Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

साहब: पैसे न दिला सको तो मुकदमा ही दर्ज कर लो

साइबर ठगी से परेशान पीड़ित की चार महीने बाद लिखी एफआईआर

खुद को क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट से बताकर की ठगी,एक बार में तीन खाते में पैसे हुए ट्रांसफर

तीन अलग अलग राज्यों के खाते में पैसे हुए ट्रांसफर,एनीडेस्क एप्लीकेशन के माध्यम से खाली हुआ खाता
आरबीएल बैंक से बजाज क्रेड़िट कार्ड़ डिपार्टमेंट से बोल रहा हू। ऐसा बोल कर एक लिंक के माध्यम से फोन हैक कर ई रिक्शा चालक के खाते से पैसे निकाल लिये। पीड़ित ने मॉ के इलाज के लिये बनवाया था क्रेड़िट कार्ड। घटना के बाद पीड़ित साइबर सेल पहुंचा जहॉ से प्राप्त केस नम्बर हाथ मे लेकर पीड़ित चार महीने से चौकी थाना के चक्कर काट रहा था। डीसीपी के आदेश के बाद बर्रा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
कानपुर दक्षिण। बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा 8 वरूण बिहार निवासी अनिल सिंह पुत्र उदय प्रताप ने बताया कि 25.11.2021 को शाम लगभग 6 बजे उसके मोबाइल नम्बर पर किसी अज्ञात अमित मिश्रा नाम के व्यक्ति का फोन आया। जिसने अपने आपको नोएडा ब्रांच से आरबीएल बैंक के क्रेड़िट कार्ड डिपार्टमेंट का बताया। बात करने के दौरान उस अज्ञात व्यक्ति ने अनिल के फोन पर एक मैसेज भेजा। जिसमे एनीडेस्क नाम से एक एप्लीकेशन था। जिसे उसने डाउनलोउ़ करने को कहा अमित द्वारा उस एप्लीकेशन को डाउनलोड़ करते ही खाते से एक लाख साठ हजार रूपये निकल गये।

Read More »

नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराएं केंद्र व्यवस्थापक-डीएम

तीसरी आंख की निगरानी में 24 मार्च को 119 परीक्षा केंद्रो पर होगी बोर्ड परीक्षा
फिरोजाबाद। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित हाईस्कूल और इण्टरमीडियट की परीक्षा 24 मार्च को जनपद के 119 परीक्षा केंद्रो पर होंगी। परीक्षा को नकल विहीन सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार की अध्यक्षता में एम.जी. बालिका शिक्षण संस्थान में सभी केंद्र व्यापस्थापकों व स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ बैठक आयोजित की गयी।जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने सभी केन्द्र व्यापस्थापकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासन और आपके सम्मिलित प्रयास से ही परीक्षा को नकल विहीन सम्पन्न कराया जा सकता है।

Read More »

टैम्पों-लोडर गाड़ी की भिड़ंत में एक की मौत, दो घायल

फिरोजाबाद। फरिहा क्षेत्र थाने के समीप विगत रात्रि में टैम्पों-लोडर गाड़ी की भिड़ंत में टैम्पों में सवार व्यक्ति की मौत हो गयी। जबकि दो अन्य लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। विगत रात्रि में थाना फरिहा क्षेत्र थाने में समीप एक लोडर गाड़ी से टैम्पों टकरा गया।

Read More »

होली एवं शब-ए-बारात के त्यौहार आपसी भाईचारें के साथ मनायें-मंडलायुक्त

फिरोेजाबाद। मंडलायुक्त अमित गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक नचिकेता झां ने जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी की मौजूदगी में पुलिस अधिकारियो व थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंडलायुक्त आगरा अमित कुुमार ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में होली एवं शब-ए-बारात के त्यौहारों को संकुशल सम्पन्न कराने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ग्रामीण, समस्त क्षेत्राधिकारी गण, समस्त थाना प्रभारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों संग बैठक की। पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि होली एवं शब-ए-बारात के त्यौहार को शांितपूर्ण मनाने हेतु जनपद में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में पुलिस कर्मियों की विधिवत ड्यूटी लगायी गयी है

Read More »

अलग-अलग थाना पुलिस ने दो लोगों को भेजा जेल

फिरोजाबाद।  मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त शैलेश उर्फ सीटू को एक तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त शैलेश ने स्वयं को गोली मारकर विरोधियों को फंसाने उद्देश्य से फर्जी तरीके से अभियोग पंजीकृत कराया था।पुलिस ने बताया कि विगत रात्रि में थाना मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा चौकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर चमरौली चौराहे के पास नसीरपुर मार्ग से एक युवक शैलेश कुमार उर्फ सीटू पुत्र रामहरि निवासी नगला गुलाल थाना खंगर को गिरफ्तार किया गया है।

Read More »

