Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

बच्चे की शिकायत पर किशोर को मारपीट कर किया घायल

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। घाटमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रतनपुर में अमिया को लेकर हुए विवाद के बाद बालक की शिकायत पर उसके पिता ने गांव के किशोर को मारपीट कर घायल कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रतनपुर निवासी बनवारीलाल ने पुलिस को बताया कि उसका पुत्र सत्यम आज सुबह सरकारी पेड़ से आम तोड़ रहा था। गांव का कुणाल 8 वर्ष ने उससे अमिया मांगी इसी बात पर दोनों बच्चों में कुछ कहा सुनी हो गई कुणाल की शिकायत पर नाराज उसके पिता मानसिंह ने सत्यम को मंदिर के ऊंचे चबूतरे से खींच कर नीचे गिरा दिया और लात जूतों से जमकर मारा-पीटा जिससे सत्यम को काफी चोटें आई हैं।

Read More »

चचेरे चाचा ने बालिका से किया दुष्कर्म का प्रयास

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। बीती 12ः00 मई की रात कामांध चाचा ने कक्षा तीन की छात्रा को अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश की बालिका के चिल्लाने पर बगल से आई महिला ने उसे बचाया प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम तेज पुर निवासी पीड़ित के पिता ने पुलिस को बताया कि बीती 12 मई को एक निमंत्रण में गया हुआ थाध् घर में पत्नी वह छोटी पुत्री रीता 5 वर्ष एक चारपाई में लेटी सो रही थी दूसरी चारपाई में गीता 8 वर्ष (सभी नाम काल्पनिक )जो कक्षा तीन की छात्रा है सो रही थी रात करीब 12रू00 बजे पीड़िता का चचेरा चाचा महेंद्र उर्फ चिड़िया 25 वर्ष घर में घुसा और गीता को उठाकर छप्पर के नीचे ले गया और उससे दुष्कर्म का प्रयास करने लगा पीड़िता के चिल्लाने पर बगल में सो रही चाची आ गई जिनके ललकारने फटकारने पर आरोपी मौके से भाग निकला पीड़ित के पिता की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है।

Read More »

किसान दिवस पर अधिकारियों व कृषि वैज्ञानिकों ने कृषि उत्पादकता दी जानकारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विकास भवन के आडिटोरियम हाल में जनपद स्तरीय किसान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में किया गया। जिसमें किसान दिवस कार्यक्रम में उप निदेशक कृषि रमाकान्त तिवारी ने कहा कि कृषकों को फसलों से सम्बन्धित कृषि वैज्ञानिकों द्वारा नवीन तकनीकी जानकारी उपलब्ध करायी गयीं तथा उनकी कृषि संबंधी समस्याओं का निराकरण भी किया गया। कृषि एवं अन्य सेक्टरों से सम्बन्धित सभी योजनाओं की जानकारी जिससे अधिक से अधिक कृषक लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि कृषकों की जागरूगता से कृषि उत्पादन बढ़ेगा।
मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने कहा कि प्रगतिशील किसान रूचि लेकर आगे बढ़े भाग्य के सहारे न रहे क्योकि मेहनत से ही भाग्य बदलता है।

Read More »

उन्नतिशील सब्जी बीज/पुष्प प्रजातियों के अनुदान प्राप्त करने हेतु 15 जून तक करें आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में संचालित राज्य सेक्टर योजनान्तर्गत उन्नतिशील सब्जी बीज/पुष्प प्र्रजातियों के अनुदान प्राप्त करने हेतु अपना आवेदन डीवीटी के माध्यम से सीधे आनलाइन कराते हुए रा0से0 योजनान्तर्गत अनु0जाति/जनजाति के कृषकों को औद्योगिक विकास योजना में शाकभजी में कददूवर्गीय लोकी कार्यक्रम 2.5 हे0 शिमला मिर्च 1.5 हे0 में अनुदान 75 प्रतिशत तथा मिर्च मसाला 2.5 हे0 में अनुदान 75 प्रतिशत तथा मिर्च मसाला 2.5 हे0 लहसुन 1.0 हे0, गेदा 1.0 हे0 आईपीएम 3.0 हे0 तथा मौन पालन एवं मौन गृह 10 कृषकों को 90 प्रतिशत अनुदान डीबीटी माध्यम से प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर दिया जायेगा। यह जानकारी देते हुए जिला उद्यान अधिकारी ने देते हुए बताया कि इच्छुक कृषक 15 जून तक आनलाइन आवेदन कृषि विभाग की बेवसाइट www.up.agriculture.com पर किया जायेगा। आफ लाइन आवेदन पत्र के साथ खतौनी, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, दो फोटोग्राफ के साथ कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, विकास भवन माती कानपुर देहात में जमा कर सकते है।

