Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्वतंत्रता दिवस की 74 वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिलाधिकारी ने किया ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस की 74 वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिलाधिकारी ने किया ध्वजारोहण

फिरोजाबाद। स्वतंत्रता दिवस की 74 वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पर प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर सामूहिक राष्ट्रगान किया और देश के महान स्वतंत्रता सैनानियों को याद किया।
जनपद में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस परम्परागत हर्ष उल्लास व सादगी के साथ आयोजित हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये ग्रामीण क्षेत्रों के इस वर्ष के हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के टाॅपर्स को प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया और देश सेवा के लिए प्रेरित किया।
जिलाधिकारी ने स्वाधीनता दिवस के इस पावन पर्व पर अपने सम्बोधन में कहा कि हमें अपनी आने वाली पीढियों को यह बताना होगा कि हमंे यह बेेशकीमती धरोहर आजादी कितने संघर्षों और बलिदानों के बाद मिली है, इसके महत्व को समझें और आपस में भाईचारा रखें। उन्होने आजादी के पर्व स्वतंत्रता दिवस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुये देश के अमर शहीदों को याद किया। उन्होने कहा कि जिस प्रकार देशभक्ति का गीत या राष्ट्रगान सुनते ही हम लोगों के रोम-रोम में देश प्रेम संचारित होने लगता है, उसी प्रकार से हमारी आने वाली पीढ़ी उस भाव को समझकर देश की एकता और अखण्डता की रक्षा के लिए आगे आये। उन्होने कहा कि हम सबको देश के प्रति निजी तौर पर भी अच्छा करना चाहिए और इसकी शुरूआत अपने आप से और अपने घर से ही होती है। उन्होने इस समय चल रही वैश्विक महामारी से लोगों को जन-जागरूक करने और कोरोना से बचने के उपायों सोशल डिस्टेंसिंग, हैण्ड वाश, मास्क एवं इम्यूनिटी को बढाये रखना आदि की जानकारी भी दी और राष्ट्रीय पर्व को अपने घरों पर ही सादगी के साथ मनाने को कहा।कार्यक्रम के दौरान एडीएम आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि आजादी देने वाले महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आजादी देकर चले गये अब उसको बरकरार रखना हम सब लोगों का दायित्व है। उन्होने कहा कि हम अपने कार्य में निखार लाकर अमर शहीदों के मंसूबों को पूरा करें। इस अवसर पर स्टेनो व शिकायत सहायक संतोष बाबू, राजेन्द्र खन्ना, प्रशासनिक अधिकारी सहित कलैक्ट्रेट परिवार के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।