Monday, November 25, 2024
Breaking News

शिक्षकों के लंबित चयन वेतनमान की स्वीकृति हेतु शिक्षक संघ ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

रायबरेली। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के शिक्षकों के लंबित चयन वेतनमान की स्वीकृति हेतु उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा रायबरेली के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष की अगुवाई में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रायबरेली को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय ने अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति शिक्षकों के लंबित चयन वेतनमान की स्वीकृति का आदेश किया है, जिसको जनपद में भी लागू होना चाहिए। जिला महामंत्री मुकेश द्विवेदी ने भी कहा कि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के शिक्षकों का लगातार आर्थिक नुकसान हो रहा है जो कि अब खत्म होना चाहिए।

Read More »

महा सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह 22 को

शिकोहाबाद, फिरोजाबाद। अखिल भारतीय महा सम्मेलन एंवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राम कैलाश यादव के नेतृत्व में 22 अक्तूबर को किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के लगभग 50 हजार यादव बंधुओं के आने की संभावना है। सम्मेलन की जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रहीं है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजक डॉ. रामकैलाश यादव क्षेत्र में सघन जनसंपर्क अभियान चला रहे है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाक्टर सुधा यादव आईआईटी रुड़की एमएससी पीएचडी व पूर्व सांसद होंगी। अध्यक्षता महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव और विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध अभिनेत्री करांटे कल्याणी यादव एवं गायिका दक्षिण भारत होंगी।

Read More »

दो दिवसीय तहसील स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन

सलोन, रायबरेली। तहसील क्षेत्र सलोन स्थित मिनी स्टेडियम में सांसद द्वारा दो दिवसीय तहसील स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल का आयोजन वीरेंद्र प्रताप सिंह (वीरू) के संयोजन में आयोजित किया गया। खेल के शुभारंभ में विधायक अशोक कुमार कोरी ने कबड्डी के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और मनोबल बढ़ाया। इस दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में कबड्डी, वॉलीबॉल, लंबी कूद, ऊंची कूद, दौड आदि प्रतियोगिताएं संपन्न होगी। जिसमें विधानसभा सलोन के डीह ,छतोह, सलोन के ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता खिलाडी प्रतिभाग कर रहे है। प्रथम दिवस वॉलीबॉल, कबड्डी प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। इस अवसर पर बोलते हुए विधायक अशोक कुमार कोरी ने कहा कि खेल से बच्चों की प्रतिभाओ में निखार आता है।

Read More »

तहसील का निरीक्षण करने पहुंची डीएम को देखते ही फरियादियों की लगी कतार

महराजगंज, रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने महराजगंज तहसील का निरीक्षण कर दस्तावेजों और अभिलेखों की जांच की। उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से सुना जाए और उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए। जो भी मामले लंबित पड़े हैं उनका समयान्तर्गत निस्तारण करें।
इस दौरान जिलाधिकारी ने ब्लॉक का भी निरीक्षण किया। यहाँ उन्होंने आयुष्मान कार्ड, मनरेगा, एनआरएलएम से सम्बंधित प्रकरणों के निस्तारण में अब तक की हुई प्रगति से संबंधित अभिलेखों को देखा और खंड विकास अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्देश के बावजूद भी यदि कार्य में सुधार नहीं होता है तो संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर उप जिलाधिकारी राजित राम गुप्ता, क्षेत्राधिकारी इन्द्र पाल सिंह, खण्ड विकास अधिकारी वर्षा सिंह, प्रभारी निरीक्षक बालेंदु गौतम सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Read More »

