Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु व्यापक जनजागरूकता वैन रवाना

कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु व्यापक जनजागरूकता वैन रवाना

फिरोजाबाद। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फिरोजाबाद सासंद, नगर विधायक, शिकोहाबाद विधायक व जिलाधिकारी ने सूचना विभाग की एलईडी वीडीयो वैनों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु व्यापक जनजागरूकता लाने के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस वैन के माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 की जन जागरूकता पर आधारित लघु फिल्म दिखाकर शहर से लेकर सुदूर ग्रामीण अंचलों तक लोगों को जागरूक किया जायेगा।
जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह के विशेष प्रयासों से सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ से मंगायीं गयी दो बड़ी एलईडी वीडियो वैनों को आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर के प्रमुख जैन मन्दिर चैराहे से फिरोजाबाद सासंद डा0 चंद्रसैन जादौन, नगर विधायक मनीष असीजा, विधायक शिकोहाबाद डा0 मुकेश वर्मा व जिलाधिकारी ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर नगर व ग्रामीण अचंलों के लिए रवाना किया। यह एलईडी वीडीयो वैनें जनपद के सभी विकास खण्डों के अंतर्गत सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूम कर लोगों को जन-जागरूक करंेंगी और जिला प्रशासन द्वारा बनायी गयी लघु फिल्म के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचने के उपायों सोशल डिस्टेंसिंग, हैण्ड वाश, मास्क एवं इम्यूनिटी को बढाये रखना आदि की जानकारी देंगी।
जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण के बचाव व प्रभावी रोकथाम के लिए लगातार जन जागरूकता अभियान चला रहा है। जिलाधिकारी स्वंय अपनी प्रशासनिक टीम के साथ गली, मोहल्लें व कंटेटमेंट क्षेत्रों में जा जाकर पम्पलेट वितरण कर व लाउण्डस्पीकर से लोगों को कोरोना से बचाव व सावधानियां दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी, बहुत ही आवश्यक हो तो ही घर से निकल एवं सरकार की गाइडलाइन का पालन करने की अपील करते हुये खूब देखा जाता है। इसी श्रृंखला में जिलाधिकारी ने जनपद को जल्द कोरोना मुक्त करने के लिए एक विशेष लघु फिल्म जिला कोविड-19 कैंपेनर हेमन्त उपाध्याय के सहयोग से बनाई गई है। जिसके माध्यम से जनपद वासियां से अपील की जा रही है, कि कोविड जैसी वैश्विक महामारी से कैसे बचा जा सकता है। इस फिल्म में देश के यशस्वी मा0 प्रधानमंत्री व प्रदेश के जनप्रिय मा0 मुख्यमंत्री जी का संदेश संक्रमित होने से स्वंय बचें और दूसरों को भी संक्रमित होने से बचायें, कोविड में बचाव पक्ष ज्यादा महत्वपूर्ण है आदि के द्वारा लोगों से अपील की गयी है। प्रशासन द्वारा जन-जन तक फिल्म के माध्यम से कोरोना से बचने के उपाय बताए जा रहें है। इस अवसर पर मा0 सासंद, मा0 नगर विधायक सहित उपस्थित जन प्रतिनिधियों ने सराहना करते हुये कहा कि यह जन जागरूकता कार्यक्रम व फिल्म निश्चित रूप से कोरोना की लड़ाई में एक मील का पत्थर साबित होगी।
इस अवसर पर नगर आयुक्त विजय कुमार, अपर जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट कुवंर पकंज, एस पी सिटी, क्षेत्राधिकारी सहित जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।