मीरजापुरः सच्चिदानन्द सिंह। देश के 74 वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ0 धर्मवीर सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन्स, मीरजापुर व कैम्प कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया तथा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी। राष्ट्रगान गाया गया। इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त थाना / चैकियों पर सम्बन्धित थाना प्रभारी /चैकी प्रभारियों द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी। इसी क्रम में पुलिस कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार द्वारा व थाना चुनार मे क्षेत्राधिकारी चुनार सुशील कुमार यादव द्वारा, थाना लालगंज में क्षेत्राधिकारी लालगंज भानू प्रताप द्वारा, थाना कोतवाली देहात में क्षेत्राधिकारी सदर संजय सिंह द्वारा, थाना मड़िहान में क्षेत्राधिकारी आपरेशन हितेन्द्र कृष्ण द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी।
रिजर्व पुलिस लाईन्स मीरजापुर में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात सलामी गार्द द्वारा ध्वज को सलामी दी गयी। इसके पश्चात समस्त पुलिस कर्मियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये दी गयी, और संबोधित करते हुए कहा गया कि आज का दिन गौरव व वैभव का दिन है, देश के वीर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति देकर हमको आजादी दिलाई है, पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया की अपनी ड्युटी निस्वार्थ भाव से व परिश्रम के साथ मन लगाकर खुश होकर करें। साथ ही इसके पश्चात पुलिस कर्मियों में मिष्ठान वितरण किया गया। 74 वें स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस मुख्यालय द्वारा जनपद मीरजापुर के 4 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। ’जिसमें क्षेत्राधिकारी नगर सुधीर कुमार को पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 का प्रसंशा चिन्ह सिल्वर अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन द्वारा अपने कार्यालय वाराणसी पर पदक लगाकर प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। शेष 3 पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन में पदक / सम्मान चिन्ह लगाकर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
स्वतन्त्रता दिवस पर ये पुलिसकर्मी हुये सम्मानितः-
पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 का प्रशंसा चिन्ह सिल्वर आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार विन्ध्यधाम सुरक्षा मीरजापुर, पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 का सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह मुख्य आरक्षी चालक बालकरन सिंह पुलिस लाईन मीरजापुर, पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 का सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह मुख्य आरक्षी चालक रुद्रेश पाण्डेय पुलिस लाईन मीरजापुर, निरीक्षक गोपाल जी यादव प्रभारी सी0एम0एस0सेल मीरजापुर, निरीक्षक साजिद सिद्दीकी प्रभारी आई0जी0आर0एस0 सेल मीरजापुर, कम्प्युटर आपरेटर विकास पाण्डेय आई0जी0आर0एस0 सेल मीरजापुर, कम्प्युटर आपरेटर राजकुमार यादव थाना अदलहाट मीरजापुर, कम्प्युटर आपरेटर शंकर कुमार थाना को0 देहात मीरजापुर, का0 रोहन यादव आई0जी0आर0एस0 सेल मीरजापुर, का0 सौरभ कुमार आई0जी0आर0एस0 सेल मीरजापुर, का0 दुर्गेश कुमार आई0जी0आर0एस0 सेल मीरजापुर, महिला का0 चन्द्रकला आई0जी0आर0एस0 सेल मीरजापुर, महिला का0 प्रियंका गौड़ आई0जी0आर0एस0 सेल मीरजापुर,
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन महेश कुमार अत्री, क्षेत्राधिकारी सदर संजय सिंह, प्रतिसार निरीक्षक गोरखनाथ सिंह के साथ पुलिस लाईन व विभिन्न शाखाओं में नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।