Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

पुस्तक ‘मंत्राज फॉर लाइफ’ का विमोचन नेशनल बुक फेयर के साँस्कृतिक पाण्डाल में सम्पन्न

प्रख्यात साहित्यकार प. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ की 16वीं पुस्तक ‘मंत्राज फाॅर लाईफ’ का भव्य विमोचन
जीवन जीने का नया अंदाज सिखाती है पुस्तक ‘मंत्राज फॉर लाइफ’
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। हिन्दी साहित्य जगत के सशक्त हस्ताक्षर पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ की 16वीं पुस्तक ‘मंत्राज फाॅर लाईफ’ का विमोचन आज मोती महल वाटिका में चल रहे नेशनल बुक फेयर के साँस्कृतिक पाण्डाल में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि डा. जगदीश गाँधी, प्रख्यात शिक्षाविद् एवं समाजसेवी, एवं मंचासीन विशिष्ट हस्तियों ने पुस्तक ‘मंत्राज फाॅर लाईफ’ का विमोचन किया जबकि समारोह की अध्यक्षता प्रख्यात कवियत्री श्रीमती रमा आर्य ‘रमा’ ने की। इस अवसर पर लेखकों, कवियों, प्रशासनिक अधिकारियों, पत्रकारों, शिक्षाविदों आदि की जोरदार उपस्थिति ने समारोह को यादगार बना दिया।

Read More »

थाईलैण्ड में ‘लाइफटाइम एचीवमेन्ट अवार्ड’ से सम्मानित होंगे डा. जगदीश गाँधी

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। प्रख्यात शिक्षाविद् एवं सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक डा. जगदीश गाँधी को 6 अक्टूबर को थाईलैण्ड में आयोजित एक भव्य समारोह में ‘लाइफटाइम एचीवमेन्ट अवार्ड’ से नवाजा जायेगा। अन्तर्राष्ट्रीय संस्था ‘ग्लोबल एचीवर एलायन्स’ के तत्वावधान में आगामी 6 अक्टूबर को बैंकाक के होटल हाॅली-डे इन में ‘इण्टरनेशनल ग्लोबल एचीवर्स एलायन्स अवार्ड’ का आयोजन किया जा रहा है, जहाँ डा. जगदीश गाँधी को शिक्षा के द्वारा विश्व एकता एवं विश्व शान्ति के अतुलनीय प्रयासों हेतु ‘लाइफटाइम एचीवमेन्ट अवार्ड’ से सम्मानित किया जायेगा। इसके अलावा, देश-विदेश की कई अन्य प्रख्यात शख्सियतों को भी सम्मानित किया जायेगा। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर थाईलैण्ड की राजकुमारी मोम लुआंग राजदर्शी जयंकुरा मुख्य अतिथि होंगी जबकि थाईलैण्ड की शाही फौज के सुप्रीम कमाण्डर विशिष्ट अतिथि होंगे। इसके अलावा, भारत सरकार के कई केन्द्रीय मंत्री एवं बाॅलीवुड की प्रख्यात हस्तियाँ भी समारोह में शिरकत करेंगी। 

Read More »

सी.एम.एस. छात्रों को शानदार सफलता, 3 स्वर्ण पदक समेत कुल 7 पदक जीते

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के प्रतिभाशाली छात्रों ने अहमदाबाद में आयोजित सी.आई.एस.सी.ई. नेशनल ताईक्वान्डो प्रतियोगिता में अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में सी.एम.एस. के बाल खिलाड़ियों 3 स्वर्ण पदक, 3 रजत पदक एवं 1 कांस्य पदक अर्जित कर अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहराया है। 68 किलोग्राम भार वर्ग में सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) की छात्रा आयुषी सिंह ने स्वर्ण पदक जीता तो वहीं दूसरी ओर 48 किलोग्राम भार वर्ग में महानगर कैम्पस की अक्षिता घिल्डियाल ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि इसी कैम्पस की अम्बिका सिंह ने 63 किलोग्राम भाग वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस के तीन छात्रों आदित्य सिंह, आयुष एवं महिका गुप्ता ने क्रमशः 68 किलोग्राम, 55 किलोग्राम एवं 35 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीता। सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) की छात्रा प्रज्ञा पाण्डेय ने 35 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।

Read More »

तहसील दिवस में छाई रहीं राजस्व की शिकायतें

117 शिकायतों में से 9 का मौके पर हुआ निस्तारणशिकायतों को समय से निबटाने के दिए निर्देश
हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। तहसील परिसर में डीएम डा. रमाशंकर मौर्य की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयेाजन किया गया। जिसमें फरियादियों ने डीएम से अपने कष्टों की दास्तां बयां की। बुधवार को लगाए गये तहसील दिवस में गांव लढौटा निवासी रामप्रकाश शर्मा व भीकमपाल सिंह ने शिकायत की कि उन्होंनें 2015 से आज तक सरकार द्वारा जारी की गई विकास कार्यों एवं ग्राम प्रधान की अन्य शिकायतों की टास्क फोर्स से जांच कराने का अनुरोध किया था, जिसमें अभी तक कुछ नहीं हुआ है। ग्राम प्रधान विकास कार्यों के लिए आए धन से अपना मकान बना रहा हैं। तथा खुलेआम कह रहा है कि मकान बनने के बाद जो पैसा बचेगा उसी से विकास कराया जाएगा।

Read More »

