Thursday, November 28, 2024
Breaking News

‘पर्यावरण श्री’ अवाॅर्ड से नवाजी गईं श्वेता सिंह

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने प्रवक्ता श्वेता सिंह को अवाॅर्ड प्रदान कर किया सम्मानित, बोलीं पर्यावरण के लिए काम करना आज के समय में बेहद जरूरी
प्रयागराज(इलाहाबाद) रवि कुमार राठौर। उत्तर प्रदेश सरकार के विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग व एशियन बायोलाॅजिकल रिसर्च फाउण्डेशन के एक संयुक्त कार्यक्रम में प्रवक्ता श्वेता सिंह को ‘पर्यावरण श्री’ अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया है। यह अवाॅर्ड कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने प्रदान किया। प्रवक्ता श्वेता सिंह हाथरस जिले के कन्या इंटर काॅलेज सासनी में तैनात हैं और पर्यावरण पर शोधपरक अध्यन के साथ पर्यावरण संतुलन के लिए काम करती हैं।
गत 24 व 25 नवम्बर को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थ नगर के एममलके पीजी काॅलेज बलरामपुर में आयोजित एक राष्ट्रीय काॅंफ्रेंस में बायोडायवर्सिटी एण्ड डवलेपमेंट चैलेन्जेस ऑफ़ 21वें सेंचुरी पर चर्चा हुई। इस विषय वस्तु पर विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी परिषद लखनऊ की ओर से साझा हिस्सेदारी रखी गई। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण के लिए काम करना आज के समय में बेहद जरूरी है। पर्यावारण असन्तुलन ही मानव के साथ जीवजगत के अस्तित्व के लिए खतरा है। इस दौरान एबीआरएफ के सचिव एके वर्मा, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु के कुलपति प्रो.सुरेन्द्र दुबे, ऑर्गनाइंजिंग सेक्रेटरी डाॅ.सदगुरू प्रकाश, प्रार्चाय प्रो. एनके सिंह, डीडीयू की प्रो. मालविका श्रीवास्तव, प्रो. एके वर्मा, सिविल एडवोकेट व साइबर विशेषज्ञ इंजीनियर सिंथिल कुमार सिंह, डाॅ. सुनीता आर्या, डाॅ. गोपाल जी कुशवाहा आदि प्रमुख रहे।

Read More »

महापौर ने लगभग तीस लाख के सीसी सड़क निर्माण कार्यों की रखी आधारशिला

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर निगम मेयर ने गुरूवार को लगभग 30 लाख के सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। क्षेत्र में निर्माण कार्य शुरू होने से क्षेत्रिय लोगों में खुशी का माहौल है।
गुरूवार को महापौर नूतन राठौर ने क्षेत्रिय पार्षद ममता सिंह के संग वार्ड न. एक ठारफुटा में गायत्री नगर में रामसनेही से श्यामवीर, मुरारी व हरीसिंह वाली गली में आरसीसी नाली एवं इण्टर लाॅकिंग सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ नारियल फोड़कर एवं शिलान्यास पट्टिका का अनावरण कर किया। इसके बाद मेयर पार्षद प्रेमचन्द्र शंखवार के वार्ड न. 9 में लोहिया नगर गली न. 5 में मनीष अग्रवाल से रामनिवास एवं लिंक गली में सीसी सड़क सुधार कार्य भूमि पूजन कर निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। जिससे क्षेत्रीय लोगों में खुशी का माहौल है। इस अवसर पर मेयर नूतन राठौर ने कहा कि आज लगभग तीस लाख के निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया गया। जिससे क्षेत्र में जल्द ही निर्माण कार्य प्रारम्भ हो जायेगे। साथ ही ठेकेदार को मानक के अनुरूप निर्माण कार्य करने के सख्त निर्देश दिए। इस दौरान, आशीष यादव, मुकुल गुप्ता के अलावा क्षेत्रिय महिला-पुरूष मौजूद रहे।

Read More »

समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए नर्सों को किया सम्मानित

कानपुरः जन सामना संवाददाता। शकुंतला देवी राज शिक्षा सेवा संस्थान के तत्वावधान में जूही बारादेवी स्थित एस डी हाॅस्पिटल में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को आगे बढ़ाते हुए 11 नर्सों को समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए बेटी गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। शुभारम्भ मुख्य अतिथि मनोज कुमार प्रजापति द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर डाॅक्टर दिवाकर प्रजापति ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस समय कानपुर नगर में बेटियों से छेड़छाड़ की घटनाएं अधिक हो गई हैं। हमें समाज को बेटियों के प्रति जागरूक करना है। आज बेटियां बेटों से किसी भी रूप में कम नहीं हैं। हमारी बेटियों ने सेना में अमेरिका के नासा में चंद्रयान मिशन 2 में उत्कृष्ट कार्य कर हमें गौरवान्वित किया है। समारोह में बोलते हुए बुंदेलखंड प्रमोटर कामता प्रसाद ने कहा कि हर बेटी के भाग्य में पिता होता है लेकिन हर पिता के भाग्य में बेटी नहीं होती। बेटी हमारे समाज का गौरव है। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा प्रजापति समाज के अध्यक्ष संघ प्रिय प्रजापति ने की।

