Thursday, November 28, 2024
Breaking News

प्राचीन भैरवनाथ मंदिर से चोरी,आक्रोश

हाथरस। सर्दी का मौसम शुरू होते ही चोरों ने अपनी दस्तक देना शुरू कर दिया है और बीती रात्रि को थाना हाथरस गेट क्षेत्र के रमनपुर रोड स्थित प्राचीन भैरवनाथ व काली मंदिर के ताले चटका कर अज्ञात चोर हजारों रुपए कीमत के भगवान के घंटे घड़ियाल, गदा, मुकुट आदि को चोरी कर ले गए। घटना की खबर से भक्तों में भारी आक्रोश व्याप्त है। घटना की सूचना पाकर मौके पर थाना पुलिस पहुंच गई थी।

Read More »

बीजेपी की जन विश्वास यात्रा पहुंची इटावा,कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत  

इटावा। शहर में आज उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा पहुंचे, जहां पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश के हर बूथ पर कमल खिलेगा और प्रचंड बहुमत से प्रदेश में भाजपा पार्टी की सरकार बनेगी। जो कार्य हमारी पार्टी कर रही है और भी कार्य प्रदेश सरकार डबल इंजन की सरकार बनकर उन कार्यों को अधिक तेजी से बढ़ाएंगी। हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश को विकास कार्य पर हम पटरी पर लेकर आए हैं और पहले प्रदेश बिल्कुल मरणासन्न अवस्था में था और इसे हमारी पार्टी और हम सब ने मिलकर पटरी पर लाने का काम किया है। इत्र के मशहूर कारोबारी पीयूष जैन के घर पर छापों के मामले पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि इस पर हमें कोई टिप्पणी नहीं करनी है।

Read More »

एनटीपीसी अधिकारी के खाते से निकल गए इक्कीस लाख रुपए

ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता।  क्षेत्र में बड़े साईबर अपराध का मामला सामने आया है।एनटीपीसी अधिकारी के खाते से करीब इक्कीस लाख रुपए निकल गए हैं।पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है। एनटीपीसी में प्रबंधक (सी.एच.पी.) पद पर तैनात हरीलाल का एनटीपीसी आवासीय परिसर में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में खाता है।हरीलाल एनटीपीसी कालोनी के आवास संख्या सी – 30 में रहते है।सोमवार शाम से लेकर मंगलवार सुबह तक उनके खाते से कुल बीस लाख निन्नाबे हजार सात सौ दो रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किया गया।मंगलवार की सुबह जब उन्होंने अपना मोबाइल देखा तो इसमें रुपए ट्रांसफर का मैसेज था।

Read More »

करीब पचास वर्ष पहले साथ जीने मरने की खाई थी कसमें, आज पति पत्नी ने एक साथ छोड़ी दुनिया

ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। सात जन्म तक साथ निभाने का वादा करके जगदीश प्रसाद के साथ उनके घर में करीब पचास साल पहले आई जानकी ने जगदीश के साथ ही दुनिया को छोड़ दी है। इस अद्भुत घटना को लेकर क्षेत्र में खासी चर्चा है। मामला कोतवाली क्षेत्र के कोटरा बहादुरगंज गांव का है।इस गांव के निवासी जगदीश प्रसाद (75 वर्ष) मंगलवार की सुबह अचानक मौत हो गई।उनके निधन के परिजन शोक में डूब गए और परिवार में कोहराम मच गया।

Read More »

