संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव पेड़ से लटका मिला
रसूलाबाद/कानपुर देहात, राहुल राजपूत। संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक शव गांव के बाहर खेतों में जामुन के पेड़ से लटका मिला युवक के दोनों हाथ व पैर रस्सी से बंधे होने के कारण लोग हत्या की आसंका जताने लगे। सूचना पर पुलिस फारेंसिक टीम, डॉग, स्क्वायड, एसओजी टीम सहित एडिशनल एसपी मौके पर पहुँचे और बारीकी से घटना का जायजा लिया। घटना स्थल पर पक्के सबूत न मिलने पर पुलिस घटना का खुलासा नही कर सकी।
जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत निभू गांव में रहने वाले संदीप (23) पुत्र श्याम सुंदर पाल का शव गांव के पास खेतों में जामुन के पेड़ में मफलर के सहारे लटका मिला। हैरतअंगेज बात यह रही कि युवक के हाथ व पैर बंधे हुए थे और फांसी पर लटका हुआ था। ऐसा लग रहा था मानो किसी ने घटना को अंजाम देने के बाद उसे टांग दिया हो। जिस जगह शव टँगा हुआ था उस जगह ज्यादा लोगों के आने-जाने के निशान नहीं मिल रहे थे।
74वें स्वतंत्रता दिवस पर जीपीओ में डाक निदेशक ने किया ध्वजारोहण
लखनऊ। जीपीओ में 15 अगस्त, 2020 को 74वें स्वतंत्रता दिवस पर लखनऊ (मुख्यालय) परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने ध्वजारोहण किया। कोविड -19 से बचाव के लिए केंद्र व राज्य सरकार के दिशानिर्देशों का पूर्ण पालन करते हुए परंपरागत सादगी व हर्षोल्लास से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
ध्वजारोहण पश्चात डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और अपने त्याग व बलिदान से देश को आजाद कराने वाले शहीदों, देशभक्त क्रांतिकारियों और महापुरुषों को नमन किया।
इस अवसर पर डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में डाक विभाग के अधिकारी व कर्मचारी कोरोना वॉरियर्स के रूप में कार्य करते हुए समाज के अंतिम छोर तक प्रतिबद्धता के साथ अपनी सेवाएं दे रहे हैं। भारत सरकार की तमाम कल्याणकारी योजनाएँ डाकघरों के माध्यम से संचालित हो रही हैं। इन्हें समाज के सभी लोगों तक पहुंचाकर हम लोगों को उनका अधिकार दिला सकते हैं और अपने कर्तव्यों की पूर्ति कर सकते हैं। यही स्वतंत्रता दिवस की असली सार्थकता होगी।
निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने कहा, आजादी का अर्थ सिर्फ राजनैतिक आजादी नहीं अपितु यह एक विस्तृत अवधारणा है, जिसमें व्यक्ति से लेकर राष्ट्र का हित व उसकी परम्परायें छुपी हुई हैं। ऐसे में युवा पीढ़ी को राष्ट्रीय स्वाधीनता आन्दोलन के इतिहास से रूबरू कराना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। भावी पीढ़ी में राष्ट्रीयता की भावना से ही राष्ट्र का विकास संभव होगा।
डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने इस अवसर पर सभी अधिकारियों – कर्मचारियों से समाज व राष्ट्र की उन्नति हेतु अपने-अपने स्तर पर योगदान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि आजादी की शाश्वतता को बरकरार रखने के लिए हम अपने स्तर पर छोटी-छोटी पहल करके समाज और राष्ट्र को समृद्ध बना सकते हैं। उन्होंने लोगों से वृक्षारोपण, लोगों को शिक्षित करने, पुस्तक-दान, अनाथों और वृद्धों की सहायता, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और स्वच्छ्ता अभियान जैसी तमाम पहल अपने स्तर पर शुरू कर देश की सुख- समृद्धि में भागीदार बनने की बात कही।
स्वतन्त्रता दिवस पर सम्मानित किये गये पुलिस कर्मी
मीरजापुरः सच्चिदानन्द सिंह। देश के 74 वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ0 धर्मवीर सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन्स, मीरजापुर व कैम्प कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया तथा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी। राष्ट्रगान गाया गया। इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त थाना / चैकियों पर सम्बन्धित थाना प्रभारी /चैकी प्रभारियों द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी। इसी क्रम में पुलिस कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार द्वारा व थाना चुनार मे क्षेत्राधिकारी चुनार सुशील कुमार यादव द्वारा, थाना लालगंज में क्षेत्राधिकारी लालगंज भानू प्रताप द्वारा, थाना कोतवाली देहात में क्षेत्राधिकारी सदर संजय सिंह द्वारा, थाना मड़िहान में क्षेत्राधिकारी आपरेशन हितेन्द्र कृष्ण द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी।
