Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हार जीवन की कोई निराशा नहीं है: सीडीओ

हार जीवन की कोई निराशा नहीं है: सीडीओ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। युवा कल्याण विभाग द्वारा तीन दिवसीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह के द्वारा मंगलोपुर स्टेडियम में किया गया। इस प्रशिक्षण में 50 युवक, युवतियों ने भाग लिया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जलसंरक्षण व वृक्षारोपण पर विशेष बल दिया जाये। उन्होंने युवाओं को बताया कि जब कोई व्यक्ति हार जाता है तो वह अपनी विफलता से कुछ सीखता है। हार जीवन की कोई निराशा नही है। भविष्य में सफलता पाने के लिए हार भी जीवन में जरूरी है। उन्होंने स्टेडियम में वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया। जिला युवा कल्याण अधिकारी अवधेश चन्द्र शुक्ला ने भी प्रशिक्षण में उपस्थित युवक, युवतियों को विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर संविधान दिवस के अवसर पर सभी को संविधान की शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम का संचालन जगत सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने प्रतिभागियों को दैनिक व्यायाम व खेलकूद के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में दीपिका सिंह, अनिल शुक्ला, पीआरडी जवान आदि उपस्थित रहे।