Sunday, November 3, 2024
Breaking News

बाइक डम्फर के पीछे से टकराई दो घायल

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। सजेती थाना क्षेत्र के ग्राम अज्योरी के सामने डम्फर के ब्रेक मारने पर पीछे आ रही बाइक उस से भिड़ गई जिससे 2 लोगों को चोटें आई हैं। घायल बाइक सवारों को क्षेत्रीय सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। प्राप्त विवरण के अनुसार शुक्रवार अपराहन घाटमपुर से हमीरपुर की ओर जा रही मोटरसाइकिल ग्राम अज्योरी के नजदीक आगे चल रहे डंपर के रुकने पर पीछे से भिड़ गई। यह देख ट्रक चालक ट्रक सहित मौके से भाग निकला। दोनों बाइक सवार घायल अवस्था में सड़क पर पड़े थे। ग्राम टिकंवापुर से विकास कार्यों का निरीक्षण कर प्रधान संघ अध्यक्ष चंद्रभान सिंह परिहार के साथ वापस कानपुर लौट रहे क्षेत्रीय भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने सड़क पर घायल पड़े विमल सिंह 40 वर्ष पुत्र विश्वनाथ सिंह व सुखवीर सिंह 45 वर्ष पुत्र तनकउ निवासीगण ग्राम कोहरा को अपनी कार में लादकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर दोनों घायलों को इलाज के लिए हैलट कानपुर भेजा गया है। अस्पताल में इलाज के दौरान घायलों के पारिवारिक जनों की अनुपस्थिति में सांसद देवेंद्र सिंह भोले प्रधान संघ अध्यक्ष चंद्रभान सिंह परिहार किराना एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज सिंह पवार व साथी कार्यकर्ता घायलों की देखरेख करते रहे।

Read More »

मार्ग दुर्घटना में बाइक सवार की मौत

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। बीती देर शाम फतेहपुर जनपद के चांदपुर से मोटरसाइकिल द्वारा सजेती लौट रहे युवकों की बाइक बरीपाल अमोली मोड़ पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दोनों घायलों को लादकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां साजन 28 वर्ष पुत्र राम रतन निवासी सजेती को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया व दूसरे घायल अमित 21 वर्ष पुत्र समाधान निवासी शिजामपुर थाना चांदपुर को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई पुलिस ने साजन के शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है।

Read More »

दुष्कर्म का आरोपी नौसेना जवान हिरासत में

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। पुलिस की नौकरी हेतु फिजिकल तैयारी कर रही युवती के साथ नौसेना जवान ने दुष्कर्म किया। पारिवारिक जनों के साथ कोतवाली पहुंची पीड़िता की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरु कर दी है। प्राप्त विवरण के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम राहा निवासी 19 वर्ष की एक युवती उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही है। गुरुवार शाम करीब 7ः30 बजे युवती दौड़ की प्रैक्टिस करके वापस घर लौट रही थी। पीड़िता का आरोप है कि गांव के बाहर घात लगाए बैठे भारतीय नौ सेना के जवान संजय सिंह ने उसे पकड़ लिया और घसीटकर करीब की बगिया में ले गया जहां उसके साथ बलात्कार किया गया और शिकायत पर जान से मारने की धमकी दी गई। किसी तरह उसके चंगुल से बचकर निकली युवती ने घर पहुंचकर परिवार के लोगों से अपनी आप बीती बताई घर वाले पीड़िता को लेकर रात में ही थाने पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई थाने पुलिस द्वारा पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है।

Read More »

कार्यमुक्त बाबू रात में करता फाइलों से छेड़छाड़

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस के सिचाई विभाग के कार्यालय में एक माह पूर्व कार्यमुक्त बाबू देर रात कार्यालय में फाइलों से छेड़छाड़ करते, हुआ कैमरे में कैद, 2 वर्ष पूर्व हो चुका था बाबू का ट्रांसफर अलीगढ़ नलकूप विभाग में पिछले माह कार्यमुक्त हो चुका था बाबू, फिर क्या कर रहा था देर रात को कार्यालय में अधिकारियों ने साधी चुप्पी।

सिचाई विभाग में यू तो घोटाले और वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों के मामले कोई नए नही है, लेकिन ताजे मामले में भी कही ना कही गड़बड़ झाला नजर आ रहा है। यहां के एक बाबू का 2 वर्ष पूर्व शासन के आदेश पर अलीगढ़ ट्रांसफर हुआ था।

Read More »

पहलः जोधपुर रीजन में 35 गाँवों को डाक विभाग ने बनाया सम्पूर्ण बीमा ग्राम

ग्रामीण स्तर पर वित्तीय समावेशन और सामाजिक सुरक्षा कवरेज को बढ़ाएगा ‘सम्पूर्ण बीमा ग्राम योजना’-डाक निदेशक केके यादव
जोधपुर, राजस्थान, जन सामना ब्यूरो। जीवन बीमा आज के दौर की एक अनिवार्य आवश्यकता है। डाक विभाग अपने सामाजिक सरोकारों के तहत ग्रामीण लोगों को भी जीवन बीमा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में जोधपुर रीजन के 35 गाँवों में हर परिवार में न्यूनतम एक ग्रामीण डाक जीवन बीमा पॉलिसी जारी कर उन्हें श्सम्पूर्ण बीमा ग्रामश् बनाया गया है। उक्त उद्गार राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने सिरोही जिले के ऐवडी गाँव को जोधपुर रीजन का 35 वां ’संपूर्ण बीमा ग्राम’ घोषित करते हुए व्यक्त किया। गौरतलब है कि अक्टूबर 2017 में संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने इस योजना को आरम्भ किया था।

