्ट एण्ड कमीशन एजेंट गोकुल बैराज मथुरा से यूपी 81 ईटी 5556 31 अक्टूबर को राया मण्डी से धान लोड करके जातिन राइस मिल घरोडा (पानीपत) के लिए रवाना हुआ था, ट्रक को दो नवम्बर तक घरोडा मिल तक पहुंचाना था लेकिन वह नहीं पंहुचा जिसके संबंध में थाना जमुनापार पर अभियोग पंजीकृत कराया था। अवैध असलहा भी बरामद हुआ है। आर्म्स एक्ट में भी मामला दर्ज किया गया है।
अभियुक्त द्वारा मोबाइल नम्बर से ट्रान्सपोर्टर को फोन करके बताया था कि गाडी से कहीं माल जाना हो तो मेरी गाडी उपलब्ध है। ट्रान्सपोर्टर द्वारा मंडी से व्यापारी का माल लोड करने के लिए भेजने पर सोनू उर्फ रणजीत पुत्र दिगम्बर निवासी पचावरी थाना सादाबाद हाथरस, हाल निवासी बैकुण्ठ धाम सोख रोड थाना हाइवे मथुरा द्वारा गाडी की फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर माल लोड कर लिया तथा लोड माल को बताये पते पर नहीं पहुंचा कर किसान बन कर दूसरी मंडी में बेच दिया तथा मोबाइल नम्बर बन्द करके गाड़ी सहित गायब हो गया।

Read More »

व्यापारी एवं समाजसेवी यूसुफ मंसूरी बने जमीअतुल मंसूर के जिलाध्यक्ष

♦ जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री जावेद इकबाल मंसूरी ने किया मनोनयन
♦ बसपा सरकार में पूर्व राज्यमंत्री, पूर्व यूपी एग्रो के चेयरमैन एवं वर्तमान में सपा के नेता हैं जावेद इकबाल मंसूर
फतेहपुर, जन सामना ब्यूरो। मुस्लिम समाज की आबादी में सबसे बड़ी आबादी मंसूरी समाज के लोगों की है लेकिन आज भी समाजिक रूप से मंसूरी समाज हर क्षेत्र में पिछड़ा है। मंसूरी समाज के आर्थिक रूप से पिछड़ने का मुख्य कारण मंसूरी समाज के पुस्तैनी रुई धुनने के कारोबार, उद्योग को वह सुविधाएं नही मिली जो दूसरे कारोबार, उद्योग को मिली है। सरकारी उपेक्षा के कारण मंसूरी समाज के पुस्तैनी कारोबार पर पूंजीपतियो का कब्जा होता जा रहा है, सरकार धुनकर समाज को वह सुविधाएं नही दे रही है जो दूसरे समाज के लोगों को उनका पुस्तैनी कारोबार बचाने के लिए दे रही है इसलिए सरकार धुनकर समाज की समस्याओं, उनके पिछड़ेपन को दूर करने के लिए धुनकर आयोग का गठन कर इस समाज के समस्याओं से अवगत हो और धुनकर समाज को कारोबार करने के लिए रूई धुनने की आधुनिक मशीनों खरीदने आदि के लिए सब्सिडी लोन, बिजली व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराए ताकि धुनकर समाज भी तरक्की की मुख्य धारा में जुड़ सके।
यह बात कस्बा प्रेमनगर में जमीअतुल मंसूर संगठन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व यूपी एग्रो के चेयरमैन एवं पूर्व राज्यमंत्री जावेद इकबाल मंसूरी ने कही।

Read More »

भाजयुमों ने राहुल गांधी का किया पुतला दहन

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा सुभाष तिराहे पर लोकसभा सांसद राहुल गांधी का पुतला दहन कर राष्ट्रपति महोदय के नाम संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार को सौंपा है।
भाजयुमो महानगर अध्यक्ष अंकित तिवारी ने कहा कि सांसद राहुल गांधी द्वारा उपराष्ट्रपति का संवैधानिक पद का अपमान कर रहे है। जिसे देश कभी स्वीकार नहीं करेंगा। टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा उपराष्ट्रपति की जब मिमिक्री बनायी जा रही थी और उनका मजाक उड़ाया जा रहा था। तब राहुल गांधी द्वारा वीडियों बनाया जा रहा था। उसे कांग्रेस द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। जिससे पूरे विश्व में भारत की बदनामी हुई। इसी के निमित आज भाजयुमों द्वारा राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया है।

Read More »

