Saturday, November 30, 2024
Breaking News

बाइक सवार को ट्रक ने मारी टक्कर

बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
सिराथू/कौशाम्बी, जन सामना संवाददाता। सैनी कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत अझुवा स्थित बुधवार शाम को भोला चौराहा के पास एक बाइक सवार को ट्रक ने टक्कर मार दी। सड़क दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार राकेश कुमार लोनिहा पुत्र रामसिंह उम्र लगभग 45 वर्ष कल्लनपुर खागा से अझुवा किसी काम से आया था।वापस घर जाते समय दुर्घटना का शिकार हो गया। जिसमें उसका हाथ टूट गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी पाकर घर वाले वहां पहुंचे। आनन फानन में परिजनों ने इलाज करवाने के लिए फतेहपुर के अस्पताल में भर्ती कराया।

Read More »

जिले में क्यों नहीं होती सिंचाई बंधु की बैठक- प्रेमचंद्र

कौशांबी, विकास सिंह। समर्थ किसान पार्टी ने जनपद कौशांबी में सिंचाई बंधु की बैठक ना होने पर सवाल उठाया है। पार्टी नेता एवं जिला अध्यक्ष प्रेम चंद्र केसरवानी ने जिला प्रशासन एवं सिंचाई विभाग के आला अफसरों से सवाल करते हुए या मांग किया है कि जब जिले में उद्योग बंधु की बैठक हो सकती है तो सिंचाई विभाग की भी बैठक कराई जाए। किसानों के मुद्दों पर जिला प्रशासन की बेरुखी का हवाला देते हुए प्रेम चंद्र केसरवानी ने कहा कि जिले का किसान पहले से ही परेशान है उस पर जिला प्रशासन एवं संबंधित विभाग के अधिकारी जले में नमक डाल रहे हैं। नहरों में पानी आने एवं नहरों की खुदाई में की गई अनियमितता को लेकर विभाग पर सवाल उठाते हुए कहा कि अधिकारी खुद नहीं चाहते कि किसान खुशहाल हो प्रेम चंद्र केसरवानी ने जिला प्रशासन एवं सिंचाई विभाग से कौशांबी से जल्दी सिंचाई बंधु की बैठक कराने की मांग करते हुए कहा कि अगर ऐसा ना किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।

Read More »

पुलिस चौकी में वर्षों से अंगद की तरह पांव जमाए हुए हैं कुछ पुलिसकर्मी

मीरजापुर। स्थानीय क्षेत्र में पुलिस का इकबाल पुलिस के नुमाइंदे ही खत्म कर रहे हैं। मड़िहान थाना क्षेत्र के राजगढ़ पुलिस चौकी में कई पुलिसकर्मी ऐसे हैं जो बरसों से यहां अंगद की तरह अपना पांव जमाए बैठे हैं। जिनके क्षेत्र के अपराधियों से भी प्रगाढ रिश्ते हो चुके हैं। अपराधियों के साथ ये पुलिसकर्मी अवैध धंधों में लिप्त होने का अंदेशा जताया जा सकता है और पुलिस की गुप्त सूचनाएं तक अपराधियों तक पहुंचा रहे हैं। जब तक पुलिस चौकी से इन अंगदों को नहीं उखाड़ा जाएगा तब तक पुलिस के विभीषण नहीं मर पाएंगे। तबादला होता भी है तो फिर लौट आते हैं। इन पुलिसकर्मियों के पुलिस उच्चाधिकारी और नेताओं से अच्छे सम्बन्ध हैं। जिसके कारण उनका थाने से तबादला ही नहीं होता है। कोई नया अधिकारी आने पर इनका तबादला भी हो जाता है तो ये पुलिसकर्मी इधर-उधर से जुगाड़ बैठाकर फिर वहीं लौट आते हैं। जबकि शासन के नियमानुसार तीन साल से अधिक कोई पुलिसकर्मी एक जगह पर नहीं टिक सकता।
पुलिस मुख्यालय के स्पष्ट आदेश हैं कि पुलिस कांस्टेबल व हैडकांस्टेबल एक थाने में तीन साल से ज्यादा पदस्थापित नहीं रह सकते, लेकिन हालात यह है कि मड़िहान थाना क्षेत्र के राजगढ़ पुलिस चौकी में शासन के नियम व पुलिस मुख्यालय के इन आदेशों की धज्जियां उड़ रही हैं। राजगढ़ पुलिस चौकी में कई पुलिसकर्मी ऐसे हैं जो एक ही पुलिस चैकी में कई वर्षों से टिके हुए हैं। इसलिए कुछ अच्छे पुलिसकर्मी भी बदनाम हो रहे हैं।

