कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न करने वाले अधिकारियों को किया जाएगा चिन्हित रू तेजप्रताप यादव
सैफई विकास खण्ड के 7 गांव में सांसद मैनपुरी ने किया सीसी रोड का उदघाटन
सैफइ/इटावा, सपना सिंह। मैनपुरी से समाजवादी पार्टी के सांसद तेज प्रताप सिंह यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार शहीद सैनिको के नाम पर वोट की राजनीति कर रही है यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
मैनपुरी सांसद तेजप्रताप यादव द्वारा सैफई विकास खण्ड के ग्राम रनुआं, नगला चतुरी, बिरौली बेदपुरा, मटियार, नगला चैनसुख, काला बोझ, हरदोई में संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास निधि योजनांतर्गत क्षेत्र पंचायत सैफई द्वारा निर्मित सीसी मार्ग व नाली का उदघाटन किया। उसके बाद आयोजित नुक्कड सभाओं में तेजप्रताप जमकर भाजपा सरकार पर बरसे उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा जाति व नफरत की राजनीति करती है।
महिला आयोग की सदस्य ने महिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
अस्पताल को साफ सुथरा रखने में चिकित्सक दे विशेष ध्यान: पूनम कपूर
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर अकबरपुर जिला महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर महिला मरीजों से अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तथा पूछा की चिकित्सक बाहर की दवा तो नही लिखते है जिस पर महिला मरीजों द्वारा बताया गया कि नही दवा अस्पताल से ही मिलती है। अस्पताल परिसर में गन्दगी पर नाराजगी व्यक्त कर पूनम कपूर ने व्यवस्था में सुधार करने के आदेश चिकित्सा अधीक्षक को दिये।
महिला आयोग की सदस्य ने पीड़ित महिलाओं की सुनी समस्यायें
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सर्किट हाउस माती में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर ने महिला जनसुनवाई व समीक्षा बैठक की। उन्होंने महिला उत्पीडन की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाएं जाने एवं पीडित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के लिए अधिकारियों से बातचीत किया। जनसुनवाई के दौरान पूनम कपूर ने क्षेत्राधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, महिला थाना प्रभारी, महिला हेल्पलाइन आदि को निर्देशित किया कि महिलाओं के प्रकरण में किसी की कोताही बर्दास्त नहीं की जायेगी। पीड़ित महिलाओं की शिकायतों की सुनवाई कर एक सप्ताह के भीतर करके प्रकरण निस्तारित करें।
सर्किट हाउस में महिला आयोग की सदस्य ने जन सुनवाई के दौरान 2 महिलाओं ने शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। जिसे गंभीरता से सुनते हुए प्र्रकरण को मौके पर ही सुलह समझौता हेतु समझाया तथा महिला हेल्पलाइन के थाना भोगनीपुर क्षेत्र के ग्राम सिथरा रामपुर की एक दिव्याग महिला रीना देवी पत्नी दुरबीन सिंह ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि थाना भोगनीपुर के हिस्ट्रीसीटर 6 माह के लिए जिलाबदर गुण्डा लालू सिंह बंजारा जो आय दिन परेशान करता है।
अखिल भारती उर्दू हिंदी एकता अंजुमन द्वारा शहीदों की याद में कवि सम्मेलन
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। अखिल भारतीय उर्दू हिंदी एकता अंजुमन द्वारा पुलवामा में आतंकवादी हमले में हुए शहीदों की याद में मदीना मंजिल मंगोल पुरी वाई ब्लोक, नई दिल्ली में एक कविसम्मेलन आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता वली उल्लाह कासमी ने की और मुख्यातिथि हिंदुस्तान के राष्ट्रवादी कवि विनय शुक्ल विनम्र रहे और विशिष्ट अतिथि रहे डॉ चरणजीत सिंह। मंच का शानदार संचालन असलम बेताब ने बहुत ही लाज़बाब शायराना अंदाज़ में किया। कवि सम्मेलन में दिल्ली एनसीआर से आय कवि एव कवियत्रियों ने अपनी देशप्रेम से ओतप्रोत रचनाएँ पढ़ी और पुलवामा में हुए शहीदों को श्रृद्धांजली अर्पित की जिनमे गुंजन अग्रवाल, कवियत्री वसुधा कनुप्रिया, राजेश तंवर, आज़म हुसेन, इब्राहिम अल्वी, जावेद अब्बासी, दास आरुही, आरिफ देहलवी, निर्देश शर्मा और संजय कुमार गिरि आदि। अंत में कविसम्मेलन के आयोजक असलम बेताब ने सभी कवियों का आभार व्यक्त किया।
