Friday, November 1, 2024
Breaking News

शक्ति डिग्री कॉलेज में धूमधाम से मना स्थापना दिवस

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। घाटमपुर मंगलवार को श्री शक्ति डिग्री कालेज शाखाहरी का स्थापना दिवस कॉलेज प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर आयोजित की गई गोष्ठी अच्छे शिक्षक कैसे बने विषय पर बोलते हुए कालेज प्रबंधक एवं स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय त्रिवेदी ने कहा कि अच्छे शिक्षक के गुण किताबों से पढ़ कर रटने से कोई भी छात्र छात्रा अध्यापक अच्छा शिक्षक नहीं बन सकता अब पढ़ाई की व्याख्या पद्धति में बड़े बदलाव की जरूरत है एक दिन बाद कक्षा में पढ़ाए जाने वाले विषय को पढ़ाने के लिए शिक्षक को भी काफी पढ़ना होगा साथ ही छात्र भी पहले से पढ़ कर आए ताकि कक्षा में शिक्षक एवं छात्र छात्राओं के बीच गहनता से विचार विमर्श हो सके और विषय को अच्छी तरह से समझा जा सके ब्लैक बोर्ड एवं चाक के साथ-साथ पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन से भी पढ़ना होगा अधिक से अधिक डिजिटल लर्निंग पर काम करना होगा। 

Read More »

किसान कम पानी वाली फसलों का चयन करें: कृषि मंत्री

2017.08.08 02 ravijansaamnaझाँसी, जन सामना ब्यूरो। मृदा स्वास्थ्य कार्ड हर किसान लें क्योंकि खेत की मिटटी की जांच कर कार्ड में विशेषज्ञ द्वारा यह बताया जाता है कि आपके खेत की मिटटी में कौन से तत्वों की कमी हैं आप उनका उपचार कर उत्पादन और उत्पादकता को बढा सकते है। यह बात प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने विकास खण्ड चिरगांव के ग्राम ओपारा में चौपाल की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित किसानों से कही। उन्होने किसानों को कम पानी वाली फसलों का चयन करने, स्प्रिंकलर से सिंचाई करने व वर्षाजल संचय करने का भी सुझाव दिया। उन्होने ग्राम ओपारा में भूमि संरक्षण इकाई राष्ट्रीय जलागाम चिरगांव द्वारा लगभग 50 लाख की लागत का चैकडैम का निरीक्षण किया। 

Read More »

बीजेपी कानपुर का 3 जिलों का एक स्थान पर रक्तदान कार्यक्रमः सुरेन्द्र मैथानी

2017.08.07 01 ravijansaamnaकानपुर, जन सामना संवाददाता। रक्तदान कार्यक्रम 9 अगस्त संगठनात्मक दृष्टि से बीजेपी कानपुर महानगर उत्तर एवं दक्षिण एवं ग्रामीण 3 जिलों का एक स्थान पर कांशीराम ट्रामा सेंटर पर रामा देवी में आयोजित होगा जिसमें मुख्य अतिथि के नाते उपमुख्यमंत्री प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य रहेंगे कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में आज ट्रामा सेंटर के डॉक्टर संतोष कुमार पांडे, डॉक्टर सतीश चंद वर्मा, डॉक्टर एस के शर्मा, डॉक्टर करुणा शंकर मिश्रा, जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी, अनीता गुप्ता, धीरू त्रिपाठी, शिवराम सिंह, राकेश तिवारी के साथ कार्यक्रम के स्वरूप पर चर्चा पूर्ण हुई। 

Read More »

यूँ दिखे कुछ स्पेशल

2017.08.07. 01 ssp beauti tipsबेस्ट ब्यूटीशियन चुनें- खासदिन की तैयारी के लिए बेस्ट ब्यूटीशियन चुनें। लगभग तीन महीने पहले से स्किन ट्रीटमेंट लेना शुरू कर दें साथ ही बालों के लिए स्पा और पैक वगैरह लगाना शुरू करें। ब्यूटीशियन से इस बारे में बात करें और अपनी स्किन टोन और स्किन टेक्सचर के हिसाब से उसे ट्रीट करें।
प्री- ब्राइडल भी बेहद जरूरी- शादी के दिन से लगभग 3 या 4 दिन पहले प्री ब्राइडल लें, क्योंकि फेशियल का ग्लो आने में तीन दिन लगते हैं साथ ही आई ब्रो बनने के बाद लगभग इतने दिन में ही अपने ठीक शेप में लगती है। ब्यूटी ट्रीटमेंट के दौरान अगर कोई जगह लाल या कहीं चकत्ते हो गए हैं तो वह भी इतने दिन में ठीक हो जाते हैं। कई लड़कियां एक दिन पहले प्री ब्राइडल लेती हैं जो गलत है।

Read More »

आलोक सिंह परिहार बने अपना दल (एस) युवा मंच के प्रदेश सचिव

2017.08.06. 03 sspajay pratp singhकानपुर/लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। अपना दल (एस) की मासिक बैठक लखनऊ में सम्पन्न हुई। बैठक में कानपुर के आलोक सिंह परिहार को राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल (एस) आशीष सिंह पटेल व प्रदेश अध्यक्ष युवा मंच हेमन्त चौधरी ने युवा मंच का प्रदेश सचिव नियुक्त किये जाने की घोषणा की। इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल, कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह ‘जैकी’, राष्ट्रीय सचिव केदारनाथ सचान, अजय प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे। आलोक सिंह परिहार को सभी गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई देकर पार्टी के उद्देश्यों के अनुरूप कार्य करने का आशा जताई।

