Tuesday, July 16, 2024
Breaking News

मोहल्ला चौबान की बंद पड़ी सोडियम लाईटों को चालू कराने की मांग

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शिक्षक शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी ने कहा है कि मोहल्ला चौबान में मोहन दे माता मंदिर से सड़क के किनारे खम्भे पर लगी छह सात सोडियम स्ट्रीट लाईटे गत एक माह से खराब हो बंद रहने से रात्रि के समय अंधेरा छाया रहने से सडकों पर से गुजरने वाले राहगीर हमेशा लूटपाट चोरी होने की आशंका से ग्रस्ति रहते है। क्योकि यहां रात्रि होते ही सड़कों गलियों में अंधेरा छा जाता है तथा अपराधिक प्रवृति के बदमाश कोई भी घटना को अंजाम दे अंधेरा का फायदा उठा भाग सकते है। 

Read More »

40 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारकर शव नहर में फेंका

2017.05.27 14 ravijansaamnaफिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना शिकोहाबाद के न0 सोहनपुर के पास नगर में एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। शव की शिनाख्त जसराना क्षेत्र के गांव नगला किशनी निवासी राकेश पुत्र नाहर सिंह उम्र 40 वर्ष के रूप में हुई मृतक के सिर में गोली लगने का निशान होने का चर्चा था। परिजनो की माने तो व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई तथा शव को नहर में फेंक दिया पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए भेजा पुलिस की लापरवाही के 

Read More »

नगर निगम में एक वर्ष से नहीं विद्युत उपकरण जनता परेशान

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जबसे नगर निगम बना है तो लोगों को उम्मीद बँधी थी कि अब सभी समस्याओं का समाधान शीघ्र हो जाया करेगा लेकिन निगम बनने के बाद लोगों की समस्याऐं और बढ गई हैं जिसका निदान होना आसान नहीं है। शहर में जगह जगह गन्दगी का साम्राज्य रहता है गलियाँ टूटी फूटी पडी हैं स्ट्रीट लाइट खराब पडी रहती है। 

Read More »

एसएसपी द्वारा श्याम नगर से अतिक्रमण हटवाया

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना लाइनपार क्षेत्र के श्याम नगर रेलवे पुल के पास वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार द्वारा अतिक्रमण हटवाया गया विदित हो यहाँ पर सब्जी के ठेले वाले एवं दुकानदारों ने अपने फड़ काफी आगे बढा लिए थे जिससे यहाँ पर जाम की स्थिति बनी रहती थी और लोगों को घण्टों जाम में फँसा रहना पडता था। विशेष बात यह थी कि स्वयं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जमीन से पत्थर एवं दुकानों का सामान उठाया जिसकी लोंगों ने सराहना की जब हमारे संवाददाता राकेश गुप्ता ने यहाँ पर होने वाले जाम एवं अन्य समस्याओं के बारे में बात की गई तों उन्होंने कहा कि आज केवल चेतावनी के रुप में अतिक्रमण हटवाया है यदि दोबारा इन लोगों ने अतिक्रमण किया गया तो शक्ति से निपटा जायेगा। एस. एस. पी.. द्वारा पुल के दोनों तरफ दो दो 

Read More »

हाईटेंशन तार छू जाने से युवक की मौत विद्युत विभाग की लापरवाही उजागर

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना नारखी क्षेत्र गांव गौंछ निवासी एक युवक का हाथ नीचे लटक रहे हाईटेंशन तार से छू गया। जिससे कुछ ही देर में उसकी मौत हो गयी। विद्युत विभाग की लापरवाही पर आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगाया। फिर सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल ले गयी। 

Read More »

अवैध शराब सहित दो गिरफ्तार

सासनी, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने बाइक पर सवार दो लोगों को चालीस पौवा शराब सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसएचओ प्रमोद कुमार द्विवेदी के अनुसार एसआई रामदास पचैरी शांति व्यवस्था हेतु अपने हमराह के साथ आगरा अलीगढ़ रोड पर हनुमान चौकी फौजी ढावा के निकट गश्त पर थे। तभी उन्हें बाइक पर दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए। जिन्हें टोकने पर बाइक सवार भागने लगे। एसआई व उनके हमराह ने पीछा कर बाइक सवार युवकों को दबोच लिया और कोतवाली ले आए। जहां उनकी जामा तलाशी के दौरान अवैध रूप से बेचने के लिए ले जाए जा रहे 40 पौवा देशी शराब बरामद की। पुलिस ने दोनों युवकों को आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा है। पूछताछ में युवकों ने पुलिस को अपने नाम सत्यपाल पुत्र हरीसिंह, हरेन्द्र पुत्र देवलाल निवासी रूहल बताया है।

Read More »