किड्स कॉर्नर स्कूल में नवाचार वर्कशॉप का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद एवं जिला विज्ञान क्लब के संयुक्त संयोजन में किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक नवाचार वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 11 व 12 के विज्ञान वर्ग के लगभग 380 बच्चों ने प्रतिभाग किया। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के मानवेंद्र यादव ने किसी भी समस्या का शुरू से लेकर उसको अंत तक कैसे वैज्ञानिक तरीके से हल किया जा सकता है इसके सभी चरणों का उन्होंने बच्चों को क्रमवार उल्लेख किया। उन्होंने एक बहुत प्राचीन उदाहरण दिया कि पुराने समय के लोगों ने कैसे तुलसी के पौधे से नवाचार के द्वारा सर्दी, जुकाम, खांसी इत्यादि के उपचार किया।

Read More »

तहसील परिसर में होली मिलन समारोह

सादाबाद। स्थानीय तहसील परिसर में होली मिलन समारोह का कार्य क्रम आयोजन किया गया महा होली मिलन कार्यक्रम में दस्तावेज लेखक एवं स्टांप बेंडर एवं अधिवक्ता गण व गणमान्य नागरिक का गुलाल लगाकर तथा गले मिलकर एक दूसरे को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा ढोल नगाड़े पर होली के गीत गा गा कर लोगों ने डांस किया और खुशी का माहौल उत्पन्न हो गया उक्त मौके पर मिष्ठान वितरित किया गया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संजय पाटिया अध्यक्ष दस्तावेज लेखक संघ हजारीलाल सक्सेना नरेश कुमार उपाध्याय श्यामसुंदर गिरी सोनू शर्मा दुष्यंत कुमार दीपू शर्मा राहुल जयसवाल वरुण जयसवाल ललित गॉड दिवाकर शर्मा एडवोकेट नारायण पाराशर चौधरी गुणेंद्र सिंह एडवोकेट लटूरी सिंह एडवोकेट राजेंद्र कुमार अग्रवाल सुरेश चंद कुशवाहा तपन जोहर राजकुमार पाराशर विनोद बाबू राजू सिंह शैलेंद्र नगायच हरिदत्त विनय जयसवाल आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Read More »

पत्रकारों के होली मिलन समारोह में जमकर झूमे-नाचे लोग 

हाथरस। स्थानीय मैरिज होम, में विगत दिवस हाथरस प्रिन्ट मीडिया ऐजेन्सी, जनपद हाथरस तथा सम्पादक व वरिष्ठ पत्रकार एकता संगठन, हाथरस के तत्वावधान में पहली बार व ऐतिहासिक तथा अभूतपूर्व ‘‘होली मिलन समारोह’’ का भव्य आयोजन किया गया।सम्पादक व वरिष्ठ पत्रकार एकता संगठन, हाथरस द्वारा आयोजित किये गये सबसे प्रथम होली मिलन समारोह के मुख्य अतिथि प्रमुख शिक्षाविद् व राज्य अध्यापक पुरूस्कार प्राप्त विजेता एवं श्री डी.आर.आर.बी इण्टर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य तथा श्री एम.एल.डी.वी. पब्लिक इण्टर कॉलेज के डायरेक्टर श्री स्वतन्त्र कुमार गुप्त रहे।

Read More »

दिव्य प्रताप ने इंडियन क्लासिक बॉडी बिल्डर चैंपियनशिप में दूसरा स्थान लाकर बढाया गौरव

सिकंदराराऊ। क्षेत्र के गांव मूडा नौजरपुर के नवयुवक ने दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इंडियन क्लासिक बॉडी बिल्डर चैंपियनशिप प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त करके क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। इस सफलता पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने उनके घर पहुंचकर शुभकामनाएं दी। गांव मूडा नौजरपुर निवासी दिव्यप्रताप सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह दिल्ली जिम वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इंडियन क्लासिक बॉडी बिल्डर चैंपियनशिप में द्वितीय स्थान प्राप्त कर शहर का मान बढ़ाया है। आयोजन 15 मार्च को दिल्ली के झंडेवालान में हुआ था। जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया था। दिव्य प्रताप सिंह ने प्रतिभाग करते हुए जूनियर कैटिगरी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।दिव्य प्रताप सिंह ने बताया कि उन्होंने योगेश राठौर के नेतृत्व में प्रशिक्षण प्राप्त किया है । दिव्य प्रताप को मिली इस सफलता पर शुभचिंतकों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। गांव में उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

Read More »

बच्चों को बताए स्वस्थ होली खेलने के गुर

सिकंदराराऊ। स्थानीय रेलवे रोड स्थित भारतीय शिशु शिक्षण संस्थान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने होली के गानों प्रज्म कर नृत्य प्रस्तुत किया तथा अबीर गुलाल लगा कर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं।इस दौरान प्रबन्धक देवेश सिसोदिया ने बच्चों को स्वस्थ होली खेलने के गुर बताये जिससे बच्चे चोट व बीमारी से बचे रहें।इस दौरान मुख्य रूप से प्रधानाचार्य उदयवीर सिंह यादव,टोडी सिंह गौतम, सुभाष कुमार , रिंकू, अजय, संजीव, रघुवीर सिंह, कमलेश पुंढीर, अंजलि चौहान, नेहा, ज्योति, सीमा, गुंजन आदि मौजूद थे।

Read More »