Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हाईटेंशन तार छू जाने से युवक की मौत विद्युत विभाग की लापरवाही उजागर

हाईटेंशन तार छू जाने से युवक की मौत विद्युत विभाग की लापरवाही उजागर

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना नारखी क्षेत्र गांव गौंछ निवासी एक युवक का हाथ नीचे लटक रहे हाईटेंशन तार से छू गया। जिससे कुछ ही देर में उसकी मौत हो गयी। विद्युत विभाग की लापरवाही पर आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगाया। फिर सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल ले गयी। थाना खैरगढ क्षेत्र श्यावती निवासी 18 वर्षीय दीवान सिह पुत्र रामनाथ थाना नारखी क्षेत्र गौंछ के बाग पर तरबूज का ठेला लगा रहा था इसी दौरान उसका हाथ विद्युत विभाग की लापरवाही से नीचे लटक रहे 11 हजार की हाईटेंशन लाईन से छू गया जिससे चिपक कर उसकी मौके पर ही मौत हो गई आक्रोशित गा्रमीण ने मौके पर जाम लगा दिया ग्रामीणों का कहना था काफी दिनों से विद्युत तार नीचे लटक रहे थे अनेकों बार विद्युत विभाग में इसकी शिकायत की गई लेकिन विद्युत विभाग ने इन तारो को ठीक कराना अपनी जिम्मेदारी नहीं समझी अब इस दुखद घटना का जिम्मेदार कौन होगा क्या विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जायेगी जाम की सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुँच गई एवं मुश्किल में समझा बुझाकर जाम खुलवाया एवं शव पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है।