हाथरस। पुलिस अधीक्षक द्वारा आज पुलिस कार्यालय में इण्डियन मेडिकल एसोशिएसन के प्रतिनिधि मण्डल से भेंट कर डॉक्टर्स की समस्याओं के सम्बन्ध में वार्ता कर सभी अधिकारियों को निराकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में डॉक्टरों की समस्याओं को लेकर इण्डियन मेडिकल एसोशिएसन के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की गई। मीटिंग के दौरान इण्डियन मेडिकल एसोशिएसन प्रतिनिधि मण्डल के डॉ. एस.के. राजू गावर, डॉ. विकास शर्मा, डॉ. संजय अग्रवाल, डॉ. मनोज कुमार आदि तथा पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक द्वारा मीटिंग में आये डॉक्टरों का स्वागत किया गया तथा डाक्टरों से उनकी समस्याओं को विस्तार से सुना। डॉक्टरो द्वारा अपनी समस्याओं के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि हॉस्पीटल में इलाज के दौरान किसी मरीज की स्थिति गम्भीर व मृत्यु हो जाने पर उनके परिजन उग्र हो जाते हैं और कभी कभी अस्पतालों में अप्रिय स्थिति उत्पन्न हो जाती है तथा बताया गया कि अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज की स्थिति गम्भीर व मृत्यु हो जाने पर पीड़ित पक्ष द्वारा तहरीर दिये जाने पर सम्बन्धित डाक्टरों के विरूद्ध बिना किसी जांच, एक्सपर्ट की सलाह के अभियोग पंजीकृत नहीं होना चाहिये।
बाबा साहब के बताये रास्ते पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलिः देवेश सिसोदिया
सिकंदराराऊ, हाथरस। स्थानीय रेलवे रोड स्थित भारतीय शिशु शिक्षण संस्थान में भारत रत्न संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का 131 वां जन्म जयंती समारोह का आयोजन किया गया । प्रबंधक देवेश सिसोदिया ने प्रधानाचार्य उदयवीर सिंह यादव के साथ बाबा साहब के छवि चित्र पर फूल माला पहनाकर दीप प्रज्वलित किया।
बाबा साहब को श्रद्धांजलि देते हुए प्रबंधक देवेश सिसोदिया ने कहा कि हम बाबा साहब को तो मानते हैं लेकिन उनके बताए हुए रास्तों पर नहीं चलते । बाबा साहब ने पढ़े लिखे और सभ्य समाज का सपना देखा था तथा नशा मुक्त भारत के लिए उन्होंने अपनी पुस्तकों में प्रेरणा दी है। किंतु हम उनके अनुयाई होते हुए भी उनके बताए हुए रास्ते पर नहीं चलते हैं, यही हमारे दुख का कारण है।
भगवान महावीर की जयंती पर निकली शोभायात्रा
सिकंदराराऊ, हाथरस। जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती गुरुवार को श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर नगर के जैन मंदिर में पारंपरिक रूप से भक्तों ने पूजन-अर्चन कर महावीर स्वामी के वचनों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात फेरी और भव्य शोभा यात्रा से हुई। गाजे-बाजे के साथ जैन मंदिर से शुरू हुई शोभा यात्रा , चांदगढी, ब्राह्मणपुरी , मटकोटा, बड़ा बाजार, तिराहा बाजार, नयागंज से होती हुई चांदगढी स्थित जैन मंदिर परिसर में समाप्त हुई। यात्रा में शामिल भक्त जीयो और जीने दो.., जीव हत्या बंद करो.. और सर्वधर्म समभाव के नारे लगाते और नृत्य करते चल रहे थे। रथ पर रखी महावीर स्वामी की प्रतिमा का भक्तों ने आरती, वंदन किया। जैन मंदिर के छात्रों ने बैंड बाजे की धुन बजाकर स्वागत किया। इससे पूर्व मंदिर में पूजा अर्चना करके तथा भगवान महावीर स्वामी की आरती उतारकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया ।
वक्ताओं ने कहा कि समाज को महावीर स्वामी के शांति, अहिंसा और सदभावना की बहुत जरूरत है। उनके बताये मार्ग पर चलकर ही विश्व शांति संभव है।
अंबेडकर जयंती पर सिकंदराराऊ में निकली बाइक रैली
सिकंदराराऊ, हाथरस। नगर में गुरुवार को भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में धूमधाम के साथ प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में बाइक सवार शामिल हुए। युवाओं का उत्साह चरम पर था, जो नीले परचम हवा में लहरा रहे थे और गगनभेदी नारे लगा रहे थे। जिससे समूचा वातावरण बाबा साहब के नारों से गुंजायमान हो गया।
आधुनिक भारत के निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की 131 जंयती के उपलक्ष्य नगर में बाइक रैली निकाली गई। इस दौरान जय भीम और जय भारत के जयघोष से नगर गूंज उठा। नीले झंडों के साथ बाइक रैली एटा रोड पर जेपीएस इंटर कॉलेज के पास स्थित बौद्ध विहार से से शुरू हुई, जो विभिन्न मार्ग और बाजारों तथा पुरदिलनगर से होते हुए डॉ. आंबेडकर पार्क में संपन्न हुई। बाइक रैली में हजारों लोगों ने भाग लेकर बाबा साहिब के बताए मार्ग पर चलने का प्रण लिया। इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे को आंडेबकर जयंती की शुभकामनाएं दीं।
