Sunday, November 17, 2024
Breaking News

एनएसएस की छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल, वोट का बताया महत्व

फिरोजाबाद। सीएल जैन महाविद्यालय की एनएसएस इकाई के शिविर की शुरुवात स्वयंसेविकाओ द्वारा लक्ष्य गीत से की। वहीं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी पूजा त्यागी के निर्देशन में स्वयंसेविकाओं के मध्य मतदाता जागरूकता विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कियां। रैली में स्वयंसेविकाएं बनो देश का भाग्य विधाता, अब जागो प्यारे मतदाता, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो जैसे स्लोगन बोलते हुए चल रहे थे। जिले की स्वीप ब्रांड एंबेसडर डॉ संध्या द्विवेदी ने कहा कि मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला। मानव श्रंखला बनाकर छात्राओं को मतदान करने की शपथ दिलाई।

Read More »

अटल पार्क में डाक्टर्स, समाजसेवी एवं छात्राओं ने बनाई मानव श्रंखला

फिरोजाबाद। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं स्वीप के संयुक्त तत्वाधान में अटल पार्क में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें डाक्टर्स, समाजसेवी एवं छात्राओं ने मानव श्रंखला बनाकर मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम आयोजन आईएमए की अध्यक्ष डॉ पूनम अग्रवाल, स्वीप ब्रांड एंबेसडर डॉ संध्या द्विवेदी, नोडल अधिकारी डॉ आशीष पांडेय, आईएमए की कोषाध्यक्ष डॉ सारिका अग्रवाल, सचिव डॉ रचना जैन के नेतृत्व में आईएमए की टीम ने नगर के सभी डॉक्टर्स से मतदान बूथ की ओर चलने के लिए आवाहन किया। डॉ पूनम अग्रवाल ने मतदान संबंधित कर्तव्य के प्रति जागरूक करते हुए अपने अधिकारों की मांग सु.ढ रूप से रखने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आप सभी डॉक्टर्स के रूप में सेवा करते हैं। अतः यह भी देश के प्रति एक महत्वपूर्ण सेवा है।

Read More »

विश्व किडनी दिवस पर निःशुल्क किडनी जाँच शिविर का किया आयोजन

मथुरा। सिम्स हॉस्पिटल में विश्व किडनी दिवस धूमधाम से मनाया गया। नेफ्रोलॉजी एवं डायलिसिस विभाग को एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक निःशुल्क किडनी जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस किडनी कैम्प में मरीजों को निरूशुल्क परामर्श, पैथ-लैब जाँचों पर 50% की छूट, बी.एम.सी, आहार परामर्श एवं डाइट चार्ट निःशुल्क दिये गये। नेफ्रोलॉजी विभाग की पूरी टीम ने किडनी दिवस के अवसर पर केक काटकर किडनी दिवस मनाया और डायलिसिस मरीजों एवं सभी को बधाईयाँ दी।
इस अवसर पर नेफ्रोलॉजी विभाग के डायरेक्टर एवं वरिष्ठ सलाहकार डॉ. आशीष शर्मा ने कहा कि आज सिम्स हॉस्पिटल के नेफ्रोलॉजी एवं डायलिसिस विभाग में एक भव्य निःशुल्क किडनी कैम्प का आयोजन किया गया और हमें बताते हुए बहुत खुशी है कि इस शिविर में मथुरा-वृन्दावन के साथ जयपुर, भरतपुर, राया, हाथरस, अलीगढ़ से आकर किडनी मरीजों ने कैम्प का लाभ उठाया।

Read More »

नदियों के संरक्षण के लिए लोगों को किया जागरूक

कानपुर। रॉयल ड्रीम वर्ल्ड इंटर कॉलेज, वूमेन एम्पावरमेंट वेलफेयर सोसाइटी, गंगा टास्क फोर्स तथा भारतीय वन्यजीव संस्थान, देहरादून के द्वारा बिठूर स्थित ब्रह्मवर्त घाट पर नदियों के लिए अंतरराष्ट्रीय कार्यवाही दिवस (International day of action for Rivers) का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य नदियों के संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करना है। घाट किनारे रह रहे लोग जब तक नदियों की साफ सफाई और उनके महत्व को नहीं समझेंगे तब तक नदियों को साफ रख पाना संभव नहीं है यह बात गंगा टास्क फोर्स के मेजर समीरजीत सिंह ने कही। उन्होंने विद्यालय और गुरूकुल के बच्चों के साथ घाट पर रहने वाले लोगों और श्रृद्धालुओं को गंगा को स्वच्छ रखने की अपील की। भारतीय वन्यजीव संस्थान के को-आर्डीनेटर पवन कटियार ने कहा कि हम सभी को मिलकर पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अपना योगदान देना चाहिए।

