रायबरेली। लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज हो चुका है और अब जिला प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी में दिख रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के कड़े निर्देश दिए जा रहे हैं साथ आचार संहिता के नियमों के पालन में कोई ढिलाई न बरती जाए इसके भी निर्देश दिए गए।
इसी दरम्यान आज जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल के साथ जनपद में बूथों का निरीक्षण किया। इसके अंतर्गत उन्होंने विकास खंड डलमऊ के प्राथमिक विद्यालय कठगर और पूर्व माध्यमिक विद्यालय चंद्रभूषडगंज घोरवारा का निरीक्षण किया।
बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ प्रतिमा का किया अनावरण
मथुराः संवाददाता। जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चन्द्र ने अवगत कराया है कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार लगातार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को बढ़ावा देने हेतु वृहद स्तर पा प्रचार-प्रसार कर रही है। साथ बालिकाओ के उत्थान हेतु विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संबालन भी किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 16 मार्च, 2024 को राजीव भवन, मथुरा में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस दौरान बुद्धि मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं अन्य कर्मचारिगण उपस्थित रहे।
मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना द्वारा बताया गया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की प्रतिमा का अनावरण करने का उद्देश्य लोगों को कन्या भ्रूण हत्या से रोकना, बालिकाओं को समान अधिकार देना एवं उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है। जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चन्द्र द्वारा बताया गया है कि विभाग द्वारा बालिकाओं के संरक्षण हेतु विभिन्न प्रकार की योजनाओं चलायी जा रही है जिससे बालिकायें आत्मनिर्भर बन रही हैं।
लोकसभा चुनाव 2024: 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग, रिजल्ट 4 जून को
नई दिल्लीः कमल नैन नारंग। मुख्य चुनाव आयुक्त ने शनिवार को दिल्ली में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि पिछली बार की तरह इस बार भी लोकसभा चुनाव 7 चरणों में आयोजित किए जाऐंगे। 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी, और रिजल्ट 4 जून को जारी कर दिया जाएगा। चुनाव आयोग के मुताबिक, दूसरा चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी। इसी तरह तीसरा चरण की वोटिंग 7 मई, चौथा चरण की वोटिंग 13 मई, पांचवे चरण की वोटिंग 20 मई, छठे चरण की वोटिंग 25 मई और सातवे चरण की वोटिंग 1 जून को होगी।
Read More »होलीः बाजार में बढ रहा ’हर्बल गिफ्ट पैक’ का प्रचलन
मथुरा: संवाददाता। होली ब्रज मं हुड़दंग का पर्याय नहीं है। भले ही प्रचलन में होली का हुडदंग वाक्य खूब चलता है लेकिन ब्रज की होली में हुडदंग नहीं सौहार्द और सौम्यता का समावेस है। बाजार में भी होली को लेकर तरह तरह के प्रयोग होते हैं। ब्रज में लाखों की संख्या में देश विदेश से होली मनाने के लिए लोग आते हैं। बाजार भी इसके लिए पूरी तैयारी करता है। इस बार बाजार में हर्बल गिफ्ट पैक लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। जैसे जैसे होली नजदीक आ रही है वैसे वैसे लोग होली की मस्ती में नजर आ रहे हैं। गुलाल, रंग बनाने वाली कंपनियां भी मार्केट में उतरी हुई हैं। मटका गुलाल के मलिक अभिषेक अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया गया हमारे पास गुलाल की बहुत सारी रेंज उपलब्ध है हमने विभिन्न प्रकार के गिफ्ट पैक बनाए हैं जो आपके बजट के अनुसार आप अपने प्रेमियों एवं मिलने वालों को होली पर उपहार स्वरूप दे सकते हैं उत्तर भारत के अधिकतम जिलों एवं पूरे उत्तर प्रदेश में एक डीलर नेटवर्क तैयार किया गया है जिस पर हमारे सभी उत्पाद उपलब्ध होंगे हमारा उत्पादों का विशेष आकर्षण एक सिलेंडर है जिससे गुलाल की बौछार की जा सकती है हमारी पूरी उम्मीद है।
