Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

 DM ने की भूसा दान करने की अपील:गोशाला में निराश्रित गोवंश की सेवा के लिए करें दान

कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उद्यमियों के साथ गौशालाओं में भूसा दान के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई, बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उद्यमियों से कहा कि जनपद के गौशालाओं में गौवंशों को संरक्षित करने हेतु आप के सहयोग की आवश्यकता है, जन सहयोग के माध्यम से ही मुख्यमंत्री के इस पुनीत कार्य को सफल बनाया जा सकता है।उन्होंने कहा कि गौवंश का संरक्षण किसी एक दायित्व नही है बल्कि हर किसी का कर्तव्य है, इसमें चाहे व्यापारी वर्ग है, चाहे आम नागरिक हो हर किसी को अपना योगदान देना चाहिए। इस पुनीत कार्य को अपना सामाजिक उत्तरदायित्व समझते हुए आप सब इसमें योगदान करे जिससे गौवंशों को चारे की उपलब्धता हो सके और स्वस्थ्य गौवंश की अवधारणा चरितार्थ हो सके।

Read More »

गोवंशो के भरण पोषण के लिए भूसा दान कर जनहित के कार्य में करें सहयोग: माला श्रीवास्तव

भूसा दान के लिए खण्ड विकास अधिकारी/पशु चिकित्साधिकारियों से करे संपर्क: डीएम
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने भूसा दान के सम्बन्ध में बचत भवन सभागार में बैठक करते हुए उपस्थित उद्योग बन्धु व सम्मानित नागरिकों से कहा कि मानव एवं गोवंशों का सदियों पुराना नाता है, गोवंश धरती पर अमरत्व (अमृत) प्रदान करने वाला जीव है। शासन द्वारा समय समय पर प्राथमिकता के आधार पर गोवंशों के भरण पोषण एवं रखरखाव के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिये जाते रहे है। जनपद रायबरेली में गोवंश संरक्षण हेतु 77 अस्थायी/स्थायी गोवंश आश्रय स्थल संचालित है, जिसमें कुल 15667 गोवंश संरक्षित है। जिनका भरण पोषण एवं रखरखाव उ0प्र0 शासन द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुसार किया जा रहा है।

Read More »

14 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

रायबरेली ,पवन कुमार गुप्ता। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार व मा0 अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश रायबरेली अब्दुल शाहिद के दिशा-निर्देशन में जनपद न्यायालय रायबरेली में 14 मई 2022 को प्रातः 10 बजे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।

Read More »

मॉर्निस मास रेड़ का चलाया अभियान

फिरोजाबाद। विद्युत वितरण उपखण्ड प्रथम दबरई के अंतर्गत उपकेंद्र लालऊ पर मॉर्निंग मास रेड का अभियान चलाया गया।टीम में उपस्थित उपखंड अधिकारी अभिषेक राठौर ,सहायक अभियंता मीटर दीक्षा शर्मा, अवर अभियंता राजेंद्र सिंह, पदम सिंह, व अवनीश एवम समस्त लाइनस्टाफ मौजूद रहे। टीम ने लगभग 20 उपभोक्ता जिनके मीटर पूर्व में कनेक्ट किए गए थे उनकी केवल कनेक्ट पाई गई उन सभी पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

Read More »

बिजली पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने लगाया जाम

फिरोजाबाद। बिजली पानी की समस्या को लेकर प्रकाष नगर की महिलाओं ने जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों व पुलिस के आश्वासन के बाद जाम खुल सका।नगर के जलेसर रोड़ स्थित प्रकाष नगर की महिलायें शुक्रवार को एकत्रित होकर सड़क पर आ गयी। उन्होंने नगर के ककरऊ कोठी पर जाम लगा दिया। महिलाओं का आरोप था कि पिछले कई माह से वह बिजली पानी की समस्या से परेशान है लेकिन उनकी समस्या का निदान नही किया जा रहा है। जाम लगने से वाहनों की लम्बी-लम्बी लाइन लग गई। इधर सूचना पर विधुत अधिकारी व थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। जिन्होंने समझाबुझाकर महिलाओं को समस्या के समाधान का आष्वासन दिया। जिसके बाद जाम खुला सका।

Read More »