राजनीतिक अधिकार पाने के लिए वैश्य एकता परिषद ने भरी हुंकार

ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता।अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद रायबरेली द्वारा संचालित राजनीतिक अधिकार यात्रा लक्ष्य 2022 के अंतर्गत, 183 विधानसभा ऊँचाहार में एक सभा का आयोजन किया गया।सभा के संयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता एवं ऊंचाहार विधानसभा के संभावित प्रत्याशी अभिलाष चंद्र कौशल के नेतृत्व में किया गया। अभिलाष चंद्र कौशल ने आए हुए साथियों का परिचय कराते हुए, ऊंचाहार विधानसभा में वैश्य समुदाय की प्रभावी स्थिति की चर्चा की। इस अवसर पर अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुमंत गुप्ता ने सभी वैश्य वर्ग के साथियों से आह्वान किया कि राजनैतिक क्षेत्र में अपनी भागीदारी बनाने के लिए समाज की सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित करते हुए आंदोलन करना है एवं राजनीतिक दलों को मजबूर करना है कि वे वैश्य वर्ग को उचित प्रतिनिधित्व दें।पूरे प्रदेश में 30% वैश्य भागीदारी है।

Read More »

यूपी के लोग विकास करने वालों के साथः पीएम मोदी

कानपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी निराला नगर की जनसभा में सपा अध्यक्ष पर किया करारा प्राहर । उन्होंने कहा कि बीतें दिनों बक्से भरभर करके नोट मिले हैं। उसके बाद भी यह लोग यही कहेंगे की ये मोदी ने किया। उनके शासन में भ्रष्टाचार का इत्र उप्र में फैला था। वो सबके सामने आ गया है। जिससे उनके मुंह पर ताला लग गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले यूपी में भ्रष्टाचार का इत्र छिड़क रखा था। वो फिर बाहर आ गया है।उत्तर प्रदेश के लोग सब देख रहे हैं। पिछली सरकार ने यूपी को लूटा है। इसीलिए वो यूपी का विकास करने वालों के साथ हैं उप्र के लोग सब समझ रहे हैं। उप्र की जनता विकास के साथ है।योगी सरकार ने यू पी में कानून व्यवस्था वापस लायी है। माफिया जेल जा रहे है यू पी को अवैध हथियार वाली गैंग के लिए बदनाम किया गया था।

Read More »

प्रधानमंत्री ने किया कानपुर मेट्रो की यात्री सेवा का शुभारंभ

कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, माननीय केंद्रीय शहरी एंव आवासन मंत्री हरदीप सिंह पुरी एवं माननीय उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की उपस्थिति में निराला नगर स्थित रेलवे मैदान में आयोजित कार्यक्रम में कानपुर मेट्रो की यात्री सेवाओं का शुभारंभ किया।
प्रधानमंत्री आज सर्वप्रथम आईआईटी कानपुर में दीक्षांत समारोह को संबोधित करने के बाद आई आई टी कानपुर मेट्रो स्टेशन पहुंचे। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ थे। उत्तर प्रदेश मेट्रो के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने माननीय प्रधानमंत्री का स्वागत किया एवं परियोजना की विशेषताओं से अवगत कराया। मेट्रो स्टेशन पर लगी प्रदर्शनी का भी प्रधानमंत्री ने जायज़ा लिया। इसके साथ ही माननीय प्रधानमंत्री सहित सभी गणमान्य अतिथियों ने आईआईटी कानपुर से गीता नगर मेट्रो स्टेशन के बीच मेट्रो से यात्रा की।
गीता नगर से प्रधानमंत्री निराला नगर स्थित रेलवे मैदान पहुंचे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर एवं हरी झंडी दिखाकर कानपुर मेट्रो के प्राथमिक सेक्शन पर यात्री सेवाओं का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने कानपुर मेट्रो ट्रेन का मॉडल प्रधानमंत्री को भेंट किया।

Read More »

