Sunday, September 22, 2024
Breaking News

युवा कांग्रेसियो ने गैस सिलेंडरों का लेकर नालबंदान चौराहे पर किया प्रदर्शन

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौडी। युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल की बढ़ती हुई कीमतों और मंहगाई के विरोध में यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष चांद कुरैशी के नेतृत्व में नालबंदान चैराहे पर गैस सिलेंडरों को लेकर युवक कांग्रेसियों ने प्रदर्शन करते हुये सरकार विरोधी नारे लगाते हुये केंद्र सरकार के विरूद्ध जबरदस्त प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर शहर कांग्रेसी अध्यक्ष गुलाम जीलानी और हाजी नसीर अहमद ने कहा कि गैस सिलेंडर पर सरकार ने बेतहाशा दाम बढ़ाकर जन विरोधी कार्य किया है। सरकार के इस कदम से ग्रहणियों पर बुरा प्रभाव पड़ा है। सरकार सिलेण्डर पर बढ़े हुये दाम तुरन्त वापस लेने चाहिये। चांद कुरैशी ने कहा कि पेट्रोल की कीमतें बढ़ने से दिनोंदिन मंहगाई बढ़ रही है आम जनता त्राहि त्राहि कर रही है जनहित में सरकार को पेट्रोल के दाम 40 रूपये पर करने के प्रयास करने चाहिये। प्रदर्शन करने वालों में आजम इरफान, नुरूलहुदा लाला राईन गांधी, सर्वपती शिवा सैनी, अंकुश गुप्ता, डा. कालीचरन, आरके चित्तौड़िया, मुहम्मद सलीम सिद्दीकी, अलीम खां, डा. कमरूल जमा बाॅबी, इमरान कुरैशी, आजम इरफान, हसन सिद्दीकी, इब्नेहसन अंसारी, मौहम्मद इसरार, कल्लू अंसारी, शकील कुरैशी, मौहम्मद आमिर, बली अख्तर, मौहम्मद अफसर खान, मौहम्मद आदिल, कमालुद्दीन, जाविद अंसारी आदि मौजूद रहे।

Read More »

थाना रामगढ-दक्षिण में की गयी वालंटियरों की बैठक

जनता व पुलिस के साथ करायेगे संवाद
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौडी। थाना दक्षिण व रामगढ़ में शनिवार को एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी डा. अरूण कुमार द्वारा डिजिटल वालंटियरों के साथ बैठकर पुलिस के साथ मित्रता का भाव, पुलिस की सहायता जनता के बीच सम्मान सम्बन्धित बातों को समझाने का कार्य किया गया।
एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया जो लोग अपराध मुक्त है। जनता के बीच जिनकी अच्छी पकड व पहचान है। ऐसे लोगों को पुलिस के साथ मित्रता का कार्य कराने के लिए मोटीवेट किया जा रहा है।

Read More »

लाइट एण्ड साउंड शो से महाराजा अग्रसेन की जीवन नाटिका पेश की

दिल्ली और मुम्बई के कलाकारों ने मतलब का संसार नृत्य नाटिका के माध्यम से बताया कि मृत्यु के बाद सभी लोग साथ छोड़कर चले जाते है
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौडी। महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को जैन म्यूजिकल ग्रुप द्वारा लाइट एवं साउंड शो का आयोजन नगर निगम के पाॅलीवाल हाॅल में किया गया। मुम्बर्द और दिल्ली के कलाकारों द्वारा मतलब का संसार का दृश्य नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर दिखाया।
एक मतलब का संसार नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। इसमें संसार में समाज की स्थिति का दृश्य दिखाया।

Read More »

