Monday, November 25, 2024
Breaking News

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय सेना के बैण्ड द्वारा संगीतमय प्रस्तुती की गई

2017.08.14 01 ravijansaamnaइलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। चन्द्रशेखर आजाद पार्क में शहीद चन्द्रशेखर आजाद जी की 111वीं जयंती तथा जश्न-ए-आजादी के अवसर पर भारतीय सेना के बैण्ड द्वारा संगीतमय और गीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन न्यायमूर्ति दिलीप गुप्ता, मण्डलायुक्त डॉ0 आशीष कुमार गोयल, मेजर जनरल असीम कोहली, जिलाधिकारी संजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया। संगीतमय शाम में भारतीय सेना के पाइप तथा जॉज बैण्ड ने शहीद चन्द्रशेखर आजाद जी तथा शहीदों को याद करते हुए अपनी धुनों को वीर जवानों के साथ ही देश प्रेमियों को समर्पित किया। आजादी की 71वीं सालगिरह के उपलक्ष्य में आर्मी द्वारा इस दिन को खास बनाने के लिए पाइप बैण्ड ने अपनी धुनों से कदम कदम बढ़ाये जा-खुशी के गीत गाये जा, ऐ मेरे वतन के लोगों, देशों का 

Read More »

15 अगस्त को चन्द्रशेखर आजाद पार्क में इंट्री फ्री रहेगी

इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी संजय कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में सभी आगन्तुकों का प्रवेश निःशुल्क करने का निर्देश दिया है। बताया कि 15 अगस्त के दिन किसी भी व्यक्ति का टिकट आजाद पार्क में नहीं लगेगा सभी की इंट्री फ्री रहेगी। उन्होंने सभी आगन्तुकों से अपील किया कि आजाद पार्क गरिमा को कायम रखते हुए उसे स्वच्छ तथा सुंदर रखने में प्रशासन का सहयोग करें।

Read More »

“स्वतंत्रता दिवस मात्र नहीं हम सबका अभिमान भी”

यह स्वतंत्रता दिवस मात्र नहीं हम सबका अभिमान भी है
देशप्रेमियों का गुरुर है राष्ट्र भक्ति की शान भी है
आज न कोई शिकवा करना, करना नहीं लड़ाई
दिल या पुरखों की भूमि हो आज न खींचो खाई
जात धर्म का रोना धोना कर दो आज किनारे
इन्सा बन कर एक दूजे को गले लगा लो प्यारे
गौरव कर लो मातृभूमि पर अवसर है पैगाम भी है
संवरी-संवरी आज दिशा पर कहता यही दिनमान भी है ।।
जहरबेल के बीज रोप कर दूरी के कर दिए निशान
बारूदों की रेत बिछाकर दिल को भी कर दिया मकान
धूल गर्द में धुँधली शक्लें पहचानी न जाती है
वहशत की पथरीली आँखों तक पानी न आती है
लाचारों की शोणित से कंठों को तर कर लेते हैं
छीन गरीबों की रोटी यह अपना घर भर लेते हैं
कितनी फूट कहाँ भरनी है इनको यह अनुमान भी है
और सियासी रहनुमाओं की यही आज पहचान भी है ।।

Read More »

अपना दल (एस) ने सदस्यता अभियान की समीक्षा की

2017.08.13. 09 ssp news apnadalकानपुर, जन सामना ब्यूरो। कानपुर जिले की मासिक बैठक बर्रा स्थित जिला कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में निवर्तमान राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजय प्रताप सिंह व राष्ट्रीय प्रवक्ता मुख्य अतिथि रहे। इस मौके पर पिछले माह चलाए गए सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई। विधानसभावार विधानसभाध्यक्ष बनाने हेतु पांच पांच नाम मांगे गए हैं। सदस्यता अभियान की समीक्षा के आधार पर ही जिलाध्यक्ष की घोषणा की जाएगी। इस मौके पर प्रदेश युवा मंच के नवनियुक्त प्रदेश सचिव आलोक सिंह परिहार का स्वागत किया गया। अजय प्रताप सिंह ने कहा कि माननीया अनुप्रिया पटेल जी के नेतृत्व एवं माननीय आशीष सिंह पटेल जी की अध्यक्षता में पार्टी लगातार मजबूत हो रही है और उत्तर प्रदेश की चैथी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। उन्होंने कहा की कार्यकर्ता पद के पीछे न भागें मन लगाकर पार्टी का काम करें। शहर की एक एक गतिविधि पर पार्टी अध्यक्ष की नजर है। काम करने वाले कार्यकर्ताओं को ही पदाधिकारी बनाया जाएगा।

