Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

द्वितीय पुण्यतिथि पर शहीद जवान को याद किया गया

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। कानपुर दक्षिण क्षेत्र के बर्रा सात के निवासी शहीद जवान कारपोरल विशाल सचान जोकि दो वर्ष पूर्व नासिक में एयर फोर्स में तैनात थे। अपनी ड्यूटी के दौरान एक्सीडेंट होने से उनकी मृत्यु हो गई थी। जिसके चलते शहीद जवान को याद करने का सिलसिला जारी रहता है। आज शहीद जवान की द्वितीय पुण्यतिथि के तौर पर शहीद जवान को याद किया गया। जहाँ परिवार के लोग श्रध्दांजलि देते वक्त उनके आँखों में आंसू आ गए और सभी लोग भावुक हो गए। इस पुण्यतिथि में भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज सिंह एडवोकेट, चंद्रशेखर सचान, अविशेष सिंह सचान, राजेंद्र कटियार पारस, कुर्मी क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष डॉ अनिल कटियार ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

Read More »

देश में कोविड-19 रोगियों की वास्तविक संख्या केवल 3,31,146 है

रोगियों की वास्तविक संख्या संक्रमण के कुल मामलों का लगभग एक तिहाई है
कोविड-19 के 6.1 लाख से अधिक रोगी स्वस्थ हो चुके हैं
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। कोविड-19 की रोकथाम, उसे सीमित करने और संक्रमित लोगों के उपचार की व्यवस्था के लिए केंद्र सरकार के साथ ही राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा ‘संपूर्ण सरकार’ की कार्यनीति के तहत एक ग्रेडेड और सक्रिय दृष्टिकोण अपनाया गया है। कोविड-19 के संबंध में किए जा रहे सामूहिक प्रयासों की उच्चतम स्तर पर नियमित रूप से समीक्षा और निगरानी की जाती है।
कोविड-19 की रोकथाम को लेकर किए गए लक्षित उपायों की वजह से इसके संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट देखी जा रही है। आज की तारीख में देश में कोविड -19 रोगियों की वास्तविक संख्या केवल 3,31,146 है। यह अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए कुल मामलों के एक तिहाई (34.18%) से थोड़ा अधिक हैं। कोविड​​-19 मरीजों की वास्तविक संख्या घर-घर सर्वेक्षण, परिधि नियंत्रण गतिविधियों, संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वालों का समय-समय पर पता लगाने तथा कैंटेनमेंट ज़ोन की निगरानी, ​​तेजी से परीक्षण तथा समय रहते निदान और देखभाल प्रोटोकॉल के अच्छी तरह से लागू मानक के माध्यम से मध्यम से गंभीर मामलों में उपचार सहित इसकी रोकथाम के लिए किए गए सक्रिय उपायों की वजह से सीमित है और इनका इलाज हो रहा है। इन उपायों की वजह से कोविड-19 रोगियों के उपचार के बाद स्वस्थ होने की संभावना काफी हद तक बढ़ गई है।

Read More »

भारत और चीन के बीच 14 जुलाई को हुई सैन्य स्तर की बैठक

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारत और चीन एलएसी पर मौजूदा स्थिति को दूर करने के लिए स्थापित सैन्य और राजनयिक चैनलों के माध्यम से बातचीत कर रहे हैं।
पीएलए और भारतीय सेना के कमांडरों के बीच चौथे दौर की वार्ता के लिए 14 जुलाई 2020 को एक बैठक का आयोजन भारतीय इलाके चुशूल में किया गया।
सीमा से सेनाओं को पीछे हटाने के लिए 05 जुलाई को हुई सहमति के अनुरूप ही भारत और चीन के विशेष प्रतिनिधियों के बीच बातचीत हुई।
वरिष्ठ कमांडरों ने पहले चरण में सीमा से सेनाओं को पीछे हटाने के लिए हुई बातचीत के कार्यान्वयन पर हुई प्रगति की समीक्षा की और पूरी तरह सीमाओं से सेनाओं को पीछे हटाने के कदमों को सुनिश्चित करने पर चर्चा की।
दोनों पक्ष पूरी तरह से पीछे हटने के उद्देश्य को लेकर प्रतिबद्ध हैं। प्रक्रिया जटिल है और इसमें लगातार सत्यापन की जरूरत है। दोनों पक्ष इसे राजनयिक और सैन्य स्तर पर नियमित बैठकों के माध्यम से आगे बढ़ा रहे हैं।

Read More »

किसान का सोना पानी में तैर रहा हैं !