धडल्ले से चल रहे झोलाछाप चिकित्सालय 

छापेमारी के बाद भी नहीं की कार्रवाई स्वास्थ्य से कर रहे खिलवाड़ 
हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। तहसील क्षेत्र के गांव व शहरों में झोलाछाप चिकित्सकों का धंधा काफी जोरो से फल फूल रहा हैं इन चिकित्सकों ने अपने क्लीनिकों को चिकित्सालय का रूप दे दिया हैं जिसमें मरीजों को भर्ती कर विभिन्न दवाओं को ड्रिप के माध्यम से चढाकर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड कर रहे हैं एमओआईसी प्रदीप रावत द्वारा करीब दस दिन पूर्व कस्बा में छापे मारे गये थे। मगर कोई कार्रवाई नहीं की गईं इससे इन चिकित्सकों के हौसले और बुलंद है। बता दें कि स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत को लेकर सीएचसी इंचार्ज डा. प्रदीप रावत ने 5 अक्टूबर दिन शुक्रवार को कस्बा में झोलाछाप चिकित्सकों के यहां छापेमारी की थी। जिससे इन चिकित्सकों में खलबली मच गई थी। कुछ चिकित्सक अपनी दुकानो को छोडकर भाग गये थे। तो कुछ ने अपने शटर गिरा दिए थे। इस दौरान करीब तीन झोलाछाप चिकित्सकों के यहां छापेमारी कर अनाधिकृत दवाओं को नमूना के लिए लिया था। तथा नोटिस देते हुए जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया था। मगर आज तक इन चिकित्सकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई हैं जिससे यह चिकित्सक बुलंद हौसलों के साथ क्लीनिक की जगह चिकित्सालय चलाते हुए लोगों के जीवन और स्वास्थ्य से खिलवाड कर रहे है। इस मामले में सीएचसी इंचार्ज डा. प्रदीप रावत से फोन से बात करने की कोशिश तो उन्होंने फोन रिसीव करने की जेहमत नहीं उठाई।

Read More »

भाजपा की रीढ़ है युवा मोर्चा-गौरव आर्य

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारतीय जनता युवा मोर्चा की नवीन जिला कार्यकारिणी एवं नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों की प्रथम बैठक भाजपा कैम्प कार्यालय वसुन्धरा एन्क्लेव पर आयोजित की गई। जिसमें नवीन जिला कार्यकारिणी, नवनिुक्त मंडल अध्यक्षों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता चौ. चन्द्रवीर सिंह ने की तथा संचालन संयुक्त रूप से शरद माहेश्वरी, विक्रम जादौन ने किया। बैठक में गौरव आर्य ने नवीन कार्यकारिणी को संगठन के कार्यो से अवगत कराया और कहा कि युवा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी की रीढ है। आगामी 2019 के चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है। इसलिए युवा मोर्चा के कार्यकर्ता 2019 के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए संगठन के कार्य में जुट जायें।
बैठक में जितेन्द्र, श्याम अग्रवाल, हरेन्द्र सिंह चौहान, शिवप्रताप सिसौदिया, रंजीत यादव, विशाल चौधरी, देवेन्द्र चौधरी, गजेन्द्र राना, अरविन्द कुमार दिवाकर, बबलू गौतम, लोकेश बघेल, राकेश कुमार, अजय चौधरी, भानुप्रताप सिंह, विजेन्द्र गौड, रवि कुमार, अंशुल शर्मा, गौरव शर्मा आदि उपस्थित थे।

Read More »

किसानों की महापंचायत कल गंगचौली में

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारतीय किसान यूनियन (भानू) की 14 अक्टूबर को एक विशाल किसान महापंचायत प्रातः 10 बजे से गांव गंगचौली के श्रीराम बी.पी.एस. विद्यालय में आयोजित होगी जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ठा. भानुप्रताप सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष भा.कि.यू. भाग लेंगे। वह किसानों की समस्याओं को सुनेंगे।
यह महापंचायत लगभग 100 गांवों की होने जा रही है और इस पंचायत को लेकर कार्यक्रम के पदाधिकारियों ने लगभग 50 गांवों में सम्पर्क किया गया है। सम्पर्क करने वालों में ठा. देवराज सिंह गुड्डू, लक्ष्मीराज सिंह प्रधानाचार्य, नीरेश कुमार सिंह, बबलू ठाकुर, गौरव प्रताप प्रधान, मनोज सिसौदिया, नरेन्द्र प्रधान, शीलेन्द्र प्रधान कोका, पूरन सिंह राना, विनोद कुमार, मुकेश कुमार सिंह, शिशुपाल सिंह प्रधान परसारा, राजू सिंह प्रधान कैमार, नरेश प्रधान नगला इमलिया एवं अन्य साथियों ने गांव-गांव जाकर किसान भाईयों से मिलकर महापंचायत में सम्मिलित होने का आव्हान किया है जिससे किसानों की समस्या को लेकर दिल्ली में केन्द्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला जाये। यह जानकारी कार्यक्रम के संयोजक देवराज सिंह गुड्डू ने दी है।