Read More »

मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे से पकडी ’5000 लीटर’ अंग्रेजी शराब

मथुरा। यमुना एक्सप्रेस वे से तस्करी कर ले जाई जा रही शराब की एक और बड़ी खेप पकड़ी गई है। इस खेप में करीब पांच हजार लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। इससे पहले भी लगातार एक्सप्रेस वे से तस्करी कर ले जाई जा रही शराब की बड़ी खेप पकड़ी जाती रही हैं। आबकारी विभाग लगातार शराब तस्करी पर लगाम लगाने के लिए कार्यवाही कर रहा है। एक ट्रक आरजे 14 जीएफ 6171 में प्लास्टिक की झालों के नीचे गुप्त रूप से छिपाकर ले जाई जा रही गैर प्रान्त अवैध विदेशी मदिरा इम्पीरियल ब्लू व अरिस्ट्रोकेस्ट ब्रांड की 550 पेटियां को, जिसमे 250 पेटियां बोतल (750 एमएल), 150 पेटियां हाफ (375 एमएल) एवं 150 पेटियां पौये (180 एमएल) कुल करीब 5000 लीटर गैर प्रान्त अवैध शराब बरामद की गई। आवकारी विभाग और मांट पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए गुरूवार को करीब 03.40 बजे यमुना एक्सप्रेसवे पर मांट टोल से उल्टे हाथ की तरफ 98 किमी के पास से ट्रक को पकड़ा।

Read More »

मतदान केन्द्र की तैयारियों का जायजा लेने पहुंची एडीजी

मथुरा। एडीजी आगरा गुरूवार को मथुरा पहुंचीं। उन्होंने यहां मतदान केन्द्र पूर्व माध्यमिक विद्यालय द्वितीय महुअन का निरीक्षण किया। सीआरपीएफ के ठहरने की व्यवस्था कान्हा माखन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में की गई है। एडीजी यहां भी पहुंचीं और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ आईजी दीपक कुमार, एसएसपी शैलेश पांडेय भी साथ रहे। इसके बाद एडीजी बरसाना पहुंची। यहां बरसाना नंदगांव की लठामार होली की व्यवस्थाओं और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर आगरा अपर पुलिस महानिदेशक ने बरसाना के पीडब्ल्यूडी के सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ ने लठामार होली की तैयारियों व व्यवस्थाओं को बहुत अच्छी और बेहतर बताया। आने वाले समय में लठामार होली और भी व्यवस्थित होने की बात कही। वहीं श्रृद्धालुओं के चढ़ाई वाले रास्तों पर जगह जगह बैठने की व्यवस्था से लेकर मन्दिर में चैनल बनाकर श्रृद्धालुओं के प्रवेश और पार्किंग से लेकर पीने के पानी व छाया में विश्राम करने जैसी सुविधाएं पर विशेष ध्यान देने की बात कही।

Read More »

एसएसपी आवास के सामने हुई घटना से मचा हड़कंप

मथुरा। एसएसपी आवास पर फरियाद लेकर आये बिल्डर की कार का शीशा तोडकर अज्ञात चोर बैग निकाल ले गये। जिसमें करीब चार लाख रूपये थे। सुबह करीब साढे दस बजे एसएसपी आवास के ठीक सामने हुई घटना से हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस टीमों का गठन कर घटना का खुलासा करने के लिए लगा दिया गया। एसपी सिटी अरविंद कुमार ने बताया कि एक गाडी आई थी, उसकी साइड का शीशा तोड़कर बैग ले गये हैं। पुलिस ने तत्काल सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्यवाही की। हाइवे क्षेत्र में वह बैग मिल गया है। टीमें लग गई हैं जल्द ही मुल्जिम गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। पीडित दीपक गुप्ता ने बताया कि एसएपी ने मिलने आये थे। वह फरीदाबाद से गाडी से यहां आये थे। गाडी खड़ी कर वह एसएसपी से मिलने चले गये। इसी बीच सीसा तोड कर बैग निकाल लिया गया। बैग में करीब चार लाख रुपये रखे थे जिससे लेबर और स्टाफ की पेमेंट करनी थी। एसएसपी आवास के बाहर जो संतरी खडे हैं उन्हें भी बोलकर गया था कि सामने गाड़ी खड़ी है ध्यान रखना, चालक अभी पंचर लगवाने के लिए गया है।