सतर्कता जरूरी है

कोरोना वायरस का कहर तो सभी ने देखा है और लापरवाही का नतीजा भी देखा गया, लेकिन कोरोना के बदले हुए रूप ‘ओमिक्रोन’ का खतरा भी दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। देखते ही देखते ओमिक्रोन के संक्रमण से ग्रस्त मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। सुर्खियों की मानें तो ओमिक्रोन का संक्रमण 16 राज्यों तक पहुंच गया है और यह वायरस जिस तेजी से लोगों को संक्रमित कर रहा है। नेताओं की रैलियों व अन्य कार्यक्रमों पर इकट्ठी की जा रही भीड़ को देखते हुए इसकी आशंका बढ़ गई है कि आने वाले दिनों में इसके मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ेगी। ऐसे में भारत को अन्य देशों की अपेक्षा कहीं अधिक सतर्क रहना होगा। चूंकि उप्र सहित 5 राज्यों में विधान सभा चुनाव होने हैं और राजनीतिक दलों द्वारा अपनी अपनी रैलियों में अधिक से अधिक भीड़ जुटाने का प्रयास रहेगा, लेकिन इस दौरान संक्रमण से बचाव हेतु समुचित उपाय एवं गाइडलाइन का पालन करने पर ध्यान कतई नहीं देखने को मिल रहा है, ऐसे में वायरस से संक्रमण बढ़ने का खतरा हर पल बना हुआ है।
कोरोना वायरस के बदले स्वरूप से बचाव हेतु केंद्र सरकार व सभी राज्य सरकारों को नए सिरे से सावधानी बरतने की जरूरत इसलिए भी है, क्योंकि देश के कुछ हिस्सों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसका कारण राजनैतिक दलों की रैलियों को ज्यादा ठहराया जा सकता है। वहीं रात्रिकालीन कर्फ्य पर जोर दिया जा रहा है जो कि नाकाफी कहा जा सकता है अगर संक्रमण से बचाव के ठोस कदम उठाने की बात कही जाये तो नेताओं की रैलियों में जुट रही भीड़ को रोकने की जरूरत है या यूं कहें कि नेताओं की रैलियों पर ही रोक लगा दी जाये। लेकिन दुर्भाग्य है कि छोटे-छोटे कार्यक्रमों के लिये नियम कायदे पालन करने पर जोर है और जहां अथाह भीड़ उमढ़ रही है वहां के लिये कोई भी ठोस नीति नहीं अपनाई जा रही है।

Read More »

कानपुर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेट्रो से आईआईटी से गीतानगर तक की यात्रा, पहले यात्री के रूप में किया सफर

कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कानपुर में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के उद्घाटन से पहले मेट्रो की सवारी। इस दौरान उनके साथ उप्र के सीएम योगी आदित्यनाथवकेंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी भी थे। इस दौरान पीएम मोदी ने राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ कानपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का मुआयना भी किया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेट्रो के कांच से बाहर कानपुर का नजारा भी देखा। मोदी व योगी ने आईआईटी मेट्रो स्टेशन से गीता नगर तक मेट्रो की सवारी की।जानकारी के अनुसार मेट्रो का यह पहला चरण आईआईटी कानपुर से मोती झील तक 9 किलोमीटर लंबा है। कानपुर में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को 11.00 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया जा रहा है और इसकी पूरी लंबाई 32 किलोमीटर है। आगे के कार्यक्रम में पीएम मोदी निराला नगर रेलवे ग्राउंड में जाएंगे, जहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

Read More »

वामदलों ने जुलूस निकाल उठाई मांगे

चकिया, चन्दौली। तहसील मुख्यालय स्थित काली जी के पोखरे पर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी),भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) एवम् किसान, मजदूर, महिला जनसंगठनों द्वारा संयुक्त रुप से निम्न मांगो को लेकर नारे लगाते हुए जूलूस निकालकर गाँधी पार्क चकिया में सभा करके त्वरित न्याय की मांग करते व बढ़ती मंहगाई से प्रदेश की जनता त्रस्त है। इस पर तत्काल रोक लगाई जाय, खाद की पर्याप्त ब्यवस्था प्रत्येक सहकारी समितियों, क्रय बिक्रय केन्द्रों पर उपलब्ध करायी जाय और कालाबाजारी पर रोक लगाई जाय, एम एस पी का कानून बनाया जाय और धान खरीद में हो रही लूट को बन्द करायी जाय, सहकारी समितियों पर क्रय केन्द्र खोला जाय,महिलाओं, दलितों,अल्पसंख्यकों पर पुलिसिया दमन बंद कराया जाय।

Read More »