नन्हें-मुन्ने बच्चों ने वार्षिकोत्सव में मचाया धमाल

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जलेसर रोड स्थित एस.एच.जे. स्कूल का 13 वॉ वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। वहीं नन्हे-मुन्ने बच्चों ने वार्षिकोत्सव एक से बढ़कर एक मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से कार्यक्रम में चार-चांद लगा दिए।
कार्यक्रम का शुभारम्भ समाजसेवी उद्योगपति देवीचरन अग्रवाल, भाजपा नेता सुनील शर्मा एवं संस्थान के प्रबंधक ओमप्रकाश शर्मा द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम का आगाज स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा गणेश वंदना से किया। वार्षिकोत्सव में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देश भक्ति एवं धार्मिक गीतो पर एक से बढ़कर एक शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। बच्चों की प्रस्तुतिया देख दर्शकगण तालियां बजाने को मजबूर हो गये। हर कोई बच्चों प्रस्तुतियों की सराहना कर रहा था। विद्यालय के प्रबंधक ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि हमारे विद्यालय में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभाओं को निखारने का काम किया जाता है। कार्यक्रम में डॉ प्रभाष्कर राय, कौशल किशार उपाध्याय, रविन्द्रलाल तिवारी, डा अखिलेश शर्मा के अलावा नन्हे-मुन्ने बच्चों के अभिभावक एवं शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। वहीं हनुमान गंज स्थित मयूरी पब्लिक स्कूल में 23 वॉं वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया।

Read More »

जीवन क्षणभंगुर हैं अच्छे कर्म करें-सत्यानंद महाराज

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। अखिल भारतीय सोहम महामंडल शाखा फिरोजाबाद के तत्त्वावधान में चल रहे पंच दिवसीय संत सम्मेलन के अवसर पर सोहम पीठाधीश्वर स्वामी सत्यानंद महाराज ने सभी श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि व्यक्ति चाहे कितना भी धन एकत्रित कर ले किंतु और अधिक प्राप्त करने की तृष्णा समाप्त नहीं होती। क्षणभंगुर जीवन का कोई पता नहीं है। कब खत्म हो जाए।
उन्होंने कहा कि भगवान की कृपा से जितनी भी स्वांसे मिली हैं उनको सही प्रकार से उपयोग में लाना चाहिए। किसी गरीब का सहारा बनें, गौसेवा करे, योग्य व्यक्ति को दान देकर सहयोगी बनें, सबके हित की सोचें। वृक्ष लगाएं, पर्यावरण बचाए, जल का उचित प्रयोग करके जल संरक्षण करें। बच्चों को श्रेष्ठ शिक्षा देकर योग्य नागरिक बनाएं। महामंडलेश्वर शुकदेवानंद महाराज ने ईश्वर भक्ति की महिमा बताते हुए कहा हे प्राणी मेरे में मन लगा मेरा चिंतन कर इस भवसागर से पार हो जायेगा। हम सबको संसार सुख में लगता है लेकिन ऐसा है नहीं आत्मा से प्रेम करें आत्मा ही परमात्मा है।

Read More »

शहर के विद्यालयों में गीता के तीन श्लोकों का होगा पाठ

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। कृष्ण कृपा सेवा समिति द्वारा एक बैठक का आयोजन गोविंद प्लाजा पर किया गया। समिति के संरक्षक अजय झिंदल ने बताया कि 23 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के अवसर पर शहर के विद्यालयों में गीता के तीन श्लोक का पाठ किया जाएगा। गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद महाराज के आवाहन पर विश्वभर में एक मिनट एक साथ गीमा पाठ का आयोजन किया जा रहा है। जनपद में भी विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, विद्यालयों, समाजसेवियों द्वारा इस धार्मिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जाएगा। दिनेश अग्रवाल ने बताया कि जो भी प्रतिदिन भगवत गीता का पाठ करता है। उसके जीवन में सभी नकारात्मक ऊर्जा दूर होने लगती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है। आनंद मित्तल ने बताया कि 22 दिसंबर को सभी विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम में जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। स्वामी बच्चू बाबा सरस्वती विद्या मंदिर, सरस्वती शिशु मंदिर गौशाला, डिवाइन कांवेट स्कूल, मायर पब्लिक स्कूल, आईवे इंटरनेशनल स्कूल में गीता के तीन श्लोकों का पाठ होगा।

Read More »