Read More »

20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार

अझुवा/कौशाम्बी, राहुल चौधरी। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंर्तगत अझुवा पुलिस चौकी इंचार्ज विजय कुशवाहा ने अवैध शराब कारोबारी के विरुद्ध लिखा पढ़ी कर मुकदमा दर्ज किया।
जानकारी के अनुसार बीती देर शाम गस्त के दौरान मलखान सोनकर पुत्र बाबूलाल निवासी ग्राम सभा धुमाई को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ धुमाई रेलवे फाटक के पास से पकड़कर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।

Read More »

सैनी कोतवाली के अझुवा में एक बार फिर फूटा कोरोना बम

नगर पंचायत के वॉर्ड नम्बर 8 को किया गया सील
अझुवा/कौशाम्बी, राहुल चौधरी। सिराथू तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत अझुवा के वार्ड नम्बर 8 जीटी रोड में काल रात में 9 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इन सभी का 13 अगस्त को जांच के लिए सैम्पल भेजा गया था।
जांच रिपोर्ट के मुताबिक 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग समेत पूरे नगर पंचायत में हड़कंप मच गया। स्थित खतरनाक होते देख वॉर्ड नम्बर 8 जीटी रोड को सील कर दिया गया है और ये सभी कोरोना संक्रमित छंगू के सम्पर्क में लोग आए थे।
पुलिस चौकी इंचार्ज विजय कुमार कुशवाहा मौके पर पहुंचे सभी संक्रमितों को एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल भेज सुरक्षा के दृष्टिकोण से नगर पंचायत के वॉर्ड नंबर 8 को अग्रिम आदेश तक सील करवा दिया है।

Read More »

पुलिस अधीक्षक ने डाक मुंशी को किया सम्मानित

मीरजापुर। नगर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने अपने कार्यालय के डाक मुंशी आशीष कुमार (आरक्षी) को मेडल लगाकर सम्मानित किया। ज्ञातव्य है कि वर्ष 2019 में सम्पन्न कुम्भ मेला में उत्कृष्ट योगदान करने पर मुख्यमंत्री (उ0प्र0)सरकार द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस आशीष कुमार शुक्ल को कुम्भ मेला मेडल के लिये चयनित किया गया था, जिसे आज अपने कार्यालय में एस0पी0 सिटी द्वारा मेडल लगाकर सम्मानित किया गया ।

Read More »

माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार करेंगे निशुल्क मेहंदी एवं मास्क वितरित

मीरजापुर। सच्चिदानंद सिंह/संस्कार सिंह। माधुरी दीक्षित के फैन जमशेदपुर निवासी पप्पू सरदार माधुरी दीक्षित के चलते हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। प्रति वर्ष वह 15 मई को माधुरी दीक्षित का जन्मदिन मनाते हुए समाज सेवा करते रहते हैं। इसी क्रम में प्रत्येक वर्ष हरतालिका तीज में माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार (मनोहर चाट) की तरफ से अपनी बहनों के लिए मेहंदी लगाने का कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे है। इस साल कोरोना संक्रमण की महामारी को लेकर मेहंदी लगाने का कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग के चलते नहीं कर पा रहे हहै। सरकारी नियमों को ध्यान में रखकर इस साल पप्पू सरदार अपनी बहनों को मात्र 2 दिन साकची मनोहर चाट दुकान में 19 अगस्त 20 बुधवार एवं 20 अगस्त गुरूवार को निशुल्क मेहंदी एवं मास्क बाटेंगे। बताते चलें कि पप्पू सरदार माधुरी दीक्षित के बहाने गरीब लड़कियों की शादी, ओल्ड एज होम में रहने वाले बुजुर्गों एवं विकलांगों
की सेवा के साथ अपने यूट्यूब चैनल ‘पप्पू सरदार’ पर सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाते नजर आते हैं।

Read More »

