Thursday, November 28, 2024
Breaking News

डीएम ने प्रशिक्षण ले रहे 140 प्रशिक्षार्थियों को ड्रेस किये वितरित

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बस स्टेशन के निकट दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत डूडा द्वारा कौशल विकास प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संस्थान में प्रशिक्षण कक्षाओं की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संस्था द्वारा योजनाओं के माध्यम से दिये जाने वाले प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली। संस्था के प्रबंधक ने कौशल प्रशिक्षण एवं सेवायोजन के माध्यम से रोजगार (EST&P) के बारे में बताया कि इस योजना के अन्तर्गत गरीब एवं अकुशल बेरोजगारों को प्रशिक्षण देकर कुशल बनाया जाता है। योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्य कराने हेतु सूडा/शासन द्वारा संस्था का चयन किया जाता है। उक्त योजना हेतु प्रशिक्षणार्थी नगर पालिका परिषद रायबरेली का निवासी होना चाहिए एवं प्रशिक्षणार्थी की वार्षिक आय 1.00 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिये। वित्तीय वर्ष 2022-23 में सूडा/शासन द्वारा विकान्त एजूकेशनल स्किल्स एण्ड सोशल वेलफेयर सोसायटी ग्वालियर संस्था का चयन किया गया है, जिसे 140 प्रशिक्षार्थियों में से 90 प्रशिक्षार्थी सोलर पैनल इंस्टालेशन टेक्नीशियन एवं 50 प्रशिक्षार्थी फैशन डिजाइनर के प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण किया जा रहा है।

Read More »

27 मई एवं 10 जून को मेगा इवेन्ट के रूप में 150 वैवाहिक जोड़े विवाह बन्धन में बधेंगे

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट बचत भवन सभागार में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक कर निर्देशित किया कि वह उक्त योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए अनु0जाति, पिछडावर्ग, अल्पसंख्यक एवं सामान्य वर्ग के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के पुत्र/पुत्रियों को उक्त योजनान्तर्गत लाभान्वित करायें। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, नगर पालिका व नगर पंचायतों को आवंटित 222 जोड़ो के पंजीकरण के लक्ष्य के बारे में जानकारी ली।उन्होंने निर्देश दिये कि सम्बन्धित अधिकरियों को निर्देश दिये कि लक्ष्य को समय से पूर्ण कर अधिक जोड़ों का पंजीकरण कराये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस सम्बन्ध में प्रचार-प्रसार कर इसके आवेदन पत्र जमा करायें तथा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत लोगों को लाभांवित करें।

Read More »

18 मई को एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन

⇒रोजगार मेले में कंपनियां 367 रिक्तियों के साथ कर रही प्रतिभाग
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर, रायबरेली में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन 18 मई 2022 को किया जा रहा है। रोजगार मेला में, एक्सजेन्ट एक्वा प्राइवेट लिमिटेड, मेक आर्गनिक इण्डिया लि0, पुखराज हेल्थकेयर, शिवशक्ति बायो टेक्नोलॉजी प्रा0 लि0, स्फाकिया एग्रोटेक प्रा0 लि0, ओम इण्टरप्राइजेज, एम0एस0क्यू0 सिक्योरिट सर्विस, जी0 फोर एस0 सिक्योर सॉल्यूश्यन इण्डिया प्रा0लि0 द्वारा सेल्स माकेर्टिगं आफिसर आपरेटर, ट्रेनीज, आपरेटर एग्रीकल्चर आफिसर, टेली कॉलर एकाउण्ट, सेल्स एजेक्यूटिव, सेल्स आफिसर सर्वे एक्जेक्यूटिव, टेली कालर, आफिस एक्जीक्यूटिव, डेलीवरी ब्वाय, एच आर मल्टीटास्किंग एक्जीक्यूटिव, एल0जी0ई0, बी0डी0आर0, आर0ओ0 टेक्नीशियन, बिजनेस डेवलेपमेंट एक्सक्यूटिव, एसोसिएट प्रोजेक्ट एडमिनिस्ट्रेटर, एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट सी0सी0ई0, पद हेतु चयन प्रक्रिया सम्पादित की जायेगी। आयु 18 से 35 वर्ष, शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक अभ्यर्थी ही प्रतिभाग कर सकते है। उपरोक्त कम्पनियां लगभग 367 रिक्तियों के साथ प्रतिभाग कर रही है।