किड्स कॉर्नर स्कूल में धूमधाम से मनाया जायेगा क्रिसमस डे

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। क्रिसमस-डे अवसर पर किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों चिल्स एंड ड्रिल्स थीम पर अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां देगे।
संस्थान के प्रबंधक मयंक भटनागर एवं प्रधानाचार्या रूपाली भटनागर ने बताया कि 24 दिसंबर दिन रविवार स्कूल की जूनियर विंग के नन्हे-मुन्ने बच्चो द्वारा चिल्स एंड ड्रिल्स थीम पर रंगारंग प्रस्तुतियां दी जायेगी। जिसमें सभी जूनियर विंग के करीब 400 से 500 नन्हे मुन्ने बच्चे भाग लेंगे। इस प्रोग्राम में बच्चों के माता-पिता के साथ क्रिसमस हंसी खुशी और सेवाभाव से मनाएंगे। साथ ही वर्ष 2023 को अलविदा एवं आने वाले नववर्ष को हर्षाेल्लास के साथ मनाया जायेगा।

Read More »

सरस्वती शिशु मंदिर का स्वर्ण जयंती समारोह 24 दिसम्बर को

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। सरस्वती शिशु मंदिर का स्वर्ण जयंती समारोह 24 दिसम्बर को धूमधाम से मनाया जायेगा। जिसको लेकर पूर्व छात्र परिषद के पदाधिकारियों ने सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में प्रेसवार्ता कर आगामी कार्यक्रम रूपरेखा पर प्रकाश डाला।
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल एवं पूर्व छात्र परिषद के अध्यक्ष डॉ मनोज झिंदल ने बताया कि 24 दिसम्बर दिन रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर का स्वर्ण जयंती समारोह नगर के पालीवाल हॉल में धूमधाम से मनाया जायेगा। जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कार्यक्रम का सफल बनाने के लिए समितियों व व्यवस्थाओं को पुनर्गठित किया गया है। जिसमें सर्व व्यवस्था प्रमुख प्रवीन अग्रवाल सेवा सदन, स्वागत समिति प्रमुख अजय जिंदल, संयोजक रामशरण पांडेय, स्मारिका संपादक देवव्रत पांडेय, सह संपादक राकेश अग्रवाल नवरंग, प्रशासनिक व सुपरविजन की जिम्मेदारी सुनील पैंगोरिया व राधेश्याम यादव को सौंपी है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य सभा सांद डॉ अनिल जैन, मुख्य अतिथि नगर विधायक मनीष असीजा, मुख्य वक्ता राहुल सिंघल, दीप प्रज्जवलन गौरव गुप्ता एडवोकेट द्वारा किया जायेगा। वहीं विशेष आमंत्रित अतिथियों में महापौर कामिनी राठौर, विशिष्ट अतिथि पीके जिंदल, सुनील मोहन गुप्ता, शुभम गुप्ता, ललितेश जैन आदि रहेंगे। कार्यक्रम में नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जायेगी। तनिष्का सक्सैना द्वारा कत्थक नृत्य प्रस्तुती एवं आकाश गुप्ता बनारस द्वारा पेंटिग प्रस्तुति होगी।

Read More »

एक शाम प्रभु के नाम संगीत संध्या कार्यक्रम का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा पेमेश्वर गेट, आदर्श नगर स्थित ब्रह्माकुमारी पाठशाला पर एक शाम प्रभु के नाम संगीत संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ भाजपा नेता सत्यवीर, माथुर वैश्य संयोजिका रखी गुप्ता, आशा राकेश गुप्ता नें दीप प्रज्जलन कर किया। सुप्रिद्ध संगीतकार बीके अविनाश भाई ने सर्वधर्म की धर्मगुरुओं के चौतन्य स्वरुपओं द्वारा निराकार परमात्मा से अवगत कराया। उन्होंने शिव के वंदना कर प्रोग्राम की शुरुआत कर परमात्मा का सही परिचय दिया। उन्होंने राजा विक्रमादित्य के सोमनाथ मंदिर की स्थापना की, जिसस क्रिरास्ट के कहा गॉड इज लाइट, गुरुनानक कहा एक ओमकार, मोहब्बत इब्राहिम नें परमात्मा को नूर कहा इस तरीके से सभी धर्म वालों नें उस निराकार की तरफ इशारा किया। उन्होंने कहा कि परमात्मा को सच्चे दिल से याद कर परमानन्द को प्राप्त कर सकते है। आज के तनाव पूर्ण जीवन में राजयोग से अपने अंदर की कमी कमजोरियों, बुराइयों आदि को आसानी से दूर किया जा सकता है। इसके लिए आप शहर में अनेक स्थानों पर संचालित केंद्रों पर जाकर निःशुल्क राजयोग सीख सकते हैं।

Read More »