Read More »

नहर में 55 वर्षीय अज्ञात शव मिला

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा थाना इकदिल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कांकरपुर नहर पुल के पास नहर में लगभग 55 वर्षीय अज्ञात शव मिला। मौके पर सीओ सिटी डॉ. अंजनी कुमार चतुर्वेदी एवं प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस के अधिकारियों ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया। जहाँ तक कि अज्ञात शव की बात की जाये तो शव कही और से बह कर आया है।

Read More »

योग दिवस पर सपाइयों ने चलाई साइकिल

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। समाजवादी पार्टी कानपुर नगर/ग्रामीण के तत्वाधान में ग्रामीण जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव की अध्यक्षता में साइकिल रैली का आयोजन किया। जानकारी देते हुए राघवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कथनानुसार साइकिल चलाना ही सबसे बड़ा योग है। जिससे शरीर पूरी तरह स्वस्थ रहता है। समाजवादी पार्टी ग्रामीण के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में पॉचों विधानसभा बिठूर, कल्याणपुर, बिल्हौर, महाराजपुर व घाटमपुर में चलाई साइकिल। जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव ने साइकिल रैली के विषय पर बोलते हुए कहां की हम राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सोच को लेकर साइकिल चलाओ सेहत बनाओ के संदेश को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। और जनता भी साइकिल रैली में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं का स्वागत कर रही है। इस रुप से उपस्थित राघवेंद्र सिंह यादव, शिवकुमार बेरिया, मुनीन्द्र शुक्ला, सतीश निगम, जिनेंद्र कटियार, चंद्रशेखर यादव, अबरार आलम खान, आरडी कुरील, अहिबरन सिंह प्रदीप यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

15 दिवसीय योग शिविर का समापन भगवतदास घाट पर किया गया

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के दिशा निर्देशन में 15 दिवसीय योग शिविर का समापन भगवतदास घाट पर किया गया। निशुल्क योग भगाएं रोग शिविर में 15 दिन तक मोगा सन, षटकर्म, ध्यान और प्राणायाम का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में शामिल प्रशिक्षार्थियों ने इस निशुल्क तस्वीर की बहुत प्रशंसा की। प्रशिक्षार्थियों पूनम अग्निहोत्री ने पन्द्रह दिन में 3 किलो वजन कम किया वही सुरेंद्र कुमार ने रीढ़ की हड्डी में दर्द सी मिट्टी की बात कही डॉ रविंद्र कुमार ने बताया कि 200 से अधिक प्रशिक्षार्थियों ने शिविर में भाग लिया और योग क्रियाएं सीखी।

Read More »

कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि ने प्रोजेक्ट मैनेजर के साथ छावनी स्थित हो रहे पुल निर्माण का निरीक्षण किया

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। छावनी स्थित निर्माण हो रहे पुल के लिए कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने बीते दिनों 19 मई को निरीक्षण किया था और जिसमें कि संबंधित अधिकारियों से बातचीत भी की थी जिसमें अधिकारियों से वैकल्पिक सड़क बनाने के लिए भी पूछा गया था कि आम जनता के चलने के लिए वैकल्पिक मार्ग कब तक तैयार हो जाएगा तो अधिकारियों ने कहा था 15 दिन में वैकल्पिक मार्ग बनके तैयार हो जाएगा जिसके बाद कैबिनेट मंत्री की टीम ने कई बार संबंधित अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन कोई बातचीत नहीं हो पाई और अब जानकारी की गई तो अधिकारियों ने बताया कि जो पिछले अधिकारी थे उनके स्थान तरह चुके हैं जिसके बाद आज कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि वरिष्ठ भाजपा नेता बीडी राय प्रोजेक्ट मैनेजर पीएन सेन के साथ पुल का निरीक्षण किया गया। जिसमें प्रोजेक्ट मेनेजर पीएन सेन से बीडी राय ने बातचीत की और पूछा कि आम जनता को चलने के लिए वैकल्पिक मार्ग कब तक तैयार हो जाएगा तो 7 दिन का समय लिया है और कहा की पुल के साइड में आम जनता को चलने के लिए साथ दिनों में वैकल्पिक मार्ग तैयार कर दिया जाएगा। मुख्य रूप से उपस्थित बीडी राय, लखनलाल ओमर, पीएन सेन आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

चोरों ने नकदी व जेवर किए पार

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। बीती रात छत से घर में घुसे अज्ञात चोर अलमारी का ताला तोड़कर लॉकर में रखे जेवर व नगदी लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है प्राप्त विवरण के अनुसार कस्बे के मोहल्ला पचखुरा हरी मस्जिद के पास रहने वाले मोहम्मद रफी के पुत्र साबिर ने पुलिस को बताया कि उसकी बीवी और बच्चे ननिहाल गए हुए हैं। वह अपने घर में सो रहा था। रात में छत के रास्ते घर में दाखिल हुए चोर अलमारी का ताला खोल कर ₹28000 नगद एवं लगभग ₹100000 के सोने चांदी के जेवर लेकर मौके से भाग निकले ।सुबह आंख खुलने पर ग्रह स्वामी साबिर ने अलमारी का सामान विखरा देखा तो उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से लिखित शिकायत की है।

Read More »