Read More »

जय जागेश्वर इंटर कॉलेज में मेधावी छात्राओं का किया गया सम्मान

शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली कस्बे के जय जागेश्वर इंटर कॉलेज में मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कानपुर देहात में इंटर कक्षा के छात्र प्रसून सिंह पुत्र केशव सिंह ने 5वां स्थान पाकर कॉलेज का नाम रोशन किया। वही हर्षित पुत्र कृष्ण कांत ने 8वां स्थान हाशिल कर अपने कॉलेज व गांव परिवार का नाम रोशन किया। इसी क्रम में दसवीं कक्षा में निर्मल पाण्डे ने कानपुर देहात में जिले में 5वां स्थान प्राप्त किया। जय जागेस्वर इन्टर कॉलेज के इन्टर में 120 छात्रों में 35 छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किये हाईस्कूल में 110 छात्रों, 76 छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया। इन्टर कॉलेज के प्रसून, शिवांगी, विकास, प्रवीण कुमार, नेहा यादव, आदर्श कुमार आदि छात्रों व कक्षा दसवीं के छात्र भानू प्रताप, मिथुन, शिवम, कृष्ण कांत, विशाल ठाकुर, अवनीश, अभिषेक श्रुति सिंह, राघव मिश्रा, श्रेया सिंह, हर्षित यादव आदि मेधावियों का सम्मान किया गया। वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेयरमैन अवधेश शुक्ला, अधिशाषी अधिकारी मुकेश कुमार, इलाहाबाद बैंक मैनेजर अभिषेक मिश्रा, स्नेहलता डिग्री कॉलेज मैनेजर छुन्नू भैया ने मेधावियों का सम्मान कर उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किया। जो छात्र आने में असमर्थ रहे उनके अभिभावक का सम्मान किया गया। सभी मुख्य अतिथियों ने छात्रों को उत्साह वर्धन कर उन्हें इसी तरह मेहनत करने की सलाह दी।

Read More »

पत्नी से झगड़कर पति तालाब में कूदा

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। ग्राम तिलसड़ा में पति पत्नी में झगड़ा हो गया तैश में आए पति ने गांव के ही तालाब में छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की। ग्रामीणों ने उसे बाहर निकालकर समझा-बुझाकर घर भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पतारा पुलिस चैकी क्षेत्र के ग्राम तिलसडा निवासी दरबारी लाल का पुत्र रमेश आज अपनी पत्नी ममता से किसी बात पर लड़ गया। बात बढ़ने पर तैश में आया रमेश गांव के ही तलाब में जान देने के लिए कूद पड़ा मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला और समझा-बुझाकर घर भेज दिया है।

Read More »

पुराने विवाद में महिला को घर में खींच कर पीटा

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। ग्राम रघुनाथपुर में दबंगों ने पुरानी खुन्नस के चलते महिला को घर में खींच लिया और जमकर मारा-पीटा पीड़िता ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम रघुनाथपुर निवासी दिलीप की बेवा कांति देवी ने पुलिस को बताया कि आज सुबह 10 बजे वह पैदल अपने घर की ओर जा रही थी। बेनी लाल के दरवाजे पंडित पंकज की पत्नी लक्ष्मी देवी ने उसे पकड़कर घर के अंदर खींच ले गई और उसे जमकर मारा-पीटा पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Read More »

