फिरोजाबाद। जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंजली अग्रवाल के निर्देशन में ईएलसी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने ककरऊ कोठी चौराहे से लेकर शनि देव मंदिर तक मतदाता जागरूकता की टोली निकाली।जनपद में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के साथ ही स्वयंसेवी संस्थाएं व गणमान्य नागरिकों को भी जोड़ा जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता होर्डिंग भी लगाई जा रही है। निर्वाचक साक्षरता क्लब के सदस्य ने नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक किया। साथ ही कहा कि मतदान एक जागरूक नागरिक की पहचान है।
आपके एक वोट से सत्ता बन या बिगड़ सकती है-कल्पना राजौरिया
फिरोजाबाद। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह के निर्देशन में नियमित और सुनियोजित तरीके से पिछले चुनाव में कम मतदान वाले केंद्रों पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही आगामी बीस फरवरी को शत प्रतिशत मतदान के लिए जनता को जागरूक किया गया। टूंडला विधानसभा के हजरतपुर के प्राथमिक विद्यालय में स्वीप ब्राण्ड एम्बेसडर कल्पना राजौरिया ने लोगों 20 फरवरी को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही लोगों को एक-एक वोट का महत्व समझाया हुए कहा कि लोकतंत्र में केवल एक वोट से सत्ता बन या बिगड़ सकती है। सभी लोग अपना प्रत्येक मत जरूर डालें। कार्यक्रम में दिनेश कुमार, राजीव कुमार शर्मा, पूरनमल, रणवीर सिंह, यशोदा देवी, प्रवीन कुमार, राजेश कुमार, महावीर सिंह, चंद्रवीर सिंह, हेतराम ,संतोष कुमार आदि का सहयोग रहा।
40 लीटर कच्ची शराब सहित गिरफ्तार
हाथरस। प्रशासन, पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना सहपऊ अंतर्गत ग्राम बाग बधिक, महरारा व मानिकपुर में अवैध शराब के विभिन्न संदिग्ध अड्डों पर आकस्मिक दविश व छापेमारी की कार्यवाही के साथ सादाबाद-जलेसर मार्ग पर वाहनों के चेकिंग की गई।
Read More »खाते से 64 हजार रूपये पार,खलबली
हाथरस। साइबर अपराधियों के फ्रॉड एवं उनके झांसे में आने से बचाव हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के बावजूद भी साइबर अपराधी इतने शातिर हैं कि वह किसी न किसी तरीके से किसी न किसी को अपने झांसे में फंसा कर अपना शिकार बना लेते हैं और ऐसे ही शहर के एक युवक को साइवर अपराधियों ने अपना शिकार बनाते हुए उसके खाते से 64 हजार रूपये पार कर दिए और घटना की खबर से युवक व उसके परिजनों में भारी खलबली एवं हड़कंप मच गया है।
Read More »विद्युत खम्बों से केबल नेटवर्क हटाने हेतु अदालत से नोटिस जारी
हाथरस। विद्युत खम्बों पर अवैध रूप से डिश नेटवर्क व इण्टरनेट सेवा प्रदाताओं द्वारा डाली गई केबल्स को लेकर अधिवक्ता तरूण हरीश शर्मा द्वारा स्थाई लोक अदालत के समक्ष शिकायत दर्ज कराये जाने पर अदालत द्वारा विद्युत अधिकारियों को नोटिस जारी कर उनसे जबाव तलब किया गया है।जैसा कि सर्वविदित है कि विद्युत खम्बों पर डिश व इण्टरनेट नेटवर्क की केबिलों का जाल सम्पूर्ण जनपद हाथरस में फैला हुआ है। जिससे किसी भी प्रकार का हादसा संभव है। जो कि सभी के लिये नुकसान दायक है।
Read More »जल संरक्षण के तहत कराई चित्रकला प्रतियोगिता
सिकन्द्राराऊ। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ईकाई नेहरू युवा केन्द्र की लेखा एवं कार्यक्रम सुपरवाइजर ऊषा सक्सैना के निर्देशन में कैच द रैन अभियान में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।कैच द रैन अभियान के तहत गांव बरई शाहपुर के स्कूल में कैच द रैन अभियान के तहत जल सरंक्षण पर चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें युवा छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और बहुत ही अच्छे तरीके से जल को कैसे बचा सकते हैं और वर्षा के पानी का उपयोग करने के लिए अपने तरीके से प्रदर्शित किया।