Read More »युवक ने थाने में की आत्महत्या
इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के चकरनगर थाने में 20 वर्षीय रौनक ने कुए ने कूदकर आत्महत्या कर ली मृतक रौनक चकरनगर थाने में खाना बनाने के पद पर तैनात था जो रोजाना थाने के लोगों के लिए खाना बनाया करता था बताया जा रहा है की कुछ समय पहले चकरनगर थानाध्यक्ष गंगाराम गौतम से रौनक की कहा सुनी हो गयी थी। जिससे रौनक काफी मानसिक तनाव में रह रहा था जिसके बाद देर रात रौनक ने थाने के अंदर बने कुए में कूदकर आत्महत्या कर ली जैसे ही पुलिस को रौनक के कूदने के बारे में पता चला तो पुलिस ने तुरंत ही कुए से रौनक को बाहर निकाला तब तक रौनक की मौत हो गयी थी जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने थाना परिसर का घेराव कर थाने में हंगामा काटना शुरू कर दिया और आरोपी थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही की मांग करने लगे मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने परिजनों को आश्वाशन दिया की घटना में अगर कोई भी शामिल होगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी जिसके बाद परिजनों का गुस्सा शांत हुआ और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Read More »जायन्टस् ग्रुप महिला शक्ति द्वारा निशुल्क चश्मा वितरित किये
फिरोजाबाद। जायन्टस् ग्रुप महिला शक्ति द्वारा रैना रोड नानकचन्द्र की कोठी पर मंगलवार को सैकडों गरीब असहाय लोगों को निःशुल्क चश्मा वितरत किये गये।
इस मौके पर महिला शक्ति की अध्यक्षता वर्तिक जैन ने बताया कि असहाय गरीब लोगों को महिला शक्ति द्वारा नेत्र परीक्षण शिविर लगाया था। जिसमें जिन लोगों के आपरेशन के लिए चिन्हित किया था उनका जिला अस्पताल में आपरेशन कराया गया। जिनको काले चश्में उसी समय दे दिये गये थे। जिन लोगो की आॅखे कमजोर थी, उन लोगों के चश्मे के नम्बर एकत्रित करते हुूए चश्मा बनाने के लिए भेजा गया था। आज लगभग 400 लोगों को चश्मा वितरत किये गये है। इस मौके पर महिला शक्ति की मिथलेश शर्मा के साथ समाजसेविका कल्पना राजौरिया व पूरी टीम ने सहयोग कर लोगों को चश्मा वितरत कराये।
देवरिया के देव आनंद राय ने राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव जिले का प्रतिनिधित्व किया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव 2019 में देवरिया के देव आनंद राय ने प्रतिनिधि के रूप में भाग लिया। जिसमें माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे साथ ही खेल मंत्री और पूर्व ओलंपियन राज्यवर्धन सिंह राठौर और युवा तथा खेल मंत्रालय के सचिव उपमा चौधरी जी तथा राज्यसभा के सांसद रूपा गांगुली भी मौजूद रही इससे पूर्व ग्रैंड फिनाले के दिन देवानंद युवा संसद में बेहद कम समय में पुलवामा आतंकी हमले पर लिखी एक बेहतरीन कविता ” प्रतिशोध की ज्वाला ” सुना कर खूब तालियां बटोरी प्रधानमंत्री जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि 16वीं लोकसभा में 85%( पंद्रहवीं लोकसभा के मुकाबले 20% अधिक काम हुआ है) और 205 विधेयक पारित हुए तो वहीं राज्यसभा में पिछले सत्र के दौरान मात्र 8% कामकाज को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की और प्रत्येक युवा को सुझाव दिया कि वह अपने अपने राज्य सभा सांसद से इस संबंध में सवाल पूछे| उन्होंने विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं से दोबारा पूर्ण बहुमत की मांग की। इस राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम में देश के लगभग 600 से अधिक जिलों से छात्र प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए मोदी जी ने सभी युवाओं के विचारों को सराहा तथा मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने और इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ऑनलाइन सुझाव भी मांगा साथ ही उन्होंने सभी युवाओं से इंडिया गेट परिसर में बने देश के पहले राष्ट्रीय युद्ध स्मारक तथा दिल्ली में स्थित राष्ट्रीय पुलिस स्मारक देखकर जाने का अनुरोध भी किया जिससे हम अपने देश के लिए शहीद जवानों और उनके योगदान से प्रेरणा पाएं।
Read More »असलहा तस्कर गिरफ्तार, पिस्टल व मैगजीन बरामद
मुगलसराय/चन्दौली, दीपनारायण यादव। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ, उत्तर प्रदेश पुलिस अधीक्षक रेलवे इलाहाबाद एवं पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण स्थापित किए जाने के क्रम में दिन मंगलवार को आर के सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी पंडित दीनदयाल उपाध्याय व उनकी पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 से एक असलहा तस्कर को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से एक पिट्ठू बैग में चार पिस्टल व आठ मैगजीन बरामद हुए, पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा सुल्तानगंज बिहार व आसपास के क्षेत्रों से असलहा खरीद कर जरूरतमंदों को ऊँचे दामो पर बेचने हेतु ले जा रहा था जिसपर पुलिस संबंधित धारा लगाकर अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई। पकड़े गए अभियुक्त का नाम राजन सिंह आजमगढ़ निवासी बताया जाता है जिसके पास से चार पिस्टल व आठ मैगजीन बरामद हुए है।
Read More »रेलवे पुलिस ने लाखों की मोबाइल बरामद की, एक गिरफ्तार
मुगलसराय/चन्दौली, दीपनारायण यादव। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उत्तर प्रदेश लखनऊ, पुलिस अधीक्षक रेलवे इलाहाबाद एवं पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण स्थापित किए जाने के निमित्त निर्गत निर्देश के क्रम में दिन मंगलवार को आरके सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी पंडित दीनदयाल उपाध्याय व उनकी पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या दो से एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया जिसके पास से एक बैग में 44 विभिन्न कंपनियों के चोरी के मल्टीमीडिया मोबाइल फोन जिसकी कीमत लगभग ₹9 लाख बताई जाती है बरामद हुआ पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा विभिन्न स्थानों से मोबाइल चोरी कर बेचने के लिए ले जा रहा था जो मुगलसराय पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर पकड़ा गया अभियुक्त का नाम मोहम्मद अनवर इस्लाम पश्चिम बंगाल जिला मालदा निवासी बताया जाता है। जिसके पास से चोरी के 44 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पकड़े गए अभियुक्त पर पुलिस संबंधित धारा लगाकर अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।
Read More »बूथों पर जीत हासिल करने का हुआ आह्वान
चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। नगर स्थित पार्टी कार्यालय पर मंगलवार को समाजवादी पार्टी चकिया विधानसभा इकाई की मासिक बैठक हुई।
बैठक में कार्यकर्ताओं से अपने अपने क्षेत्रों में जाकर लोकसभा चुनाव 2019 में सपा बसपा गठबंधन की जीत का माहौल बनाने व पूरी निष्ठा और एकजुटता से समर्थन और सहयोग कर हर बूथ पर जीत हासिल करने का आह्वान किया गया। वक्ताओं ने कहा कि भाजपा राज में देश की अर्थव्यवस्था का बुरा हाल है महंगाई की मार से लोग त्रस्त है भ्रष्टाचार में लगातार वृद्धि हो रही हैं पिछड़ों, गरीबों,दलितों के प्रति भाजपा का रवैया पूर्णतया संवेदनहीन है आरक्षण समाप्त करने की साजिशें हो रही हैं ।