Thursday, November 28, 2024
Breaking News

सड़क किनारे खड़ी कार में अचानक लगी आग, धू.धू कर जली

राघवेंद्र सिह,कानपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के परेड में उर्सला अस्पताल के पीछे सड़क के किनारे खड़ी कार में अचानक आग लग गई, देखते ही देखते यह कार धू.धू कर जल गई। आग की लपटें इतनी तेज थी, कि धीरे.धीरे आग ने दूसरी गाड़ी को भी अपनी चपेट में ले लिया। गाड़ियों में आग को लगा देख इलाकाई लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लोगों द्वारा आग बुझाने के अथक प्रयास के बावजूद आग ने विकराल रूप ले लिया। जिसके बाद इलाकाई लोगो ने पुलिस व दमकल टीम को घटना की सूचना दी। जिनकी सूचना पाकर घटनाक्रम में पहुची, दमकल टीम ने कुछ ही समय बाद आग पर काबू पा लिया।

Read More »

Police की रडार से क्यों बच निकलते हैं सचिवालय के पास लगे हुए फर्जी वाहन

SP का आदेश हर वाहन को सख्ती से चेक किया जाए
रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। आप ने शहर में आते जाते सैकड़ो वाहनों पर सचिवालय पास लगा देखा होगा। यही नही ऐसे वाहनो के शीशे काली फिल्मों से लैस भी होते है। यहाँ तक कि पुलिस भी ऐसे वाहनों को चेक करने से पीछे हट जाती है जबकि आज कल ऐसे लगे पास वाहनों पर भूमाफिया, रसूखदार, नेताओ के खास बताकर उस पास को लगाकर गांवों से लेकर शहर तक प्रॉपर्टी विजनेस, फर्जी नौकरियां सहित अन्य कामों में भोले भाले लोगो को अपना शिकार बना लेते है।

Read More »

टोल प्लाजा पर अव्यवस्थित तरीके से रखे गए पत्थर में टकराने से दुर्घटनाग्रस्त हुआ वाहन

एनएचआई के अधिकारी ही बताएंगे, आवागमन के मार्ग में अवरोधक पत्थर रखना कितना जायज – जीएम असद
इटौरा बुजुर्ग टोल प्लाजा पर मार्ग में मनमाने तरीके से रखे गए अवरोधक पत्थर
रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। देखा जाए तो नियमतः कहीं भी स्पीड ब्रेकर बनाने का या फिर मार्ग में अवरोधक पत्थर रखने का नियम नहीं है। बेहद जरूरी होने पर पहले यह मामला जिला यातायात सुरक्षा समिति के पास जाता है और उसके बाद ही निश्चित मापदंड के अनुरूप ब्रेकर बनवाए जाते हैं। वर्तमान में जहां भी सड़कें बनती हैं, वहां दबावपूर्वक कुछ लोग स्पीड ब्रेकर बनवा लेते हैं जो कि जानलेवा साबित होता हैं। इसके साथ ही यदि एनएचआई भी यदि कहीं पर ब्रेकर या अवरोधक पत्थर रखता है तो उसके लिए भी निश्चित मापदंड और नक्शा पास होता है मनमाने तरीके से कहीं भी अवरोध उत्पन्न करना ठीक नहीं है।

Read More »

जो किसान की बात करेगा वही देश पर राज करेगा- ठा0 भानू प्रताप सिंह

इटावा।भारतीय किसान यूनियन (भानू ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह के जनपद आगमन पर आज भदावर कॉलोनी में एक किसान यूनियन की जनपद बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें उन्होंने देश भर के किसानों का प्रतिनिधित्व करते हुए वहाँ उपस्थित किसानों के समक्ष अपने संगठन की बातों को रखा और कहा कि, देश मे चले किसान आंदोलन के बाद केंद्र सरकार से उनके संगठन ने सीधे मांग रखी है कि जल्द से जल्द केंद्र सरकार द्वारा एक किसान आयोग का गठन हो जिसका अध्यक्ष भी केवल किसान ही हो और उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है उसका उचित मूल्य किसानों को उचित समय पर मिले और जो भी किसान अपने परिवार के भरण पोषण या खेती पर कर्ज के दबाव में आकर आत्महत्या कर लेते है उन सभी के परिवारों को ₹10000 धनराशि की सहायता आजीवन भी दी जाए।

Read More »

