Monday, September 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 3 वाहन चोर बाइकें व स्कूटी सहित गिरफ्तार

3 वाहन चोर बाइकें व स्कूटी सहित गिरफ्तार

हाथरस। थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा 3 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे व निशानदेही पर चोरी की 2 मोटर साईकिल एवं 1 एक्टिवा स्कूटी बरामद की गई है तथा पुलिस इनके नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति, वाहन चैकिंग अभियान के क्रम में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा वाहन चोरी की घटना घटित करने वाले 3 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिनके कब्जे निशानदेही पर चोरी की 2 मोटर साईकिल एवं 1 एक्टिवा स्कूटी बरामद की है। पुलिस के मुताबिक पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि हम लोगों का एक संगठित गिरोह है तथा हम लोग संयुक्त रुप से व अकेले भी जनपद व जनपद के अस्पताल, बैंक व भीड भाड वाले स्थान व महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों से मोटर साईकिलें चोरी कर लेते हैं। इसके बाद मोटर साईकिलों को सस्ते दामों पर बेच देते हैं। प्राप्त पैसे आपस में बांटकर अपने सुख सुविधाओं पर खर्च करते हैं। इसी तरह 4 दिसंबर व 5 दिसंबर को थाना हाथरस गेट क्षेत्र के वर्मा कालोनी व थाना कोतवाली सदर क्षेत्र के मौहल्ला लाला का नगला व माया टॉकीज से मिलकर हम लोगों ने मोटर साईकिल व एक स्कूटी चोरी की थी जो पुलिस को मिली है।गिरफ्तार लोग शातिर किस्म के चोर हैं तथा पूर्व में चोरी, अपहरण आदि संगीन धाराओं के मुकदमों में जेल जा चुके हैं, सभी का अपराधिक इतिहास भी है। गिरफ्तार किए गए लोगों ने पुलिस को अपने नाम अंकुर उर्फ अनिकेत पुत्र हरिओम निवासी सुखराम कालोनी, प्रशान्त उर्फ दीपू पुत्र स्व. सुमन कुमार निवासी रानी का नगला, धर्मवीर उर्फ धर्मा पुत्र महावीर सिंह निवासी ढ़कपुरा रोड़ कुशवाहा नगर बताए हैं।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक केशव दत्त शर्मा, एसएसआई प्रेमपाल यादव, एसआई सुशील कुमार, सतीश कुमार, है. का. विजय नागर, ओमवीर सिंह, सिपाही आशीष राजौरिया, रविन्द्र सिंह शामिल थे।