नवागंतुक जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ की बैठक

विशेष फोकस पोलीथीन हटाओं अभियान, संचारी रोग अभियान व स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई अभियान पर रहेगा जोर: डा0 दिनेश चन्द्र
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कानपुर देहात जनपद नवागंतुक जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने कलेक्ट्रेट कोषागार के डबल लाॅक कक्ष मे पहुंच कर चार्ज लिया।
नवागंतुक जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों व पत्रकार बंधुओं से वार्ता करते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही प्राथमिकता वाली योजनाओं से हर गरीब एवं वंचित व्यक्ति को लाभान्वित किया जाएगा। शासन द्वारा जो निर्देश दिए जाएंगे उसका अच्छे से पालन कराया जाएगा उन्होंने कहा कि स्वच्छता पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराए जाएगा तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान देकर कार्य किया जाएगा उन्होंने कहा कि कोरोना बीमारी के चलते सभी लोग 2 गज की दूरी मार्क्स है जरूरी का अच्छे से पालन करेंगे तथा कपड़े वाला मार्क्स सभी लोग प्रयोग करें तथा एन 95 माक्स चिकित्सक कोविड अस्पताल में हैं वह प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि निवर्तमान जिलाधिकारी के अच्छे प्रयासों से जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या कम है तथा और अच्छे से कार्य किया जाएगा जिससे कि जनपद में कोरोना संक्रमण से रोकथाम हो सके।

Read More »

कृषकों को सस्ते दारों पर फसल अवशेष प्रबन्धन हेतु उपयोगी यन्त्र करायें जायेगे उपलब्ध

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों की जानकारी देते हुए उप निदेशक कृषि विनोद कुमार यादव ने बताया कि कि प्रदेश में धान के अवशेष जलाने की घटनाओं को देखते हुए उच्चतम न्यायालय एवं राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एन0जी0टी0) द्वारा कृषकों को आसान/सस्ते दरों पर फसल अवशेष प्रबन्धन हेतु उपयोगी कृषि यन्त्र उपलब्ध कराने हेतु सहकारी समितियों/ग्राम पंचायतों को फार्म मशीनरी बैंक स्थापना हेतु यन्त्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है। इस सम्बन्ध में भारत सरकार द्वारा प्रमोशन आफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फाॅर इन सीटू मैनेजमेन्ट आफ क्राॅप रेज्डियू योजना हेतु जारी की गई गाइड लाइन में जनपद कानपुर देहात में 6 ग्राम पंचातयों को अनुदान पर 5 लाख तक के फार्म मशीनरी बैंक स्थापना हेतु लक्ष्य प्राप्त हुए है।

Read More »

विकासखंड भगवतपुर के ग्राम पंचायतों से विकास गायब

खंड विकास अधिकारी का भ्रष्टाचारियों को संरक्षण
एडीओ पंचायत की लूट नीति से स्वच्छ भारत मिशन की उड़ रही धज्जियां
प्रयागराज, वी. डी. पाण्डेय। योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीत को ठेंगा दिखा रहे उनके मातहत विकासखंड भगवतपुर के अंतर्गत ग्रामों में 5 साल बीत जाने के बावजूद विकास का दूर-दूर तक कहीं कोई अता पता नहीं है चारों ओर गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है नालियां चोक हैं रास्ते की कीचड़ से भरे पड़े हुए हैं। बूढ़े बच्चे सभी इन रास्तों पर गिरकर घायल हो रहे हैं डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया जैसी बीमारियां फैलाने वाले मच्छरों का प्रकोप दिनों दिन बढ़ता जा रहा लेकिन जिम्मेदार हैं कि ब्लॉक सप्ताह में एक या 2 दिन आते हैं और कभी वह भी नहीं अब कैसे होगा गांव का विकास।
सूत्रों की माने तो स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ाने में सहायक विकास अधिकारी श्रीकांत यादव का योगदान किसी भी मायने में कम नहीं है सफाई कर्मी गांव में आते नहीं है या फिर आते हैं तो चेहरा दिखा कर प्रधानों के यहां बैठकर चौराहों पर गप्पे बाजी मार कर चले जाते हैं उनसे बात की जाती है तो पता चलता है की दो-दो, तीन-तीन हजार रुपए एडीओ पंचायत रहमो करम के लिए लेते हैं सफाई कर्मी कहते हैं हम सफाई किसलिए करें इसीलिए तो पैसा देते हैं कि बैठकर मलाई खाए दूसरी तरफ जो सफाई कर्मचारी काम भी करना चाह रहे हैं। उनसे भी पैसे लिए जाते हैं अब यदि पैसे लेकर सफाई कर्मचारियों को घर बैठाया जाएगा तब कैसे स्वच्छ भारत होगा।

Read More »