आए दिन मुख्यमार्ग रेलवे क्रासिंग पर ट्रक खराब होने से यातायात होता है बाधित

ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। नगर के मुख्य मार्ग पर रेलवे क्रासिंग के पास ओवरलोड ट्रक हाईवे से सलोन मार्ग पर मोड़ते समय बीच रास्ते में खराब हो जाने से कई घंटो तक आवागमन बाधित रहा। आवागमन बाधित रहने से सड़क के दोनों ओर गाड़ियों का जाम लगा रहा। जाम के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह एक दिन बात नहीं है आए दिन जब प्रयागराज या लखनऊ राजमार्ग से जब भी कोई बड़ा वाहन नगर के अंदर प्रवेश करता है और नगर की बड़ी रेलवे क्रासिंग से सलोन मार्ग में मुड़ने का प्रयास करता है।

Read More »

डीएम ने रिटर्निंग आफीसर कक्षों में चल रही नामांकन प्रक्रिया का लिया जायजा

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने कलेक्ट्रेट स्थित रिटर्निंग आफीसर कक्षों में चल रही नामांकन प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने सोमवार को नामांकन प्रक्रिया के दौरान जनपद की पांचों विधानसभा टूण्डला, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज, जसराना के रिटर्निंग आफीसर कक्षों का निरीक्षण किया।उन्होने वहां पर नामांकन के लिए आए प्रत्याशियों से जानकारी कर पूछा कि उन्हे नामांकन करने में कोई असुविधा तो नही आ रही है। जिस पर नामांकन करने आए उम्मीदवार व उनके समर्थकों ने बताया कि उन्हे किसी प्रकार की कोई असुविधा नही हो रही है, शांति के साथ नामांकन कार्य हो रहा है। निरीक्षण के दौरान उन्होने सभी रिटर्निंग आफीसर से नामांकन प्रक्रिया की पूरी जानकारी प्राप्त की और उन्हे आवश्यक दिशा निर्देंश दिए।

Read More »

टूंडला पुलिस ने अवैध शराब सहित तीन लोगो को किया गिरफ्तार

फिरोजाबाद। थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा चौकिंग के दौरान तीन अभियुक्तों को 30 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिनके खिलाफ अभियोग दर्ज कर जेल भेजा गया।थाना टूंडला पुलिस टीम द्वारा चौकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर तीन अभियुक्तों को अवैध शराब सहित दबोच लिया। उक्त जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र से भगवती प्रसाद पुत्र स्व. किशनलाल निवासी बसई थाना टूंडला संजीव पुत्र मानिकचद्र निवासी बसई थाना टूण्डला मौजीराम पुत्र कल्यान सिंह निवासी उसायनी थाना टूण्डला आदि है।

Read More »

खैरगढ़ पुलिस ने दो हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार

फिरोजाबाद। थाना खैरगढ पुलिस टीम द्वारा 26 जनवारी 2022 को हुई हत्या का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को आला कत्ल सहित गिरफ्तार का किया है।थाना खैरगढ़ क्षेत्र में विगत 26 जनवरी को एक हत्या हुई थी। उक्त घटना में पुलिस ने थाना क्षेत्र से सतेन्द्र पुत्र वीरेन्द्र, वीरेन्द्र पुत्र नत्थी सिंह निवासी गण ग्राम गहेरी थाना एका को थाना खैरगढ पुलिस द्वारा ककरारा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है।

Read More »

उत्तर पुलिस ने तमंचा सहित युवक किया गिरफ्तार

फिरोजाबाद। थाना उत्तर पुलिस ने अवैध तमंचा सहित एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। जिसके खिलाफ सम्बन्धित धारा में अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजने की कार्यवाही की है। थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अश्वनी उर्फ अंशु मेहरा पुत्र प्रकाश मेहरा निवासी मायापुरी थाना उत्तर को अवैध तमंचा 315 बोर दो जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ डा. रामकुमार अस्पताल से करीब 30 कदम पहले झील की पुलिया की तरफ जाने वाले रास्ते पर खाली पडी जमीन के सामने से गिरफ्तार किया गया है।

Read More »

जमीनी विवाद में गोली लगने से युवक घायल

फिरोजाबाद। थाना नसीरपुर क्षेत्र स्यारमई में जमीनी विवाद को लेकर एक युवक को गोली मार कर घायल कर दिया। घायल को उपचार के लिए संयुक्त अस्पताल शिकोहाबाद ले जाया गया। जहॉ से उसको मेडीकल कालेज भेजा गया। थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव स्यारमई निवासी लकी अपने घर पर कुछ काम कर रहा था। उसी दौरान सीडियों से उतरते समय अचानक गोली चलने की आवाज हुई।

Read More »