कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आयुक्त, खाद्य एवं रसद विभाग के निर्देश पर जनपद में खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 के तहत धान खरीद हेतु 9 और धान क्रय केन्द्र खोले जाने की जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मंजूरी दी है। जिला विपणन अधिकारी शिशिर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले जनपद में 53 धान क्रय केन्द्रों के माध्यम से धान की खरीद करायी जा रही थी। एजेन्सियों व किसानों की मांग पर नैकाप द्वारा रसूलाबाद, डेरापुर के रतनियांपुर, आईसी एसीएल द्वारा अकबरपुर के रहीमपुर उमरन, निबौली, मैथा के ककरदही, बाराखेडा, डेरापुर के राजपुर, पीसीएफ के अकबरपुर के मनेथू, डेरापुर के रेरी, एनसीसीएफ के रसूलाबाद के मैसाया में उक्त एजेन्सियों द्वारा संबंधित गांवों में धान ख्रीद केन्द्र खोल कर धान की खरीददारी की जायेगी। अब जिले में कुल 62 खरीद केन्द्रों के माध्यम से किसानों का धान खरीदा जा सकेगा।