Read More »पुलिस का फ्लैग मार्च
सादाबाद। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विधानसभा चुनाव-2022 को निष्पक्ष, सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने तथा जनता में शांति व सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक थाना सादाबाद द्वारा पुलिस बल एवं पीएसी बल के साथ क्षेत्र के विभिन्न ग्राम, मौहल्लों, कस्बा में फ्लैग मार्च किया गया।प्रभारी निरीक्षक थाना सादाबाद शिवकुमार शर्मा द्वारा पुलिस बल एवं पीएसी बल के साथ ग्राम गोविंदपुर, ग्राम घूंचा, ग्राम अभाईपुरा, ग्राम जटोई, ग्राम मई, ग्राम गौभरा, ग्राम सरौठ, ग्राम कुरसुंडा आदि में किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत आमजन को स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान करने तथा सुरक्षा का एहसास दिलाया गया।
पुलिस ने लगाई चौपाल,निर्भीक होकर करें मतदान
सिकन्द्राराऊ। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विधान सभा चुनाव-2022 को सकुशल व शांतिपूर्ण वातावरण में स्वतंत्र एवम् निष्पक्ष मतदान हेतु क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ द्वारा थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के संवेदनशील ग्राम दरियापुर में ग्राम के व्यक्तियों के साथ चौपाल का आयोजन किया गया तथा “विश्वास पर्ची” बांटी गई।चौपाल के दौरान क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ सुरेन्द्र सिंह द्वारा बताया गया कि विधान सभा चुनाव-2022 में आप निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग अपनी इच्छा के अनुसार करें। यदि कोई व्यक्ति विधान सभा चुनाव में मतदान करने से डराये, धमकाये या धन, वस्तु, शराब आदि का प्रलोभन दे, तो उसकी सूचना तत्काल पुलिसध्प्रशासन को विश्वास पर्ची के पीछे लिखे नंबरों पर निर्भीक होकर दें।
मतदान प्रतिशत बढ़ाने को डीएम ने दिलाई शपथ
हाथरस। आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में मतदान का प्रतिशत बढ़ाए जाने के उद्देश्य से स्वीप योजनांतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा संयुक्त रूप से विकास खंड मुरसान के ग्राम पंचायत रामगढ़ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन ने महिला, पुरुष, युवा एवं दिव्यांग मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने, मतदान करने हेतु ग्रामीणों को शपथ दिलाई एवं लोकतंत्र को मजबूत बनाने हेतु मतदान करने का आह्वान किया।कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान ने मंच पर अतिथियों का स्वागत पगड़ी पहनाकर तथा खण्ड विकास अधिकारी ने बुके देकर स्वागत किया।
याद कर रहा राष्ट्र समूचा, आप स्वयं थी स्वर गंगा,लता मंगेशकर को कवियों ने दी काव्यमयी श्रद्धांजलि
सिकंदराराऊ। विमल साहित्य संवर्धक संस्था के तत्वावधान में भारत रत्न एवं स्वर कोकिला लता मंगेशकर की पावन स्मृति में “एक शाम लता के नाम” काव्यगोष्ठी का आयोजन दि ग्लोबल इंडिया एजूकेशन सोसायटी के कार्यालय पर किया गया। जिसमें लता मंगेशकर की याद में कवियों ने कविताएँ पढ़ीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी हरपाल सिंह यादव और संचालन पंकज पण्डा ने किया। काव्यगोष्ठी की शुरूआत लता मंगेशकर के छविचित्र पर श्रद्धांजलि में पुष्पार्पित करते हुए हुई। समाजसेवी हरपाल सिंह यादव ने कहा कि लता जी का जाना देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है। जब भी उनके गाये गीत सुनेंगे, उनकी याद आएगी। अवनीश यादव ने सरस्वती वंदना के साफ काव्य गोष्ठी की शुरुआत की।