Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

सोनिया गांधी से ED की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस का सत्याग्रह 

हाथरस। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन पर आज जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा शहीद भगत सिंह पार्क पर प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड के झूठे केस में बार-बार बुलाये जाने एवं केंद्र सरकार द्वारा अपनी ताकत का दुरुपयोग कर एजेंसियों के माध्यम से विपक्ष की आवाज को दबाने और केंद्र सरकार द्वारा अपनी नाकामियों को छुपाने के विरोध में सत्याग्रह का आयोजन जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में किया गया।

Read More »

उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य’ महोत्सव में मिली बिजली की जानकारी

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में केंद्रीय ऊर्जा एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ‘उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य 2047’ के तत्वाधान में 25 जुलाई से 30 जुलाई, 2022 तक सप्ताह भर चलने वाले बिजली महोत्सव समारोहों की श्रृंखला में 27 जुलाई को उच्च प्राथमिक विद्यालय भदोखर, रायबरेली में बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया। इस महोत्सव का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव व अधीक्षण अभियंता वाई एन राव ने दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम में 75 वर्षों में विद्युत के क्षेत्र में हुए उपलब्धियों जैसे-वन नेशन वन ग्रिड, रिन्यूवल एनर्जी, कंज्यूमर राइट एवं ग्रामीण विद्युतीकरण पर आधारित शॉर्ट फिल्म दिखाई गईं। साथ ही ऊर्जा पर आधारित नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन भी किया गया।

Read More »

पटल परिवर्तन के विरोध में स्वास्थ्य कर्मियों का कार्य बहिष्कार

हाथरस। बागला जिला अस्पताल परिसर में आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले स्वास्थ्य कर्मचारियों ने 2 घंटे का कार्य बहिष्कार करते हुए प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी भी की गई। परिषद के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार एवं विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।उल्लेखनीय है कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का कहना है कि समूचे उत्तर प्रदेश भर में सरकार ने नीति विरुद्ध बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य कर्मियों के पटल परिवर्तन किए हैं।

Read More »

महिला सहित सर्पों ने तीन को डंसा

हाथरस। जनपद में सर्प दंश की बढ़ती घटनाओं से ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया है। सर्प दंश की घटनाओं को रोकने के लिए कोई ठोस उपाय किसी के पास नहीं है सिर्फ सावधानी के। आज भी दो महिलाओं सहित तीन लोगों को सर्प ने डस लिया। जबकि एक महिला उपचार के दौरान जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है।
जनपद के अलग-अलग स्थानों पर सर्पदंश की घटनाओं से लोगों में भय का माहौल है और इसी क्रम में थाना सासनी के गांव अकबरपुर निवासी किशनलाल पुत्र पीतम्बर सिंह व विवेक पुत्र विनोद कुमार निवासी खोड़ा सहपऊ को सर्प ने डस लिया। जिससे उक्त दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका उपचार जारी है।

Read More »

पुत्री की ससुराल में पिता व पुत्री से मारपीट

हाथरस। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव कछपुरा निवासी एक पिता आज अपनी पुत्री के ससुराल में जाकर पुत्री की कुशलक्षेम पूछने पहुंचा तो ससुरालियों द्वारा पिता व पुत्री के साथ मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया और पिता पुत्री को पड़ोसियों ने जैसे-तैसे बचाया। वहीं घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई जिस पर उन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया।
बताया जाता है थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव कछपुरा निवासी ओमप्रकाश पुत्र खचेरमल ने अपनी पुत्री काजल की शादी शहर के मोहल्ला रमनपुर निवासी पवन के साथ की थी लेकिन बताया जाता है पवन लगभग 1 साल से लापता है और उनकी पुत्री अपने पति के आने की उम्मीद में ससुराल में बिना पति के ही रह रही है। बताते हैं ससुराल में रह रही पुत्री के साथ ससुरालियों द्वारा मारपीट आदि किए जाने की जानकारी जब ओमप्रकाश को मिली तो आज अपनी पुत्री के ससुराल पुत्री की कुशलक्षेम पूछने पहुंचे और पुत्री से मारपीट के बारे में बात की तो आरोप है कि ससुरालियों द्वारा ओमप्रकाश व उनकी पुत्री काजल के साथ लाठी डंडा व लात घूंसों से मारपीट कर घायल कर दिया तथा उनकी चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों द्वारा बचाया गया। वहीं घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। जिस पर पुलिस पहुंच गई और पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया तथा पिता द्वारा घटना की रिपोर्ट हेतु थाना पुलिस को तहरीर दे दी गई

Read More »