Read More »

शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की न हो समस्या :अशोक कुमार रावत {सांसद}

कानपुर। जनपद में पेयजल की समस्या बहुत गंभीर है। ऐसे में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर खराब पड़े हैंडपंपों का सर्वे करा लिया जाए तथा उनकी मरम्मत व रिबोर की कार्यवाही अगले 15 दिनों में सुनिश्चित करा ली जाए, जिससे कहीं पर भी पेयजल की समस्या उत्पन्न ना हो। जल जीवन मिशन “हर-घर-नल” योजना के अंतर्गत जहां पर पेयजल की अधिक आवश्यकता हो वहां पर प्राथमिकता से पाइप लाइन बिछाकर पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए। यह बातें शुक्रवार को विकास भवन में समीक्षा बैठक करते हुए मिश्रिख सांसद अशोक कुमार रावत ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कही। मिश्रिख सांसद अशोक कुमार रावत की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संपन्न हुई। बैठक में पूर्व में संपन्न हुई बैठक के कार्यवृत्त की पुष्टि वा दिए गए निर्देशों के अनुपालन आख्या की समीक्षा समिति द्वारा की गई।

Read More »

सिपाही पति को प्रेमिका के घर पकड़ा और फिर काटा जमकर बवाल

कानपुरः अवनीश सिंह। वर्दी का रौब दिखाकर मोहब्बत का पांसा फेंक दो शादी करने वाले जीआरपी के सिपाही को उसकी पहली पत्नी ने प्रेमिका के घर पकड़ लिया और फिर वहां जमकर बवाल काटा।
नतीजन पति की इस बेवफाई को पहली पत्नी बर्दाश्त नहीं कर सकी और अब मामला पुलिस की चौखट तक पहुंच गया।
पूरा मामला जिले के बर्रा थाना क्षेत्र का है। सिपाही दुर्गेश कुमार वर्तमान में आगरा जीआरपी में तैनात है और न्यू आजाद नगर, सनिगवां का निवासी है। उसकी शादी 2013 में आवास विकास नौबस्ता निवासी ज्योति से एक मंदिर में हुई थी जिससे सिपाही की एक दो वर्ष की बेटी भी है। बताया गया कि आरोपी सिपाही ने 2015 में दूसरी शादी पहली पत्नी को बताए बगैर रायबरेली निवासी शालिनी से की जिससे उसको भी एक पुत्र है। सिपाही द्वारा दो शादी किए जाने के बाद भी आरोपी सिपाही का अवैध संबंध जरौली निवासी एक विवाहित महिला के साथ चल रहा था, जो गत दो वर्ष से अपने पति को छोड़ जरौली फेस 2 स्थित किराए के मकान में रह रही है। जीआरपी सिपाही ने अपनी पहली पत्नी को आगरा में ड्यूटी होने की बात बताई थी, जबकि वह अपनी प्रेमिका के घर पर था। जहां वह किराये पर जरौली फेस 2 में रहती है।

Read More »

बच्चे को जन्म से छह माह तक सिर्फ कराएं स्तनपान:बी रानी मौर्य

कानपुर। बच्चे के जन्म से छह माह तक केवल स्तनपान करायें उपरी पानी तक न पिलायें। छह माह के पश्चात बच्चे के सर्वांगीण विकास के लिये अन्नप्राशन की गतिविधि करते हुऐ मां के दूध के साथ-साथ बच्चे को अर्धठोस आहार दिया जाना आवश्यक है और यह दो साल तक के बच्चे लिये आवश्यक है। यह बातें शुक्रवार को कानपुर में अन्नप्राशन के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार की महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कही।हिन्दूपुर विकास खण्ड कल्याणपुर में स्थिति आंगनबाड़ी केन्द्र में सामुदायिक आधारित कार्यक्रम के तहत कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य द्वारा पांच गर्भवती महिलाओं क्रमशः संगीता पत्नी सुमित, शालिनी पत्नी अंशू, अंशू पत्नी राजकुमार, काजल पत्नी आकाश एवं शिखा पत्नी आकाश की गोद भराई की गयी।

Read More »