Read More »

देव नेगी ने मिस्टर यूनाइटेड नेशन प्रतियोगिता का खिताब जीतकर कानपुर का नाम रोशन किया

कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर के कोयला नगर क्षेत्र में रहने वाले देव नेगी ने जालंधर शहर में आयोजित हुई। मिस्टर यूनाइटेड नेशन प्रतियोगिता का खिताब जीतकर कानपुर और देश का नाम रोशन किया। एक से 9 नवंबर तक चली इस प्रतियोगिता में देव नेगी ने कुल 7 राउंड में अपनी प्रतिभा का परिचय देकर इस खिताब को हिंदुस्तान के नाम किया। 24 वर्षीय देव नेगी ने इस प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड युगांडा, यूएसए, जैसे 21 देशों के प्रतिभागियों को स्पोर्ट्स, फोटोशूट, कुकिंग जैसी प्रतियोगिताओं में हराकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता में देव नेगी ने बताया प्रतियोगिता में उन्होंने धोती कुर्ता पहन कर जहां देश की परंपरागत परिधान का प्रचार किया। वहीं बैगन का भरता और आलू का हलवा बना जजों को अपनी देश की मिट्टी की खुशबू से सरोवर कर दिया। उन्होंने बताया की इससे पहले 2013 में पहली बार यह खिताब हिंदुस्तान के नाम रहा था और मेरी हार्दिक इच्छा है कि इस वर्ष भी यह खिताब देश में ही रहे। अपने आगे के प्लान के बारे में उन्होंने बताया कि वह रितिक रोशन को अपना रोल मॉडल मानते हैं और मॉडलिंग में करियर बनाने के साथ बॉलीवुड में काम करना चाहते है। इस वार्ता में सोनू ठाकुर, सुमित यादव, ओम प्रकाश शर्मा, शाहरुख खान, दिवेश ओमर, अंश गुप्ता, शुभम कुमार, रेहान अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।

Read More »

बैंकर्स ऋण देने के मामले अनावश्यक रूप से न रखें लंबित प्रकरण: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जिला सलाहकार समिति की बैठक की समीक्षा करते हुए बैंकों के शाखा प्रबन्धकों को निर्देश दिये कि ऋण आवेदन पत्रों की सघन जांच पड़ताल करें और प्रपत्र सही होने पर लाभार्थी को ऋण देने के मामले अनावश्यक रूप से लंबित भी न रखें। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, स्पेशल कंपोनेंट प्लान, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, भूतपूर्व सैनिकों हेतु सेम्फैक्स योजना, वसूली प्रमाण पत्रों की बैकवार स्थिति, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एवं स्टैंड अप इंडिया योजना आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा लक्ष्य को पूरा करने के भी निर्देश दिए।

Read More »

हार जीवन की कोई निराशा नहीं है: सीडीओ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। युवा कल्याण विभाग द्वारा तीन दिवसीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह के द्वारा मंगलोपुर स्टेडियम में किया गया। इस प्रशिक्षण में 50 युवक, युवतियों ने भाग लिया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जलसंरक्षण व वृक्षारोपण पर विशेष बल दिया जाये। उन्होंने युवाओं को बताया कि जब कोई व्यक्ति हार जाता है तो वह अपनी विफलता से कुछ सीखता है। हार जीवन की कोई निराशा नही है। भविष्य में सफलता पाने के लिए हार भी जीवन में जरूरी है। उन्होंने स्टेडियम में वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया। जिला युवा कल्याण अधिकारी अवधेश चन्द्र शुक्ला ने भी प्रशिक्षण में उपस्थित युवक, युवतियों को विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर संविधान दिवस के अवसर पर सभी को संविधान की शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम का संचालन जगत सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने प्रतिभागियों को दैनिक व्यायाम व खेलकूद के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में दीपिका सिंह, अनिल शुक्ला, पीआरडी जवान आदि उपस्थित रहे।

Read More »

जिला न्यायालय में जिला जज की अध्यक्षता में संविधान दिवस पर दिलायी गयी शपथ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रभारी सचिव सिविल जज, सीनियर डिवीजन जिला प्राधिकरण द्वारा मा0 उच्च न्यायलय एवं राज्य विधिक सेवा प्रधिकरण लखनऊ के दिशा निर्देशों के अनुपालन में 70वां संविधान दिवस जनपद न्यायाधीश यशवन्त कुमार मिश्र के अध्यक्षता में जिला एवं सत्र् न्यायालय में आयोजित हुआ। इस अवसर पर अन्य सिविल जज सहित अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सहित उपस्थित जनों ने संविधान में लिखित मूल कर्तव्यों की शपथ ली। इस अवसर पर न्यायिक अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Read More »

