Monday, November 25, 2024
Breaking News

परिजन सोते रहे चोरों ने जेवर व नगदी पार कर दिया

2017.08.13. 02 ssp news arpanकानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र में घर मालिक घर में बना रहा और चोरों ने उसके घर का जेवर व नगदी पार कर दिया। चोरों के द्वारा जेवर व नगदी पर हांथ साफ किए जाने की सूचना जब पुलिस को मिली तब पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।
थानाक्षेत्र के जरौली फेस टू निवासी ब्रजेश कुमार पुत्रश्री प्रेमदास के घर रात चोरांे ने हाथ साफ कर लाखों की चोरी कर ली। घटना के वक्त ब्रजेश अपने पत्नी आशा देवी, बेटी शिवानी, प्रिया, प्रभा व बेटा आदित्य के साथ बगल वाले कमरे मे सो रहे थे। ब्रजेश ने बताया कि वो जरौली निवासी अपने साले राजकुमार के घर पर रहते हैं व रक्षाबंधन पर अपने गॉव रूरा गये थे व पत्नी आशा घाटमपुर गयी थी। वापस आने पर लगभग एक लाख के जेवर व बारह हजार रूपये नकद बैग मे थे, बैग को खूंटी पर टांग दिया था जिसे रात अज्ञात चोर लेकर फरार हो गये। चोरी होने के कारण आशा देवी का रो रो कर बुरा हाल दिखाई दिया क्योंकि उनकी जमा पूंजी एक ही रात में हांथ से चली गई।
वही कुछ दूरी पर रहने वाले गणेश दीक्षित के घर पर भी चोरों ने छत के रास्ते से जा कर पर्स मे रखे 13 हजार रूपये व एक हाथ घड़ी चोरी कर ले गये।

Read More »

यूपी के स्वास्थ्यमंत्री का पुतला फूंका

2017.08.13. 01 ssp news nareshकानपुर, नरेश सिंह चौहान। गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में चिकित्सकों की लापरवाही के चलते दर्जनों बच्चों की हुई मौत के मामले में विरोध करते हुए आज रामादेवी चैराहे पर समाजवादी पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं व नेताओं ने रामादेवी चैराहे पर प्रदेश के स्वस्थ मंत्री का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रदेश सचिव यूथ ब्रिगेड तौफीक शाह ने बताया कि सभी कार्यकर्ताओं ने ने शपथ ली है कि अगर एक सप्ताह में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री को नहीं हटाया गया तो आगे हम सब साथी अपना अपना सिर गांजा करके जोरदार प्रदर्शन करेंगे।

Read More »

मुखविर की सूचना पर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी

2017.08.13 01 ravijansaamnaशिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली थाना के अन्तर्गत पुलिस ने 27 पेटी देशी शराब समेत एक महिला को दबोच लिया। कोतवाल राधामोहन द्विवेदी ने बताया कि वह शन्ति व्यवस्था हेतु क्षेत्र भ्रमण पर थे। तभी सूचना मिली कि बैरी दरियाव गाँव में भोला अवस्थी के घर पर अवैध देशी शराब आयी है। सूचना मिलते ही घर पर छापा मारा गया तो 27 पेटी माधुरी ब्रांड शराब समेत विनीता अवस्थी पत्नी भोला को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि उसका पति भोला उर्फ गणेश अवस्थी भाग निकला। शराब बरामद करने वाली पुलिस टीम में एसएसआई आर. पी. प्रजापति, सिपाही अरविन्द सिंह, संजय कुमार, आशू शाक्य, विकास सिंह, महिला हेड कांस्टेबिल माधुरी चैहान मौजूद रहीं।

Read More »

