Thursday, November 28, 2024
Breaking News

विदेशी आनलाइन कंपनियों के आगे सरकार नतमस्तक-सन्दीप बंसल

कानपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा मण्डलीय व्यापारी पंचायत का आयोजन स्टॉक एक्सचेंज सभागार में किया गया। जहाँ कानपुर मण्डल के विभिन्न जिलों इटावा, कन्नौज, कायमगंज, औरैय्या आदि स्थानों से पदाधिकारी व्यापारी, इस व्यापारी पंचायत में सम्मिलित होने के लिए पधारे व्यापारियों से जुड़ी समस्याओं की चर्चा हेतु अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल की कानपुर नगर इकाई द्वारा व्यापारी पंचायत का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन्दीप बंसल ने व्यापारी पँचायत को सम्बोधित करते हुए कहा की हम भारत के व्यापारियों का भारत की अर्थव्यवस्था निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है। व्यापारी समाज बड़ी बड़ी ऑनलाइन विदेशी कम्पनियों के आगे मजबूर हो रहा है।

Read More »

प्रियंका गांधी के महिला संवाद को सफल बनाने को लेकर हुई चर्चा

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव एवं उ.प्र. प्रभारी प्रियंका गांधी के महिला संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए युवा कांग्रेस की एक बैठक आयोजित की गई।युवा कांग्रेस के महानगर कार्यालय पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव हेमंत ओगले, मोहित चौधरी एवं तनु यादव ने संयुक्त रूप से कहा आने वाला वक्त कांग्रेस का है। देश व प्रदेश में बीजेपी, सपा, बसपा सब जाति, धर्म के नाम पर चुनाव लड़ते हैं और आम जनता को गुमराह करते हैं। लेकिन कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जिसमें ना कोई जात ना कोई धर्म केवल विकास के नाम पर चुनाव लड़ा जाता है। उन्होंने कहा कि 29 दिसम्बर को सिरसागंज के गिरधारी इंटर कॉलेज में प्रियंका गांधी महिलाओं से रूबरू होकर महिलाओं से संवाद करेंगे।

Read More »

प्रदेश में पुनः पूर्ण बहुमत से बनेगी भाजपा की सरकार-पूनम बजाज

फिरोजाबाद। भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा का जिला सम्मेलन आसफाबाद स्थित तनु पैलेस में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री एवं प्रदेश सह प्रभारी ओबीसी मोर्चा पूनम बजाज एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व एमएलसी एवं प्रदेश महामंत्री रामचंद्र प्रधान उपस्थित रहे।पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में मुख्य अतिथि पूनम बजाज ने कहा कि आगामी 2022 के विधान चुनाव में पिछड़ी जाति मिलकर प्रदेश में 350 सीटें जिताने का कार्य करेगी। वहीं प्रदेश में पुनः भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी। उन्होंने कहा कि अन्य पार्टियां अपने-अपने परिवार को मजबूत करने में लगी हुई है। लेकिन बीजेपी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो देश को मजबूत करने का कार्य कर रही है। इसलिए सभी लोग एक बार फिर से भाजपा की सरकार सरकार बनाने में जुट जाएं।

Read More »

क्षत्रिय समाज रैली कर भरेगा हुंकार

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा दो जनवरी को प्रातः 11 बजे जवाहर लाल इंटर कॉलेज एटा रोड रती गढ़ी नगला बीच पर विशाल क्षत्रिय चेतना रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसे महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद कु. हरिवंश सिंह एवं राष्ट्रीय महामंत्री राघवेंद्र सिंह राजू सहित कई राष्ट्रीय नेता संबोधित करेगे।अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री दलवीर सिंह तोमर ने पत्रकारो से रूबरू होते हुये कहा कि जनपद के कोने-कोने से क्षत्रिय समाज रैली में पहुंचकर अपनी ताकत दिखाएगा। उन्होंने कहा कि क्षत्रिय जाति नहीं बल्कि एक धर्म है और इतिहास गवाह है कि क्षत्रिय ने इसी धर्म का पालन करते हुए मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्शों का पालन करते हुए गरीब एवं दबे कुचले लोगों के मान-सम्मान एवं स्वाभिमान के लिये संघर्ष किया है।

Read More »

8 जनवरी को कानपुर में वैश्य हुंकार भरेंगे

हाथरस। जनपद हाथरस के एक होटल में वैश्य व्यापारियों की आवश्यक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें  नरेश चंद केसरवानी प्रतिनिधि नंद गोपाल गुप्ता नंदी कैबिनेट मिनिस्टर उत्तर प्रदेश सरकार ने अध्यक्षता की एवं मंडल अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कार्यक्रम की रूप रेखा से अवगत कराया मंडल अध्यक्ष अजय गुप्ता ने समझाते हुए बताया कि आगाज 2022 कानपुर रेलवे ग्राउंड निराला नगर कानपुर में 8 जनवरी 22 को 500000 से अधिक वैश्य हुंकार भरेंगे नंदी जी के सम्मान में वैश्य मैदान में उतरेंगे। इसी क्रम में हाथरस जनपद के प्रमुख व्यवसाई वैश्य समुदाय के गणमान्य लोगों ने इस कार्यक्रम में जाने की व्यवस्था करते हुए संकल्प लिया कि हम 101 गाड़ियों से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम को पूर्ण सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे।

Read More »

