Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की

फिरोजाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा घर संसार कार्यालय पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई। कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने सबसे पहले भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। साथ ही हवन-पूजन कर भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि हिंदू धर्म में विश्वकर्मा को निर्माण एवं सृजन का देवता माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान विश्वकर्मा ने सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा के सातवें पुत्र के रूप में जन्म लिया था। भगवान विश्वकर्मा का जिक्र 12 आदित्यों और ऋग्वेद में होता है। उनको संसार का पहला इंजीनियर और वास्तुकार माना जाता है। मान्यता है कि उन्होंने ब्रह्माजी के साथ मिलकर इस सृष्टि का निर्माण किया था। विश्वकर्मा पूजा के दिन विशेष तौर पर औजारों, निर्माण कार्य से जुड़ी मशीनों, दुकानों, कारखानों आदि की पूजा की जाती है।

Read More »

शिविर में पुलिस कर्मियों ने किया रक्तदान

फिरोजाबाद। इण्डियन रेड क्रोस सोसाइटी एवं जिला ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन पुलिस लाइन में किया गया। रक्तदान शिविर में पुलिस कर्मियों ने ब्लड डोनेट किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रणविजय सिंह द्वारा किया गया। रक्तदान शिविर में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व नगर, अन्य पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा ब्लड डोनेट किया गया। एसपी ग्रामीण ने कहा कि रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। एक रक्त से तीन लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है।

Read More »

आयुष्मान भवः अभियान का ब्लॉक प्रमुख ने किया शुभारम्भ

खखरेरू/फतेहपुर। स्वास्थ्य सेवा की पहल के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खखरेरु में धाता ब्लॉक प्रमुख राज नारायण सिंह ने फीता काट कर आयुष्मान भवः अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर अधीक्षक डा0 राजेश कुमार ने बताया कि शासन के गार्डलाइन के अनुसार 5 लाख का स्वास्थ्य लाभ हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मेला का आयोजन किया जाएगा ।
जन समुदाय में स्वास्थ्य सेवाओं में संतृप्त करने के उद्देश्य से आयुष्मान भव का नाम अभियान का संचालन किया गया है जिसमें आयुष्मान आपके द्वारा आयुष्मान मेला आयुष्मान नगरी एवं पंचायत में 17 सितंबर 24 सितम्बर व 2 अक्टूबर सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा।

Read More »

जैन तीर्थ स्थल में तीन करोड़ की लागत से होंगे विकास कार्य

फिरोजाबाद। पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटन स्थल घोषित किए गए चंद्रवाड़ में अब विकास की गंगा बहेगी। रविवार को पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने चंद्रवाड़ जैन तीर्थ स्थल पर्यटन का शिलान्यास किया। यहां पर तीन करोड़ की लागत से कार्य कराए जाएंगे।
पर्यटन मंत्री ने विकास कार्य का शिलान्यास करते हुए कहा कि फिरोजशाह सेनापति द्वारा राजा चंद्रसेन के किले पर हमला किया गया था। उसके बाद यहां उसे तहस नहस कर दिया गया। पूर्व में इसका नाम चंद्र नगर था। उसे सेनापति फिरोजशाह के नाम से फिरोजाबाद रखा गया। इस शहर को पुनः चंद्र नगर बनाने के लिए ब्लाक प्रमुख लक्ष्मीनरायन यादव द्वारा प्रस्ताव भी दिया गया है, जो शासन स्तर पर विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार में किसी शहर का नाम बदला जाएगा तो उसके साथ फिरोजाबाद का भी नाम चंद्र नगर रखा जाएगा। वहीं विकास कार्य में मथुरा भगवान कृष्ण की जन्म भूमि है। ऐसे ही राजा चंद्र सेन की जन्म भूमि का भी विकास मुख्यमंत्री द्वारा कराया जा रहा है।

Read More »

सर्राफा व्यवसाय के घर हुई चोरी का खुलासा

फतेहपुर। जिले के चाँदपुर थानां क्षेत्र के अमौली कस्बे में ज्वैलर्स के घर सोने के जेवरात चोरी हो गए थे जिसकी शिकायत पीड़ित ने स्थानीय थाने में दर्ज कराई थी। चोरी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार्यवाई करते हुए आरोपी को चोरी के ज़ेवरात सहित गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के अमौली कस्बा निवासी शिव कुमार के पुत्र विकास सिंह के घर से सोने के 2 अदद कंगन, 5 नाक की कील, 2 अदद छोटी बाली चोरी हो गए तो उन्होंने स्थानीय थाने मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई।
इसके बाद से पुलिस जाँच पड़ताल में जुट गई। पीड़ित के घर टाइल्स लगाने आये मिस्त्री पर शक होने पर पुलिस उसकी तलाश में थी तभी पता चला कि टाइल्स मिस्त्री के कपड़े और समान पीड़ित के घर रखे है, वह उनको लेने आया है।

Read More »

