⇒जन्मजात विकृति क्लबफुट का मुफ्त इलाज अब पं0 कमलापति त्रिपाठी जिला संयुक्त चिकित्सालय में
चंदौलीः दीप नारायण यादव। जन्मजात विकृति क्लबफुट (पैरों के टेढ़े-मेढ़े पंजे) से ग्रसित बच्चों का निःशुल्क इलाज अब जनपद के पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला संयुक्त चिकित्सालय में हो सकेगा। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत मिरेकल फीट इंडिया संस्था के सहयोग से चिकित्सालय में क्लबफुट क्लीनिक की शुरुआत की गई है। इसके साथ चंदौली देश का 100वां जिला बन गया है जहां क्लबफुट क्लीनिक संचालित है। क्लबफुट के इलाज की समस्या को दूर करने में मिरेकल फीट इंडिया अहम भूमिका निभाएगा।
गुरुवार को पं0 कमलापति त्रिपाठी जिला संयुक्त चिकित्सालय में आरबीएसके के तहत मिरेकलफीट इंडिया के सहयोग से क्लबफुट क्लीनिक का शुभारंभ जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह ने फीता काटकर किया, जिसमें निःशुल्क उपचार की व्यवस्था शुरू की गई है। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने क्लबफुट से ग्रसित बच्चों का हाल जाना और उनके परिजनों से उपचार के बारे में जानकारी ली। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने क्लीनिक में उपलब्ध प्लास्टर, ब्रेसेस आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी ली। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने चिकित्सालय सभागार में केक काटकर बच्चों को खिलाया।
एनटीपीसी की कार्यनीति में मीडिया का अहम स्थान हैः कमलेश सोनी
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। एनटीपीसी की उपलब्धियों, गतिविधियों तथा सामाजिक सराकारों को जन-जन तक पहुंचाने तथा समाज में कंपनी की छवि को निखारने में मीडिया बंधुओं की बहुत बड़ी भूमिका है इसके लिए एनटीपीसी प्रबंधन पत्रकारिता जगत का आभारी है। इसके साथ ही एनटीपीसी ऊंचाहार के मुख्य महाप्रबंधक कमलेश सोनी ने अपने विचार व्यक्त किए।
संवाद कार्यक्रम में परियोजना की उपलब्धियों पर हुई चर्चा-
आज गुरुवार को एनटीपीसी संयंत्र क्षेत्र में आयोजित पत्रकार सराहना कार्यक्रम में एनटीपीसी के समूह महाप्रबंधक ने बताया कि ऊंचाहार परियोजना की उपलब्धियां बेमिसाल है। आयोजित मीडिया सराहना तथा पत्रकार बन्धुओं से संवाद कार्यक्रम में परियोजना प्रमुख कमलेश सोनी ने कम्पनी तथा ऊंचाहार परियोजना की उपलब्धियों की चर्चा की और कहा कि एनटीपीसी कंपनी विश्वस्तरीय विद्युत उत्पादक कंपनी है, जिसकी कुल स्थापित क्षमता 68567 मेगावाट हो चुकी है। एनटीपीसी थर्मल तथा गैस के साथ-साथ सोलर, हाइड्रो एवं विंड एनर्जी क्षेत्र में भी काफी आगे बढ़ चुकी है और 2032 तक 60 गीगावाट तक का लक्ष्य हासिल करने की योजना है।
पेट्रोलियम पदार्थों व रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि के विरोध किया प्रदर्शन
कानपुर। पेट्रोलियम पदार्थों व रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि के विरोध में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन किया गया। महंगाई मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम की प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन श्रृंखला अंतर्गत मोदी सरकार द्वारा देश के नागरिकों के साथ किये गये धोखा, विश्वासघात और छल प्रपंच से विगत चुनाव में वोट बटोरने के पश्चात पेट्रोल डीजल, गैस सिलेण्डर, पीएनजी व सीएनजी के दामो पर अनाप सनाप मूल्य वृद्धि के विरोध में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर उत्तर के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया गया।
Read More »पेट्रोल मूल्यवृद्धि के विरुद्ध समाजवादियों ने किया प्रदर्शन
