Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसडीएम ने जाना मस्जिदों का हाल

एसडीएम ने जाना मस्जिदों का हाल

2017.05.27 12 ravijansaamnaसासनी, जन सामना संवाददाता। रमजान शुरू होते ही एसडीएम जय प्रकाश ने मस्जिदों के आस-पास सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी हासिल की। शनिवार को एसडीएम ने मोहल्ला कस्साबान स्थित नूरी मस्जिद आगरा अलीगढ रोड स्थित जामा मस्जिद बिजलीघर स्थित मजिस्द पहुंचकर साफ सफाई एवं पीने के पानी तथा अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी हासलि की। इस दौरान उन्होंने कहा कि रमजान का यह महीना पाक महीना होता हैं इस दौरान मस्जिदों के नजदीक कोई गंदगी न रहने पाए। जिससे मुस्लिम रमजान का पाक महीना सकून से मना सकें। उन्होंने क्षेत्र में पीने के पानी तथा रमजान से जुडी अन्य समस्याओं से जूझ रहे मुस्लिमों को शीघ्र निजात दिलाने के अधीनस्थों को निर्देश दिए। इस दौरान मास्टर कल्लू हसन, इसरायल, हनीफ खां, बाबू खां, इमरान, आदि मौजूद थे।