राधाष्टमी पर्व की तैयारियों का लिया जायजा

मथुरा। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने राधाष्टमी के पावन पर्व के दृष्टिगत होने वाले मेले की तैयारियों के संबम्द में पार्किंगों का स्थलीय निरीक्षण किया। पार्किंग स्थलों के लिए निरंत र साइन बोर्ड लगाए। बैरियर एवं बैरिकेडिंग के कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराए। पार्किंग में रैंप, लाइटिंग, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने पार्किंग स्थलों को जेसीबी से समतल करने तथा बरसात के दृष्टिगत पार्किंगों पर चेकर्ड प्लेट की व्यवस्था भी करने के निर्देश दिए।
पार्किंग निरीक्षण के बाद डीएम व एसएसपी ने राधाष्टमी पर्व के दृष्टिगत श्री राधा रानी मंदिर व आयोजकों के साथ स्थलों का निरीक्षण भी किया। इसके बाद मंदिर परिसर में अधीनस्थों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। राधाष्टमी पर्व की तैयारियों के मद्देनजर जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने तैयारियों की स्थिति जानी।

Read More »

जलाभिषेक के लिये कांवरियों का जत्था रवाना

महराजगंज, रायबरेली। दानेश्वर मंदिर से हनुमानगढ़ी तक कांवरियों के साथ पदयात्रा करते हुए चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू द्वारा उन्हें डलमऊ गंगा घाट से जल भरने के लिए रवाना किया। चेयरमैन प्रतिनिधि व पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू ने कहा कि महादेव की सेवा करने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं, जीवन में सुख समृद्धि आती है।
समाजसेवी पीयूष साहू ने कहा कि कांवरियों की सेवा करने से भगवान भोलेनाथ की विशेष कृपा बरसती है। महराजगंज से सैकड़ो कांवरियों का 16 वां जत्था डलमऊ गंगा घाट से जल भरने के लिए रवाना किया। कस्बे के प्रसिद्ध महादेव मंदिर दानेश्वर में जलाभिषेक करेंगे।

Read More »

सिविल लाइन्स में उत्साह के साथ मनाया गया विश्वकर्मा पूजनोत्सव

प्रयागराज। आज हनुमान मंदिर सिविल लाइन्स में विश्वकर्मा समाज प्रयागराज द्वारा आयोजित विश्वकर्मा पूजनोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान न्यायमूर्ति शेखर कुमार को आयोजक मण्डल द्वारा स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। बता दें कि आज विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष में प्रयागराज के सिविल लाइन स्थित हनुमान मंदिर में भगवान विश्वकर्मा के पूजनोत्सव पर भजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा सार्वजनिक विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया था। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि फूलपुर प्रयागराज की सांसद केशरी देवी पटेल ने भगवान विश्वकर्मा के चरणों में पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सृष्टि के निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा जी हैं।

इस कारण से विश्वकर्मा पूजनोत्सव पर यंत्रों, दुकानों, कारखानों और औद्योगिक संस्थानों में लगी कलपुर्जों और मशीनों की पूजा की जाती है।

Read More »

एनटीपीसी में की गई विश्वकर्मा पूजा, सुरक्षित कामकाज के लिए की प्रार्थना

पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली । एनटीपीसी ऊंचाहार में सृष्टि के शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा हर्षाेल्लास एवं धूमधाम से सम्पन्न हुई। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख मंदीप सिंह छाबड़ा व महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) आलोक कुमार त्रिपाठी ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनकी पूजा-अर्चना की तथा साथ ही प्लांट के यंत्रों व उपकरणों की भी पूजा की गई। पूजन के बाद उत्कृष्ट कार्य करने वाले संविदा कर्मियों को विश्वकर्मा पुरस्कार प्रदान किए गए।
पूजन के पश्चात श्री छाबड़ा ने प्लांट के प्रचालन और अनुरक्षण से जुड़े सभी एनटीपीसी कर्मचारियों तथा संविदा कर्मियों के खुशहाल व स्वस्थ जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा को विश्व का निर्माता तथा देवताओं का वास्तुकार माना गया है। उन्हें संसार का पहला अभियंता कहा जाता है। इस अवसर मेरी भगवान विश्वकर्मा से प्रार्थना है कि वह सभी कर्मियों को कार्य-दक्षता और उन्नति प्राप्त करने का आशीर्वाद प्रदान करें।

Read More »

जिलाधिकारी ने समाधान दिवस में सुनीं शिकायतें, दिये निर्देश

कानपुर नगर। जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में बिल्हौर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए 04 प्रकरणों में समाधान दिवस के पश्चात टीमों को तत्काल निस्तारण हेतु मौके पर भेजा।
समाधान दिवस के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्त तहसील स्तरीय अधिकारी, जनसामान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण समाधान समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें।
वहीं उप जिलाधिकारी बिल्हौर को निर्देशित किया गया कि आगामी तहसील दिवसों से पर्याप्त मानव एवं आई टी संसाधन सुनिश्चित किया जाए ताकि समाधान दिवस में प्राप्त शिक़ायतो को साथ ही साथ आई0जी0आर0 एस0 पोर्टल पर दर्ज कराया जाए जिससे सम्बन्धित शिकायतकर्ता को तत्काल की गई शिकायत की सूचना उसके घर पहुचने तक आई जी आर एस का रिफ्रेन्श नम्बर कुछ समय मे ही सम्बन्धित के मोबाईल नम्बर पर पहुच सकें।

Read More »