कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने जिला चिकित्सालय महिला में एसएनसीयू नवजात बच्चों हेतु बने वार्ड का फीता काट कर शुभारंभ किया, साथ ही सम्पूर्ण व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा निर्देशित किया कि नवजात बच्चोंको किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो, इसके लिए यहां पर सम्पूर्ण व्यवस्था की जाये। वहीं उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत नवजात शिशु देखभाल सप्ताह के तहत 15 नवम्बर से 21 नवम्बर तक बेहतर आज और कल के लिए कार्यक्रम ‘‘माता-पिता को जागरूक करें, स्तनपान को बढ़ावा दे‘‘ का आयोजन किया गया।
Read More »मुख्य विकास अधिकारी ने विकास कार्यो की समीक्षा, दिये निर्देश
आवास योजना के लाभार्थियों के खाते में प्रथम व द्वितीय किस्त भेजने में न हो अनियमितता: मुख्य विकास अधिकारी
कानपुरदेहात । मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक विकास भवन में आयोजन किया गया। इस बैठक में सर्वप्रथम प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन लाभार्थियों के खाते में प्रथम व द्वितीय किस्त नही गयी है। उसे तत्काल भेजकर आवास का निर्माण कार्य कराया जाये, इसमें किसी प्रकार की अनियमितता न बरती जाये तथा 20 नवम्बर को आवास दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाये।
ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से किशोर की मौत
ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के कोटिया चित्रा गांव निवासी एक किशोर जो कि पास के ही एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी का कार्य करता था।ईटों से लदी ट्रेक्टर ट्राली के पलट जाने से उसकी चपेट में आकर किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे स्थानीय लोगों द्वारा सीएचसी ले जाया गया।जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।जहां डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उक्त गांव निवासी सूरज 16 वर्ष पुत्र देशराज गरीब परिवार से है।मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। मजदूरी के चक्कर में पचखरा गांव के पास एक भट्टे पर मजदूरी का कार्य करता था। मंगलवार की देर शाम ट्रैक्टर ट्राली में ईंट लादकर जा रहा था कि भट्ठे से कुछ ही दूरी पर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई।
Read More »तहसील स्तरीय सांसद क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन
सैफई,इटावा। सांसद क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत सैफई में तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसका शुभारंभ खंड विकास अधिकारी सैफई बीएस यादव ब खंड शिक्षा अधिकारी सैफई सर्वेश कुमार सिंह के द्वारा दौड़ के प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर किया गया। जूनियर स्तर के बच्चों ने प्रतिभाग किया आयोजन में एआरपी के सी, शिवप्रताप, विकास यादव, उपेंद्र यादव, मालती यादव, अनुपम कौशल आदि शिक्षकों ने अपने विद्यालय के बच्चों को प्रतिभाग कराया । 100 मीटर दौड़ में प्रदीप झिंगुपुर प्रथम, अंश अतिराजपुर द्वितीय, स्थान पर रहे। एथलेटिक्स बालिका में नीति झिंगुपुर प्रथम, रीति झिंगूपुर द्वितीय स्थान पर रहे। 200 मीटर एथलेटिक्स बालक में प्रदीप झिंगूपुर प्रथम, कमल कांत एसएस मेमोरियल द्वितीय स्थान पर रहे।
Read More »सीएचसी में स्वास्थ्य कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार
ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। नवागंतुक सीएचसी अधीक्षक की कार्यशैली से परेशान महिला स्वास्थ्यकर्मियों ने सीएचसी अधीक्षक पर मानसिक,रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कार्य बहिष्कार का ऐलान किया गया।हालांकि स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी के मान-मनौव्वल के बाद महिला स्वास्थ्यकर्मी शांत हुई।जिसके बाद चयनित कैंप मे पहुंचकर कोविड टीकाकरण का कार्य किया गया। मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे कोविड टीकाकरण को लेकर सभी महिला स्वास्थ्य कर्मी सीएचसी पहुंच गई।जिसके बाद कार्यक्षेत्र तक आने जाने के लिए वाहन ना मिलने को लेकर कार्य बहिष्कार का ऐलान कर दिया।कुछ देर बाद सूचना पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ. शुभकरन सीएचसी पहुंचे।महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि उन्हें रिक्त सेंटरों पर टीकाकरण की जिम्मेदारी दी जाती है।
Read More »आयुष्यमान भारत गोल्ड कार्ड का वितरण
ऊंचाहार /रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। भाजपा नेता अतुल सिंह ने ऊंचाहार विधानसभा के दौलतपुर,सिंघापुर भटौली,बड़ी भटौली,छोटी भटौली, बजरिया,रायपुर आदि गांवों में चौपाल एवं नुक्कड़ सभा कर लोगों को भाजपा का सदस्य बनाया एवं केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से बताया।इस अवसर पर दीपू सिंह द्वारा आयोजित दौलतपुर में आयुष्मान भारत गोल्ड कार्ड भाजपा नेता अतुल सिंह द्वारा वितरित किया गया। इस अवसर पर अतुल सिंह ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत तमाम गरीबों को चिकित्सीय सुविधा नि:शुल्क मिल रही है।आज भारत में जरूरतमंदों को हर तरह की सुविधाएं देने का काम प्रधानमंत्री मोदी जी कर रहे हैं।
Read More »महंगी फीस वाले स्कूलों में भी ट्यूशन पर निर्भर बच्चों का भविष्य
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जनपद के कुछ प्रसिद्ध विद्यालयों को छोड़कर यदि शिक्षा के बेहतर क्षेत्र को देखा जाए तो ऊंचाहार क्षेत्र में संचालित विद्यालयों को जनपद में अच्छी शिक्षा के लिए जाना जाता है।जहां पर विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए योग्य शिक्षक,पठन-पाठन के साथ साथ खेलकूद के लिए भी अच्छे संसाधन मौजूद हैं।सूत्रों की मानें तो यहां संचालित कुछ विद्यालय संस्थाओं के द्वारा भी चल रहे हैं इसके साथ ही विद्यार्थियों की उच्चतम शिक्षा के लिए इन विद्यालयों को समय-समय पर कुछ संगठनों द्वारा बेहतर संसाधन,बेहतर व्यवस्थाएं भी उपलब्ध कराए जाते हैं।
Read More »अपना घर आश्रम की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
फिरोजाबाद। शिव शक्ति वृद्धाश्रम समिति द्वारा संचालित अपना घर आश्रम का मंगलवार को समिति अध्यक्ष अनिल गर्ग ने सभी प्रभुओ के कमरे, साफ-सफाई तथा बाग-बगीचे एवं उनके रहने की व्यवस्था का पूर्ण निरीक्षण किया गया। उन्होंने आश्रम में रह रहे प्रभु जिओ की सेवा कार और विशेष तौर पर साफ सफाई की व्यवस्था, भोजन पानी की व्यवस्था एवं चिकित्सा व्यवस्था पर विशेष तौर पर ध्यान ध्यान रखने की हिदायत दी।
Read More »सामुदायिक सुलभ शौचालय बनाये जाने की मांग
फिरोजाबाद। गांव राजा के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल यादव के द्वारा ग्राम राजा ताल के मुख्य बाजार में सामुदायिक सुलभ शौचालय बनाये जाने की मांग को लेकर खंड विकास अधिकारी सदर ब्लॉक को एक पत्र सौंपा है। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल यादव बताया कि ग्राम राजा का ताल औद्योगिक क्षेत्र है लगभग 30 गांव का स्थानीय बाजार है। गांव में तीन राष्ट्रीय कृत बैंक व डाकघर भी है। साथ ही जिले के कई कारखाने भी इसी रोड पर हैं।
Read More »रिटायर्ड बैंक मैनेजर के घर ताला तोड़कर नगदी, जेबरात चोरी
फिरोजाबाद। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र रमेश नगर में रिटायर्ड बैंक मैनेजर के घर विगत रात्रि में चोरो ने निशाना बनाते हुए लाखों की नगदी, आभूषण चोरी कर ले गये। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। शिकोहाबाद क्षेत्र रमेश नगर निवासी रिटायर्ड बैंक मैंनेजर आशाराम के घर रात में अज्ञात चोरो ने ताला तोड़कर लगभग दो लाख की नगदी ओर जेबरात पूरा सामान लगभग बीस लाख की कीमत का चोरी कर ले गए।
Read More »