फिरोजााबाद। डिप्लोमा फार्मसिस्ट एसोसियशन उत्तर प्रदेश की प्रांतीय कार्यकारणी के निर्देशनुसार जनपद के फार्मसिस्टो एवं पदाधिकारियो द्वारा अपनी मांगो को लेकर गुरूवार को जिला अस्पताल मेें दो घंटे का कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया गया।उन्होने सरकार से मांग की फार्मेसिस्ट को 4600 वेतनमान प्रदान किये जाने, फार्मेसिस्टों को प्रदान किये जाने वाला प्रभाव भत्ता 75 के स्थान पर 750 किये जाने, फार्मेसिस्ट का पद नाम फार्मेसी अधिकारी एवं चीफ फार्मेसिस्ट का पद नाम चीफ फार्मेसी अधिकारी किये जाने एवं विशेष कार्यधिकारी फार्मेसी का पद नाम बदल कर सहायक निदेशक फार्मेसी किये जाने, चिकित्सकों की अनुपस्थिति में चिकित्सीय कार्य कर रहे फार्मेसिस्टों को विधिक मान्यता प्रदान किये जाने आदि मांग की गई है।
Read More »3 वाहन चोर बाइकें व स्कूटी सहित गिरफ्तार
हाथरस। थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा 3 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे व निशानदेही पर चोरी की 2 मोटर साईकिल एवं 1 एक्टिवा स्कूटी बरामद की गई है तथा पुलिस इनके नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति, वाहन चैकिंग अभियान के क्रम में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा वाहन चोरी की घटना घटित करने वाले 3 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
Read More »40 क्वार्टरों सहित दबोचा
हाथरस। जिला आवकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आवकारी व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना मुरसान अंतर्गत बौहरान कस्बा में अवैध शराब के विभिन्न संदिग्ध अड्डों पर आकस्मिक दविश छापेमारी व चैकिंग की कार्यवाही की गई। इस दौरान मनीष शर्मा पुत्र सुरेशचंद्र शर्मा निवासी कस्बा बौहरान मुरसान को 40 पौवे अवैध विदेशी मदिरा प्रत्येक में 180 एम.एल. कुल मात्रा 2.7 बल्क लीटर, ब्रांड युवराज राजस्थान राज्य में बिक्री हेतु अनुमन्य के साथ गिरफ्तार किया गया।
Read More »कैटरिंग गोदाम से हजारों की चोरी,खलबली मची
हाथरस। सर्दी का मौसम शुरू होते ही चोरों ने भी अपनी दस्तक देना शुरू कर दिया है और जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है वैसे ही चोरों द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया गया है और इसी क्रम में बीती रात्रि को किला गेट स्थित नगला बेलनशाह पर एक कैटर्स के गोदाम से अज्ञात चोर हजारों रुपए कीमत का सामान चोरी कर ले गए। घटना से पूरे क्षेत्र में भारी खलबली मच गई है।
Read More »रालोद ने किया संगठन विस्तार
पिछड़ा वर्ग के सुराज जिलाध्यक्ष,बनी सिंह विधानसभा अध्यक्ष,विनोद महरिया शहराध्यक्ष बने
हाथरस। शहर के मौहल्ला नवीपुर खुर्द स्थित पथवारी माता मन्दिर के पास राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष केशवदेव चौधरी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोकदल संगठन को और अधिक क्रियाशील करने के लिये बैठक का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष केशवदेव चौधरी ने संगठन का विस्तार करते हुये बैठक में सियाराम प्रजापति को पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष एवं सुराज खान एडवोकेट को जिला सचिव, बनी सिंह पहलवान (कुरसन्डा) वालों को विधानसभा सादाबाद का विधान सभा अध्यक्ष एवं विनोद महरिया (पूर्व प्रधान) को शहर अध्यक्ष पद पर मनोनयन कर उक्त सभी नव मनोनीत पदाधिकारियों को जिलाध्यक्ष केशवदेव चौधरी द्वारा मनोनयन पत्र भी सौंपे गये।
किशोर 3 दिन से लापता
सिकन्द्राराऊ। कोतवाली क्षेत्र के गांव हरचंदपुर निवासी एक 14 वर्षीय किशोर तीन दिन से लापता है। जिसका कोई सुराग नहीं लगा है। किशोर के लापता होने से परिजन खासे परेशान हैं। गांव हरचंदपुर (कचौरा) निवासी 14 वर्षीय महेश पुत्र लालाराम गत मंगलवार की शाम को 5 बजे घर से गांव में ही घूमने के लिए गया था।
Read More »बंदी का उपद्रव, भागने की कोशिश; दबोचा
हाथरस। कैदी की अभद्रता को नजरंदाज किया तो वह वर्दी पर हमलावर हो गया। जब अन्य साथियों ने सहकर्मी को बचाया तो हमलावर बंदी भाग छूटा। लेकिन पुलिस ने सतर्कता दिखाई और आक्रामक हुये बंदी को दबोच लिया गया। हालांकि आधकारिक तौर पर पुष्टी नहीं की गई है। उपद्रवी बंदी का डॉक्टरी मुआयना कराया गया है।
Read More »वेदई में किसान की मौत
सादाबाद। कोतवाली गाँव वेदई निवासी शिशुपाल सिंह पुत्र भीकम सिंह, उम्र लगभग 55 वर्ष की खेत पर लगे नुकीले तार से गला घुट जाने के कारण मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पोस्टमार्टम हाउस पर पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय के पुत्र एवं भाजपा नेता चिराग उपाध्याय पहुंच गये।
Read More »प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत कैंप आयोजित
हाथरस। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देशन में समस्त चिकित्सा इकाइयों पर गर्भवतियों का महिला चिकित्सकों द्वारा परीक्षण किया गया। जिसमें महिलाओं के एंट्री नेटल चेकअप किए गए। शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार समस्त चिकित्सा इकाइयों पर प्रत्येक माह की 9 तारीख को प्रधानमंत्री मातृ सुरक्षित अभियान मनाया जाता है।
Read More »उत्तर प्रदेश में बसपा सरकार बनते ही होगा कानून का राज-सतीश मिश्रा
हाथरस। उत्तर प्रदेश में वर्तमान भाजपा सरकार चल रही है और सरकार के क्रियाकलाप से जनता पूरी तरह वाकिफ है तथा सपा शासन में दंगे फसाद होते थे। जबकि बसपा सरकार में कानून का राज चलता था। जिन लोगों को राजनीति करनी होती है वह दंगे कराते हैं। भाजपा सरकार झूंठे वादों को करके सत्ता में आई है वह वायदे सरकार ने पूरे नहीं किए हैं और धोखा देने का काम किया है। सपा, भाजपा मिलकर काम कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने मजबूरन चुनावों के चलते कृषि कानूनों को निरस्त किया है। लेकिन चुनाव बाद फिर से कृषि कानून थौंपे जाएंगे। बसपा द्वारा हाथरस विधानसभा सीट से विजयगढ़ के चेयरमैन संजीव कुमार काका को प्रत्याशी घोषित किया गया है तथा इस मौके पर बसपा के राष्ट्रीय महासचिव का बसपा कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया एवं जनसभा में उमड़ी भारी भीड़ को देखकर बसपाई बेहद गदगद नजर आए।
Read More »