Thursday, November 28, 2024
Breaking News

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में आदित्य वर्मा ने मारी बाजी

फिरोजाबाद। विश्वशांति मानव सेवा समिति के मिशन शिक्षा की ज्योति के तहत मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता का सम्मान समारोह श्रीमती गंगादेवी उ.मा. विद्यालय, गढ़ी तिवारी में किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को साईकिल, द्वितीय को कुर्सी-टेबिल, तीसरे को ट्राफी प्रदान की गई।कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक ओमप्रकाश वर्मा, शिवदत्त शर्मा एवं समिति के पदाधिकारियों ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। जिसमें आदित्य वर्मा फतेहाबाद प्रथम, राखी कुमारी बाह आगरा द्वितीय, राहुल कुमार उस्मानपुर फिरोजाबाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर सैक्शन व सीनियर सैक्शन से टॉप 10 प्रतियोगियों को स्कूल बैग के साथ, टॉप 60 प्रतियोगियों को मैडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

Read More »

कौमरी में आग से कई झोपडी व बुर्जी बिटोरे जले

हाथरस। कोतवाली क्षेत्र के गांव कौमरी में झोपड़ी व बुजीर् बिटोरों में आग लग जाने की घटना से पूरे गांव में भारी खलबली मच गई और आग बुझाने के लिए तमाम ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े और कई लोगों का आगजनी में भारी नुकसान हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर तत्काल हाथरस विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक प्रत्याशी एवं वरिष्ठ नेता ब्रजमोहन राही एडवोकेट भी पहुंच गए और पीड़ितों को सांत्वना दिलाई।

Read More »

हिंदू संकृति के समान विश्व में कोई संकृति नहीं है

हाथरस। विश्व की पहली और महान संकृति के रूप में भारतीय संकृति माना जाता है विविधता में एकता का कथन यहां पर आम है अथार्त भारत एक विविधता पूर्ण देश है, जहां विभिन्न धर्मों के लोग अपनी संस्ति और परंपरा के साथ शांतिपूर्ण तरीके से एक साथ रहते हैं। अलग-अलग धर्मों, परंपराओं, भोजन, वस्त्र आदि से संबंधित लोग यहां रहते हैं। हिंदू संस्ति के समान विश्व में कोई संस्ति नहीं है। हमारी संस्ति गीता, रामायण, भागवत से जुड़ी है।

Read More »

जमीन को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने वृद्ध महिला से की मारपीट

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के सांवापुर नेवादा में सहन की जमीन को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने बुजुर्ग महिला को मारपीट कर घायल कर दिया।पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव निवासी जगपती का आरोप है कि सोमवार को उसकी सहन की जमीन पर पड़ोस के ही कुछ लोगों द्वारा दरवाजा लगाया जा रहा था।

Read More »

मूकबधिर युवती से मनचलों ने की छेड़छाड़,केस दर्ज

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी मूकबधिर युवती के साथ पड़ोसी गांव के ही दो युवकों द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है।पीड़िता युवती के माँ की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। गाँव निवासी एक महिला का आरोप है कि सोमवार की दोपहर उसकी मूकबधिर बेटी धान की फसल काटकर खेत से वापस लौट रही थी तभी रास्ते में नहर की खुदाई कर रहे पड़ोसी गांव के दो युवकों ने उसे रास्ते में रोककर उसके साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया।

Read More »

खड़ी पिकअप से टकराकर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर कबीर चौराहे के निकट खड़ी पिकअप से टकराकर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सोमवार की दोपहर बाद डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के घुरवारा कस्बा निवासी छोटू 25 वर्ष पुत्र रामनरेश बाइक से ऊंचाहार की तरफ आ रहा था।

Read More »

सरदार पटेल के सपने को साकार कर रहे है मोदी,भारत बन रहा श्रेष्ठ

ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। देश के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल ने भारत के निर्माण और उत्थान को लेकर जो सपना संजोया था।आज वह सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साकार कर रहे है और भारत श्रेष्ठ बन रहा है। उक्त विचार भाजपा के भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल ने क्षेत्र कमालपुर गांव स्थित सरदार पटेल पार्क में लौह पुरुष की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए व्यक्त किया।इस मौके पर उन्होंने पटेल समाज को समाज का गौरव बताया और कहा कि सरदार पटेल के वंशजों ने हमेशा समाज को दिशा दी है और राष्ट्र के नवनिर्माण में अहम भूमिका निभाई है।भाजपा नेता ने कहा कि सम्पूर्ण भारत को एक सूत्र में पिरोने एक संगठित भारत का निर्माण करके प्रधान मंत्री मोदी ने सरदार पटेल के हर सपने को पूरा किया है।

Read More »

प्रतिज्ञा यात्रा में कार्यकर्ताओं की भीड़ को नेताओं ने दिए जीत के मंत्र

रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी महासचिव और यूपी की कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी ने इस समय मोर्चा संभाला हुआ है।  कुँवर अजयपाल सिंह (मुन्ना भैया) जी की अगुवाई में विधानसभा ऊँचाहार में कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा में सभी कार्यकर्ताओं द्वारा आज की प्रतिज्ञा रैली में कांग्रेस की सरकार बनने पर अपनी प्रतिज्ञाओं को पूरा करने का विश्‍वास भी दिलाया गया।साथ ही कांग्रेसियों ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना भी साधा।कुंवर अजय पाल सिंह ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए याद दिलाया कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पिछले दो साल से लगातार संगठन की मजबूती,नौजवानों,किसानों,महिला सुरक्षा,कानून व्‍यवस्‍था के मुद्दे पर संघर्ष कर रही हैं।

Read More »

मुशीर दबंग व कृष्णा नाईट राइडर्स ने जीत के साथ चैंपियंस लीग के फाइनल में बनाई जगह

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । शारदा सिंह क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित चैंपियंस लीग के दूसरे सीजन के सातवें दिन आज पहला सेमीफाइनल मैच मुशीर दबंग व फ्यूचर कैपिटल के बीच खेला गया।जिसमें मुशीर दबंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए संदीप गुप्ता के 70 व वर्तुल शुक्ला के 33 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 203 रन बनाएं।फ्यूचर कैपिटल की ओर से गेंदबाजी में अभिषेक शुक्ला ने 2 विकेट हासिल किए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी फ्यूचर कैपिटल की टीम निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 158 रन ही बना सकी फ्यूचर कैपिटल की ओर से बल्लेबाजी में नरेंद्र यादव ने 28 रन बनाए।गेंदबाजी में मुशीर दबंग की ओर से नुमान भास्कर व संदीप ने दो-दो विकेट झटके। इस तरह खेले गए इस मैच में मुशीर दबंग ने फ्यूचर कैपिटल को 45 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई l।शानदार प्रदर्शन करने वाले संदीप गुप्ता को  मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Read More »

जहरीला जंतु काटने से महिला की हुई मौत

ऊँचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के पूरे किशुनी गाँव में जहरीले जंतु के काटने से बुजुर्ग महिला की हालत बिगड़ गई। परिजनों द्वारा उन्हें इलाज के लिए सीएचसी लाया गया।जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। शनिवार की दोपहर बाद गाँव निवासी फुंदन 70 वर्ष पत्नी स्व. हैदरअली घर पर कुछ काम कर रही थी तभी जहरीले जंतु ने उसे काट लिया।

Read More »