विडंबना देखों जो खुद अपने कंधे पर हल लेकर चलता है उसकी समस्याओं का आज हल नहीं निकल रहा है। अभी लॉकडाउन में सभी उद्योग बंद हो गए, सभी लोग अपने घरों में बैठ गए लेकिन किसान अपना कार्य अनवरत कर रहे है पूरे देश को अन्न उपलब्ध करा रहे हैं फ़िर भी आज किसान की हालत दयनीय है?
हर बार टूटी हुई माला की तरह किसान की किस्मत बिखर जाती हैं, कभी बारिश ना हो तो फसल पानी की कमी के कारण नष्ट हो जाती हैं और कभी ज्यादा बारिश हो जाए तो भी नष्ट हो जाती हैं।
यहाँ पर सब लोगों को काले धन और भ्रष्टाचार की चिंता है लेकिन किसी को भी किसान के फसल की चिंता नहीं हैं। बड़े-बड़े आंदोलन करते हैं मंदिर मस्जिद को लेकर लेकिन किसान की शिकायत कहीं पर नहीं जाती।

Read More »

रोजगार सृजन हेतु करे आवेदन 25 जुलाई तक

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उ0 प्र0 ’’माटीकला बोर्ड’’ के निर्देशानुसार जनपद के अधिकाधिक रोजगार स्रजन के उद्देश्य से प्रदेश के ग्रामाीण एवं नगरीय क्षेत्रों के माटीकला एवं शिल्पकला के उद्यमियों/शिल्पियों के समन्वित विकास हेतु माटीकला टूल किट्स वितरण योजना संचालित है के अन्र्तगत जनपद में 20 टूल किट्स का वितरण भी किया जाना प्रस्तावित है। जिनके लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि माटीकला के परम्परागत कारीगर, के शिक्षित बेरोजगार एवं माटीकला में प्रशिक्षित अभ्यर्थियों स्वतः रोजगार में परम्परागत कारीगर अपना आवेदन कार्यालय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी रनिया (बैंक ऑफ इंडिया प्रथम तल) कानपुर देहात में किसी भी कार्य दिवस में 25 जुलाई 2020 सांय 5 बजे तक आवेदन पत्र भर सकते है।

Read More »

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा की चतुर्थ शासी निकाय की बैठक संपन्न

संस्थान में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए: राजेन्द्र कुमार तिवारी
संस्थान में आने वाले मरीजों को और अधिक बेहतर चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु सीनियर रेजीडेन्ट के अतिरिक्त पद सृजित किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता पर सुनिश्चित करायी जाये: मुख्य सचिव
संस्थान में ट्रामा सेन्टर विकसित करने पर सहमति व्यक्त करते हुये अग्रेतर कार्यवाही सुनिश्चित कराने के मुख्य सचिव के निर्देश
लखनऊ,  जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में लोक भवन स्थित कार्यालय कक्ष के सभागार में वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा की चतुर्थ शासी निकाय की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य सचिव ने निर्देश दिये कि संस्थान में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। शासन द्वारा आवंटित धनराशि का सदुपयोग करते हुए अधिक से अधिक लोगोें को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करायीं जाए।
श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी ने राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में सुपर स्पेशलिस्ट विशेषज्ञों को बतौर विजिटिंग फैकल्टी बुलाने पर सहमति प्रदान की, जिससे जहां एक ओर संस्थान में आने वाले मरीजों को गुणवत्तायुक्त उपचार प्राप्त होगा, वहीं दूसरी ओर अध्ययनरत छात्रों को पढ़ाई में विशेषज्ञों का मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा। उन्होंने निर्देश दिये कि संस्थान में आने वाले मरीजों को और अधिक बेहतर चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु सीनियर रेजीडेन्ट के अतिरिक्त पद सृजित किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता पर सुनिश्चित करायी जाये।

Read More »

ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन 23 जुलाई को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला सेवायोजन कार्यालय, कानपुर देहात द्वारा प्रवासी श्रमिक पुरूष/महिला बेरोजगारों के लिए दिनाॅक 23 जुलाई 2020 को ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा जिसमें कम्पनियों/संस्थाओ द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि यह रोजगार मेला पूर्णतया आनॅलाइन है इसमें अभ्यर्थियों को नियोजकों/कम्पनिंयों द्वारा आनॅलाइन साक्षात्कार लिया जायेगा अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। अभ्यर्थियों के मोबाइल नम्बर पर ही नियुक्ति  की सूचना दी जायेगी। रोजगार मेले के लिये इच्छुक अभ्यर्थी दिनाॅक 22 जुलाई 2020 तक अपना ऑनलाइन आवेदन सेवायोजन कार्यालय की वेबसाइट https://sewayojan.up.nic.in/ (सेवा मित्र एप) पर पंजीयन करए अपने रोजगार पंजीयन (कार्ड) आई0डी0 के माध्यम से कर सकते है। साक्षात्कार हेतु कम्पनी/संस्थाओं द्वारा दूरभाष के माध्यम से अभ्यर्थियों से सम्पर्क किया जायेगा।

Read More »

यमुना नदी में मत्स्य आखेट नीलामी 31 जुलाई को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। नदियों में मत्स्य आखेट नीलामी समिति के अध्यक्ष उप जिलाधिकारी भोगनीपुर द्वारा यमुना नदी में मत्स्य आखेट नीलामी की तिथि 31 जुलाई 2020 अपरान्हन 2 बजे तहसील सभागार भोगनीपुर में निर्धारित की गयी है। उपरोक्त जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक अभिकरण अधिकारी डा0 रणजीत सिंह ने दी है।

Read More »

जनपद में आये प्रवासी मजदूरों का फाइनल डाटा करे तैयार: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कामगारों और श्रमिकों के सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा के लिए तथा उनके सर्वांगीण विकास के उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु श्रम एवं सेवायोजन विभाग के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश कामगारों और श्रमिक आयोग का गठन किया गया है जिसके तहत जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने श्रम परिवर्तन अधिकारी, पीडी, जिला सेवायोजन अधिकारी आदि को निर्देशित किया कि कोविड-19 कोरोना वायरस के चलते जो प्रवासी मजदूर जनपद में आये है उनका एक फाइनल डाटा एकत्र कर ले तथा उनकी सूची बना ले। उन्होंने कहा कि जो जिस श्रेणी के हो उनको उसमें रखा जाये। इसके पश्चात उनको रोजगार देने का कार्य किया जाये तथा उनकी लिस्ट उपायुक्त उद्योग को उपलब्ध करा दी जाये तथा वह उद्यमियों के साथ बैठक कर उनको लिस्ट मुहैया करा दे तथा प्रवासी मजदूरों को काम देने का कार्य किया जाये। वहीं जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि प्रवासी मजदूरो का डाटा कुशल 12290, अकुशल 7258 तथा कुल 19548 है तथा सेवायोजन में आइनलान पंजियन में कुशल 2161 अकुशल 9491 तथा कुल 11652 श्रमिकों द्वारा पंजीयन कराया गया। इस मौके पर बैठक में अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में जिला सेवायोजन अधिकारी संजीव कुमार, पीडी दिनेश यादव, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी अशोक कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक अरविन्द कुमार यादव, जिला मत्स्य अधिकारी रणजीत सिंह, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी संजीव कुमार सिंह, एलडीएम बृजमोहन, उद्यमी आदि उपस्थित रहे।

Read More »

ट्विटर के सुरक्षा चक्र में हैकर्स की सेंधमारी

हैकरों की हिमाकत तो देखिए ट्विटर जैसे जाने-माने प्लेटफॉर्म की सुरक्षातंत्र में सेंधमारी करते हुए एक साथ कई हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों के एकाउंट हैक कर पैसे को डबल करने की बात कह डाली। उन चर्चित व्यक्तियों में, जिनके एकाउंट हैक किए गए, बिल गेट्स, एलन मस्क, जो बाइडेन, बराक ओबामा, जेफ बेजोस समेत अनेक हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों के एकाउंट में सेंधमारी से हड़कंप मच गया है। हालांकि ट्विटर ने एक बयान जारी कर कहा है कि वह इस घटना की जांच में अग्रसर है और घटना की तह तक जल्दी ही पहुंच उस हैकर्स को बेनकाब किया जाएगा। ट्विटर के इतिहास में यह सेंधमारी अब तक की सबसे बड़ी सेंधमारी के रूप में वायरल हो रही है।

Read More »