Sunday, November 17, 2024
Breaking News

बाल दिवस पर आयोजित होगे कार्यक्रम

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। बाल दिवस के अवसर जिला प्रशासन, लोक नागरिक कल्याण समिति और दाऊदयाल पीजी काॅलेज के सहयोग से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय प्रश्न-उत्तर प्रतियोगिता व निकाय चुनाव को देखते हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भारत माता पार्क में किया जायेगा। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी नेहा शर्मा के द्वारा किया जायेगा।
भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा राष्ट्रीय प्रश्न-उत्तर प्रतियोगिता का आयोजन 14 नवम्बर को बाल दिवस के अवस पर आयोजित की गई। दाऊदयाल महिला पीजी काॅलेज के प्रबंध समिति अध्यक्ष एस के अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 नवम्बर को बाल मेले का आयोजन स्थानीय भारत माता पार्क, आर्य नगर में आयोजित किया गया है। बाल मेंले में देश के महापुरूषों से जुड़े दुलर्भ चित्रों की प्रदर्शित किया जायेगा, साथ ही बच्चों की फैंसी ड्रेंस प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी। मेले में विभिन्न खान-पान की स्टाॅल भी लगाई जायेगी। इस अवसर पर संस्था निदेशक डा. ऋतु नारंग एवं लोक नागरिक कल्याण समिति के उपाध्यक्ष डा. डीपीएस राठौर ने बताया कि नगर निगम के पालीवाल हाॅल में संगोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है।

Read More »

दाऊदयाल काॅलेज में आयोजित हुई बास्केट बाल प्रतियोगिता

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में गोपाल चन्द्रा की स्मृति के अवसर पर राज्य स्तरीय बास्केट बाॅल प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रबंध समिति के अध्यक्ष एसके अग्रवाल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम का आगाज विद्यालय की छात्रा द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर किया।
राज्य स्तरीय बास्केट बाॅल प्रतियोगिता का आयोजन दाऊदयाल काॅलेज के प्रांगण में किया गया।

Read More »

युवती ने मनचले की जमकर पिटाई

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस कोतवाली सदर की चावड़ गेट पुलिस चौकी के पास टयूशन पढ़ कर आ रही युवती सें युवकों नें कि छेड़छाड़ की युवती नें पब्लिक कें साथ मिलकर युवक कि जमकर की पिटाई। आपकों बता दें युवती टयूशन पढ़कर अपनें घर जा रही थी। रास्तें में चामड़ गेट चौराहे पर युवती पर कुछ युवकों कमेंट कस दिए इससे युवती ने वहाँ कि पब्लिक के सहयोग से युवकों कों पकड़ कर जमकर धुनाई कर डाली। यूपी सरकार कें लाख कोशिशों कें बाद हाथरस में ऐन्टी रोमियो साफ साफ खोखला साबित नजर आ रहा है। याद हों कि जब प्रदेश में भाजपा कि सरकार बनी थी। तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नें एंटी रोमियो टीम का गठन किया था। लेकिन लगता हैं कि हाथरस में एंटी रोमियो टीम का कोई खौफ नहीं है।https://www.youtube.com/watch?v=4vrDs7F0nlo&feature=youtu.be

Read More »

मतदाता जागरुकता कैंडल मार्च निकाला गया

कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर स्थित ईदगाह बगाही से मतदाता जागरुकता अभियान के लिए कैंडल मार्च किया गया। कैंडल मार्च आयोजक नीत कुमार नितिन ने कहा कि एक वोट भी सरकार और सत्ता बदलने के लिए काफी होता है इसलिए मतदान के दिन को छुटटी का दिन न समझकर सभी को मतदान करने के लिए निकलना चाहिए। मतदाताओं की ताकत का अहसास कराकर मतदान अवश्य करने की अपील भी की गई। मतदान जागरुकता कैडल मार्च के मौके पर मेराज अहमद, नसीम अहमद, प्रवेश सिंह, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, अंकुर, एस पी चैहान, सुशील कुरील, नासिर अली, संतोष आदि मौजूद रहे।

Read More »

सीएम स्वामी अच्युतानन्द महाराज के आयोजित भक्ति योग वेदान्त सम्मेलन में भाग लेंगे

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मूसानगर स्थित अखंड परमधाम, हनुमान मंदिर में राज्यमंत्री भारत सरकार साध्वी निरंजन ज्योति द्वारा आयोजित श्री स्वामी अच्युतानंद शास्त्री महाराज के 25वें पुण्य तिथि के अवसर चल रहे कार्यक्रम में दिनांक 15 नवंबर को प्रातः 11 बजें से लेकर दिन के 1 बजे तक भक्ति योग वेदान्त सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। आगमन हेलीपैड अखण्ड परमधाम हनुमान मंदिर मूसानगर कानपुर देहात पर आगमन 15 नवम्बर को प्रातः 10:55 पर होगा। उसके पश्चात आयोजित कार्यक्रम में सम्मलित होगे। आयोजित कार्यक्रम मूसानगर कस्बे में अच्युत ब्रम्हधाम आश्रम में 25वां चल रहे 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा एवं भक्ति योग वेदान्त सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति भी के अलावा कई गणमान्यजन भी भाग लेंगे।

Read More »

’’सरदार बल्लभ भाई पटेल’’ की जयंती के अवसर पर कुर्मी समाज ने विचार गोष्ठी का आयोजन किया