कृष्ण के 12 दिवसीय उत्सव में गूंजे भागवत वचन

2017.08.12. 06 ssp news nctहाथरस, जन सामना ब्यूरो। शनिवार को ब्रज की द्वार देहरी एक बार फिर से नंद के ‘आनंद भए जय कन्हैयालाल की’ राधे राधे ष्याम मिलादे आदि धार्मिक नारों से गुंजाय मान हो हुआ।
मौका था रूई की मंडी स्थित मंदिर ठा. कहैन्यालाल जी महाराज के वार्शिकोत्सव का। अवसर था 12 दिवसीस वार्षिकोत्सव के तहत निकलने वाली श्रीमद् भागवत कथा की कलषयात्रा का। कार्यक्रम का षुभारंभ भगवान ठा. कन्हैयालाल जी की मंगला आरती के साथ हुआ। इसके बाद सोवायत पं. योगेश मिश्र द्वारा भगवान के अभिशेक कराया गया। बाद में भगवान की श्रृंगार आरती में भक्तों की भीड़ उमड़ी तो इसी दौरान मंदिर स्थित हनुमंतलाल जी महाराज का चोलालेपन भी हुआ।
तयकार्यक्रम के अनुसार कथा व्यास परम श्रद्धेय पूज्य महिम ब्रजकिशोरी जी श्रीधाम वृंदावनधाम निवासी के निर्देश पर श्रीमद् भागवत कथा की शोभायात्रा निकाली गई। जो रूई की मंडी से आरंभ होकर नजिहाई बाजार, घंटाघर, हलवाईखाना बाजार, पसरट्टा बाजार चैराहा, चैक सर्राफा, लोहट बाजार, सादाबाद गेट तिराहा होते हुए पुनः रुई की मंडी स्थित मंदिर ठा. श्री कन्हैयालाल जी महाराज पर आकर संपन्न हुई। भजन, स्तुतियों के बाद ब्रज किशोरी जी के श्रीमुख सों श्रीमद् भागवत वचनों की जो बौछार आरंभ हुई तो समुचा माहौल राधाकृष्णमय हो गया।

Read More »

तक्षशिला एकेडमी में कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न

2017.08.12. 04 ssp news takshshilaकानपुर, जन सामना संवाददाता। घाटमपुर कस्बे के नगर पालिका रोड स्थित तक्षशिला एकेडमी में शनिवार दोपहर श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने हर्ष उल्लास के साथ राधा व कृष्ण संग जमकर डांस किया। प्रबंधक शिवाकांत द्विवेदी ने स्कूल परिवार के साथ राधा और कृष्ण को झूला झूला कर पूजन कार्यक्रम संपन्न किया। इस मौके पर प्रबंधक शिवाकांत त्रिवेदी प्रधानाचार्य ललिता त्रिवेदी, उप प्रधानाचार्य प्रभा त्रिवेदी, श्रेया, राधा, स्वेता, शिप्रा, दीपिका, हिना, अर्चना, अनीता, नीलम, सोमी, आकांक्षा, सुरभि, दीप्ति, कीर्ति आदि शिक्षिकाएं मौजूद रहीं। कक्षा की छात्रा मीठी ने राधा व इसी कक्षा के छात्र आक्रष तिवारी ने कृष्ण का किरदार निभाया।

Read More »

असेंट स्कूल में नशे के खिलाफ अभियान

2017.08.12. 05 ssp news acentकानपुर, जन सामना संवाददाता। घाटमपुर कस्बे के जहानाबाद रोड स्थित असेंट पब्लिक स्कूल में शनिवार को सामाजिक कुरीतियों को मिटाने के लिए चल रहे महा अभियान के तहत समाज में व्याप्त विभिन्न सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जन जागरूकता हेतु तंबाकू हटाओ स्वास्थ्य जीवन शैली अपनाओ महा शपथ के सफल आयोजन के तहत निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने निबंध लेखन द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पालीथीन का प्रयोग बंद करें। जंक फूड तंबाकू आदि पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक संदीप वर्मा निदेशक मुकेश कुमार माथुर प्रधानाचार्य दीपक कुमार निगम उप प्रधानाचार्य पूजा तिवारी ने बच्चों का मार्गदर्शन किय।

Read More »

बाहर वाली के कारण घरवाली से मारपीट

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। घाटमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम स्योढारी निवासी जिंसू की पत्नी तारावती ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है कि 14 वर्ष पूर्व उसका विवाह हुआ था। 13 वर्ष तक सब कुछ ठीक-ठाक चला, लेकिन 1 वर्षों से पति का चाल चलन बिगड़ गया है। वह अक्सर मारपीट करता है और जान से मारने की कोशिश कर चुका है। 5 अगस्त को मिट्टी का तेल डालकर जलाने की कोशिश की तो वह मायके चली आई।