Read More »

अवैध शराब तस्कर दबोचे: बरामद

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस जंक्शन पुलिस व एसओजी  पुलिस  टीम ने अवैध शराब तस्करी के सरगना को उसके एक साथी सहित गिरफ्तार किया है और इन्हें हत्या की योजना में विफल करने में भी सफलता प्राप्त हुई हैं तथा इनसे अवैध शराब व हथियार भी बरामद किये हैं।पुलिस कार्यालय पर आज उक्त खुलासा करते हुए पुलिस कप्तान जयप्रकाश व अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि थाना हाथरस जंक्शन पुलिस व एसओजी टीम को मिली सूचना के आधार पर गांव कुण्डा (बरवाना) में संयुक्त कार्यवाही कर अवैध शराब कारोबार के सरगना भूरा उर्फ अरविन्द पुत्र वीरेन्द्र जादौन व आशीष पुत्र रनवीर निवासीगण गांव कुन्डा बरवाना को गिरफ्तार किया है और इनके कब्जे से 2 तमंचा 315 बोर, 2 खोखा कारतूस 315 बोर, 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये हैं।

Read More »

सभासद से मारपीटः आरोप

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। नगर पालिका परिषद के सभासद नारायण लाल पर बीती रात्रि को नामजद लोगों ने हमला बोल दिया और मारपीट कर लहूलूहान कर दिया तथा घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी गई है। घायल सभासद नारायण लाल का हालचाल जानने के लिए पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा भी अस्पताल पहुंच गये।
उल्लेखनीय है कि बीती रात्रि को सभासद नारायणलाल अपने घर जा रहे थे तभी रास्ते में खडे ट्रेक्टर को हटाने को लेकर उनका वहां के कुछ लोगों से विवाद हो गया और इसी बात पर इनके साथ मारपीट की गई। उन्होंने घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी है जिसमें क्षेत्र के कुछ लोगों को नामजद किया गया है और लूट का भी आरोप लगाया गया है।

Read More »

घर से भाग रहे प्रेमी जोड़े ने रचाई शादी

जाति धर्म का बन्धन तोड़ हुए एक दूजे के पुलिस चौकी में हुई शादी
रसूलाबाद कानपुर देहात, सतेन्द्र द्विवेदी। थाना रसूलाबाद क्षेत्र के अंतर्गत कहिंजरी से प्रेमी युगल घर से मौका पाकर भागने की फिराक में थे तभी लड़की पक्ष को भनक लगते ही उन्होंने नजदीकी पुलिस चौकी को सूचना दे दी। पुलिस ने दोनों को पकड़ कर चौकी पहुंची वहां पर पहले लड़का अपने आपको नाबालिक का हवाला देकर बचने का नाटक करता रहा लेकिन प्रेमिका के आगें उसकी एक न चली और वही कहिंजरी चौकी में ही भगवान को साक्षी मान कर खुशी खुशी एक दूसरे ने जयमाल डाल जीवन भर साथ रहने का लिया संकल्प लिया।

Read More »

दहेज लोभी पति ने पत्नी की पीट-पीट हत्या की

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा के जसवंतनगर के गाँव नगला कैस्त एक लोभी ने दहेज की लालच में अपनी पत्नी की हत्या कर दी पूरा मामला दहेज को लेकर है। जहां 4 साल पहले शादी हुई थी महिला की हत्या इसलिए कर दी गयी क्योंकि उसे उसके परिवार में दहेज नहीं दिया था जिसको लेकर लोभी पति आये दिन अपनी पत्नी से दहेज की मांग करता था। लेकिन पत्नी ने उस पति की बात नहीं मानी जिसकी वजह से आरोपी पति ने शराब के नशे में आकर अपनी पत्नी की बेल्ट से जमकर पिटाई की जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी सुबह मोहल्ले के रहने वालो ने जब महिला को म्रत हालत में देखा जिसके बाद पुलिस को फोन किया गया मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में के लिए भेज दिया।

Read More »