Read More »

शिविर में हुई आँखों की निःशुल्क जांच

2017.08.13. 10 ssp news santosh singhकानपुर, जन सामना ब्यूरो। रविवार को संकल्प सेवा समिति के माध्यम से आई क्यू सुपर स्पेसिलिटी हॉस्पिटल के द्वारा कृष्णा फाउंडेशन एकेड़मी जरौली फेस 1 में निशुल्क आँखों की जाँच का शिविर आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक दक्षिण अशोक कुमार वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित किया और संस्था के सभी सदस्यों ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण करके स्वागत किया और प्रतीक चिन्ह भेट किया। तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरुवात हुई। आज शिविर में लगभग 230 से ज्यादा लोगों ने अपनी आँखों की जांच करवाई तथा 18 लोग मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिन्हित किये गए। इन सभी चिन्हित मरीजों को संस्था के द्वारा आई क्यू सुपर हॉस्पिटल सचान गेस्ट हाउस बर्रा में ले जाया गया। जहा पर सभी मरीजो का ऑपरेशन किया जायेगा।
संस्था के अध्यक्ष संतोष सिंह चैहान ने बताया कि ये संस्था के द्वारा तीसरा निशुल्क कैंप है आगे भी इस तरह के निशुल्क कैंप आयोजित किये जाते रहेगे जिससे जरूरत मन्द लोगों को लाभ मिल सके। इस शिविर में कृष्णा फाउंडेशन एकेड़मी के चेयरमैन राज नारायण द्विवेदी डॉक्टर्स टीम और मरीजो का हौसला बढ़ाते रहे। स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर पुनीत दिवेदी ने बहुत ही अच्छे ढंग से शिविर को व्यवस्थित किया। शिविर में संस्था के सभी पदाधिकारी संतोष सिंह चैहान, विजय मिश्रा, अशोक मिश्रा, रघुनाथ सिंह, पुनीत द्विवेदी, दीपक चैहान, स्कूल की प्रधानाचार्या शशि बाजपेयी, अध्यापिका अवन्तिका पांडेय, अनूप श्रीवास्तव एवम् क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

Read More »

धड़ल्ले से बिकता है बर्रा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ

2017.08.13. 08 ssp news ganja selling⇒बर्रा-8 के बिल्स चौराहा पर शराबी मचाते हैं उत्पात
⇒राहगीर महिलाओं व युवतियों का निकलना है दूभर
कानपुर, अर्पण कश्यप। थाना बर्रा में अवैध मादक पदार्थो की बिक्री खुलेआम देखी जा सकती है। वहीं शराबियों की बात करें तो बर्रा-8 स्थित ब्ल्सि हास्पिटल चौराहा पर शाम होते ही ऐसी अराजकता देखी जा सकती है जिसको बयां नहीं किया जा सकता है। वहां से गुजरने वाली महिलाओं व युवतियों को शराब के नशे में चूर नसेड़ी लोग जमकर फब्तियां कसा करते हैं लेकिन लोकलज्जा के कारण कोई पुिलस की चौखट पर नहीं जाना चाहती। इस चौराहा पर जहां कई ठेके खुले हैं तो वहीं पास ही कैण्टीन में शराबियों के लिए सभी सुविधायें मुहैया हैं।
वहीं क्षेत्रीय लोगों ने अपना नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि गुजैनी गांव में गांजा खुलेआम बिकता है और इसकी जानकारी बर्रा पुलिस को है। ऐसा नहीं कि वहां से पीआरवी वैन नहीं गुजरती। गुजरती है लेकिन वह अनदेखी करती है क्यों, यह एक सवालिया तथ्य है? लोगों की मानें तो अस्सी प्रतिशत लोग गॉजा ही बेच कर अपना खर्चा चला रहे हैं और यह काम वर्षो से चल रहा है।

Read More »

परिवारिक कलह के चलते युवक ने समाप्त कर ली जीवनलीला

2017.08.13. 07 ssp news trenकानपुर, अर्पण कश्यप। गोविन्द नगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने पारिवारिक कलह के चलते अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना मिलने पर क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना क्षेत्र के गुजैनी आई ब्लाक निवासी श्याम सुन्दर शर्मा की कुछ समय पहले हार्ट अटैक से मौत हो चुकी थी। उनके परिवार में पत्नी प्रभा, चार बेटे व दो बेटी है। रविवार सुबह परिवारिक कलह से परेशान होकर श्याम सुन्दर का बेटा अनूप (22) घर से निकला था और दोपहर को रेलवे ट्रेक पर उसका शव पड़ा मिला।

Read More »