नई बिल्डिंग में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

कानपुर/घाटमपुर, जन सामना संवाददाता। माह का दूसरा संपूर्ण समाधान दिवस उप जिलाधिकारी राहुल कश्यप विश्वकर्मा की अध्यक्षता में तहसील के नवनिर्मित भवन में संपन्न हुआ। तहसील दिवस में कुल पचास शिकायती प्रार्थना पत्र आए जिनमें 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। दिवस में एसपी आर ए, सीओ आर के चतुर्वेदी, तहसीलदार अश्विनी कुमार ने भी शिकायते सुनी। पेयजल समस्या को लेकर फरियादी परेशान दिखे कस्बे के मोहल्ला कुष्मांडा नगर से आए आधा दर्जन लोगों ने शिकायत की कि रानी बाजपेई गली में पाइपलाइन अभी तक नहीं पड़ी है। जिससे उन्हें पेयजल की घोर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष महेश चंद ने एसडीएम को 4 सूत्री ज्ञापन सौंपा जिसमें आंधी पानी से किसानों के नुकसान, तालाबों, पोखरो में जल भरवाने गेहूं क्रय केंद्रों में रिश्वतखोरी की शिकायत की गई है। स्थानीय पत्रकार सिराजी द्वारा जन समस्याओं एवं नगरपालिका के भ्रष्टाचार के खिलाफ खबर छापने पर उनके घर की पेयजल सप्लाई बाधित करने एवं नगर पालिका प्रशासन द्वारा उनकी पैतृक भूमि पर जबरदस्ती शौचालय बनाकर प्रताड़ित करने की शिकायत उप जिलाधिकारी राहुल कश्यप विश्वकर्मा से की गई है। उन्होंने शिकायत की जांच करवा कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

Read More »

शमशान भूमि पर बनी झोपड़ी में लगायी आग जलकर स्वाहा

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना लाइनपार क्षेत्र के नगला विश्नू निवासी एक महिला ने मरघट की जमीन पर बनी एक झोपडी में आग लगाने का आरोप क्षेत्रीय पार्षद पर लगाया। आग लगने से हजारों का सामान जलकर स्वाहा हो गया। मरघट के पास लगे काफी छोटे पेडा को तोड दिया गया है।
थाना लाइनपार क्षेत्र के नगला विश्नू निवासी उपमा यादव पत्नी राधारमन जो कि बेहड विकास सेवा समिति का भी संचालन करती है। आज सुबह फोन पर सूचना दी कि बेहड में बने शमशान भूमि की जगह पर झोपडी में कुछ लोगो ने आग लगा दी। जिससे उसमें रखा सामान जलकर स्वाह हो गया। समिति की सदस्य उपमा ने क्षेत्रीय पार्षद पर दबंगई के चलते आग लगाने का आरोप लगाया है। जबकि क्षेत्रीय पार्षद राकेश यादव ने बताया कि महिला द्वारा शमशान भूमि पर समाज विरोधी कार्य करती है जो इस का विरोध करता है उस पर ही आरोप प्रत्यारोप लगाने लगती है। सरकारी जमीन पर गरीबो के लिए आवास बनवाने की योजना बनायी जा रही है। जिससे वह महिला इस का विरोध कर आरोप लगा रही है। आग लगाने की बात साफ तौर से गलत है। जिसने सरकार द्वारा समर लाइट लगवाने का काम किया हो वह भला गलत कार्य क्यों करेगा।

Read More »

संदिग्ध हालत में महिला आग से झुलसी

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना पचोखरा क्षेत्र देवखेड़ा रोड पर एक महिला खाना बनाते समय संदिग्घ हालत में आग से झुलस गयी। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। थाना पचोखरा क्षेत्र देवखेडा रोड निवासी सोनू की 20 वर्षीय पत्नी शशि आज सुबह अपने घर पर खाना बना रही थी। उसी दौरान संदिग्ध हालत में उसके कपडों मे आग लगने से वह बुरी तरह से झुलस गयी। शशि के शरीर से आग की लपटें को उठता देख परिजनों में हडकम्प मच गया। आग से बचाने के बाद महिला को उसके ससुर किताब सिंह द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।

Read More »