रक्तदान देता है दूसरों को जीवनदान इससे नहीं होता कोई भी नुकसान: प्रवीन वार्ष्णेय

हाथरस| एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स के तत्वावधान में साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहिबज़ादे व माता गुजरी जी के शहीदी दिवस को समर्पित गुरु गुरुद्वारा कमेटी के सानिध्य में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन| गुरुद्वारा प्रेसिडेंट समाजसेवी तजवंत कालरा, गुरुद्वारा संरक्षक गुलशन कुमार सूरी ,गुरुद्वारा ग्रंथी ज्ञानी हरपाल सिंह जी ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ कर कहा कि रक्तदान मानव जीवन का सबसे मुख्य दान है जो व्यक्ति रक्तदान करता है वह किसी न किसी रूप में जीवन दाता कहलाता है। आज के इस शहीदी दिवस पर लगे रक्तदान शिविर में को हम अपने शहीदों को समर्पित करते हैं राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने कहा कि एडीएचआर विभिन्न सामाजिक पर्वों पर रक्तदान लगाकर रक्तदान के लिए प्रेरित कर दूसरों के जीवन को बचाने का कार्य कर रही है।

Read More »

प्रवक्ता बनाने के लिए कांग्रेस में लिखित परीक्षा

हाथरस| जनपद में बने यूपी की आवाज के जिला प्रवक्ता चयन अभियान के अंतर्गत आयोजित परीक्षा एवं साक्षात्कार आज जिला कांग्रेस कैंप कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड पर मीडिया विभाग के प्रवक्ता डॉक्टर हिलाल नकवी साहब ने कांग्रेस के साथियों की लिखित परीक्षा लेने के उपरांत उनका साक्षात्कार किया सर्वप्रथम जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य एवं एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष विकास चौधरी ने डॉक्टर हिलाल साहब को शॉल पहना माला पहना कर सोनिया गांधी जी का छवि चित्र भेंट कर उनका स्वागत किया जिला अध्यक्ष ने कहा की पार्टी की बहुत अच्छी पहल है कि प्रवक्ता को लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के बाद ही उसका चयन किया जाना है ।

Read More »

कर्म योग सेवा संघ ने किया तुलसी पूजन और दीप यज्ञ का आयोजन

सिकन्दराराऊ।तुलसी का प्रयोग कफ दोष को कम करने, पाचन शक्ति एवं भूख बढ़ाने, बुखार, दिल से जुड़ी बीमारियां, पेट दर्द, मलेरिया और बैक्टीरियल संक्रमण आदि में बहुत फायदेमंद हैं और साथ ही इसलिए भी बहुत उपयोगी है कि उसके द्वारा हर समय ऑक्सीजन का उत्सर्जन होता है। इसी कारण भारतीय विद्वानों ने इसे पूज्यनीय अर्थात सम्मान के योग्य बताया है।उक्त बातें कर्मयोग सेवा संघ द्वारा ग्राम जरेरा, पोरा, महामई एवं सिकन्दराराऊ में आयोजित तुलसी पूजन एवं दीप यज्ञ कार्यक्रमों के दौरान विवेकशील राघव ने कहीं। राघव ने कहा कि विदेशी हमलावरों ने भारतीय संस्कृति को विकृत और विनष्ट करने में कोई कमी नहीं छोड़ी। हमारे समाज को हमारे विरुद्ध खड़ा करने के लिए तमाम षड्यंत्र बनाए गए। लेकिन हमारे पूर्वजों ने उनका ठीक से मुकाबला किया और परिणास्वरूप आज हम एक स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं।

Read More »

अलीगढ़ नुमाइश में आयोजित होगा हिन्दी प्रोत्साहन कार्यक्रम

सिकंदराराऊ। हिंदी प्रोत्साहन समिति द्वारा मंगलवार को राजकीय कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी अलीगढ़ के तत्वावधान में कृष्णांजलि में आयोजित हिन्दी प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन होगा यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक देवेंद्र दीक्षित सुन ने बताया कि कार्यक्रम में विशिष्ट रूप से विधायक संजीव राजा , सुनील पांडे भाजपा नेता, पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान , देवेंद्र राघव {राज आयुर्वेद } , सोनू चौहान सदस्य जिला पंचायत, उदय पुंढीर समाजसेवी , लव पंडित युवा व्यवसाई पुरदिलनगर , विवेकशील राघव अध्यक्ष कर्म योग सेवा संघ , सुरेश आर्या , कृष्ण कुमार वार्ष्णेय {जय स्वीट }, विपिन वार्ष्णेय (अध्यक्ष व्यापार मंडल), डा सच्चिदानंद, राष्ट्रीय विप्र एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मित्रेश चतुर्वेदी, डा अरविंद चौधरी (नवोदय),डा अरविन्द शर्मा एवं जेलर प्रमोद कुमार सिंह ,उप जिलाधिकारी व तहसीलदार सिकंदराराऊ आदि को आमंत्रित किया गया है।

Read More »

पास्को एवं दुष्कर्म के आरोपी को जेल भेजा—-

सिकंदराराऊ।कोतवाली पुलिस ने पास्को एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि 12 जुलाई 2021 को पीड़ित ने रिपोर्ट लिखाई थी कि अभियुक्त दिनेश पुत्र हरिराम निवासी फरीदपुर थाना सहावर जिला कासगंज द्वारा वादी की पुत्री उम्र करीब 15 वर्ष को बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया है। 21 दिसंबर 2021को कोतवाली पुलिस ने अमृता को बरामद कर लिया। पीडिता के बरामद होने के बाद मामले में अपहरण के साथ दुष्कर्म की धारा बढ़ाई गई। उक्त मामले में वांछित अभियुक्त दिनेश पुत्र हरिराम को कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कासगंज रोड स्थित भटीकरा बंबा तिराहे से गिरफ्तार कर लिया और जेल भेजा है।

Read More »