डीएम की अनुमोदन पर बढ़ाये गये 9 धान खरीद केन्द्र

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आयुक्त, खाद्य एवं रसद विभाग के निर्देश पर जनपद में खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 के तहत धान खरीद हेतु 9 और धान क्रय केन्द्र खोले जाने की जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मंजूरी दी है। जिला विपणन अधिकारी शिशिर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले जनपद में 53 धान क्रय केन्द्रों के माध्यम से धान की खरीद करायी जा रही थी। एजेन्सियों व किसानों की मांग पर नैकाप द्वारा रसूलाबाद, डेरापुर के रतनियांपुर, आईसी एसीएल द्वारा अकबरपुर के रहीमपुर उमरन, निबौली, मैथा के ककरदही, बाराखेडा, डेरापुर के राजपुर, पीसीएफ के अकबरपुर के मनेथू, डेरापुर के रेरी, एनसीसीएफ के रसूलाबाद के मैसाया में उक्त एजेन्सियों द्वारा संबंधित गांवों में धान ख्रीद केन्द्र खोल कर धान की खरीददारी की जायेगी। अब जिले में कुल 62 खरीद केन्द्रों के माध्यम से किसानों का धान खरीदा जा सकेगा।

Read More »

महाराष्ट्र गेम ओवर या ‘पवार’ गेम रईस अहमद ‘लाली’

गेम ओवर हो गया। ‘पवार’ गेम के आगे महाराष्ट्र के नंबर गेम में भाजपा की यह हालत होनी ही थी। जिस तरह सत्ता पर काबिज होने के लिए उसने हक़ीकत को नज़रअंदाज कर उतावलापन दिखाया, उससे इस खेल में उसकी हार सुनिश्चित थी। बावजूद इसके उसने हर जरिये से हर हथकंडे अपनाने की कोशिश की। और, जब अंतत: कोई चारा नहीं बचा तो 80 घंटे के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को इस्तीफा देकर शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन सरकार का रास्ता साफ करना पड़ा।
अंतत: अब यह तय हो गया है कि महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। और इस सरकार का नेतृत्व करेंगे शिवसेना के उद्धव ठाकरे। जाहिर है जब सरकार की सूरत साफ लग रही है, तो इस सरकार के भविष्य को लेकर बहस-मुबाहिसों का दौर भी शुरू हो गया है। बहुतों का मानना है कि बेमेल गठबंधन की यह सरकार ज्Þयादा दिनों तक चल नहीं पाएगी। कारण, एक तरफ शिवसेना जैसी हिंदुत्वादी विचारधारा वाली पार्टी है तो दूसरी तरफ एकदम विपरीत विचारधारा वाली एनसीपी, कांग्रेस जैसी पार्टियां। नितिन गडकरी समेत कई नेताओं ने कहा है कि यह अवसरवादी सरकार होगी और बहुत ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी। वहीं कई तो अब भी इस खेल में भाजपा को ही विजेता बता रहे हैं।

Read More »

भारतीय शिक्षण व्यवस्था में भारतीय संस्कृति एवं शास्त्रीय संगीत का समायोजन विषयक कार्यशाला का किया आयोजन

कानपुरः जन सामना संवाददाता। समाजसेवी संस्था ‘दीक्षांक’ के तत्वाधान में अभ्युदय कार्यक्रम मेडिकल कालेज स्थित श्री गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में आयोजित किया गया। अभ्युदय कार्यक्रम का विषय था भारतीय शिक्षण व्यवस्था में भारतीय संस्कृति एवं शास्त्रीय संगीत का समायोजन । कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की वंदना व मुख्य अतिथि के करकमलों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
इस मौके पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि व महापौर श्रीमती प्रमिला पांडेय ने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में महती भूमिका अदा करते हैं। ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन समय समय पर होते रहना चाहिये।
वहीं इस मौके पर विशिष्ट अतिथि एडीजी प्रेम प्रकाश ने संविधान दिवस दिवस के ऊपर प्रकाश डालते हुये मौजूद बच्चियों को प्रोत्साहित किया और कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों को नई दिशा मिलती है।
इस मौके पर मौजूद अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बांसुरी वादक चेतन जोशी ने शास्त्रीय संगीत के माध्यम से भारतीय संस्कृति और हमारी शिक्षा व्यवस्था पर वक्तव्य दिया। उन्होंने भी बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कारित बनाने पर जोर दिया। श्री मुनि इंटर नेशनल स्कूल दिल्ली के संस्थापक डाॅ अशोक ठाकुर ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए बच्चों को संस्कारवान बनाने पर जोर दिया।

Read More »