Wednesday, August 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सामूहिक विवाह समारोह में एक साथ सैकड़ो जोड़ो ने लिए सात फेरे, जीवनभर साथ निभाने का किया वादा

सामूहिक विवाह समारोह में एक साथ सैकड़ो जोड़ो ने लिए सात फेरे, जीवनभर साथ निभाने का किया वादा

फिरोजाबाद। बढ़रिया नवमी के अवसर पर सामाजिक संगठनों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो वर-वधूओं को एक साथ परिणय सूत्र में बांधकर, घर गृहस्थी का सामान देकर विदा किया गया।
सोमवार को बढ़रिया नवमी के अवसर पर महात्मा ज्योतिराव फूले सेवा समिति के तत्वाधान में सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन कोटला रोड स्थित एडवांस वाटिका में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि महापौर कामिनी राठौर ने कहा कि आज महात्मा ज्योतिराव फूले समिति के संस्थापक एवं हजारों बेटियों के पिता डॉ राधेश्याम कुशवाह द्वारा सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया, इसके लिए वह साधुवाद के पात्र हैं। उनके द्वारा अभी तक हजारों बेटियों का कन्यादान कर पुनीत कार्य किया है। इस दौरान उन्होंने वर-वधुओं को आर्शीवाद प्रदान कर सुखी जीवन की कामना की। वहीं समिति के संस्थापक डॉ राधेश्याम कुशवाह ने बताया कि आज लगभग 46 जोड़ो को परिणय सूत्र में बांधने का काम किया गया। इस दौरान पंडाल में बेदमंत्रों की गूंज सुनाई दे रही थी। कार्यक्रम में भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, राजीव कुशवाह, बृजेश शर्मा, यशोवर्धन कुशवाह, मोनू, आकाश, डॉ राकेश, आदि मौजूद रहे। वहीं बाबा खाटू श्याम सेवा समिति द्वारा राधाकृष्ण गार्डन में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर समिति द्वारा 31 जोड़ो को हिंदू रीति-रिवाज के साथ परिणय सूत्र में बांधा गया। कार्यक्रम मं समिति के संस्थापक व अध्यक्ष बंटू कुशवाह, डूमर सिंह कुशवाह, गोरेलाल कुशवाह, मनोज, जयप्रकाश, अमित गुप्ता, अमित कुशवाह, पंकज राठौर, अभिषेक कुशवाह, अरविंद गौतम आदि मौजूद रहे। वहीं जननायाक कूर्परी ठाकुर लोक कल्याण समिति द्वारा सर्व समाज सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन शुभमंगलम गार्डन कोटला रोड पर किया गया। जिसमें समिति द्वारा 11 जोड़ो का विवाह का विधि विधान से विवाह सम्पन्न कराया। इस दौरान समिति के पदाधिकारियों ने वर-वधुओं को आर्शीवाद प्रदान कर सुख में दाम्पत्य जीवन की कामना की। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष रामरतन वकील साहब, सचिव गुरू योगेश कुमार ठेकेदार, कोषाध्यक्ष रोहित दयाल नंदवंशी, मुख्य अतिथि गौरव नंद, शिवभजन सिंह, योगेश कुमार, रघुराज सिंह सविता, डॉ प्रेमचंद्र, रमेश चंद्र वर्मा, सतीश कुशवाह, नवीन कुमार, अरविंद, कमल कांत, भारत सिंह सविता, हर्देश कुमार, ग्रीश चंद्र आदि मौजूद रहे। व्यापारी मजदूर किसान जागृति सेवा समिति द्वारा सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन बलबंत सिंह सेवा सदन जमालपुर मटसेना रोड पर किया गया। इस अवसर पर व्यापार मंडल महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा एवं रामाशंकर यादव दादा ने कहा कि सामूहिक विवाह समारोह करना बहुत ही पुण्य प्रताप करने का कार्य है। इस दौरान युवा व्यापारी नेता सुभाष यादव, राजपाल यादव, अध्यक्ष मुन्नालाल गोला, महामंत्री अशोक कुमार प्रजापति, कोषाध्यक्ष दयाराम प्रजापति, रामू गोला, भानु उपाध्याय आदि मौजूद रहे।