Read More »वृंदावन में रंगभरनी एकादशी पर चाक चौबंद होंगी व्यवस्था
मथुरा: संवाददाता। रंगभरनी एकादशी और होली को लेकर नगर निगम व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटा गया है। वृन्दावन जोन कार्यालय में नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने नगर निगम अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ एक आवश्यक बैठक की गई। बैठक में नगर आयुक्त ने आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण परिक्रमा मार्ग का एक रुट मैप तैयार किया जाए जिसमें सप्त देवालयों तथा परिक्रमा मार्ग एवं छटीकरा तथा मथुरा वृन्दावन मार्ग से प्रवेश करने वाले पोइन्टों को चिन्हित करते हुये प्रत्येक पोइन्ट पर एक प्रभारी अधिकारी नामित करते हुए ड्यूटी लगाई जाए। प्रभारी अधिकारी संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए पेयजल, सफाई आदि की व्यवस्था तीर्थ यात्रियों, परिक्रमार्थियों की सुविधार्थ मुहिया कराया जाएं। रंगभरनी एकादशी एवं होली को दृष्टिगत रखते हुये नगर निगम के वृन्दावन जोनल कार्यालय में एक कन्ट्रोल रुम स्थापित किया जा रहा है। रंगभरनी एकादशी पर परिक्रमा मार्ग में चार स्थानों पर स्टाल लगाकर श्रद्धालुओं, परिक्रमाथियो को गुलाल वितरण की व्यवस्था की जाए। सौ फुटा रोड के सामने वृन्दावन मथुरा मार्ग पर विशेष कार्यक्रम आयोजित करते हुए पंडाल लगाकर श्रद्धालुओं को निशुल्क पेठा, संतरा, बेर व पानी बोतल एवं गुलाल वितरण का कार्य किया जाना है।
Read More »लोकसभा चुनाव-2024 तारीखों का हुआ ऐलान, 19 अप्रैल से शुरू होगी वोटिंग, 4 जून को आऐंगे नतीजे
नई दिल्लीः राजीव रंजन नाग। मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रक्रिया की शुरुआत की घोषणा करते हुए आज कहा कि 543 लोकसभा सीटों के लिए 2024 का आम चुनाव सात चरणों में होगा जो 19 अप्रैल से शुरू होगा और 1 जून तक चलेगा। चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किये जायेंगे। मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म होने वाला है और उससे पहले नये सदन का गठन करना होगा। चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो जाती है।
चार राज्यों सिक्किम, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा के लिए एक साथ चुनाव होंगे। जम्मू और कश्मीर, जो 2018 से राष्ट्रपति शासन के अधीन है, आयोग की सूची में नहीं था। बिहार, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र, राजस्थान और तमिलनाडु सहित कई राज्यों में 26 विधानसभा सीटों के लिए भी उपचुनाव होंगे। सीईसी ने तारीखों की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों के प्रसार पर कड़ा संदेश देते हुए कहा कि राजनीतिक दलों को जिम्मेदार सोशल मीडिया व्यवहार सुनिश्चित करना चाहिए। बढ़ाने से पहले इनको सत्यापित करें।
प्रियाकान्तजु मंदिर की ‘हाइड्रोलिक होली’ 25 मार्च को
