Sunday, September 22, 2024
Breaking News

प्रो. एम. एस. स्वामीनाथन कृषि के विश्व गुरु हैंः उपराष्ट्रपति

कृषि को अत्यंत महत्व दिया जाए और संसाधन आवंटन को प्राथमिकता दी जाए
सख्त मौसम का मुकाबला करने वाली फसलें विकसित की जाएं
कृषि पुनर्जागरण, परोक्ष भुखमरी और पोषाहार की कमी दूर करने की आवश्यकता
प्रसिद्ध वैज्ञानिक प्रोफेसर एम. एस. स्वामीनाथन को पहला विश्व कृषि पुरस्कार प्रदान किया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। उपराष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू ने प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक प्रो. एम. एस. स्वामीनाथन को कृषि का विश्व गुरु, शिक्षक और विद्वान बताया है, जिन्होंने पूरे विश्व पर अपने प्रेरक और आदर्श विचारों की छाप छोड़ी है। उपराष्ट्रपति आज नई दिल्ली में प्रो. एम. एस. स्वामीनाथन को पहला विश्व कृषि पुरस्कार प्रदान करने के बाद उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। यह पुरस्कार भारतीय खाद्य एवं कृषि परिषद ने आरंभ किया है।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि प्रो. एम. एस. स्वामीनाथन ने हरित क्रांति की शुरूआत की और भारत की खाद्य सुरक्षा के लिए मजबूत आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि प्रो. एम. एस. स्वामीनाथन के दृष्टिकोण और विचारों की स्पष्टता ने कृषि वैज्ञानिकों की एक पूरी पीढ़ी को आकर्षित किया है।

Read More »

भ्रष्टाचार के आरोप के बाद तहसील अधिवक्ता हड़ताल पर

घाटमपुर कानपुर, शिराजी। स्थानीय अधिवक्ताओं ने तहसील न्यायालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ जमकर नारेबाजी के बाद जिलाधिकारी को संबोधित 16 सूत्री ज्ञापन उपजिलाधिकारी मीनू राणा को सौंपा। अधिवक्ताओं ने भ्रष्टाचार खत्म ना होने तक तहसील न्यायालयों में हड़ताल का ऐलान किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घाटमपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्याम बाबू सचान के नेतृत्व में स्थानीय अधिवक्ताओं ने कचहरी कैंपस से तहसील कैंपस तक जुलूस निकालकर तहसील न्यायालयों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर जमकर नारेबाजी की उप जिला अधिकारी चेंबर पहुंचे अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को संबोधित 16 सूत्री ज्ञापन एसडीएम मीनू राणा को सौंपा जिसमें तहसील घाटमपुर में नामांतरण वादों में नामांतरण अधिकारियों तहसीलदार व नायब तहसीलदार द्वारा वादकारियों से अवैध रूप से मनमाना धन वसूल किए जाने।

Read More »

’’एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत अनुदान हेतु करें आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र अधिकारी नेहा सिंह ने बताया कि शासन द्वारा संकलित की गयी ’’एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद कानपुर देहात में चिन्हित उत्पाद यूटेन्शिल्स (वर्तन) के समग्र विकास हेतु वित्त पोषण में सहायता प्रदान करनें के उद्देश्य से चिन्हित ओ0डी0ओ0पी0 उत्पादों की विभिन्न विधाओं में कार्यरत अथवा कार्य करनें के इच्छुक व्यक्तियों के लिये एक जनपद एक उत्पाद योजना प्रारम्भ की गयी है। जनपद कानपुर देहात में ’’एक जनपद एक उत्पाद’’ के तहत यूटेन्शिल्स (वर्तन) का चयन किया गया है। कानपुर देहात के पुखरायां क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में इकाइयों कार्य कर रही है। योजना के अन्तर्गत राष्ट्रीयकृत बैंको क्षेत्रीय ग्रामीण बैको व अन्य शिड्यूल बैको द्वारा वित्त पोषण किया जायेगा। इस योजना द्वारा आवेदकों को मार्जिनमनी की धनराशि अनुदान के रूप में उपलब्ध की जायेगी।

Read More »

मिजिल्स रूबैला अभियान के तहत 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों का किया जायेगा टीकाकरण

टीकाकरण अभियान 26 नवंबर 2018 से, शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए सभी विभागों का सहयोग जरूरी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय मीजिल्स-रूबैला टीकाकरण अभियान अन्तर्विभागीय समन्वय की बैठक हुई। बैठक में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 महेन्द्र जतारया ने बताया कि महिलाओं को दो जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए 26 नवंबर 2018 से मिजिल्स रूबेला का विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ता 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण करेंगे। शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए इसमें सभी विभागों का सहयोग जरूरी है।

Read More »

लापरवाही है या चुनावी हथकंडा ?