स्वतंत्रता दिवस पर ‘सराहा’ से स्वतंत्र होकर कीजिए दूसरों की सराहना

2017.08.13. 06 ssp news sarahaश्वेता श्रीवास्तव
दुनिया में तहलका मचाने के बाद ‘सराहा’ एप को भारत में भी सराहा जा रहा है, इन दिनों इंटरनेट की दुनिया में सराहा नामक एप ने तहलका मचा रखा है। यह एक ऐसा एप है जिसमें कोई भी व्यक्ति दूसरे के प्रति ईमानदारी से अपने विचार व्यक्त कर सकता है-चाहे अच्छा चाहे बुरा। सऊदी अरब के प्रोग्रामर, जैन-अल-अबिदिन तौफीक ने इस एप को विकसित कर दावा किया है कि इस साइट को 270 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है और कुछ हफ्तों में ही एप के 20 मिलियन यूजर हो गये हैं। यह तेजी से वाइरल हो रहा है, एप यूजर अपने मोबाइल से किसी भी यूजर को स्वतंत्र होकर अपने विचार लिखकर व्यक्त कर सकते हैं,जो कि उनके मोबाइल में तुरंत पहुंच जाएगा मगर कहानी में ट्विस्ट ये होगा कि संदेश तो मिलेगा लेकिन संदेश भेजने वाले का नाम का संस्पेस बरकरार रहेगा,जो कि आपके दिमाग में खलबली पैदा करेगा कि आखिर किसने मुझे ऐस कहा और क्यों…….हालांकि लोगों के बीच में ये एक खेल के तौर पर शुरू हुई एप है जो कि चंद दिनों में ही उनके दिमाग पर हावी हो गई है और लोग ‘साराहा’ को सराहने लगे हैं…….हालांकि अगर बात की जाए प्राइवेसी की तो उसमें सराहा को 100 में से 100 नंबर मिलते हैं जिसके चलते हो सकता है ये फेसबुक और व्हाट्सएप की लोकप्रयिता को जल्द ही पछाड़ दे….मगर यूथ के बीच इस नए खेल की पॉपुलैरिटी और उक्सुकता साफ दिखने लगी है………..।
‘सराहा’ एक अरेबिक शब्द है जिसका अर्थ ‘ईमानदारी’ होता है। इसकी शुरूआत कार्यक्षेत्र फीडबैक टूल के रूप में हुई थी लेकिन धीरे-धीरे लोगों ने इसे ‘‘कन्फेशन’’ के लिए प्रयोग करना शुरू कर दिया।

Read More »

भाजपा ने समाजसेवी संस्थाओं को किया सम्मानित

2017.08.13. 04 ssp news bjpकानपुर, जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर दक्षिण के तत्वावधान में किदवईनगर स्थित एक धर्मशाला में जिलाध्यक्ष दक्षिण अनीता गुप्ता की अध्यक्षता में समाज में सामाजिक संस्थाओं द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक सेवाओं हेतु सम्मानित करने का कार्य किया गया। समाजसेवियों का सम्मान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री अशोक कटारिया ने प्रमाण पत्र देकर किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक कटारिया थे। सम्मानित की गई संस्थाओं मे प्रमुखता से सुभाष चिल्ड्रेन सोसायटी, कानपुर महानगर विकास समिति, मानव सेवा संस्थान, गोलाघाट स्वयंसेवी संस्था, भारत विकास परिषद आदि अनेकों सामाजिक संगठनों को सम्मानित किया गया।

Read More »

मछली मारने गये अधेड़ का शव का नहर में मिला

2017.08.13. 03 ssp news arpan2परिजनों ने मौके पर पहुच कर शिनाख्त की
कानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा के तात्यातोपे नगर में बहने वाली पांडव नदीं मे एक व्यक्ति का शव उतराता मिला। शव पड़े होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार, गुजैनी एफ ब्लाक निवासी छोटे लाल का शव है जिसकी गुमशुदगी एक दिन पहले गोविन्द नगर थाने में लिखायी गयी थी शव की सूचना मिलते ही आसपास हड़कंप मच गया। वहीं सूचना पाकर छोटेलाल के परिजन भी मौके पर पहुच गये व जहॉ मृतक की पहचान उसके बड़े भाई हनुमान ने छोटे के रूप में की। उसने बताया कि कल सुबह घर से मछली मारने को कह कर निकला था और देर रात घर नही आया जिसकी सूचना गोविन्द नगर थाने मे दी थी। हनुमान ने बताया कि छोटे को दौरा भी आता था काफी मना करने के बाद भी वो नहीं माना और ये हादसा हो गया।

Read More »