चेयरमैन के खिलाफ भड़के सभासद

हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। कस्बा के चेयरमैन लालता प्रसाद महौर के खिलाफ सभासदों ने मोर्चा खोल दिया हैं चेयरमैन की तानाशाही और हठधर्मी के कारण जनता ही नहीं सभासद भी आहत है। इसके लिए सभासदों ने नगर पंचायत पर एकत्र होकर चेयरमैन के खिलाफ नारेबाजी की। बता दें कि सासनी ओडीएफ होने क बाद भी अभी तक गंदगी से त्रस्त हैं। सडक के किनारे खडे बिजली के खंबों पर लगी स्ट्रीट लाईट सफेद हाथी बन चुकी हैं वहीं शहर में सफाई के नाम पर भी कुछ नहीं है। शहर में पडे गंदगी के ढेर यहां के चेयरमैन की तानाशाही की कथा बयां करते है। इसके अलावा के एल जैन इंटर कालेज के सामने गिहारा समाज के लोग रहते है। जिनके लिए किसी भी प्रकार सरकारी शौचालय की व्यवस्था न होने के कारण सुबह के अंधेरे में यह  लोग के एल जैन इंटर कालेज की दीवार के सहारे ही मल-मूत्र त्याग जैसी क्रियाओं को करते है। जिससे विद्यालय में जाने वाले छात्रों को गंदगी से उठने वाली बदबू से होकर गुजरना पडता है।

Read More »

आलोक गुप्ता विद्यार्थी परिषद के नगर अध्यक्ष बनेः स्वागत

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। डी.आर.बी. इण्टर कालेज में शिक्षक नेता एवं उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ के शाखा अध्यक्ष आलोक गुप्ता को विद्यार्थी परिषद का नगर अध्यक्ष बनाये जाने पर छात्र व छात्राओं एवं अध्यापक व अध्यापिकाओं में हर्ष की लहर दौड़ गयी व विद्यालय प्रांगण में आलोक गुप्ता को पगड़ी एवं फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। आलोक गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसे पूरी निष्ठा, ईमानदारी से निभाऊंगा।

Read More »

भाजपा पिछड़ा वर्ग के अमित कुशवाहा बने शहराध्यक्ष

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष गौरव आर्य की संस्तुति के बाद भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र बधौतिया द्वारा युवा तेज तर्रार भाजपा नेता अमित कुशवाहा (क्रेकर सर) को भाजपा पिछड़ा वर्ग का शहराध्यक्ष मनोनीत किया गया है। उनके मनोनयन पर तमाम भाजपाईयों ने भारी हर्ष जताया है।
नवनियुक्त भाजपा पिछड़ा वर्ग शहराध्यक्ष अमित कुशवाहा ने कहा है कि वह शीघ्र ही कमेटी का गठन करेंगे और पूरे पिछड़ा वर्ग के सभी समाजों के लोगों को साथ लेकर चलेंगे और पार्टी व संगठन को मजबूत करेंगे तथा आगामी 2019 के चुनावों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फिर से देश का प्रधानमंत्री बनायेंगे तथा आगामी चुनावों में पिछड़ा वर्ग बहुत बड़ी भूमिका निभायेगा तथा उन्होंने पार्टी नेतृत्व का भी आभार जताया है कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे वह पूरी निष्ठा के साथ निभायेंगे।

Read More »

अधिवक्ताओं के चैम्बरों से चोरी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। किला परिसर पर चले रहे लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज महोत्सव के दौरान बीती रात्रि को दीवानी परिसर में कई अधिवक्ताओं के चैम्बरों में सेंध लगाकर चोरी कर ले गये तथा घटना आज पता चलने पर भारी खलबली मच गई।
दीवानी परिसर में बने अधिवक्ता रविरंजन द्विवेदी एड, रमाकांत गुप्ता, त्रिलोकचन्द्र अग्रवाल, मुकेश शर्मा व रामकुमार सिंह के चैम्बरों की दीवार काटकर पंखें आदि को चोरी कर ले गये। घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई और पुलिस ने आवश्यक छानबीन की।

Read More »

स्वर्णकार शिविर में लगा स्वास्थ्य शिविर सैकडों मरीजों की जांच व उपचार

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज में संचालित स्वर्णकार शिविर में पैथोलोजी जांच एवं फिजियोथैरेपी शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ जिलाध्यक्ष राजकुमार वर्मा कोठीवाल एवं स्वर्णकार सभा के अध्यक्ष बलवीर सिंह वर्मा ने दाऊजी महाराज के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया।
शिविर में डा. एल. आर. डायग्नोस्टिक सेन्टर के द्वारा ब्लड शुगर, हीमोग्लोविन, ब्लड ग्रुप की जांच निःशुल्क की गई एवं रिलीफ एंड केयर फिजियोथैरेपी सेन्टर द्वारा विभिन्न प्रकार के दर्द के रोगियों की समस्याओं का निदान किया गया।

Read More »

युवा ट्रांसपोर्टर पर हमले की रिपोर्ट दर्ज हमलावर फरार

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर के एक युवा ट्रांसपोर्टर पर गत 2 दिन पूर्व दिनदहाडे हुए हमला व उसे जबरन कार में डालकर ले जाने की कोशिश की घटना मामले में पुलिस अभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है जिससे पीडित परिवार में भय है।
उल्लेखनीय है कि करीब 2 दिन पूर्व युवा ट्रांसपोर्टर विपुल शर्मा पुत्र विमल शर्मा निवासी श्रीनगर ने बताया कि रविवार की दोपहर को करीब सवा तीन बजे वह आवास विकास कालौनी जा रहा था। इसी बीच सफेद रंग की बुलेरो गाडी में सवार लोग वहां आये और जान से मारने की नीयत से मारपीट करने लगे। यह देख मौके पर भारी भीड लग गई। लेकिन आरोपी विपुल के साथ मारपीट करते हुए उसे खींचने लगे और गाडी में डालने की कोशिश की।

Read More »