भाजपा सरकार नही दे रही पिछ़ड़ो दलितों का आरक्षण का लाभ-प्रेमचन्द्र कश्यप

फिरोजाबाद। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रेमचंद कश्यप ने कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया प्रदेश अध्यक्ष प्रेमचन्द्र कश्यप समीक्षा बैठक के बाद विधानसभा प्रत्याषी रहे बबलू सिंह गोल्डी कि पिताजी के निधन पर उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की जो विचारधारा है उसे आगे बढ़ाने के लिये प्रत्येक जिले की प्रत्येक विधानसभा से लेकर ब्लाक स्तर तक कार्यकर्ताओं की मजबूत टीम खड़ी की जायेगी। जिससे पिछडों, दलितों की आवाज को बुलन्द किया जा सके। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान भाजपा सरकार पिछडों व दलितों को आरक्षण का लाभ नही दे रही है।

Read More »

रोजगार मेले में हुआ 70 बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन

फिरोजाबाद। जिला सेवायोजन कार्यालय, सिविल लाइन, दबरई फिरोजाबाद द्वारा शुक्रवार को रोजगार मेला का आयोजन किया गया।इस रोजगार मेले में प्रमुख रूप से ओम एंटरप्राइजेज, पुखराज हैल्थ केयर प्रा0 लि0, एल0 आई0 सी0 ऑफ इण्डिया, निशान्त समाज कल्याण फाउण्डेशन एवम सिगमा मैनेजमेंट सॉल्यूशन प्रा0 लि0 द्वारा विभिन्न पदों के लिये विभिन्न पदों पर साक्षात्कर कर कुल 70 बेरोजगार अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया। प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि साक्षात्कार प्रक्रिया जारी है, जिसके जल्द पूर्ण होने की सम्भावना है, प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरान्त चयन परिणाम इस कार्यालय द्वारा अपडेट कर दिया जाएगा।जिला रोजगार सहायता अधिकारी खुशबू शाक्य ने रोजगार मेला से पूर्व कैरियर काउन्सिलिंग आयोजित की।

Read More »

ट्रक पलटने से चालक की मौत

फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ क्षेत्र अन्तर्गत ट्रक के पलटने से ट्रक चालक की मौत हो गयी। पुलिस ने मृतक के षव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया है।जनपद मैनपुरी के ब्रज कालोनी निवासी ग्रीष चन्द्र राठौर (55) पुत्र दिलासा राम ट्रक चालक थे। वह ट्रक में गाय, भैसों को खिलाने वाली खल लेकर मैनपुरी से आगरा जा रहे थे। बताया जाता है कि जैसे ही उनका ट्रक थाना रामगढ़ क्षेत्र के गांव चनौरा के समीप पहुंचा तभी अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ग्रीष चन्द्र घायल हो गया।

Read More »

राज्यमंत्री असीम अरुण ने जिलाधिकारी के साथ पानी की टंकी का किया औचक निरीक्षण

हाथरस । अमृत योजना के अंतर्गत हर घर को पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश श्री असीम अरुण जी ने जिलाधिकारी रमेश रंजन के साथ ओढ़पुरा तिराहा पर बनी पानी की टंकी (जोन-4) के अतंर्गत मौहल्ला मधुगढी का औचक निरीक्षण कर निर्धारित कार्य योजना में शामिल कार्यों को तत्काल पूर्ण कराते हुए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान मंत्री ने ओढ़पुरा तिराहे पर जल निगम द्वारा निर्मित पानी टंकी का निरीक्षण कर टैंक की क्षमता, जलापूर्ति की व्यवस्था, घरों में दिए गये संयोजन तथा पानी की सप्लाई के रोस्टर आदि के बारे में जानकारी की।

Read More »

अवैध छुरा सहित दबोचा

सासनी । कोतवाली पुलिस ने पुलिस कप्तान विकास कुमार वैद्य के आदेशानुसार तथा सीओ मनोज शर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अपराधी धडपकड अभियान के तहत एक युवक को विजयगढ रोड गंदा नाले से अवैध छुरा सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है।एसएचओ सतेन्द्र सिंह राघव के अनुसार वह कस्बा इंचार्ज एसआई सतीश सिंह तथा हमराह कांस्टेबिल अमित के साथ शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि गंदे नाले पर एक युवक अवैध छुरा सहित खडा है। उन्होंने एसआई सतीश सिंह तथा कांस्टेबिल अमित को सूचना के आधार पर गंदे नाले की ओर भेजा। जहां पुलिस को देखकर युवक भागने लगा। पुलिस ने भी दौड लगाकर भाग रहे युवक को दबोच लिया और कोतवाली ले आएं जहां उकसी जामा तलाशी में एक अवैध छुरा बरामद किया।

Read More »