शहर की अनेक समस्याओं पर चर्चा कर जिलाधिकारी ने दिये निर्देश

कानपुर नगर। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में संचालित उद्योगों की समस्याओं के त्वरित निस्तारित करने के उद्देश्य से जिला उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गई और औद्योगिक क्षेत्रों में विद्युत ट्रिपिंग, जल भराव, अतिक्रमण हटाने पार्काे में ग्रीन बेल्ट स्थापित करने आदि की समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिए कि उद्योगों के संचालन के सम्बन्ध में आने वाली विभिन्न विभागों से सम्बन्धित समस्याओं के त्वरित निदान हेतु समन्वयक के रूप में मुख्य विकास अधिकारी ध्यान दें।
औद्योगिक प्रतिनिधियों की नगर निगम से संबंधित समस्याओं के निदान हेतु उपायुक्त, जिला उद्योग केन्द्र को निर्देशित किया कि नगर आयुक्त की अध्यक्षता में प्रत्येक माह पृथक से बैठक आयोजित कराना सुनिश्चित करें।
आई0 आई0 ए0 द्वारा चौबेपुर फैक्ट्री एरिया में जलभराव की समस्या उठाई गई जिसके संबंध में जिलाधिकारी द्वारा परियोजना निदेशक एनएचएआई को निर्देशित किया गया कि नाला निर्माण हेतु स्टीमेट करते हुए प्रस्ताव तैयार कर एनएचएआई मुख्यालय को भेजना सुनिश्चित करें।
आईआईए कानपुर नगर द्वारा दादा नगर मुख्य मार्ग तथा दूसरी तरफ नाली निर्माण के जाने के संबंध में समस्या उठाई। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया कि उक्त स्थल की जांच कराकर नाली निर्माण किए जाने संबंध में आवश्यक कार्यवाही कर ली जाए।

Read More »

मौसमः बच्चों की खांसी को नजरअंदाज न करें, जांच कराएं

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव । मौसम में बदलाव आ रहा है। रात ठंडी होने लगी हैं, जबकि दिन में अभी भी मौसम में हल्की गर्माहट है। ऐसे मौसम में सर्दी जुकाम और खांसी के मरीज बढ़ जाते हैं। मौसमी बदलाव की चपेट में बच्चे ज्यादा आते हैं। ज्यादातर अभिभावक बच्चों की खांसी को मौसम का बदलाव या रात में पंखा चलाने को वजह मानते हैं, जबकि हकीकत में यह दिक्कत एलर्जी के कारण अक्सर होती है। यह टीबी का भी संकेत हो सकती है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार वर्मा ने बताया कि बच्चों में टीबी का संक्रमण मिल रहा है, पहले से जागरूकता बच्चों को टीबी जैसे रोग से बचा सकती है। बदलते मौसम में बच्चों को एलर्जी या सर्दी खांसी हो जाती है। बारिश के दिनों में इम्युनिटी कमजोर होने के चलते बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण भी खांसी की समस्या बन जाती हैं। माता पिता इसे मौसम का बदलाव मानकर रात के ठंडे वातावरण को वजह मानते हैं, जबकि वास्तव में मौसम में आए बदलाव के कारण होता है। उन्होंने कहा कि शुरुआत में ही इसे पहचान लिया जाए तो गंभीर समस्या होने से इसे रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि ज्यादा लंबे समय तक टीबी के लक्षण दिखने पर बच्चे की टीबी की जांच कराएं। इस मौसम में बैक्टीरिया काफी सक्रिय हो जाते हैं, जिसकी वजह से बच्चे जल्दी बीमारी की चपेट में आ जाते हैं, जो कभी भी टीबी का रूप ले सकती है।

Read More »

जनपद स्थापना एवं विकास समिति के पदाधिकारियों ने पर्यटन मंत्री से की भेंट

फिरोजाबाद। आगामी फिरोजाबाद महोत्सव 2024 को और अधिक विशाल एवं भव्यता प्रदान किए जाने की मॉग को लेकर जनपद स्थापना एवं विकास समिति का एक प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री ठा. जयवीर सिंह से मिला।
जनपद स्थापना एवं विकास समिति के अध्यक्ष द्विजेंद्र मोहन शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने आगामी फिरोजाबाद महोत्सव 2024 को भव्यता प्रदान किए जाने हेतु प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृत मंत्री ठा.जयवीर सिंह से मुलाकात की और आगामी फिरोजाबाद महोत्सव 2024 को और अधिक विशाल एवं भव्यता के साथ कराए जाने का अनुरोध किया। समिति के महासचिव उमाकांत पचौरी एडवोकेट ने मंत्री जी को अवगत कराया कि फिरोजाबाद जनपद का अभी तक गजेटियर प्रकाशित नहीं हो सका है समय रहते इसका गजेटियर प्रकाशन कराया जाए। फिरोजाबाद जनपद स्थापना के इतिहास एवं विकास के संदर्भ में स्मारिका का प्रकाशन कराए जाने की मांग की। साथ ही मैनपुरी एवं एटा की तरह फिरोजाबाद महोत्सव की आयोजन समिति में जनप्रतिनिधि एवं फिरोजाबाद जनपद की स्थापना से जुड़े वरिष्ठ नागरिकों को जोड़ते हुए सहभागिता सुनिश्चित किए जाने की मांग रखी।