रिजर्व पुलिस लाईन्स मीरजापुर में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात सलामी गार्द द्वारा ध्वज को सलामी दी गयी। इसके पश्चात समस्त पुलिस कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये दी गयी, और संबोधित करते हुए कहा गया कि आज का दिन गौरव व वैभव का दिन है, देश के वीर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति देकर हमको आजादी दिलाई है, पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया की अपनी ड्युटी निस्वार्थ भाव से व परिश्रम के साथ मन लगाकर खुश होकर करें। साथ ही इसके पश्चात पुलिस कर्मियों में मिष्ठान वितरण किया गया। 74 वें स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस मुख्यालय द्वारा जनपद मीरजापुर के 4 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। ’जिसमें क्षेत्राधिकारी नगर सुधीर कुमार को पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 का प्रसंशा चिन्ह सिल्वर अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन द्वारा अपने कार्यालय वाराणसी पर पदक लगाकर प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। शेष 3 पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन में पदक / सम्मान चिन्ह लगाकर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
स्वतंत्रता दिवस की 74 वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिलाधिकारी ने किया ध्वजारोहण
फिरोजाबाद। स्वतंत्रता दिवस की 74 वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पर प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर सामूहिक राष्ट्रगान किया और देश के महान स्वतंत्रता सैनानियों को याद किया।
जनपद में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस परम्परागत हर्ष उल्लास व सादगी के साथ आयोजित हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये ग्रामीण क्षेत्रों के इस वर्ष के हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के टाॅपर्स को प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया और देश सेवा के लिए प्रेरित किया।
जिलाधिकारी ने स्वाधीनता दिवस के इस पावन पर्व पर अपने सम्बोधन में कहा कि हमें अपनी आने वाली पीढियों को यह बताना होगा कि हमंे यह बेेशकीमती धरोहर आजादी कितने संघर्षों और बलिदानों के बाद मिली है, इसके महत्व को समझें और आपस में भाईचारा रखें। उन्होने आजादी के पर्व स्वतंत्रता दिवस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुये देश के अमर शहीदों को याद किया। उन्होने कहा कि जिस प्रकार देशभक्ति का गीत या राष्ट्रगान सुनते ही हम लोगों के रोम-रोम में देश प्रेम संचारित होने लगता है, उसी प्रकार से हमारी आने वाली पीढ़ी उस भाव को समझकर देश की एकता और अखण्डता की रक्षा के लिए आगे आये। उन्होने कहा कि हम सबको देश के प्रति निजी तौर पर भी अच्छा करना चाहिए और इसकी शुरूआत अपने आप से और अपने घर से ही होती है। उन्होने इस समय चल रही वैश्विक महामारी से लोगों को जन-जागरूक करने और कोरोना से बचने के उपायों सोशल डिस्टेंसिंग, हैण्ड वाश, मास्क एवं इम्यूनिटी को बढाये रखना आदि की जानकारी भी दी और राष्ट्रीय पर्व को अपने घरों पर ही सादगी के साथ मनाने को कहा।
कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु व्यापक जनजागरूकता वैन रवाना
फिरोजाबाद। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फिरोजाबाद सासंद, नगर विधायक, शिकोहाबाद विधायक व जिलाधिकारी ने सूचना विभाग की एलईडी वीडीयो वैनों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु व्यापक जनजागरूकता लाने के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस वैन के माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 की जन जागरूकता पर आधारित लघु फिल्म दिखाकर शहर से लेकर सुदूर ग्रामीण अंचलों तक लोगों को जागरूक किया जायेगा।
जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह के विशेष प्रयासों से सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ से मंगायीं गयी दो बड़ी एलईडी वीडियो वैनों को आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर के प्रमुख जैन मन्दिर चैराहे से फिरोजाबाद सासंद डा0 चंद्रसैन जादौन, नगर विधायक मनीष असीजा, विधायक शिकोहाबाद डा0 मुकेश वर्मा व जिलाधिकारी ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर नगर व ग्रामीण अचंलों के लिए रवाना किया। यह एलईडी वीडीयो वैनें जनपद के सभी विकास खण्डों के अंतर्गत सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूम कर लोगों को जन-जागरूक करंेंगी और जिला प्रशासन द्वारा बनायी गयी लघु फिल्म के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचने के उपायों सोशल डिस्टेंसिंग, हैण्ड वाश, मास्क एवं इम्यूनिटी को बढाये रखना आदि की जानकारी देंगी।
जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण के बचाव व प्रभावी रोकथाम के लिए लगातार जन जागरूकता अभियान चला रहा है। जिलाधिकारी स्वंय अपनी प्रशासनिक टीम के साथ गली, मोहल्लें व कंटेटमेंट क्षेत्रों में जा जाकर पम्पलेट वितरण कर व लाउण्डस्पीकर से लोगों को कोरोना से बचाव व सावधानियां दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी, बहुत ही आवश्यक हो तो ही घर से निकल एवं सरकार की गाइडलाइन का पालन करने की अपील करते हुये खूब देखा जाता है। इसी श्रृंखला में जिलाधिकारी ने जनपद को जल्द कोरोना मुक्त करने के लिए एक विशेष लघु फिल्म जिला कोविड-19 कैंपेनर हेमन्त उपाध्याय के सहयोग से बनाई गई है।
नकारात्मकता को हटाकर सकारात्मक बनने का प्रयास करें।
फिरोजाबाद। कैला देवी मंदिर के निकट स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेंटर पर आज स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर आजादी के योद्धाओं को याद करते हुए उन्हें नमन किया ।इस अवसर पर बच्चों ने देश प्रेम से ओतप्रोत मधुर संगीत पर नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया । ध्वजा रोहण के बाद राष्ट्रगान हुआ। वक्ताओं ने देश को स्वतंत्र कराने में योगदान देने वाले महान हस्तियों को भावपूर्ण स्मरण किया।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी सेंटर की संचालिका सरिता दीदी ने कहा कि युवा जागृति ही भारत में जन जागृति लाएगी। युवा को दूसरों के लिए आदर्श बनना चाहिए। इसलिए हर युवा को क्रोध, हिंसा और तनाव से मुक्त हो सच्चा राष्ट्रप्रेमी बनना होगा। उन्होंने कहा कि युवा से देश की आशा हैं। सारे देश की नजर युवाओं पर टिकी है। देश में सकारात्मक परिवर्तन युवा ही कर सकते हैं। युवा के अंदर की शक्ति अगर विपरीत दिशा में चली जाती है तो वह देश के लिए बहुत नुकसानदायक होता है।
खुशी बहन ने कहा कि युवा ही धरती पर स्वर्ग ला सकता है। बशर्ते उन्हें खुद में श्रेष्ठ परिवर्तन लाना होगा। अहंकार, ईष्या, आलस्य व क्रोध इत्यादि विकारों को छोडना होगा। अपने अंदर के नकारात्मकता को हटाकर सकारात्मक बनने का प्रयास करें।
स्वतंत्रता दिवसर पर थानाध्यक्ष व समाजसेवी किये गये सम्मानित
कानपुरः स्वप्निल तिवारी। चौक सर्राफा मार्केट के व्यापारियों ने थाना मूलगंज थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव व उनकी टीम को सम्मानित किया। आपको बताते चले बिगत महीने पहले चौक बाजार मे हर नाथ राम नाथ में भीषण आग लग गई थी। पूरा परिवार फंस गया था जिला प्रशासन व फायर ब्रिगेड की वजह से पूरा परिवार बच गया। वही स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मूलगंज थानाध्यक्ष समेत नौ लोगो को सम्मानित किया। इस मौके पर अशोक गुप्ता, दीपक वर्मा, सोनू गौड़, सोनी द्विवेदी, प्रदीप मेहता, गोलू वर्मा, अमित दुबे मौजूद रहे।
Read More »स्वाधीनता दिवस के मौके पर किया झंडारोहण
कानपुर। छावनी के बनिया बाजार क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी के नेता राजकमल द्वारा झण्डा रोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अब्दुल शमी शाह के कर कमलों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को फराया गया। राष्ट्रीय गान गाकर तिरंगे को सलामी दी व क्षेत्र में सभी लोगों को मिठाई बाटी गई। इस कार्यक्रम के मौके पर राजू राजू गौतम रामशंकर कश्यप विनोद कुमार जमालुद्दीन आदि क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।
Read More »बीती रात चोरों ने नकदी सहित लाखों के जेवर किया पार
अझुवा/कौशाम्बी, जन सामना संवाददाता। सैनी कोतवाली क्षेत्र के हिसामपुर माढो ग्राम सभा निवासी निशीष श्रीवास्तव पुत्र रामबिहारी श्रीवास्तव के घर बीती रात छत के रास्ते आंगन में पहुंच कर खिड़की को काटकर अज्ञात चोरों ने 10 हजार नकदी सहित चांदी के सिक्के, मंगल सूत्र, शिव श्रृंगार, पार्वती श्रृंगार, तोड़िया सहित जेवर उठा ले गए। सुबह जानकारी होने पर भुक्तभोगी के घर खलबली मच गई। निशीष श्रीवास्तव प्रयागराज में सर्विस करते हैं उनकी पत्नी बच्चों के साथ मायके में थीं घर में उनकी मां और पिता थे जो कि पास के कमरे में सो रहे थे।
चोरी की लिखित सूचना निशीष श्रीवास्तव ने सैनी कोतवाली में दी है। वहीं ग्रामीणों का आरोप है हमारे गांव में बीसों वर्ष हो गए चोरी नहीं हुई। पुलिस गश्त न होने से क्षेत्र में चोरियाँ हो रही हैं। समाचार लिखे जाने तक थाना पुलिस जांच तक नहीं करने गयी है।