सूना-सूना लग रहा, बिन पेड़ों के गाँव, पंछी उड़े प्रदेश को, बांधे अपने पाँव 

पक्षियों को पर्यावरण की स्थिति के सबसे महत्वपूर्ण संकेतकों में से एक माना जाता है। क्योंकि वे आवास परिवर्तन के प्रति संवेदनशील हैं और पक्षी पारिस्थितिकीविद् के पसंदीदा उपकरण हैं। पक्षियों की आबादी में परिवर्तन अक्सर पर्यावरणीय समस्याओं का पहला संकेत होता है। चाहे कृषि उत्पादन, वन्य जीवन, पानी या पर्यटन के लिए पारिस्थितिक तंत्र का प्रबंधन किया जाए, सफलता को पक्षियों के स्वास्थ्य से मापा जा सकता है। पक्षियों की संख्या में गिरावट हमें बताती है कि हम आवास विखंडन और विनाश, प्रदूषण और कीटनाशकों, प्रचलित प्रजातियों और कई अन्य प्रभावों के माध्यम से पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

Read More »

आंदोलनरत अधिवक्ताओं ने तहसीलदार पर भ्रष्टाचार और अनैतिक कार्यों में लिप्त होने का लगाया आरोप

ऊंचाहार पहुंचे सेंट्रल पदाधिकारियों ने दिया समर्थन
तहसीलदार व अधिवक्ता विवाद में कूदा सेंट्रल बार , डीएम मिलेंगे अधिवक्ता

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। ऊंचाहार तहसीलदार और अधिवक्ताओं के बीच चल रहे विवाद में अब सेंट्रल बार एसोशियेशन कूद गया है। शुक्रवार को ऊंचाहार पहुंचे सेंट्रल बार के पदाधिकारियों ने स्थानीय अधिवक्ताओं को समर्थन देते हुए तहसीलदार पर भ्रष्टाचार और अनैतिक कार्यों में लिप्त होने का आरोप लगाया है।ज्ञात हो कि ऊंचाहार तहसील के अधिवक्ता तहसीलदार के विरुद्ध काफी समय से आंदोलनरत है। अधिवक्ताओं का आरोप है कि तहसीलदार वादों के निस्तारण में नियमों को ताक पर रखकर काम करते हैं। अधिवक्ता उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे है।

Read More »

गंगा स्नान करते समय नदी में डूबा बच्चा, मौत

ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के पूरे तीर खरौली गंगा नदी के घाट पर गंगा स्नान करते समय दस वर्षीय मासूम की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बात कह रही है।गाजियाबाद शहर निवासी राजू परिवार समेत दो दिन पूर्व चचेरे ससुर के लड़की की शादी में शामिल होने पूरे प्रसाद मजरे खरौली गांव आए हुए थे। वैवाहिक कार्यक्रम समाप्त होने के बाद शुक्रवार की सुबह पूरे तीर गंगा नदी के घाट पर स्नान करने गए थे। तभी दस वर्षीय बेटे जैविक का पैर फिसल गया और वह गहरे गंगाजल में चला गया।

Read More »

नर्सों के सम्मान में एनटीपीसी ऊंचाहार में हुआ भव्य आयोजन

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। विश्व नर्स दिवस के उपलक्ष्य में तथा दुनियाभर की नर्सों की रोल मॉडल फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जयंती के अवसर पर एनटीपीसी ऊंचाहार के परियोजना चिकित्सालय के द्वारा एक भव्य आयोजन किया गया। परियोजना प्रमुख अभय कुमार समैयार, प्रियदर्शिनी महिला क्लब की अध्यक्षा मनीषा समैयार तथा सभी महाप्रबंधकगणों ने जीवन ज्योति चिकित्सालय में कार्यरत सभी नर्सों को पुरस्कृत कर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख ने उपस्थित जनसमूह व परियोजना चिकित्सालय के डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ को सेवा शपथ दिलाते हुए कहा कि नर्सों एवं डॉक्टरों की सेवा का कोई विकल्प नहीं है। नर्सें एक मरीज की चिकित्सकीय एवं व्यक्तिगत रूप से जिस प्रकार से समर्पित होकर सेवा-सुश्रुषा करती हैं, उसका मूल्य किसी भी रूप में चुकाया नहीं जा सकता है।

Read More »