Read More »

डीएम ने जनपद में कुपोषित बच्चों एवं टीकाकरण की जानी स्थिति

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में जिला पोषण व जिला निगरानी समिति की एक बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में जनपद के सभी विकासखण्डों में कुपोषित बच्चों की स्थिति एवं टीकाकरण की स्थिति तथा वीएचएनडी के दौरान ई-कवच एप पर अपलोड की स्थिति आदि के बारे में जानकारी हासिल की।
जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने सभी एमओआईसी, बाल विकास परियोजना अधिकारी व सुपरवायजरों को निर्देश दिए कि वह एएनएम, आगनबाडी कार्यकत्रियों को लगाकर बच्चों का वनज, ऊॅचाई एवं टीकाकरण कराऐं और एप्प पर अपलोड कराऐं। बैठक के दौरान बाल विकास परियोजना एका में खराब प्रगति पाये जाने पर प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी एका का वेतन रोकने के निर्देश दिए। इसी प्रकार से अन्य परियोजना के समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि वह आगामी बैठक से पूर्व पोषण ट्रैकर एप्प पर प्रत्येक पैरामीटर का डाटा व गतिविधियों की तीन दिवस के अन्दर शत प्रतिशत फीड कराना सुनिश्चित करें। उन्होने सभी सीडीपीओ को स्पष्ट निर्देश दिए कि नैफिड द्वारा प्राप्त टेक होम राशन को ससमय वितरण करें।

Read More »

राम चरित्र व श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की कथा सुन भक्तगण हुए भावविभोर

फिरोजाबाद। जीआर प्लाजा में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य मृदुल कांत शास्त्री ने वामन अवतार, राम चरित्र, श्रीकृष्ण जन्म जन्मोत्सव की कथा का व्याखान किया।
कथा वाचक आचार्य मृदुल शास्त्री ने वामन अवतार की कथा का वाचन करते हुए कहा कि राजा बली की परीक्षा लेने के लिए भगवान विष्णु ने वामन अवतार लिया। उन्होंने राजा बली की यश शाला में पहुंचकर राजा बली से तीन पग भूमि दान में मांगी। राजा बली ने वामन भगवान को तीन पग भूमि देने का संकल्प लिया। तभी उनके गुरू शंकराचार्य आते है और उनसे कहते है कि ये राजन तुम जिन्हे तुम वटुक समझ रहे है। वह स्वयं भगवान विष्णु है। वह तुमसे तीन पग में सब कुछ छीन लेंगे। राजा बली गुरू की बात नहीं मानते हुए और तीन पग भूमि दान करने का संकल्प लेते है। वटुक भगवान एक पग में स्वर्ग लोक, दूसरे पग में पृथ्वी नाप लेते है। तब राजा बली से कहते है कि मैंने एक पग में स्वर्ग लोक, दूसरे पग में पृथ्वी को नाप लिया। तीसरे पग के लिए तुम्हारे पास कोई स्थान नहीं है। राजा बली कहते है भगवन तीसरा पग मेरे सिर पर रख दो। राजा बली की भक्ति से प्रसन्न होकर भगवान विष्णु उन्हें अपनी भक्ति प्रदान करने का वरदान देते है।

Read More »

राजकीय बाल गृह में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभाएं

फिरोजाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष व जनपद न्यायाधीश हरवीर सिंह, सचिव यजुवेंद्र विक्रम सिंह एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार जनआधार कल्याण समिति सचिव व निगरानी समिति सदस्य प्रवीन कुमार शर्मा की देखरेख में आवासित बच्चों व किशोरों के सर्वांगीण विकास हेतु राजकीय बाल गृह (बालक) में आयोजित सात दिवसीय चिल्ड्रन कार्निवाल-2023 के तीसरे दिन नृत्य प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नवीन जैन, उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अभिषेक सिंह, बाल कल्याण समिति सदस्य उग्रसेन पांडे और बाल गृह अधीक्षक आर.एस. यादव ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में राजकीय बाल गृह के बच्चों ने एक बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दी। अतिथियों ने बच्चों के नृत्य की सराहना करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया।

Read More »