किसानों को फसल की लागत पर लाभकारी मूल्य मिलना चाहिए: गुलवीर सिंह
हाथरस। भारतीय किसान संघ की जिला स्तरीय बैठक हुई जिसमे ब्रज प्रांत के अध्यक्ष गुलवीर सिंह ने कहा कि किसानों को फसल की लागत पर लाभकारी मूल्य मिलना चाहिए महामंत्री ऋषि कुमार जी ने कहा कि किसानों को आलू की पोषणीय फसल के लिए हाथरस में आलू अनुसंधान केंद्र खोलने के लिए कहा कोषाध्यक्ष दिनेश शाह नए संगठन विस्तार की चर्चा की ब्रज प्रांत उपाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने संगठित होने के लिए कहा एवं गांव हाजीपुर रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास न बनाया जाए तथा उसके स्थान पर फ्लाईओवर या यथास्थिति रखी है हाथरस के जिला अध्यक्ष श्री अरुणेश वार्ष्णेय जी ने सभी का आभार प्रकट किया बैठक में सभी ब्लॉकों के बैठक तिथि व प्रभारी नियुक्त किए गए 25 व 26 जून को कार्यकर्ता कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग किया जाए किया जाएगा सरकार सरकार द्वारा मांग पूरी नहीं होने पर भारतीय किसान संघ आंदोलन करेगा बैठक में संगठन मंत्री जी धर्मेंद्र जी वह जिला कार्यकारिणी व सभी ब्लॉकों के ब्लॉक अध्यक्ष उपस्थित रहे
Read More »गरीब, निर्धन व असहायों को अब 10 रूपये में मिलेगा भरपेट भोजन
⇒मां सुमित्रा रसोई का भव्य शुभारंभरू ठंडे जल सेवा भी शुरू
हाथरस। अब हाथरस में कोई भी गरीब भूखे पेट नहीं सोएगा और गरीब, निर्धनों, असहाय, रिक्शा चालकों आदि गरीबों के लिए मां सुमित्रा रसोई का शुभारंभ हो गया है और अब कोई भी गरीब निर्धन मात्र 10 रूपये के शुल्क में अपना भरपेट भोजन कर सकेगा।
शहर के गौशाला रोड पर प्रमुख समाजसेवी एवं संत कृपाल आश्रम के मुख्य प्रबंधक निरंजन लाल अग्रवाल डब्बू द्वारा अपनी माता श्रीमती सुमित्रा देवी के सपने को साकार करते हुए गौशाला रोड पर संत कृपाल आश्रम के पास मां सुमित्रा देवी रसोई का निर्माण कराया गया है और नवनिर्मित मां सुमित्रा रसोई का शुभारंभ किया गया है।
शहर में पहली बार मात्र 10 रूपये के शुल्क में गरीबों को भोजन देने के लिए शुरू की गई नवनिर्मित मां सुमित्रा रसोई का उद्घाटन सदर विधायक श्रीमती अंजुला सिंह माहौर, सिकन्द्राराऊ विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा तथा भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। मां सुमित्रा रसोई के शुभारंभ के मौके पर ही लाला कपूर चंद्र अग्रवाल जल सेवा का भी उद्घाटन किया गया और इस जल सेवा का उद्घाटन नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया।
वित्त राज्यमंत्री की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में हुई समीक्षा बैठक
चंदौलीः दीप नारायण यादव। वित्त राज्य मंत्री, भारत सरकार पंकज चौधरी की अध्यक्षता में विकास कार्यक्रम,नीति आयोग एवं जल जीवन मिशन से संबंधित बिंदुओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि नीति आयोग द्वारा घोषित जनपदों में जनपद चंदौली आकांक्षात्मक जनपद है। आकांक्षी जनपदों के लिए नीति आयोग द्वारा बनाए गए विभिन्न मानकों पर तेजी से कार्य करते हुए अच्छी प्रगति लाया जाना आवश्यक है। स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, वित्तीय समावेशन एवं बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर आदि क्षेत्रों में मानक के अनुसार प्रगति अपेक्षित है। उन्होंने जनपद में नीति आयोग के विभिन्न पैरामीटर्स पर अब तक किए गए अच्छे कार्य के लिए जिला प्रशासन की टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि नीति आयोग के जिन मानकों में जनपद पीछे है उस पर बेहतर कार्य करने की जरूरत है। श्री चौधरी ने जन सामान्य की योजनाओं पर फोकस करने पर जोर दिया। जनपद में जल जीवन मिशन के अंतर्गत लोगों को शीघ्र शुद्ध पेयजल की उपलब्धता हो सके इसके लिए ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं पर और तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद के किसानों की आय में बढ़ोतरी के लिए चंदौली काला चावल मार्केटिंग पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय बनाते हुए बेहतर कार्य करें एवं जनपद चन्दौली को देश के सभी आकांक्षी जनपदों में प्रथम स्थान पर लाने में विशेष प्रयास किया जाय।