वृन्दावन। प्रियाकान्तजु मंदिर की प्रसिद्ध ‘हाईड्रोलिक होली’ 25 मार्च को खेली जायेगी। मंदिर प्रांगण में आयोजित भव्य होली महोत्सव में देवकीनदंन ठाकुरजी महाराज श्रीमद्भागवत कथा का रसपान करायेगें। मंदिर कोष से ब्रज की बेटियों को शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता दी जायेगी। आयोजन के लिये मंदिर प्रबंधन ने तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। मंदिर प्रबंधक रवि रावत ने बताया कि विश्व शांति सेवा चौरीटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में 18 से 24 मार्च तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होगा। 25 मार्च को होलिका दहन से पूर्व सुबह 11 बजे से मंदिर प्रांगण में सात प्रकार की होली प्रारम्भ होगी। श्रद्धालुओं के बीच फूलों की होली, लड्डु-जलेबी होली, रसिया गायन होली, भजन नृत्य होली, लठामार होली, गुलाल की होली और अंत में टेसु के रंगों की होली खेली जायेगी।
Read More »भगवान श्री कृष्ण की लड़ाई में पूर्ण समर्थनः शंकराचार्य अभिमुक्तेश्वरानंद
मथुरा। गोवर्धन परिक्रमा मार्ग में बद्री पीठ के शंकराचार्य अभिमुक्तेश्वरानंद जी महाराज का आगमन हुआ। वह गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित करने के लिए गिरिराज जी की परिक्रमा देते हुए नंगे पैर दिल्ली तक की पदयात्रा कर रहे हैं इस अवसर पर प्रखर हिंदूवादी नेता एवं श्री कृष्ण जन्मभूमि ईदगाह मामले के मुख्य हिंदू पक्षकार दिनेश शर्मा ने अपने साथियों के साथ यात्रा में भाग लेते हुए शंकराचार्य अभिमुक्तेश्वरानंद का भव्य स्वागत किया एवं श्री कृष्ण जन्मभूमि ईदगाह मामले के सभी पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि किस प्रकार मुस्लिम पक्ष न्यायालय को गुमराह कर सर्वे नहीं होने दे रहा क्योंकि उनके पास कोई सबूत मौजूद नहीं है वह पूजा अधिनियम कानून 1991 का जिक्र कर न्याय प्रक्रिया में बाधा डाल रहे हैं यदि सर्वे हो जाएगा तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। शंकराचार्य अभिमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि आपकी त्याग तपस्या व्यर्थ नहीं जाएगी आप जैसा कृष्ण भक्त होना गौरव की बात है उन्होंने पूर्ण समर्थन देते हुए विशेष चर्चा के लिए होली बाद समय दिया है।
Read More »छात्राओं ने जलसंरक्षण के प्रति ग्रामवासियों को जागरूक किया
फिरोजाबाद। अमरदीप पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर में पांचवे दिन ककरऊ गांव में छात्राओं ने सरस्वती वंदना, राष्ट्रगान एवं लक्ष्य गीत प्रस्तुत करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके बाद छात्राओं ने जल संरक्षण के प्रति ग्रामवासियों को रैली निकालकर जागरूक किया। उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है, जल है तो कल है, जल बचाओ देश में खुशहाली लाओ, जल नहीं तो जीवन नहीं आदि नारे लगाए गए। गोष्ठी में प्राइमरी विद्यालय के शिक्षिका साधना यादव, भावना जैन, अर्चना सिंह, डॉ हेमलता सक्सेना, रेनू दीक्षित ने जल संरक्षण पर अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनिल बाबू शुक्ला, स्वीटी गुप्ता, अंजली शर्मा, सुनील प्रताप, मनोज कुमार, प्रवीण कुमार आदि मौजूद रहे।
Read More »अधिवक्ता संघर्ष समिति का हुआ गठन
फिरोजाबाद। अधिवक्ताओं की एक बैठक संघर्ष समिति के मुख्य संरक्षक ब्रह्म स्वरुप शर्मा एडवोकेट की अध्यक्षता में वरिष्ठ अधिवक्ता उमाकांत पचौरी एडवोकेट के बस्ते पर आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से अधिवक्ता संघर्ष समिति का गठन करते हुए 31 सदस्य कार्यकारिणी बनाई गई। बैठक मे उपस्थित सभी अधिवक्ताओं ने एक राय होकर अधिवक्ता संघर्ष समिति का संयोजक उमाकांत पचौरी एडवोकेट को मनोनीत किया। वहीं अधिवक्ता हनुमंत सिंह गोरख को महासचिव का दायित्व सोंपा है। अधिवक्ता संघर्ष समिति के नव मनोनीत संयोजक उमाकांत पचौरी एडवोकेट ने कहा कि हम सदर तहसील क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को सकारात्मक सोच के साथ अधिकारियों से सामंजस्य बनाकर उनका उचित समाधान व निराकरण कराएंगे। इसके साथ ही सर्वसम्मति से 31 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया।
Read More »