लापरवाही का सियासी रंग
आलोक वर्मा पूर्व सी बी आई प्रमुख का नौकरी स्थगन, राफेल में खेल, भागैडो को शय, अम्बानी और अडानी का चक्कर और अमृतसर में ट्रेन दुर्घटना ये कुछ ऐसे वर्तमान मुद्दे है जिसमे मोदी जी और उनकी सरकार घिरती नजर आ रही। सरकार के कद्दावार नेता ऐसे मुद्दों पर बोलने से बचते दिखाई दे रहे। आखिर चुप्पी से कैसे भला होगा पार्टी का ? सबरीवाला मन्दिर का विवाद अब नेशनल विवाद बन गया ऊपर से त्योहारों में जनता की सुरक्षा का भी ध्यान नही रखा जा सका।
दशहरे का दिन उत्सव और मेले का दिन लोगों की भीड़ और भीड़ में जलता रावण। यह वर्णित दृश्य हर उस गली चैराहे कस्बे शहर और राज्य की है। जहा लोग आज भी अधर्म के प्रतिक रावण के पुतले का दहन करते है। भयंकर शोरगुल आतिशबाजी और हूटिंग की आवाजो में अन्य सभी आवाजे दब जाती है। किन्तु चीत्कार हाहाकार प्रलाप और भय की जो आवाज आज दशहरे के दिन गूंजी वो आवाज पंजाब के अमृतसर के लोगों को हर दशहरे पर याद आती रहेगी। बहुत ही दुखद घटना जिसमे रावण दहन का दृश्य देखने के चक्कर में लापरवाह जनता रेल की पटरियों तक आ खड़ी हुई और फिर एक तेज रफ्तार ट्रेन की आवाज दब गयी उस तेज हूटिंग स्वर में जो उस उल्लास से निकली और फिर चीत्कार में बदल गयी या लील गई 300 जिंदगियां वो जिंदगियां जिसे नेता वोटर लोग जनता और मीडिया दर्शक कह रही थी। कौन थे ये मारने वाले ? क्या गलती इन्ही दर्शकों की एकतरफा थी ? आइये विश्लेषण करते है नम आंखो से। और श्रद्धांजलि उन तमाम निर्दोष मृतक आत्माओं को जो प्रशाशनिक लापरवाही के भेट चढ़ गये। कितनी सस्ती है आम इंसानों की जिन्दगी ये आज अमृतसर हादसे से पता चल गया शर्म आती है। दो कौड़ी के निर्लज नेताओं पर जो अपनी सुरक्षा के लिए प्रोटोकॉल लेकर बाहर निकलते है, उसी जनता के बीच जिसने उन्हें वोट देकर सत्ता में बिठाया है।

Read More »

संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत विशेष अभियान दिवस कार्यक्रम 28 अक्टूबर को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उप जिला निर्वाचन अधिकारी साहब लाल ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि अर्हता तिथि 1 जनवरी 2019 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन जनपद के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा दिनांक 01 सितंबर 2018 को सभी मतदेय स्थलों पर किया जा चुका है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम 01 सितंबर 2018 से 31 अक्टूबर 2018 तक किया जाना है। उन्होंने बताया कि उक्त के साथ साथ मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी मतदान केन्द्रों/मतदेय स्थलांे पर 28 अक्टूबर 2018 दिन रविवार को विशेष अभियान निर्धारित है। उक्त अवधि में जिन व्यक्तियों ने दिनांक 01 जनवरी 2019 और के आधार पर 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली तथा किसी के नाम में आपत्ति या किसी नाम में संशोधन अपेक्षित व एक ही विधान सभा क्षेत्र में स्थान परिवर्तन हेतु क्रमशः निर्धारित प्रारूप 6,7,8 व 8क में जो अपेक्षित हो, में अपना आवेदन संबंधित मतदेय स्थल पर उपस्थित बीएलओ/पदाभीहित अधिकारी को 28 अक्टूबर 2018 को प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक प्रस्तुत कर सकते है संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उपजिलाधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में भी आवेदन 31 अक्टूबर तक प्रस्तुत कर सकते है।

Read More »

रेलवे सफर में सभी यात्रियों गाड़ियों में तबियत बिगड़े तो ऐसे तुरंत पा सकते है मेडिकल हेल्प