एसडीएम ने जाना मस्जिदों का हाल

2017.05.27 12 ravijansaamnaसासनी, जन सामना संवाददाता। रमजान शुरू होते ही एसडीएम जय प्रकाश ने मस्जिदों के आस-पास सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी हासिल की। शनिवार को एसडीएम ने मोहल्ला कस्साबान स्थित नूरी मस्जिद आगरा अलीगढ रोड स्थित जामा मस्जिद बिजलीघर स्थित मजिस्द पहुंचकर साफ सफाई एवं पीने के पानी तथा अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी हासलि की। इस दौरान उन्होंने कहा कि रमजान का यह महीना पाक महीना होता हैं इस दौरान मस्जिदों के नजदीक कोई गंदगी न रहने पाए। जिससे मुस्लिम रमजान का पाक महीना सकून से मना सकें। उन्होंने क्षेत्र में पीने के पानी तथा रमजान से जुडी अन्य समस्याओं से जूझ रहे मुस्लिमों को शीघ्र निजात दिलाने के अधीनस्थों को निर्देश दिए। इस दौरान मास्टर कल्लू हसन, इसरायल, हनीफ खां, बाबू खां, इमरान, आदि मौजूद थे।

Read More »

कंकालनुमा लाश मिलने से सनसनी

2017.05.27 11 ravijansaamnaहाथरस, नीरज चक्रपाणि। कोतवाली क्षेत्र के जलेसर रोड स्थित कांशीराम कालोनी से टिर्री लेकर निकले किशोर की आज मैण्डू रोड पर गन्दे नाले में पोस्टमार्टम हाउस के पास कंकालनुमा लाश मिलने से भारी सनसनी व हडकम्प मच गया है तथा पुलिस ने कंकाल को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। कोतवाली क्षेत्र के जलेसर रोड स्थित कांशीराम कालौनी के क्वाटर संख्या 60/951 निवासी धर्मपाल सिंह का करीब 16 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार करीब 5 दिन पूर्व 23 मई की सुबह घर से अपना ई रिक्शा लेकर उसे चलाने निकला था लेकिन लौटकर वापस घर नहीं पहुंचा तथा उसकी परिजनों द्वारा सभी संभावित स्थानों पर तलाश भी की गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला लेकिन बीती रात्रि को मैण्डू रोड पर पोस्टमार्टम हाउस के गन्दे नाले में से कुत्तों द्वारा खींचकर लाये गये 

Read More »

दुकान की दीवार काटकर चोरी

2017.05.27 10 ravijansaamnaहाथरस, नीरज चक्रपाणि। अलीगढ़ रोड पर रामबाग इण्टर कालेज मार्केट में बनी एक कन्फैक्शनरी दुकान की दीवार काटकर अज्ञात चोर हजारों का माल चोरी कर ले गये। गिर्राज कालोनी गली नं. 5 निवासी रामशरन पुत्र किशोरीलाल की रामबाग इण्टर कालेज मार्केट में निर्मल शाॅपिंग सेंटर के नाम से दुकान है जिसकी बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने दीवार काटकर प्रवेश पा लिया और दुकान में से 5 हजार रूपये की खेरीज व 10 हजार रूपये की नगदी तथा करीब 10-15 हजार रूपये कीमत का सामान चोरी कर ले गये। घटना की आज सुबह पता चलने पर दुकानदारों में भारी हडकम्प मच गया और मौके पर लोगों की भीड लग गई तथा सूचना पाकर थाना हाथरस गेट पुलिस भी आ गई। पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।

Read More »

पर्याप्त विद्युत आपूर्ति कराने के लिये सांसद द्वारा अभियंताओं को निर्देश

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सांसद राजेश दिवाकर ने जनपद में विद्युत उपभोक्ताओं को पर्याप्त विद्युत आपूर्ति मुहैया कराने के लिये व्यवस्था में अपेक्षित सुधार लाने हेतु विद्युत अभियंताओं को निर्देश दिये। उन्होंने विद्युत योजनाओं के स्वीकृत कार्य पूरे हो जाने पर तत्काल वहाॅ साईनबोर्ड लगाने के लिये विभागीय अधिकारियों से अपेक्षा की जिससे क्षेत्रीय लोगों को योजना के बारे में जानकारी हो सके और वह योजना से भरपूर लाभ उठा सकें। आज कलक्ट्रेट में सांसद राजेश दिवाकर की अध्यक्षता में जिला विद्युत समिति की बैठक सम्पन्न हुई। श्री दिवाकर ने शासन के निर्देशानुसार जिले में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त विद्युत आपूर्ति मुहैया कराने हेतु विद्युत अभियंताओं को निर्देश दिये और कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का समय से समाधान के लिये ठोस कदम उठाये जायें। 

Read More »