Read More »

पत्नी हंता के खिलाफ रिपोर्ट

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। फतेहपुर जनपद के ग्राम जोगापुर निवासी रामलाल ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है कि उसने अपनी पुत्री लक्ष्मी उर्फ बदामा देवी का विवाह 27 वर्ष पूर्व ग्राम स्योढ़ारी निवासी बदलू के पुत्र अरविंद के साथ किया था, जिससे 2 पुत्र व एक पुत्री है पुत्री का विवाह हो चुका है। अरविंद का गांव की एक महिला से अवैध सम्बंध हो गए हैं जिसके कारण वह लक्ष्मी के साथ मारपीट व प्रताड़ित करता है।

Read More »

भू-माफियाओं को बाहर न घूमने दें: प्रमुख सचिव

2017.08.12. 03 ssp news dgpकानपुर, जन सामना ब्यूरो। एण्टी रोमियो स्क्वायड सक्रिय होकर काम करें तथा महिलाओं को पूर्ण रूप से सुरक्षा प्रदान करें। कोई शोहदा बाहर नहीं होना चाहिए, उसका जहां पर स्थान चिन्हित किया गया, उसको वहीं पर होना चाहिए। भू-माफिया पर कड़ी नजर रखी जाये ताकि वह अवैध कब्जे न कर सके। मण्डल के प्रत्येक तालाब को चिन्हित कर वहां से अतिक्रमण हटवाया जाये, आवश्यकता पड़ने पर भू-माफियाओं पर गैंगस्टर भी लगाया जाये। पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी अपने अधीनस्थों पर कड़ी नजर रखें। थाने में जोभी आये उसकी एफआईआर अवश्य दर्ज की जाये और विवेचना ईमानदारी से की जाये। पुलिस अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि भ्रष्टाचार को पूर्ण रूप से रोकें।
उक्त निर्देश प्रदेश के प्रमुख सचिव (गृह) अरविन्द कुमार एवं पुलिस महानिदेशक उप्र सुलखान सिंह ने केडीए सभागार में आयोजित कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में दिये। प्रमुख सचिव ने निर्देशित किया कि शासकीय भूमि, ग्राम पंचायत की भूमि एवं निजी व्यक्तियों के भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराकर दोषियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाये, इसके साथ ही आवश्यकता पड़ने पर भू-माफियाओं की सम्पत्ति कुर्क किया जाये तथा एण्टी भूमाफिया पोर्टल को भी जनहित में सक्रिय रखते हुये अधिकारी प्रतिदिन उसकी मानीटरिंग भी करें तथा भू-माफियाओं को बाहर न घूमने दें क्यो उनका स्थान तो जेल में है।

Read More »

श्मशान किसी की सीमा नहींः मैं लड़ाई लडूंगा-विनोद 

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। श्मशान की दुर्दशा के विषय को लेकर जिला विकास समन्वय निगरानी समिति के सदस्य व भाजपा जिला महामंत्री विनोद चैधरी ने कहा है कि अलीगढ रोड पर अम्बेडकर पार्क के पास स्थित श्मशान को नगर पालिका, हाथरस ब्लाक व मुरसान ब्लाक कोई भी अपने सीमा क्षेत्र में नहीं मान रहा है और न ही कोई विकास कार्य कराया जा रहा है।
भाजपा नेता विनोद चैधरी ने कहा है कि उक्त श्मशान स्थल पर कई क्षेत्रों के शवों का अंतिम दाह संस्कार किया जाता है और वहां पर एक टिन शेड व खरंजा तथा चबूतरा निर्माण हेतु उन्होंने गत 17 जुलाई को एक पत्र जिलाधिकारी को दिया था तथा उक्त पत्र विभाग द्वारा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को पहुंचाया और उन्होंने 28 जुलाई को पत्र लिखकर दर्शाया कि यह क्षेत्र नगर पालिका की सीमा में नहीं आता है।

Read More »