Read More »शॉर्ट सर्किट से लगी आग करीब दस बीघे फसल जलकर हुई खाक
पवन कुमार गुप्ता: ऊंचाहार, रायबरेली। क्षेत्र के इटौरा बुजुर्ग गांव के निकट शॉट सर्किट से लगी आग से करीबन दस बीघे गेंहू की खड़ी फसल जलकर खाक हो गई है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया है। घटना की जानकारी मिलने पर हल्का लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन किया है।
गांव निवासी विनोद दर्जी, कमलेश नाई, लाल पंडित, सोनू आदि किसानों के खेत के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजरी हुई है।
गुरुवार की दोपहर बाद चल रही हवा के कारण तारों में हुई स्पार्किंग से निकली चिंगारी से गेंहू की खड़ी फसल में आग लग गई। आग लगने से मौके पर अफरा तफरी मच गई। जिसके बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन हवा चलने के चलते आग विकराल रूप ले चुकी थी । उसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मसक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक आधा दर्जन किसानों की करीबन दस बीघे फसल जलकर खाक हो चुकी थी।घटना की जानकारी पर हल्का लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर किसानों के हुए नुकसान का आकलन किया।
चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी में कनेक्शन की कटौती पर रहम करो सरकार
⇒बकाया बिल छूट के साथ जमा करने का अवसर पुनः प्रदान करें- ग्रामीण उपभोक्ता
पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। अप्रैल महीने की शुरूआत होने के साथ ही गर्मी ने अपना। असर दिखाने शुरू कर दिए है। चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी के साथ ही आम जनमानस को बिजली और पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बिजली के बकायेदारों से शुल्क वसूलने के लिए कड़े रुख अपनाने के लिए निर्देश दे दिए हैं। जिसके तहत बिजली बिल के बड़े बकायेदारों से बिजली के बिल की वसूली के लिए कनेक्शन काटे जाने का अभियान जोरों पर है।
विद्युत विभाग नियमों की अनदेखी कर जिले भर में बिजली कनेक्शन काटने का अभियान चला रही है़। इसके साथ ही जनपद के ऊंचाहार क्षेत्र में यह अभियान जोरों पर है। सूत्रों की मानें तो अब तक ऊंचाहार क्षेत्र में लगभग 40 से 50 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा जा चुका है़। विद्युत अधिनियम के अनुसार बकाया राशि पर 15 दिन पहले नोटिस देना है़। कनेक्शन काटने के पहले उपभोक्ताओं को सूचित करना है़।
चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी के बिजली विभाग की इस कार्यवाही से ज्यादातर ग्रामीणांचल के उपभोक्ता ही परेशान हो रहे हैं। बिजली बिल के बकाएदारों में अधिकांश उपभोक्ताओं गांव के मजदूर ही हैं। जिनका बकाया के नाम पर बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है़ इधर राजस्व बढ़ाने के लिये विद्युत विभाग के अभियंताओं ने बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटो का अभियान तेज कर दिया है़।
शिकायती पत्र के आधार पर डीएम ने सीएमओ को दिए जांच के आदेश
पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। क्षेत्र के पिपरहा समेत अन्य गांव के ग्रामीणों द्वारा करीबन दो सप्ताह पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिला अधिकारी से मामले की शिकायत की गई थी। जिला अधिकारी ने मामले में अब जांच के लिए निर्देशित किया है।
गांव के वीरेंद्र यादव, संजय यादव आदि ग्रामीणों ने जिला अधिकारी को दिये शिकायती पत्र में बताया था कि सीएचसी अधीक्षक सीएचसी में रात्रि विश्राम नहीं करते हैं और समय से पहले ही सीएचसी छोड़ देते हैं। उनका सीयूजी नम्बर भी बन्द रहता है।उनके द्वारा झोलाछाप डॉक्टरों को नोटिस भेजकर उनके द्वारा पैसे की मांग की जाती है। जिसमें स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी की पूर्णतया संलिप्तता रहती है।
इससे पूर्व जगतपुर सीएचसी अधीक्षक रहते हुए उन पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे थे। उन पर प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें ऊंचाहार का सीएचसी अधीक्षक बनाया गया है।