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। रेल मंत्रालय ने सभी रेलवे स्‍टेशनों और सभी यात्री गाडियों में फर्स्‍टएड चिकित्‍सा सुविधाएं प्रदान कर रहा है, जिसके लिए सभी तरह की दवाओं, ड्रेसिंग सामग्री से युक्‍त मेडिकल बॉक्‍स और ऑक्‍सीजन सिलेंडर तथा डिलीवरी किट आदि की समुचित व्‍यवस्‍था की गई है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (एम्‍स), नई दिल्‍ली के विशेषज्ञ चिकित्‍सकों की अनुशंसा के अनुसार ये वस्‍तुएं रेलगाड़ी अधीक्षक/गार्ड और स्‍टेशन मास्‍टर/स्‍टेशन अधीक्षकों के पास उपलब्‍ध कराई गई हैं।
रेल यात्रा के दौरान बीमार हो जाने अथवा घायल होने की स्थिति में यात्री प्राथमिक उपचार के लिए रेलगाड़ी अथवा स्‍टेशनों पर तैनात कर्मचारियों से संपर्क कर सकते हैं। रेलगाडि़यों और स्‍टेशनों पर तैनात कर्मचारियों जैसे टिकट चेकिंग स्‍टाफ, रेलगाड़ी अधीक्षकों, गार्डों, स्‍टेशन मास्‍टर आदि को प्राथमिक चिकित्‍सा प्रदान करने का समुचित प्रशिक्षण दिया गया है। यात्रा के दौरान गंभीर चिकित्‍सीय आपात स्थिति होने पर यात्रियों के रूप में मौजूद चिकित्‍सकों की सेवाएं भी ली जा सकती हैं। ऐसे चिकित्‍सकों को यात्रा में रियायत दी जाती है और टीटीई के पास उपलब्‍ध आरक्षण चार्टों में उनकी पहचान अलग से दर्शायी जाती है, जिसे डिब्‍बे में भी प्रदर्शित किया जाता है। चिकित्‍सा सहायता प्रदान करने के लिए मार्ग में अगले स्‍टेशन पर रेलवे के चिकित्‍सक अथवा प्राइवेट प्रेक्टिशनर का भी प्रबंध किया गया है। स्‍टेशन मास्‍टरों के पास निकटवर्ती रेलवेध्सरकारीध्प्राइवेट अस्‍पतालों/क्लिनिकों और एम्‍बुलेंस सेवाओं की सूची रखी गई है, जिसमें उनके पते, उपलब्‍ध सुविधाओं और फोन नम्‍बर आदि का ब्‍यौरा दिया गया है।

Read More »

भारत को जानो प्रतियोगिता सफलता पूर्वक संपन्न

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। तहसील क्षेत्र में स्थित अनुभव इंटर कॉलेज मुरलीपुर के सभागार में भारत विकास परिषद महर्षि दयानंद शाखा उमरी के तत्वाधान में भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। संरक्षक एवं कार्यक्रम संयोजक राजकुमार सचान के निर्देशन में आयोजित की गई, प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने सफलतापूर्वक प्रश्नों के जवाब देकर प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में क्षेत्र के 10 विद्यालयों की टीम ने भाग लिया। प्रतियोगिता को दो वर्गों कनिष्ठ व वरिष्ठ में विभाजित किया गया था। कनिष्ठ वर्ग में 10 व वरिष्ठ वर्ग मे10 टीमों के 40 छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। रीजनल मंत्री संस्कार सी.ए भारत जुनेजा और प्रांतीय संयोजक भारत को जानो संजय दुआ ने भारतवर्ष की भौगोलिक परिस्थितियों इतिहास विज्ञान खेलकूद व सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न छात्र-छात्राओं से पूछे। संजय दुआ ने कंप्यूटर का संचालन कर बड़ी स्क्रीन पर प्रश्न दिखाएं।

Read More »

महिलाओं के लिए ये कैसी लड़ाई जिसे महिलाओं का ही समर्थन नहीं

मनुष्य की आस्था ही वो शक्ति होती है जो उसे विषम से विषम परिस्थितियों से लड़कर विजयश्री हासिल करने की शक्ति देती है। जब उस आस्था पर ही प्रहार करने के प्रयास किए जाते हैं, तो प्रयास्कर्ता स्वयं आग से खेल रहा होता है। क्योंकि वह यह भूल जाता है कि जिस आस्था पर वो प्रहार कर रहा है, वो शक्ति बनकर उसे ही घायल करने वाली है।
पहले शनि शिंगणापुर, अब सबरीमाला। बराबरी और संविधान में प्राप्त समानता के अधिकार के नाम पर आखिर कब तक भारत की आत्मा, उसके मर्म, उसकी आस्था पर प्रहार किया जाएगा?
आज सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न यह उठ रहा है कि संविधान के दायरे में बंधे हमारे माननीय न्यायालय क्या अपने फैसलों से भारत की आत्मा के साथ न्याय कर पाते हैं। क्या संविधान और लोकतंत्र का उपयोग आज केवल एक दूसरे की रक्षा के लिए ही हो रहा है। कहीं इनकी रक्षा की आड़ में भारत की संस्कृति के साथ अन्याय तो नहीं हो रहा?

Read More »

मेडिकल छात्र पर जानलेवा हमला

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा के सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्र विपिन यादव को कल रात 8 बजे 2 अज्ञात बाइक सवारों ने गोली मार दी। जिसके बाद विपिन यादव को गंभीर हालत में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। वहीं इस घटना के बाद से एमबीबीएस के सारे छात्र धरना पर बैठ गए। इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी के कुलपति भी छात्रों के समर्थन में उत्तर गए हैं।
आपको बता दें कि विपिन को उस वक़्त हमलावरों ने निशाना बनाया जब वो अपनी महिला मित्र के साथ बाइक से यूनिवर्सिटी से किसी काम के लिए निकले थे, तभी 2 अज्ञात हमलावरों ने उनपर गोलियों से हमला कर दिया। जिसके बाद आनन फानन में घायल छात्र को राहगीरों व पुलिस की मदद से हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि छात्र की हालत स्थिर बनी हुयी है।

Read More »