प्रधान की दबंगई के विरोध में किसानों का तहसील में धरना

ग्राम प्रधान पर नियम विरूद्ध चकरोड निकलवाने व मनरेगा पैसा दुरूपयोग का आरोप: मांग

हाथरस। तहसील क्षेत्र के थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव मान महौ में एक दबंग ग्राम प्रधान द्वारा एक छोटे किसान के खेत में से जबरन चक मार्ग निकाल दिए जाने से किसान की खेती का रकबा जहां कम हो गया है। वहीं किसान द्वारा अधिकारियों के लगातार चक्कर काटने के बावजूद उसे न्याय नहीं मिलने पर अब किसान द्वारा आज से तहसील प्रांगण में धरना देकर अनशन शुरू कर दिया गया है और इसके बावजूद भी किसान को न्याय नहीं मिला तो किसान ने आमरण अनशन भी किए जाने का ऐलान किया है। धरना एवं अनशन के दौरान किसान के साथ गांव के तमाम अन्य किसान भी मौजूद थे। साथ ही ग्राम प्रधान के मनरेगा कार्यों की जांच कराये जाने की मांग की गई है।

Read More »

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से की गई ठगी

क्राइम ब्रांच की टीम ने एक नाइजीरियन युवक सहित चार को कानपुर के झकरकटी बस अड्डे से दबोचा
कानपुर, अवनीश सिंह। जाजमऊ थाना क्षेत्र में रहने वाले दीप मण्डल बीटेक इंजीनियर है जो कि चेन्नई स्थित एक कंपनी में बतौर प्रोडक्शन इंजीनियर के पद में कार्यरत थे। गत वर्ष जून में एक अमेरिकी कंपनी के नाम से जॉब ऑफर ईमेल में आया था। दीप ने उसे नौकरी का ऑफर लेटर समझ कर आगे की प्रक्रिया बढ़ा दी। उसके कुछ दिन बाद अमेरिकी कंपनी के नाम से लूलू एल जॉनसन नामक व्यक्ति से फोन पर बात हुई। वीजा के नाम पर उस व्यक्ति ने दीप से 12800 रुपए की मांग की जिसे दीप ने गौरव उप्रेती नाम के व्यक्ति के आईसीआईसीआई बैंक के खाते में भेज दिए।

Read More »

ज्ञानपुर में डाक मेले का पोस्टमास्टर जनरल ने किया शुभारम्भ

वित्तीय समावेशन और डिजिटल इंडिया में डाक विभाग निभा रहा अहम भूमिका – पोस्टमास्टर जनरल 
वाराणसी। वित्तीय समावेशन और डिजिटल इंडिया में डाक विभाग अहम भूमिका निभा रहा है। एक ही छत के नीचे तमाम सेवाएं उपलब्ध कराकर डाकघरों को बहुउद्देश्यीय बनाया गया है। बचत, बीमा, आधार, पासपोर्ट, कॉमन सर्विस सेंटर, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, रेलवे टिकट, गंगाजल की बिक्री जैसी तमाम सुविधाएं डाकघरों में उपलब्ध हैं। उक्त उद्गार वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने ज्ञानपुर में आयोजित डाक मेले में संबोधन के दौरान बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये। इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया एवं सुकन्या समृद्धि योजना, डाक जीवन बीमा और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के विभिन्न लाभार्थियों को पासबुक एवं पॉलिसी बॉन्ड का वितरण किया गया।

Read More »

3 लाख घरों में तिरंगा लगाने गली-मोहल्ले में निकलेंगी टोलियां

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ को भाजपा बहुत ही धूम-धाम से अमृत महोत्सव के रूप में मना रही है। महोत्सव के अंतर्गत भाजपा दक्षिण जिला इकाई 15 अगस्त तक तीन लाख घरों में तिरंगा झंडा फहरा कर लोकोत्सव मनाने की तैयारी कर रही है।
हर घर तिरंगा अभियान की तैयारी के लिए बुधवार को केशव नगर स्थित भाजपा दक्षिण पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष डॉ वीना आर्या पटेल की अध्यक्षता में हुई बैठक में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष, एमएलसी एवं जिला प्रभारी विजय बहादुर पाठक ने तैयारियों की समीक्षा की।
जिला प्रभारी विजय बहादुर ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान 9 अगस्त (क्रांति दिवस) से 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस तक चलेगा।
उन्होंने जिलापदाधिकारियों, मोर्चा अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्षों संग बैठक कर हर घर तिरंगा लगाने की रणनीति तैयार की।

Read More »

भट्ठा स्वामी सरकार की बेरूखी से अगले सीजन रखेंगे ईंट-भट्ठे बन्द

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। भारत सरकार द्वारा ईंट-भट्ठों व टाइल्स निर्माताओं की समस्याओं को नजर अंदाज किए जाने के कारण ईंट-भट्ठों के मालिक आगामी सीज़न 2 अक्टूबर 2022 से ईंटों और टाइल्स का उत्पादन पूरी तरह से बंद कर देंगे यह कानपुर ब्रिक क्लिन ओनर्स एसोसिएशन, के अध्यक्ष गोपी श्रीवास्तव ने कानपुर प्रेस क्लब में वार्ता के दौरान कही। उन्होंने बताया कि लाल ईंटों पर बिना आईटीसी क्लेम किए 1% से बढ़ा कर 6% तथा आईटीसी क्लेम करने पर 5% से बढ़ा कर 12% गत 1 अप्रैल, 22 से लागू कर दिया। थ्रेस होल्ड लिमिट 40 लाख से कम करके 20 लाख कर दी जबकि अन्य मैन्यूफैक्चर्स के लिए 40 लाख रुपए है।

Read More »