Read More »

अचानक बीमार हो गए दर्जनों लोग

2017.08.06. 02 ssp jitendra knpdजितेन्द्र कुमार, कानपुर देहात। शिवली क्षेत्र के एक गांव में अचानक संक्रामक बीमारी फैल गई और तमाम लोग बीमार हो गए। सूचना मिलने के घण्टों बाद स्वास्थ विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आशंका है कि गंदगी के चलते गांव में बीमारी फैली।
शिवली कोतवाली के सबलपुर-बिठूर गांव में अचानक गांव वालों को बीमारी ने घेर लिया और 40 लोग बीमार हो गए, जिनमें सूर्यकुमार पुत्र नन्हकू, गीता पुत्र ललित, सहजल पुत्री चंद्रपाल, कायकान्त, कन्हैया, रामदेवी पत्नी राकेश, वीरू रामप्रसाद आदि दर्जनों लोग बीमार हो गए। घण्टों बाद स्वास्थ विभाग की टीम मौके पर पँहुची। पहुँचकर गांव में दवा वितरण की गई।

Read More »

गरीब बच्चों के साथ मनाया रक्षाबंधन और बांटी टी-शर्ट

2017.08.06. 01 ssp rajatकानपुर, स्वप्निल तिवारी। मुहिम वेलफेयर फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में शहर के झकरकटी मलिन बस्ती में गरीब बच्चों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया। संस्था के सदस्यों ने मलिनबस्ती में रहने वाले बच्चों को टीशर्ट और खाद्य सामग्री का वितरण किया। संस्था के सदस्यों ने बताया कि विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी मुहिम परिवार ने गरीब अनाथ बच्चों के साथ रक्षाबंधन मनाया। कार्यक्रम का आरंभ मुहिम परिवार के सदस्यों ने गरीब बहनों से राखी बंधवाकर किया तत्पश्चात सभी बच्चों को टीशर्ट का वितरण किया गया। लगभग ढाई सौ बच्चों को टीशर्ट बांटी गई। टी-शर्ट पाकर बच्चों का चेहरा प्रफुल्लित हो उठा।

Read More »

शिक्षक को नहीं मिला न्याय तो खालसा दल करेगा आन्दोलन

2017.08.05. 13 ssp chandanकानपुर, चन्दन जायसवाल। शिक्षक ने सर पदमपत सिंघानिया एजुकेशन सेंटर की मैनेजमेंट फैकल्टी पर लगाए गंभीर आरोप और न्याय दिलाने की मांग की । वहीं खालसा दल ने कहा कि न्याय नहीं हुआ तो आंदोलन किया जायेगा। नजीराबाद थाना क्षेत्र में स्थित सर पदमपत सिंघानिया एजुकेशन सेंटर के शिक्षक महेंद्रवीर सिंह (कैप्टन सर) ने कानपुर प्रेस क्लब में वार्ता के दौरान बताया कि बीते 1 जून 2017 को सर पदमपत सिंघानिया एजुकेशन सेंटर के वाइस चेयरमैन पार्थो पीकर, मैनेजर आशीष भार्गव, कार्यवाहक प्रधानाचार्य भावना गुप्ता और क्रीडा शिक्षक किशन पांडे ने स्कूल का रिजल्ट खराब आने का आरोप लगा कर जातीय अपमानित किया और मेरे साथ अभद्रता व मारपीट की। मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी जिसका मुकदमा नजीराबाद थाने में दर्ज है लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई भी प्रभावी कार्यवाही नहीं की ना ही किसी आरोपी की गिरफ्तारी की है।

Read More »

एलेन हाउस पब्लिक स्कूल में योगासन चैम्पियनशिप का किया आयोजन

2017.08.05. 12 ssp yoga 3कानपुर, जन सामना ब्यूरो। एलेन हाउस पब्लिक स्कूल रुमा में जिला कानपुर तृतीय योगासन चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कोमल दीवान द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। टी – 20 पर प्रकाश और योग दिनचर्या खान – पान एवं निरोगी काया पर विचार कार्यक्रम के अवसर पर कानपुर योग एसोसिएशन की महासचिव ने बताया कि कानपुर टी – 20 योगासन चैम्पियनशिप का आयोजन उत्तर प्रदेश में तृतीय बार कानपुर में किया जा रहा है, इस प्रतियोगिता में 2 मिनट में 20 योगासन का प्रदर्शन करना अनिवार्य था, इस प्रतियोगिता में 300 प्रतियोगियों ने भाग लिया।

Read More »

बैंककर्मी की चेन छीन ले गए झपटमार बाइकर्स

2017.08.05. 11 ssp arpanकानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र में चेन लुटेरों ने एक बैंक कर्मी को अपना शिकार बनाया और उसकी सोने की चेन लूट कर नौ दो ग्यारह हो गए। पीड़ित ने बर्रा थाने में तहरीर दी। बर्रा-एक निवासी गणेश कुमार दीक्षित बैंक आॅफ बड़ौदा से रिटायर कर्मी हैं। आज दोपहर घर के बाहर बैठे हुए थे इसी बीच दो युवक पल्सर में सवार होकर आए और झपट्टा मारकर चैन लूट ले गए। गणेश ने हल्ला मचाया लेकिन तबतक लुटेरे बहुत दूर निकल चुके थे। गणेश के मुताबिक उनकी चेन चली गई लेकिन लाॅकेट बच गया। गणेश ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करते हुए घटनास्थल के आस-पास के लगे सीसीटीवी को चेक कराया लेकिन लुटेरों की तस्वीरें किसी भी सीसीटीवी में नहीं आई।

Read More »