Read More »

भारतीय न्याय चक्र फाउंडेशन के कार्यालय का उद्घाटन समारोह संपन्न

सासनी। समाज के गरीब शोषित एवं असहाय लोगों को समय पर कानूनी एवं प्रशासनिक न्याय दिलाना ही भारतीय न्याय चक्र फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य है। ज्यादातर ऐसे लोगों को निर्धनता और शोषण के शिकार होने के कारण उन्हें न्याय नहीं मिल पाता या फिर उन्हें न्याय के लिए काफी प्रतीक्षा करनी पड़ती है। कभी-कभी तो उनकी उम्र भी छोटी पड़ जाती है। भारतीय न्याय चक्र फाउंडेशन ऐसे लोगों को समय पर न्याय दिलाने का काम करता है। यह विचार रूदायन पल्टन मार्ग स्थित पुरानी कचहरी के सामने भारतीय न्याय चक्र फाउंडेशन के केन्द्रीय कार्यालय के उद्घाटन समारोह के अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु मिश्रा ने सभा की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किये। रविवार की शाम आयोजित कार्रक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद भारतीय किसान संघ की महिला जिला प्रमुख माधवी देवी व मंचासीन विशिष्ट अतिथि वह फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती एवं मां भारती के छवि चित्र के सामने दीप प्रज्वलन एवं मल्यार्पण कर किया।

Read More »

पुलिस अधीक्षक ने मतदान केंद्र का निरीक्षण कर लोगों से किया संवाद स्थापित

सिकंदराराऊ। पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल व निष्पक्ष सम्पन्न कराये जाने तथा आमजन को सुरक्षा का एहसास कराने के दृष्टिगत पुलिस बल के साथ थाना सिकन्द्राराऊ क्षेत्र के नगर पालिका स्थित मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आमजन को स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान करने तथा सुरक्षा का एहसास दिलाया गया तथा चुनावों में लोगों को कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने तथा आमजन को भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की गई तथा सभी को चुनावो में बढ-चढकर मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा ट्रबल मेकर्स को चिन्हित कर उनके विरुद्ध आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा निरीक्षण के दौरान वहां उपस्थित व्यक्तियों से वार्ता कर गांव के पुराने विवादों व चुनाव के दौरान उत्पन्न हो सकने वाले विवादों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी की गई तथा अवगत कराया गया कि चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये पुलिस प्रशासन पूरी तैयार से तैयार है तथा चुनावों में गड़बड़ करने वालो पर पुलिस की पैनी नजर है तथा ऐसे लोगों पर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Read More »

विकसित राष्ट्र की संकल्पना को साकार करने के लिये युवाओं को आगे आना होगाः प्राचार्य

फिरोजाबाद। मंगलवार को एस.आर.के. (पीजी) कॉलेज में आजादी के अमृत काल में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत जनपद स्तरीय युवा संवाद इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने पंच प्रण के विषय में जाना और पंच प्रण को आत्मसात कर देश की समृद्धि में सहभागी बनने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सांसद डॉ चंद्रसेन जादौन, विशिष्ट अतिथि सुप्रसिद्ध आर्किटेक्ट राजीव द्विवेदी ने मॉ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार सीरौठिया ने कहा युवा शक्ति के कार्यों से ही राष्ट्र को आकार मिलता है और विकसित राष्ट्र की संकल्पना को साकार करने के लिये युवाओं को आगे आना होगा। सांसद डॉ चंद्रसेन जादौन ने कहा कि किसी भी देश की युवा जनसंख्या उस राष्ट्र की सबसे अनमोल शक्ति होती है, जिसकी ओर राष्ट्र उम्मीदों से देखता है।

Read More »