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा की कानपुर महानगर की जिला इकाई ने श्याम नगर में ’’सरदार बल्लभ भाई पटेल’’ की जयंती के अवसर पर कुर्मी समाज की राजनीतिक क्षेत्र में भूमिका और आरक्षण पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया। इस अवसर पर कुर्मी क्षत्रिय समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों जैसे राजनीतिक क्षेत्र, सरकारी क्षेत्र और उद्योग जगत से जुड़े लोगों ने भाग लिया। गेस्ट हाऊस के खचाखच भरे हुये हाल में बैठे लोगों को संबोधित करते हुये जीसीटीआई के पूर्व प्रोफेसर रामबाबू कनोजिया ने कहा कुर्मी क्षत्रिय समाज को पूजापाठ से जुड़े ढोग ताश से दूर रहना चाहिए।

Read More »

पुलिस कर्मियों का अवकाश लेना हुआ पेपरलेस

अब स्मार्ट ई पुलिस मोबाइल एप पर छुट्टी लेना हुआ आसान पुलिस कर्मियों में खुशी की लहर।
मीरजापुर, सच्चिदानन्द सिंह। पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के कुशल निर्देशन व स्मार्ट ई टच कंपनी के इंजीनियर निशान्त पाण्डेय वाराणसी के द्वारा में मीरजापुर पुलिस कर्मियों का अवकाश लेना हुआ पेपरलेस, स्मार्ट ई पुलिस मोबाइल एप पर छुट्टी लेना हुआ आसान, इसके लिए पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने लिव मैनेजमेंट सिस्टम एप लांच किया। इसी के साथ मीरजापुर भारत का पहला जिला बन गया। जहां पुलिस के जवान और अधिकारी भी छुट्टी एप के माध्यम से प्राप्त करेंगे, यूपी की पुलिस अब स्मार्ट होने की ओर है, पुलिस के जवान और अधिकारी जिला मुख्यालय से दूर अपनी ड्यूटी पर तैनाती के दौरान अगर छुट्टी चाहते हैं तो उन्हें अब मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा, इससे कागज, समय और अनावश्यक की भागदौड़ से राहत मिलेंगी। पुलिस कर्मी अपने तैनाती स्थल से ही वह मोबाइल पर स्मार्ट ई पुलिस मोबाइल एप से छुट्टी आवेदन कर सकते हैं। आवेदक को लिए गये निर्णय की भी जानकारी उसे एप द्वारा ही मिल जायेगी, भारत का पहला एप है जिससे पर स्मार्ट ई पुलिस मोबाइल एप के द्वारा से छुट्टी आवेदन कर सकते है।

Read More »

आयोग ने मतदाताओं को दिये मत देने हेतु 16 विकल्प

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के लिए मतदाताओं को मत देने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग ने 16 विकल्प दिये है। जिसमें से किसी एक दस्तावेज के आधार पर मतदाता अपनी मताधिकार का प्रयोग कर सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पहचानपत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आयकर पहचान पत्र, केन्द्र व राज्य सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्थानीय निकायों, पब्लिक लिमटिड कंपनियों द्वारा जारी फोटो युक्त पहचान पत्र, बैंकों, पोस्ट आफिस द्वारा जारी फोटो युक्त पासबुक, संपत्ति के मूल अभिलेख, पट्टा फोटो युक्त पेंशन अभिलेख, पेंशन बुक, पेंशन भुगतान आदेश, वृद्धा लाइसेंस, विकलांग प्रमाण पत्र, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, राष्ट्रीय जन संख्या रजिस्टर, संसद, विधायक व एमएलसी सदस्यों को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र राशन कार्ड के माध्यम से मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेगा।

Read More »

किसी कार्य की सफलता के लिए तीन सूत्र- निष्पक्षता, ईमानदारी व विषय ज्ञान का सहारा ले: डीईओ

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सभी सेक्टर मजिस्टेªट, जोनल मजिस्ट्रेट, पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी आदि कार्मिकों को निर्देश दिये है कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को पूर्ण मनोयोग, निष्ठा व समर्पण भाव, निष्पक्ष, निर्भीक, भयरहित शांतिपूर्वक सकुशल सम्पन्न करायें। तैनात मतदान कर्मी बिना डर के निर्भय होकर मतदान करायें। उनकी सुरक्षा व हिफाजत के लिए पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल रहेगा। पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी जो कर्मी निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण ले चुके है। उन्होंने जो जानकारी, ज्ञान दिया गया है उसको भली भांति आत्मसात करें और सकुशल निर्वाचन सम्पन्न करायें जाने की सभी तैयारियां दुरस्त रखे। मतदान हेतु मतदाता की पहचान के संबंध में 16 विकल्पों को भी अच्छी तरह जान ले। मतदाता के पास मतदान के समय इनमें किसी एक का रहना जरूरी है।

Read More »

विश्व मधुमेह दिवस पर जागरूकता की जाये

मधुमेह की जानकारी व उसके निदान की दे जानकारी: डीएम
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन राज्य कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई के मिशन निदेशक द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी/अपर चिकित्साधिकारी आदि को निर्देश दिये है कि वे जनपद में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी 14 नवम्बर को विश्व मधुमेह दिवय मनाये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त चिकित्सालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मधुमेह की जांच तथा मधुमेह के संबंध में आवश्यक जानकारी मरीजों कों प्रदान की जाये। निदेशक सूचना अनुज कुमार झा के इन निर्देशों की जानकारी देते हुए सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश के मिशन निदेशक पंकज कुमार ने इस आसय के निर्देश सभी सीएमओ को दिये है।

Read More »