कानपुरः स्वप्निल तिवारी। भाजपा की सरकार में पेट्रोल डीजल की कीमतें लगातार आसमान छू रही हैं। आज पेट्रोल की कीमत 100 रुपये पार हो गई जिसके विरोध में समाजवादी व्यापार सभा के पदाधिकारियों ने हाथों में क्रिकेट के बल्ले लेकर शतकीय प्रदर्शन कर महँगाई रोकने में विफल भाजपा सरकार पर कटाक्ष कर सरकार तक जनता के दर्द को पहुंचाने का काम किया।
समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता व व्यापार सभा के प्रदेश सचिव शुभ गुप्ता के नेतृत्व में एकत्रित व्यापार सभा के पदाधिकारियों व समाजवादियों ने कहा कि भाजपा केवल यूपी चुनाव तक जनता को धोखे में रखने के लिए पेट्रोल डीजल की कीमतें को कम की हुई थी।
प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि सरकार में व्याप्त महँगाई की वजह से जनता खून के आंसू रोने को मजबूर है। एक तरफ तो कच्चे तेल की कीमतें कम हुई हैं और दूसरीं तरफ भाजपा की सरकार जनता को धोखा देकर पेट्रोल की कीमतें बढाकर सही मायने में जनता को लूट रही है।
नकल विहीन परीक्षा संपादित कराने हेतु दिये निर्देश
कानपुर: प्रभात गुप्ता। नकल विहीन परीक्षा संपादित कराने के लिए सभी 133 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। सभी 133 परीक्षा केंद्रों में 3623 सीसीटीवी कैमरे से निरंतर निगरानी की जा रही है और सभी की 24 घंटे की रिकॉर्डिंग भी हो रही है। सभी परीक्षा केंद्रों के डबल लॉक कक्ष में आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा केवल प्रश्न पत्र खोलने हेतु ही प्रवेश किया जा सकेगा। डबल लॉक कक्ष व परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन का पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध रहेगा । 24 घंटे सभी परीक्षा केंद्रों में पुलिस की पैनी नजर रखते हुए सभी परीक्षा केंद्रों में पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है जिनके द्वारा 24 घण्टे कड़ी निगरानी की जा रही है। अफवाह फैलाने वालों पर कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। अफवाह फैलाने वाले की सूचना मिलने पर तत्काल कड़ी कार्यवाई की जायेगी। उपरोक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि आज वर्चुअल बैठक के माध्यम से सभी 133 परीक्षा केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापकों एवं पुलिस अधिकारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट के साथ बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन संपादित कराने के लिए बैठक की गई और बैठक के दौरान कड़े निर्देश दिये गये हैं।
Read More »नहर में हांथ पैर बंधा मिला अधेड़ का शव
कानपुर : अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र में एक नहर में मछली पकड़ रहे युवकों ने एक अधेड़ व्यक्ति का शव देखा और क्षेत्रीय लोगों को बताया। इस पर क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक व्यक्ति की शिनाख्त के लिये जानकारी जुटाई। मृतक की पहचान श्याम सैनी नामक एक नशेड़ी व अपराधी किस्म के व्यक्ति के रूप में की गई।
बर्रा थाना क्षेत्र के दामोदर नगर के सरस्वती स्कूल के सामने बह रही नहर में आज सुबह एक युवक का शव पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पहुंची बर्रा पुलिस ने सिपाहियों की मदद से शव को बाहर निकलवाया।
शव जब बाहर निकाला गया तो देखने को मिला कि उसके हाथ जूट की रस्सी व पैर नायलोन के फीते से बंधे थे। इससे प्रतीत हुआ कि मृतक के साथ शायद मारपीट की गई और उसके बाद उसे नहर में फेंका गया है जिससे युवक की मौत हो गई।
बीते 1 साल से खराब पड़े ट्रांसफार्मर को विद्युत विभाग ने बदला
पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। तहसील क्षेत्र ऊंचाहार के भैसासुर सवैया रोड से होकर खोजनपुर (के. के. ब्रिक फील्ड) ईट भट्टे के पास स्थित ट्रांसफार्मर पिछले डेढ़ साल से जला हुआ पड़ा था। जिससे दर्जनों घर अंधेरे में थे ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत विद्युत अधिकारियों से की परंतु मामले में कोई भी कार्यवाही नहीं हुई। बीते 27 मार्च को कई समाचार पत्रों के साथ साथ, जन सामना समाचार ने प्रमुखता से इस खबर को चलाया था और लगातार अधिकारियों पर कंट्रोल रूम कर्मचारियों से बात करके ग्रामीणों की इस गंभीर समस्या से अवगत कराया। पहले तो नए ट्रांसफार्मर लगाने के लिए जेई दिलीप कुमार टालमटोल करते रहे और ग्रामीणों पर ही आरोप लगाते रहे। इसके बाद जब मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के अधिकारी रितु से बात की गई तो उन्होंने विश्वास दिलाया कि जल्दी नए ट्रांसफार्मर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
Read More »सुविधाओं के नाम पर उपडाकघर मुस्तफाबाद में अब्यवस्थायें
विभागीय बाबू के भरोसे पूरा डाकघर, नहीं हुई डाकपाल की नियुक्ति
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। तहसील क्षेत्र का उच्चीकृत उपडाकघर अपने ही बदहाली का आंसू बहा रहा है। जहां पर सुख सुविधाओ के नाम पर अव्यवस्था है तो वहीं कर्मचारी भी अपनी मनमानी करने तक से बाज नही आ रहे है। जिसकी अव्यवस्थाओ को दूर करने के लिए जिम्मेदार विभागीय अधिकारी तक जानबूझकर अंजान बने हुए है। बताते चले कि ऊंचाहार नगर के रेलवे क्रासिंग के निकट लखनऊ से प्रयागराज मार्ग के ओवरब्रिज के नीचे उपडाकघर मुस्तफाबाद है। जहां पर बीते 26अप्रैल को यहां पर डाकपाल सुरेशप्रताप सिंह का कोरोना से पीड़ित होने के बाद मौत हो गई थी।
Read More »लीकेज सिलेंड़र मे लगी आग से फटा सिलेंड़र, कई घायल
बिधनू थाना के न्यू आजाद नगर चौकी क्षेत्र के सकरापुर गांव मे मंगल की रात एक घर मे खाना बनाते समय लीकेज सीलेंड़र मे आग पकड़ ली। कुछ देर जलने के बाद एक तेज धमाके के साथ सिलेंड़र फट गया। जिससे कमरे की चारो दीवारे गिर गई। वही खाना बना रही महिला सहित परिवार के अन्य सदस्य भी गंभीर रूप से घायल हो गये। धमाके के साथ लगी आग को ग्रामीणों ने घर मे लगा सबमर्सिबल पम्प चलाकर बुझाई।
बिधनू,कानपुर। सकरापुर गांव के निवासी राजमिस्त्री का काम करने वाले भैयालाल प्रजापति 58 अपने परिवार उनकी पत्नी राधा 3 बेटे विजय अजय संजय व दो बहुये बड़ी पुष्पा व छोटी सीमा व उनकी बेटी वैष्णवी के साथ रहते है। भैया लाल के अनुसार मंगलवार की रात बड़ी बहु किचन मे दूध गरम करने के लिये गई थी। जैसे ही बहू ने लाईटर जलाया लीकेज रेगूलेटर ने आग पकड़ ली।जिससे बहू के कपड़े मे आग पकड़ ली। जिसे जैसे तैसे खींच कर बाहर लाया गया। जिसके तुरंत बाद सिलेंडर मे एक तेज धमाका हुआ और घर की चारो दीवारे गिर गई।
धमाके से गिरी दीवार और लगी आग से भैयालाल व उनका दूसरे नम्बर का बेटा अजय व तीसरे नम्बर का संजय पौत्री वैष्णवी धायल हो गई। वही दूसरे कमरे मे बैठी बहू सीमा व राधा सूरक्षित बच गई। वही धमाके की आवाज सुन ग्रामिण मौके पर एकत्र हो गये। और घर मे ही लगे सबमर्सिबल पम्प चलाकर आग बुझाई। घटना की सूचना पर पहुंचे कंट्रोलरूम की पुलिस ने घायलों को निजी असप्ताल मे भर्ती कराया।
केवाईसी कराने की प्रक्रिया में किसान ऑफिसों के काट रहे चक्कर
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। तहसील क्षेत्र ऊंचाहार के अन्तर्गत ब्लाक ऊंचाहार;रोहनिया व जगतपुर ब्लाक के किसानो को केवाईसी करवाने के लिए समय अवधि 22अप्रैल कर दिया गया है। जिसमे अभी तक केवाईसी कराने में सर्वर की दिक्कत थी लेकिन अब सर्वर चलने के बाद आधार का सर्वर रिजेक्ट हो रहा है। जिसके कारण किसानो के केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नही हो पा रही है।
Read More »